Bihar Board 10th Science Objective Question :- दोस्तों यहां पर आप सभी को कक्षा 10 वीं भौतिक विज्ञान का प्रश्नावली ऊर्जा के स्रोत से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | 10th Class Physics Ka Objective Question | Physics Objective Question Matric Exam | Bihar Board 10th Science Model Paper Solution |
Bihar Board 10th Science Objective Question
1. गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जल तापक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते :
( a ) धूप वाले दिन
( b ) बादलों वाले दिन
( c ) गरम दिन
( d ) पवनों ( वायु ) वाले दिन
2. निम्नलिखित में से कौन जैवमात्रा ऊर्जा स्रोत का उदाहरण नहीं है
( a ) लकड़ी
( b ) गोबर गैस
( c ) नाभिकीय ऊर्जा
( d ) कोयला
3. जितनी ऊर्जा स्रोत हम उपयोग में लाते हैं उनमें से अधिकांश सौर ऊर्जा को निरूपित करते हैं । निम्नलिखित में से कौन – सा ऊर्जा स्रोत अंततः सौर ऊर्जा से व्युत्पन्न नहीं है ?
( a ) भूतापीय ऊर्जा
( b ) पवन ऊर्जा
( c ) नाभिकीय ऊर्जा
( d ) जैव मात्रा
4. पवन विद्युत जनित्र में पवन की चाल कम – से – कम कितनी होनी चाहिए ?
( a ) 15 km / h
( b ) 150 km / h
( c ) 1.5 km / h
( d ) 1500 km / h
5. निम्न में से कौन बायोगैस ईंधन का स्रोत नहीं है ?
( a ) लकड़ी
( b ) गोबर गैस
( c ) नाभिकीय ऊर्जा
( d ) कोयला
6. ऊर्जा का सबसे अधिक प्रत्यक्ष एवं विशाल स्रोत क्या है ?
( a ) कोयला
( b ) बिजली
( c ) सूर्य
( d ) परमाणु बम
7. जीवाश्म ईंधन का उदाहरण है :
( a ) कोयला
( b ) लकड़ी
( c ) गोबर गैस
( d ) ये सभी
8. गोबर गैस एक प्रकार की है :
( a ) प्राकृतिक गैस
( b ) बायो गैस
( c ) लकड़ी
( d ) चूल्हा :
9. बायोगैस का उत्पादन होता है
( a ) गोबर से
( b ) लकड़ी से
( c ) कोयला से
( d ) इनमें से किसी से नहीं
10. नवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत है ।
( a ) नाभिकीय ऊर्जा
( b ) सौर – ऊर्जा
( c ) कोयले से प्राप्त ऊर्जा
( d ) प्राकृतिक गैस से प्राप्त ऊर्जा
Matric Pariksha Objective Type Question
11. अनवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत है :
( a ) जीवाश्मी ईंधन
( b ) सौर – ऊर्जा
( c ) पवन ऊर्जा
( d ) विद्युत ऊर्जा
12. एक उत्तम ईंधन है
( a ) कोयला
( b ) लकड़ी
( c ) पेट्रोलियम
( d ) जैव गैस
13. नरौरा नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?
( a ) राजस्थान
( b ) महाराष्ट्र
( c ) उत्तर प्रदेश
( d ) गुजरात
14. प्राचीन काल में ऊष्मीय ऊर्जा का सबसे अधिक सामान्य स्रोत था :
( a ) घास
( b ) लकड़ी
( c ) पवन
( d ) बहता जल
15. जीवाश्मी ईंधन ऊर्जा के है :
( a ) नवीकरणीय स्रोत
( b ) अनवीकरणीय स्रोत
( c ) वैकल्पिक स्रोत
( d ) इनमें से कोई नहीं
16. सरदार सरोवर बाँध किस नदी पर बना है ?
( a ) गंगा नदी
( b ) सतलज नदी
( c ) नर्मदा नदी
( d ) तापी नदी
17. टिहरी बाँध किस नदी पर बना है ?
( a ) गंगा नदी
( b ) सतलज नदी
( c ) यमुना नदी
( d ) नर्मदा नदी
18. जैव गैस एक उत्तम ईंधन है क्योंकि इसमें मिथेन गैस पाई जाती है :
( a ) 50 %
( b ) 60 %
( c ) 70 %
( d ) 75 %
19. पवनों का देश कहा जाता है :
( a ) भारत
( d ) अमेरिका
( c ) डेनमार्क
( d ) NOT
20. भारत का पवन ऊर्जा द्वारा विद्युत उत्पादन करने वाले देशों में कौन – सा स्थान है ?
( a ) दूसरा
( b ) तीसरा
( c ) चौथा
( d ) पाँचवा
Bihar Board 10th Science ऊर्जा के स्रोत Objective
21. टरबाइन की आवश्यक चाल को बनाए रखने के लिए पवन की चाल कितनी होनी चाहिए ?
( a ) 10 km / h से अधिक
( b ) 10 km / h से कम
( c ) 15 km / h से अधिक
( d ) 15 km / h से कम
22. IMW के पवन ऊर्जा जनित्र के लिए पवन फार्म को लगभग कितनी हेक्टेयर भूमि चाहिए ?
( a ) 1
( b ) 2
( c ) 3
( d ) 4
23. पृथ्वी के वायुमंडल की परिरेखा पर सूर्य की किरणों के लंबवत् स्थित खुले क्षेत्र के प्रति . एकांक क्षेत्रफल पर प्रति सेकण्ड पहुँचने वाली सौर – ऊर्जा को कहते है :
( a ) सौर – स्थिरांक
( b ) सौर – प्रकाश
( c ) सौर – धूरी
( d ) इनमें से कोई नहीं
24. सौर सेल बनाने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?
