Manav Swasthya Evam Rog 12th Class Biology

मानव स्वास्थ्य एवं रोग Objective Class 12th | Manav Swasthya Evam Rog 12th Class Biology Objective Question 2024 Paper

Class 12th biology

Manav Swasthya Evam Rog 12th Class Biology:- दोस्तों यहां पर कक्षा 12 वीं जीव विज्ञान का प्रश्नावली मानव स्वास्थ्य एवं रोग से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न 12th Class Biology Manav Swasthya Evam Rog Objective दिया गया है जो बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है तो इसे आप सभी लोग शुरू से अंत तक पढ़े | इंटर परीक्षा जीव विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर 2024 | Class 12th Biology Objective Question 2024


Manav Swasthya Evam Rog 12th Class Biology Objective 2024

1. मनुष्य में प्लाज्मोडियम की संक्रमण अवस्था क्या होती है ?

👉👉 Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now

(A) स्पोरोज्वाइट

(B) मीरोज्वाइट

(C) क्रिप्टोज्वाइट

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

2. रिट्रो विषाणु निम्नांकित किस बीमारी का रोगजनक है ?

(A) सिफलिस

(B) एड्स

(C) फाइलेरिया

(D) ‘A’ और ‘B’ दोनों

Answer ⇒ B

3. निम्नांकित में कौन कैंसर कोशिकाएँ हैं ?

(A) प्लाज्मा कोशिकाएँ

(B) हेला कोशिकाएँ

(C) मेमोरी कोशिकाएँ

(D) T-कोशिकाएँ

Answer ⇒ B

 4. प्रतिरक्षी उत्पन्न करने वाली कोशिका का नाम क्या है ?

(A) A-कोशिका

(B) B-कोशिका

(C) T-कोशिका

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ B

5. फाइलेरिया रोग का वाहक है :

(A) नर क्यूलेक्स मच्छर

(B) नर एनोफिलिस मच्छर

(C) मादा क्यूलेक्स मच्छर

(D) मादा एनोफिलिस मच्छर

Answer ⇒ C

6. एण्ट अमीबा इनमें से क्या है ?

(A) जीवाणु

(B) शैवाल

(C) प्रोटोजोआ

(D) कवक

Answer ⇒ C

7. इनमें से कौन स्वप्रतिरक्षा रोग का उदाहरण है ? 

(A) दमा

(B) रूमेटॉण्ड अर्थराइटिस

(C) कैंसर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

8. तम्बाकू के सेवन से शरीर में कौन-सा उपापचयी परिवर्तन शीर्ष परिलक्षित होता है ?

(A) अधिवृक्क ग्रंथि के उद्दीपन से कैटेकोलेमीन का एक रक्त में स्राव

(B) व्यक्ति के रक्त चाप तथा हृदय स्पन्दन की दर में एकाएक वृद्धि

(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ B

9. इनमें से पश्च विषाणु कौन है ?

(A) ह्यूमन इम्यूनो डेफिसिएंसी वाइरस

(B) हेपेटाइटिस वाइरस

(C) माइक्रो वायरस इन्फ्लूएंजी

(D) उपर्युक्त में से सभी

Answer ⇒ A

मानव स्वास्थ्य एवं रोग Objective Question 2024 Class 12th

10. इनमें से कौन-सी बीमारी प्रत्यूर्जक द्वारा उत्पन्न होती है ?

(A) त्वचा कैंसर

(B) हे ज्वर

(C) इंटेरिक ज्वर

(D) गलगंड

Answer ⇒ B

11. एलीफैन्टेरीस का कारक है :

(A) एस्कैरिस

(B) टीनीया

(C) वुचेरेरिया

(D) एन्टअमीबा

Answer ⇒ C

12. निम्न में से कौन जीवाणु से होने वाली बीमारी नहीं है ?

(A) टाईफाइड

(B) कुष्ठ

(C) डिफ्थेरिया

(D) इंफ्लुएंजा

Answer ⇒ D

13. ऐसे पदार्थ जिनके प्रति प्रतिरक्षा अनुक्रिया होती है, उसे कहते हैं :

(A) एलर्जन

(B) टीका

(C) एण्टीबॉडी

(D) एंटीजन

Answer ⇒ C

14. एलर्जी में बनने वाली प्रतिरक्षियाँ हैं :

(A) IgA प्रकार के

(B) IgE प्रकार के

(C) IgM प्रकार के

(D) IgG प्रकार के

Answer ⇒ B

15. एलर्जी के कारण निकलने वाला रसायन है: 

