12th Class Ka Physics Objective :- दोस्तों यदि आप लोग बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं यहां पर आप सभी को भौतिक एवं रसायन विज्ञान का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | 12th Class Ka Physics Objective | Bihar Board Inter Exam 2022 Physics Objective
Bihar Board Inter Exam 2022 Physics Objective Question
[1] ध्रुव प्रबलता का S.i मात्रक है –
(A) N
(B) N/A-m
(C) A-m
(D) T
[2] विद्युत हीटर में जिस तत्व का व्यवहार किया जाता है वह है –
(A) तांबा
(B) प्लेटिनम
(C) टंगस्टन
(D) निक्रोम
[3] फ्यूज तार किस पदार्थ से निर्मित होती है –
(A) तांबा
(B) टंगस्टन
(C) लेड टीन मिश्रधातु
(D) नाइक्रोम
[4] एक पतले फिल्म के रंगीन दिखने का कारण –
(A) व्यक्तिकरण
(B) विवर्तन
(C) प्रकीर्णन
(D) वर्ण विक्षेपण
[5] सेल का EMF मापा जाता है –
(A) वोल्टमीटर से
(B) विभवमापी से
(C) एमीटर से
(D) वोल्टामीटर से
[6] डायनेमो के कार्य का सिद्धांत आधारित है –
(A) धारा के उष्मीय प्रभाव पर
(B) विद्युत चुंबकीय प्रेरण पर
(C) प्रेरित चुंबकतत्व पर
(D) प्रेरित विद्युत पर
[7] पृथ्वी के चुंबकीय ध्रुव पर नमन कोण का मान होता है –
(A) 0°
(B) 90°
(C) 45°
(D) 180°
[8] किस कारण से हवा का बुलबुला पानी के अंदर चमकता नजर आता है –
(A) अपवर्तन
(B) परावर्तन
(C) पूर्ण आंतरिक परिवर्तन
(D) विवर्तन
[9] NAND गेट के लिए बुलियन व्यंजन है –
(A) Ā + B̄ = Y
(B) A + B = Y
(C) Ā.B̄ = Y
(D) A.B = Y
Physics Important Questions Bihar Board Class 12th
[10] शोषित विद्युत ऊर्जा –
(A) विभवांतर के समानुपाती होती है
(B) विभवांतर के व्युत्क्रमानुपाती होती है
(C) विभवांतर के वर्ग के समानुपाती होती है
(D) इनमें से कोई नहीं
[11] निम्नलिखित में किसके लिए हिमांक का अवनमन अधिकतम होगा ?
(A) K₂SO₄
(B) NaCl
(C) यूरिया
(D) ग्लूकोज
[12] निम्नलिखित में कौन हाइड्रोजन बंधन नहीं बनाता है –
(A) NH₃
(B) H₂O
(C) HCl
(D) HF
[13] मिथाइल एमीन को बनाया जा सकता है –
(A) वूर्ज प्रतिक्रिया
(B) फाइडल क्राफ्ट प्रतिक्रिया
(C) हाॅफमेन्स ब्रोमाइड प्रतिक्रिया
(D) क्लीमेन्सन प्रतिक्रिया
[14] क्रिस्टल में संभावित आकाशीय जालक के कितने प्रकार हैं –
(A) 23
(B) 7
(C) 230
(D) 14
[15] H₃PO₃ है एक –
(A) एकभास्मिक अम्ल
(B) द्विभास्मिक अम्ल
(C) त्रिभास्मिक अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं
[16] कौन बहुल उपयोगी एंटीबायोटिक है –
(A) पारासिटामोल
(B) पेन्सीलिन
(C) एसपीरिन
(D) क्लोरोएम्फीसीनारेम
[17] जब अधिक मात्रा में वैद्युत अपघटन को कोलाइड में निकालते हैं , तब
(A) जम जाएगा
(B) विलय हो जाएगा
(C) अवक्षेप हो जाएगा
(D) कोई परिवर्तन नहीं होगा
[18] निम्नलिखित में कौन पराचुम्बकीय है –
(A) Zn+²
(B) Cu+²
(C) Sc+³
(D) Mn+²
Bihar Board Class 12th Physics Question Paper 2022
[19] सोडियम हाइड्रोआॅक्साइड अधिक मात्रा में Zn से प्रतिक्रिया कर बनाता है –
(A) ZnH₂
(B) Na₂ZnO₂
(C) ZnO
(D) Zn(OH)₂
[20] लैक्टिक अम्ल में काइरल कार्बन की संख्या है –
(A) 4
(B) 5
(C) 1
(D) 3
Class 12th Inter Exam Question Answer