( a ) लोहा
( b ) चाँदी
( c ) ताँबा
( d ) सिलिकॉन
25. मानव – निर्मित उपग्रहों तथा अंतरिक्ष अन्वेषक युक्तियों जैसे मार्स ऑबिटरों में किसका उपयोग प्रमुख ऊर्जा स्रोत के रूप में किया जाता है ?
( a ) सौर सेल
( b ) सौर जल तापक
( c ) सौर कुकर
( d ) इनमें से कोई नहीं
26. बाँध के द्वार पर स्थापित टरबाइन ज्वारीय ऊर्जा को किसमें रूपांतरित करती है ?
( a ) पवन ऊर्जा
( b ) विद्युत ऊर्जा
( c ) स्थितिज ऊर्जा
( d ) दिष्ट धारा
27. OTEC विद्युत संयंत्र केवल तभी प्रचालित होते है जब महासागर के पृष्ठक पर जल का ताप तथा 2km तक की गहराई पर जल के ताप में अंतर हो
( a ) 10 ° C का
( b ) 15 ° C का
( c ) 20 ° C का
( d ) 25 ° C aht
28. भौमिकीय परिवर्तनों के कारण भूपर्पटी में गहराइयों पर तप्त क्षेत्रों में पिघली चट्टानें ऊपर धकेल दी जाती है जो कुछ क्षेत्रों में एकत्र हो जाती है । इन क्षेत्रों को क्या कहते है ?
( a ) स्थल क्षेत्र
( b ) तप्त स्थल
( c ) सर्द स्थल
( d ) इनमें से कोई नहीं
29. सूर्य तथा अन्य तारों की विशाल ऊर्जा के स्रोत है :
( a ) नाभिकीय संलयन
( b ) नाभिकीय विखण्डन
( c ) दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
30. हाइड्रोजन बम किस अभिक्रिया पर आधारित है :
( a ) नाभिकीय विखण्डन
( b ) नाभिकीय संलयन
( c ) दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
10th Class Physics Ka Objective Question
31. तारापुर नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?
( a ) महाराष्ट्र
( b ) राजस्थान
( c ) तमिलनाडु
( d ) गुजरात
32. राणा प्रताप सागर नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?
( a ) गुजरात
( b ) तमिलनाडु
( c ) महाराष्ट्र
( d ) राजस्थान
33. कलपक्कम नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?
( a ) उत्तरप्रदेश
( b ) तमिलनाडु
( c ) कर्नाटक
( d ) गुजरात
34. काकरापार नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?
( a ) तमिलनाडु
( b ) उत्तरप्रदेश
( c ) गुजरात
( d ) कर्नाटक
35. कैगा नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?
( a ) गुजरात
( b ) कर्नाटक
( c ) राजस्थान
( d ) महाराष्ट्र
36. निम्नलिखित में से कौन – सा ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है ?
( a ) जैव मात्रा
( b ) कोयला
( c ) पेट्रोलियम
( d ) इनमें से कोई नहीं
37. निम्न में से उत्तम ऊर्जा स्रोत कौन – सा है ?
( a ) कोयला
( b ) लकड़ी
( c ) पेट्रोलियम
( d ) बायो – मास
38. निम्न में से कौन – सा स्वच्छ ऊर्जा स्रोत है ?
( a ) कोयला
( b ) लकड़ी
( c ) प्राकृतिक गैस
( d ) इनमें से सभी
39. कौन – सा परंपरागत ऊर्जा स्रोत है ?
( a ) जैव मात्रा ( बायो – मास )
( b ) नाभिकीय ऊर्जा स्रोत
( c ) भूतापीय ऊर्जा स्रोत
( d ) इनमें से कोई नहीं
40. निम्न में से कौन – सा ऊर्जा स्रोत सौर ऊर्जा के व्यत्पन्न नहीं है ?
( a ) भूतापीय ऊर्जा
( b ) पवन ऊर्जा
( c ) नाभिकीय ऊर्जा
( d ) जैवमात्रा
41. निम्न में से कौन अनवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत नहीं है ?
( a ) पेट्रोलियम
( b ) कोयला
( c ) बायोगैस
( d ) प्राकृतिक गैस
42. सभी जीव – जन्तुओं के लिए ऊर्जा का अंतिम स्रोत है :
( a ) ग्रह
( b ) चन्द्रमा
( c ) सूर्य
( d ) कोयला
Bihar Board 10th Science Question
दोस्तों यदि आप लोग मैट्रिक परीक्षा से संबंधित भौतिक विज्ञान का सभी प्रश्नावली का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न का PDF Download App करना चाहते हैं तो लिंक नीचे दिया गया है सभी लोग जाकर के Download कर सकते हैं |
भौतिक विज्ञान [ PHYSICS ] | ||
1 | प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन | Click Here |
2 | मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार | Click Here |
3 | विधुत धारा | Click Here |
4 | विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव | Click Here |
5 | उर्जा के स्त्रोत | Click Here |
6 | BSEB 10th All Subject Question | Click Here |
रसायन विज्ञान OBJECTIVE | ||
1 | रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण | Click Here |
2 | अम्ल क्षारक एवं लवण | Click Here |
3 | धातु एवं अधातु | Click Here |
4 | कार्बन एवं उसके यौगिक | Click Here |
5 | तत्वों का आवर्त वर्गीकरण | Click Here |
जीव विज्ञान Objective Question | ||
1 | जैव प्रक्रम | Click Here |
2 | नियंत्रण एवं समन्वय | Click Here |
3 | जीव जनन कैसे करते हैं | Click Here |
4 | अनुवांशिकता एवं जैव विकास | Click Here |
5 | हमारा पर्यावरण | Click Here |
6 | प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन | Click Here |