(A) हिस्टामिन

(B) सिरोटोनिन

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

16. ट्रिपल एंटीजन टीका का उपयोग नहीं होता है :

(A) डिप्थेरिया के लिए

(B) पर्टयुसिस के लिए

(C) टायफॉयड के लिए

(D) टेटनस के लिए

Answer ⇒ C

17. HIV निम्न में किस कोशिका पर आक्रमण करता है?

(A) B कोशिका

(B) T कोशिका

(C) एपीथिलियम कोशिका

(D) T हेल्पर कोशिका

Answer ⇒ D

18. यौन संचारित रोग है :

(A) खसरा

(B) टी. बी.

(C) गोनोरिया

(D) टाइफाइड

Answer ⇒ C

19. विषाणु किससे बना होता है ?

(A) प्रोटीन

(B) प्रोटीन तथा न्यूक्लिक अम्ल

(C) लीपीड तथा प्रोटीन

(D) DNA एवं RNA

Answer ⇒ B

Bihar Board Class 12th Biology Chapter 8 Objective 2024

20. विषाणु का अध्ययन किस शाखा में किया जाता है ?

(A) फाइकोलॉजी

(B) वाइरोलॉजी

(C) बायोलॉजी

(D) भ्रूण विज्ञान

Answer ⇒ B

21. PCR विधि आवश्यक है।

(A) DNA संश्लेषण में

(B) प्रोटीन संश्लेषण में

(C) एमीनो अम्ल संश्लेषण में

(D) DNA संवर्धन में

Answer ⇒ D

22. रेस्ट्रीक्शन विकर है :

(A) एक्सोन्यूक्लिएज

(B) एन्डोन्यूक्लिएज

(C) लायगेज

(D) पॉलीमेरेज

Answer ⇒ B

23. दर्दनाशक औषधियाँ :

(A) उत्तक बनाती हैं

(B) दर्द से मुक्ति दिलाती हैं

(C) थकावट से मुक्ति दिलाती हैं।

(D) पीड़ाकारी होती हैं।

Answer ⇒ B

24. AIDS होता है :

(A) कवक द्वारा

(B) विषाणु द्वारा

(C) जीवाणु द्वारा

(D) हेलीमिन्थ द्वारा

Answer ⇒ B

25. इम्यून डिफिसिएन्सी सिन्ड्रोम किसके कारण विकसित हो सकते हैं

(A) खराब यकृत

(B) दोषपूर्ण थाइमस

(C) AIDS विषाणु

(D) दुर्बल प्रतिरक्षा तंत्र

Answer ⇒ C

26. अफीम का नशा है :

(A) भाँग

(B) चरस

(C) हीरोइन

(D) निकोटिन

Answer ⇒ C

27. AIDS किसके कारण होता है ?

(A) सहायक T-कोशिकाओं की संख्या घटने से

(B) घातक T-कोशिकाओं की संख्या घटने से

(C) स्वप्रतिरक्षा

(D) इंटरफेरौन के अनुत्पादन

Answer ⇒ A

28. हीरोइन किसका रूप है ?

(A) नशा

(B) चित्त पर मिथ्या प्रभाव डाल कर चेतना बढ़ाने वाले

(C) उत्तेजक

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ B

29. कैफीन, एम्फीटामीन व कोकीन है :

(A) पीड़ा नाशक.

(B) प्रशान्तक

(C) चित्त पर मिथ्या प्रभाव डालकर चेतना बढ़ाने वाले

(D) उत्तेजक

Answer ⇒ D

Bihar Board 12th Biology Objective Answer 2024

30. विश्व एड्स दिवस होता है :

(A) 1 मई

(B) 20 दिसम्बर

(C) 1 जून

(D) 1 दिसम्बर

Answer ⇒ D

31. हीरोइन किस कुल के पौधे से प्राप्त होती है :

(A) लेग्यूमिनोसी

(B) पेपावरेसी

(C) लिलिएसी

(D) सोलानेसी

Answer ⇒ B

32. ओपियस (अफीम) किससे प्राप्त होती है :

(A) थिआ साइनेसिस

(B) कांफिया अरेबिका

(C) ओराइजा सेटाइवा

(D) पेपावर सोम्नीफेरम

Answer ⇒ D

33. निम्न में से कौन यौन संचारित रोग है ?

