12th Biology Vikas Objective Question 2024 :- दोस्तों यहां पर कक्षा 12 वीं जीव विज्ञान का प्रश्नावली विकास से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न 12th Class Biology Vikas Objective दिया गया है जो बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है तो इसे आप सभी लोग शुरू से अंत तक पढ़े | इंटर परीक्षा जीव विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर | 12th Class App Download
12th Biology Vikas Objective Question 2024 Answer
1. जीवाश्म सामान्यतः किसमें पाए जाते हैं ?
(A) रूपांतरित चट्टान
(B) आग्नेय चट्टान
(C) तटछटी चट्टान
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ A |
2. पक्षियों तथा तितली का डैना कैसा अंग है ?
(A) एटाविस्टिक अंग
(B) अवशेषी अंग
(C) समजात अंग
(D) असमजात अंग
Answer ⇒ D |
3. मनुष्य निम्नांकित में से किस ऑर्डर तथा किस कुल का सदस्य है ?
(A) एंथेरोपोएडी तथा पोंगीडी
(B) प्राइमेट्स तथा पोंगीडी
(C) प्राइमेट्स तथा होमीनिडी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
4. पादपों तथा जंतुओं के बीच की कड़ी किसे माना जाता है ?
(A) वॉलबॉक्स को
(B) कारा को
(C) युग्लीना को
(D) सभी को
Answer ⇒ C |
5. द ओरिजिन ऑफ स्पीशीज’ पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) चार्ल्स डार्विन
(B) लैमार्क
(C) मिलर
(D) डे ब्रीज
Answer ⇒ A |
6. आधुनिक मानव का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
(A) होमो हैबिलिस
(B) होमो इरेक्टस
(C) होमो सोलेन्सिस
(D) होमो सेपियन्स
Answer ⇒ D |
7. आस्ट्रेलिया के शिशुधानी प्राणियों के अनुकूली विकिरण इनमें से किसका उदाहरण है ?
(A) अपसारी क्रम विकास
(B) अभिसारी क्रम विकास
(C) साल्टेशन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
8. आधुनिक मानव का नवीनतम एवं सीधा प्रागैतिहासिक पूर्वज है :
(A) क्रोमैग्नान
(B) प्री-निएण्डरथल
(C) निएण्डरथल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
9. डार्विन की फिन्वेज हैं :
(A) गैलापैगोस द्वीप से डार्विन द्वारा एकत्रित किए गए पक्षियों के जीवाश्म
(B) गैलापैगोस द्वीप पर उपस्थित पक्षियों का एक प्रकार
(C) गैलापैगोस द्वीप से डार्विन द्वारा एकत्रित किए गए प्रवासी पक्षी
(D) गैलापैगोस द्वीप से डार्विन द्वारा एकत्रित किए गए सरीसृपों के जीवाश्म
Answer ⇒ B |
कक्षा 12 वीं जीव विज्ञान विकास ऑब्जेक्टिव प्रश्न 2024 उत्तर
10. ‘अभिसारी विकास’ प्रदर्शित होता है :
(A) समजात अंगों द्वारा
(B) समवृत्ति अंगों द्वारा
(C) अवशेषी अंगों द्वारा
(D) इनमें सभी द्वारा
Answer ⇒ B |
11. निम्न में से किसके द्वारा जैव-विकास का प्रमाण प्रदर्शित नहीं होता है ?
(A) आर्किऑप्टेरिक्स
(B) गाय
(C) पेरीपैट्स
(D) नियोपिलाइना
Answer ⇒ B |
12. विकास की विलुप्त कड़ी है :
(A) फैरीटिमा
(B) लिमुलस
(C) पेरीपैट्स
(D) आर्कियोप्टेरिक्स
Answer ⇒ D |
13. हार्डीवीन वर्ग का नियम व्याख्या करता है :
(A) गुणसूत्री विपथन की
(B) आनुवंशिक अवपटन की
(C) आनुवंशिक साम्यावस्था की
(D) इनमें सभी
Answer ⇒ C |
14. नव डार्विनवाद के अनुसार कौन-सा विकास के लिए उत्तरदायी है :
(A) उत्परिवर्तन
(B) प्राकृतिक अपघटन
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
15. आबादी का प्रसरण निर्भर करता है :
(A) आगमन पर
(B) बहिर्गमन पर
(D) इनमें से सभी
(C) स्थानान्तरण पर
Answer ⇒ D |
16. किसी जीव का विकासीय इतिहास कहलाता है :
(A) ऑन्टोजेनी
(B) फाइलोजेनी
(C) पूर्वजता
(D) जीवाश्मिकी
Answer ⇒ B |
17. ‘फिलोसोफिक जूलोजिक’ पुस्तक किसने लिखी ?
(A) लामार्क
(B) मेडल
(C) डार्विन
(D) ह्यूगो डेवरिस
Answer ⇒ A |
18. कौन-सी एक परिघटना जैव विकास में प्राकृतिक चयन की डार्विन की धारणा को सहयोग देती है ?
(A) पारजीनी जन्तुओं का विकास
(B) क्लोनिंग द्वारा डौली भेड़ का उत्पादन
(C) कीटों में कीटनाशक प्रतिरोधकता उत्पन्न होना
(D) अंग स्थानान्तरण के लिए स्टेम कोशिका से अंग विकास
Answer ⇒ C |
19. तितली एवं पक्षी के पंख हैं:
(A) अवशेषी अंग
(B) समवृत्ति अंग
(C) समजात अंग
(D) ‘A’ और ‘B’ दोनों
Answer ⇒ B |
Class 12th Biology Development Objective 2024 in Hindi
20. पैन्जीनवाद सिद्धांत प्रस्तुत किया :
(A) डार्विन
(B) लैमार्क
(C) बीजमान
(D) डी बीज
Answer ⇒ A |
21. निम्नलिखित में संयोजन कड़ी है :
(A) एकिडना
(B) पेरीपेटस
(C) प्रोटोप्टेरस
(D) इनमें सभी
Answer ⇒ D |
22. मनुष्यों में पाये जाने वाले अवशेषी अंग हैं :
(A) कर्ण-पेशियाँ
(B) उदर पेशियाँ
(C) खोपड़ी की पेशियाँ
(D) इनमें सभी
Answer ⇒ D |
23. मेसोजोइक युग हैं :
(A) मत्स्यों का
(B) उभयचरों का
(C) सरीसृपों का
(D) ट्राइलोबाइट्स का
Answer ⇒ C |