(A) टायफाइड

(B) हैजा

(C) मलेरिया

(D) सिफिलिस

Answer ⇒ D

34.  बूचेरेरिया बैक्रोफ्टाई मनुष्य में फाइलेरियासिस उत्पन्न करता है। यह समूह से संबंधित है :

(A) प्रोटोजोआ

(B) जीवाणु

(C) विषाणु

(D) हेल्मिन्थ

Answer ⇒ D

35. अत्य मात्रा में ऐल्कोहॉल के सेवन से कौन-सा अंग सर्वाधिक प्रभावित होता है ?

(A) फेफड़ा

(B) यकृत

(C) आँत

(D) प्लीहा

Answer ⇒ B

36. जुकाम (साधारण ठंड) होता है :

(A) रेट्रोविषाणु से

(B) फेज विषाणु से

(C) राइनोविषाणु से

(D) संदल विषाणु से

Answer ⇒ C

37. निम्न में से कौन-सा रुधिर का कैंसर हैं ?

(A) सारकोमा

(B) लिम्फोमा

(C) ल्यूकेमिया

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

38. गोनोरिया होता है :

(A) ट्रिपोनीमा पेलीडम द्वारा

(B) एण्टअमीबा जिन्जीवेलिस द्वारा

(C) माइक्रो बैक्टीरियम लेप्री द्वारा

(D) नीसेरियाप गोनोरिया द्वारा

Answer ⇒ D

39. एण्टीजन-बाइंडिंग स्थल एण्टीबॉडी में पाए जाते हैं।

(A) दो हल्की श्रृंखला के बीच

(B) दो भारी श्रृंखला के बीच

(C) एक भारी व एक हल्की श्रृंखला के बीच

(D) या तो दो भारी श्रृंखला या एक भारी व एक हल्की श्रृंखला के बीच

Answer ⇒ C

इंटर का बायोलॉजी का ऑब्जेक्टिव 2024

40. रोग जो टॉक्सिन के स्त्रावण से संबंधित है :

(A) टी० बी०

(B) एड्स

(C) टिटनस

(D) भोजन विषाक्तता

Answer ⇒ C

41. विडाल परीक्षण ज्ञात करने के लिए है :

(A) मलेरिया

(B) टाइफाइड

(C) एड्स

(D) कैंसर

Answer ⇒ B

42. पॉपी पौधे के किस भाग से अफीम प्राप्त होती है ?

(A) कच्चे सम्पुटों का लैटेक्स

(B) सूखी जड़ें

(C) सूखी पत्तियाँ

(D) सूखे बीज

Answer ⇒ A

43. काला-जार संचारित होता है :

(A) सैण्ड फ्लाई द्वारा

(B) शी-शी फ्लाई द्वारा

(C) घरेलू मक्खी द्वारा

(D) मच्छर द्वारा

Answer ⇒ A

44. BCG टीका किस रोग के प्रति रक्षात्मक उपाय है

(A) तपेदिक

(B) टाइफाइड

(C) एड्स

(D) हैजा

Answer ⇒ A

45. एण्टीजन उपस्थित होते हैं :

(A) केंद्रक के अंदर

(B) कोशिका की सतह

(C) कोशिका द्रव्य में

(D) केंद्रक कला पर

Answer ⇒ B

46. टिटनेस रोग कहलाता है :

(A) सिन्गल्स

(B) ग्रेन्मीन

(C) लॉकजा

(D) काली खाँसी

Answer ⇒ C

47. प्लाज्मोडियम के जीवन चक्र में मनुष्य है :

(A) प्राथमिक पोषक

(B) द्वितीयक पोषक

(C) मध्यस्थ पोषक

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

48. हँसियाकार रुधिराणु एवं हंटिगट्न्स कोरिया दोनों हैं

(A) जीवाण्विक रोग

(B) जन्मजात रोग

(C) प्रदूषण-संबंधी रोग

(D) विषाणु रोग

Answer ⇒ B

49. एड्स में कौन-सी कोशिकाएँ सर्वाधिक प्रभावित होती हैं :

(A) B-सेल्स

(B) T-सेल्स

(C) मोनोसाइट्स

(D) न्यूट्रोफिल्स

Answer ⇒ B

 50. निष्क्रिय प्रतिरक्षा को प्राप्त किया जा सकता है, निवेशित करके :

(A) एण्टीबॉडीज

(B) एण्टीजन

(C) प्रतिजैविक

(D) टीकाकरण

Answer ⇒ A

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा जीव विज्ञान ऑब्जेक्टिव प्रश्न 2024

51. ड्रग जो तंत्रिका तंत्र को उद्दीपित करता है और व्यक्ति को सजग एवं अधिक सक्रिय बनाता है 

(A) शामक

(B) ओपिएट नारकोटिक

(C) स्टीमुलेण्ट

(D) हैलूसिनो

Answer ⇒ C

52. एस्कैरिस सामान्यता अधिक पाया जाता है :

(A) पुरुष में

(B) स्त्री में

(C) बच्चों में

(D) ‘A’ और ‘B’ दोनों

Answer ⇒ C

53. सिस्टोसोमा का मध्यस्थ पोषक है :

(A) घोंघा

(B) मच्छर

(C) मक्खी

(D) भेड़

Answer ⇒ D

54. कैंसर के इलाज के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा प्रचलित नहीं है ?

(A) कीमोथेरैपी

(B) रेडियोथेरैपी

(C) सर्जरी

(D) फिजिओथेरैपी

Answer ⇒ D

55. एड्स के लिए स्क्रीनिंग परीक्षण है :

(A) वैस्टर्न ब्लोट

(B) एलिसा

(C) PCR

(D) सदर्न ब्लोट

Answer ⇒ B

56. हड्डी तोड़ बुखार का वैक्टर है :

(A) एनाफिलीज

(B) एडीज

(C) क्यूलेक्स

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

57. समूह की एण्टीबॉडीज से एलर्जिक क्रिया प्रारंभ होती है

(A) IgG

(B) IgE

(C) IgM

(D) IgA

Answer ⇒ B

58. मलेरिया में मच्छर द्वारा रुधिर में निर्मुक्त उत्पाद जो ठण्ड तथा बुखार उत्पन्न करता है, कहलाता है :

(A) हीमैटिन

(B) स्कफनर्स बिन्दु

(C) हीमोजोइन

(D) हीमोटोक्सिन

Answer ⇒ C

59. AIDS कारक HIV सर्वप्रथम नष्ट करता है :

(A) हैल्पर T-लिम्फोसाइट्स

(B) B-लिम्फोसाइट्स

(C) ल्यूकोसाइट्स

(D) थ्रोम्बोसाइट्स

Answer ⇒ A

60. ओपियम से प्राप्त मॉफीन है :

(A) लैटेक्स

(B) पोम

(C) ऐल्कैलॉइड

(D) टैनिन

Answer ⇒ A

 Manav Swasthya Evam Rog 12th Class Bihar Board 

61. ऑन्कोलॉजी किसका अध्ययन है ?

(A) कैंसर का

(B) ऑन्कोजीन का

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों का

(D) विषाणु का

Answer ⇒ C

62. मनुष्य में सबसे अधिक होने वाला कैंसर है ?

(A) मिलेनोमा

(B) लिम्फोमा

(C) सार्कोमा

(D) कार्सीनोमा

Answer ⇒ D

63. शिशुओं को माता से प्लैसेन्टा एवं दूध द्वारा प्राप्त प्रतिरक्षा कहलाती है।

(A) निश्चेष्ट प्रतिरक्षा

(B) चेष्ट प्रतिरक्षा

(C) कोशिकीय प्रतिरक्षा

(D) स्वाभाविक अपशिष्ट प्रतिरक्षा

Answer ⇒ A

64. वह औषधी जो केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र (CNS) के कार्य को कम करता है:

(A) एम्फीटामीन

(B) कैफीम

(C) अफीम

(D) कोकीन

Answer ⇒ C

65. लाइसोजाइम उपस्थित होते हैं

(A) लार में

(B) गैस्ट्रिक एन्जाइम में

(C) आँसू में

(D) पसीना में

Answer ⇒ A

66. AIDS विषाणु होता है।

(A) फाज विषाणु

(B) पैपिलोमा विषाणु

(C) जेमिनी विषाणु

(D) रेट्रो विषाणु

Answer ⇒ D

67. मलेरिया होता है :

(A) माइकोप्लाज्म द्वारा

(B) जिआरडिया द्वारा

(C) प्लाज्मोडियम द्वारा

(D) साइमोनेला द्वारा

Answer ⇒ C

68. वुचिरेरिया बैनक्राफ्टी के द्वारा होता है :

(A) मलेरिया

(B) फाइलेरिया

(C) काला जार

(D) कैंसर

Answer ⇒ B

69. सिन्ड्रोम का अर्थ है :

(A) रोग अवस्था

(B) संक्रमणकारी की उग्रता

(C) मैलिग्नैन्सी

(D) लक्षणों का समूह

Answer ⇒ D

70. एण्टीबॉडीज है

(A) लियोप्रोटीन

(B) स्टेरॉयड्स

(C) ग्लाइकोप्रोटीन

(D) प्रोस्टा ग्लैण्डिन्स

Answer ⇒ C

Human Health and Disease Objective 2024 Class 12th

71. ब्राउन सुगर है :

(A) डाइएसिटिल मॉर्फीन हाइड्रोक्लोराइड

(B) थिटोफाइलीन

(C) लोराजिपम

(D) मेथीड्रिन

Answer ⇒ D

72. एसिटा बुलैरिया इनमें से क्या है ?

(A) शैवाल

(B) प्रोटोजोआ

(C) जीवाणु

(D) विषाणु

Answer ⇒ A

73. मलेरिया रोग फैलता है :

(A) नर क्यूलेक्स मच्छर से

(B) नर एनोफिलिस मच्छर से

(C) मादा एनोफिलीस मच्छर से

(D) मादा एडीस मच्छर से

Answer ⇒ C

74. कुष्ठ रोग होता है :

(A) जीवाणु द्वारा

(B) विषाणु द्वारा

(C) कवक के द्वारा

(D) उपरोक्त सभी

Answer ⇒ A

75. ओंकोजीन, इनमें से किसके लिए उत्तरदायी है :

(A) कैंसर

(B) एड्स

(C) क्षयरोग

(D) पोलियो

Answer ⇒ A

76. इनमें से कौन जीवाणु जनित रोग है ?

(A) कुष्ठ रोग

(B) क्षय रोग

(C) हैजा

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

77. एसेटाबुलेरिया निम्न में से क्या है ?

(A) जीवाणु

(B) शैवाल

(C) प्रोटोजोआ

(D) एकल कोशिका प्रोटीन

Answer ⇒ D

78. संक्रमित पेयजल से फैलने वाला रोग निम्नलिखित में से कौन-सा है ?

(A) टायफाइड

(B) मलेरिया

(C) फाइलेरिया

(D) कालाज्वर

Answer ⇒ A

79. एल्कोहल की नियमित मात्रा अचानक बन्द कर दिए जाने पर कौन सा परिवर्तन होता है ?

(A) विनिवर्तन संलक्षण का व्यक्त होना

(B) यकृत का कार्य बन्द हो जाना

(C) व्यक्ति का पूर्णरूपेण स्वस्थ हो जाना

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ A

80. भोज्य विषाक्तता नामक बीमारी किसके संक्रमण से होती है ?

(A) इश्चेरिसिया कोलाई

(B) साल्मोनेला

(C) क्लॉस्ट्रिडियम

(D) स्यूडोमोनास

Answer ⇒ B

81. विषाणु संक्रमित कोशिकाएँ निम्नांकित में से कौन सा प्रोटीन स्त्रावित करती है ?

(A) इन्टरल्यूकिन

(B) इन्टरफेरॉन

(C) ट्यूमर नेक्रोसिस फैक्टर

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ B

82. क्षय रोग का संक्रमण मुख्यतः किसके द्वारा होता है ? 

(A) हवा के द्वारा

(B) जल के द्वारा

(C) कीटों के द्वारा

(D) सम्पर्क द्वारा

Answer ⇒ A

83. कुछ रोगों की शीघ्र एवं सही पहचान हेतु हम किसका प्रयोग कर सकते हैं ?

(A) एलाइजा (ELISA) का

(B) कल्चर का

(C) रसायनों का

(D) विश्लेषणात्मक

Answer ⇒ A

84. निम्न में से कौन विषाणु से होने वाली बीमारी नहीं है ?

(A) मम्प्स

(B) इंफ्लुएंजा

(C) डिफ्थेरिया

(D) मिजिल्स

Answer ⇒ C

85. पी.सी.आर. से किसकी जाँच होती है ?

(A) HIV का

(B) क्षय रोग का

(C) हैजा का

(D) कैंसर का

Answer ⇒ A

86. कैंसर किस कारण से होता है ? 

(A) जीवाणु द्वारा

(B) ऑन्कोजीन द्वारा

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

Manav Swasthya Evam Rog 12th Class


Class 12th Biology – Objective 2024
1जीवधारियों में जननClick Here
2पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजननClick Here
3मानव प्रजननClick Here
4जनन स्वास्थ्यClick Here
5वंशागति और विभिन्नता के सिद्धांतClick Here
6वंशागति का आणविक आधारClick Here
Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *