12th Psychology Objective Questions and Answers 2024 in Hindi | Psychology Questions And Answers BSEB 12th

12th Psychology Objective Question 2024 :-  दोस्तों यदि आप लोग इस बार BSEB Class 12th Psychology Objective Question 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Bihar Board 12th Psychology Chapter 9 Ka Objective 2024  दिया गया है जो आने वाले काक्षा 12वीं साइकोलॉजी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन के लिए काफी महत्वपूर्ण है | English 100 Marks


12th Psychology Objective Question 2024

1. इनमें से कौन परामर्श की प्रविधियाँ नहीं हैं?

(A) निर्देशक परामर्श

(B) अनिर्देशक परामर्श

(C) समझौतावादी परामर्श

(D) प्रोत्साहन परामर्श

Answer ⇒ D

2. निम्न में से कौन परामर्श का क्षेत्र नहीं है?

(A) निजी

(B) शैक्षिक

(C) निर्देशन

(D) व्यवसायात्मक

Answer ⇒ A

3. एक प्रभावी मनोवैज्ञानिक की विशेषता होती है

(A) सामर्थ्य

(B) वैज्ञानिक मानसिकता

(C) उत्तरदायित्व का बोध

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

4. इनमें से कौन एक परामर्श का क्षेत्र नहीं है?

(A) व्यक्तिक

(B) शैक्षिक

(C) व्यवसायात्मक

(D) निर्देशन

Answer ⇒ D

5. मनोवैज्ञानिकों का संज्ञानात्मक कौशल किस श्रेणी में है?

(A) सामान्य कौशल

(B) प्रेक्षणात्मक कौशत

(C) विशिष्ट कौशल

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

6. कौशल के बारे में कौन कथन सही है?

(A) कौशल से व्यक्ति में परिवर्तन आता

(B) कौशल एक जन्मजात गुण होता है

(C) कौशल में व्यक्ति की मनोवृति में परिवर्तन होता है

(D) कौशल को प्रशिक्षण या अनुभव से अर्जित होता है

Answer ⇒ D

7. संचार के संबंध में कौन सही है?

(A) संचार सतत होता है

(B) संचार गत्यात्मक होता है

(C) संचार का स्वरूप पलटायी (reversible) होता है

(D) संचार का स्वरूप अंतरसक्रिय होता है

Answer ⇒ C

8. संचार में कूटसंकेतन (incoding) की विशेषता कौन है?

(A) कूटसंकेत में व्यक्ति अपने अनुभूति में परिवर्तन लाता है

(B) कूटसंकेत में व्यक्ति अपनी सांवेगिक उतेजन पर नियंत्रण करता है

(C) कूटसंकेतन में व्यक्ति अपने विचारों को विशेष अर्थ प्रदान करता है

(D) कूटसंकेतन में व्यक्ति अपने भावनाओं को विकसित करता हैं

Answer ⇒ C

9. परामर्श का उद्देश्य होता है।

(A) उपचारात्मक

(B) विकासात्मक

(C) निरोधात्मक

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

10. निम्नलिखित में साक्षात्कार के कौन अवस्था नहीं है?

(A) प्रारंभिक तैयारी

(B) प्रश्नोत्तर काल

(C) समापन की अवस्थाएँ

(D) संबंध बनाने की अवस्थाएँ

Answer ⇒ D

BSEB Class 12th Psychology Objective Question 2024


11. समय प्रबंध कौशल है

(A) व्यक्तिक

(B) सामूहिक

(C) राजनैतिक

(D) धार्मिक

Answer ⇒ D

12. दो या अधिक व्यक्तियों के बीच अन्तः क्रिया है

(A) परीक्षण

(B) साक्षात्कार

(C) परामर्श

(D) प्रयोग

Answer ⇒ B

13. अन्तर्दृष्टि के विकास में किस कौशल का उपयोग होता है?

(A) प्रेक्षण कौशल का

(B) विशिष्ट कौशल का

(C) परीक्षण कौशल का

(D) परामर्श कौशल का

Answer ⇒ A

14. परामर्श में संबंध होता है

(A) सामाजिक

(B) सहायतापरक

(C) व्यक्तिपरक

(D) वस्तुपरक

Answer ⇒ B

15. प्रभावी परामर्शदाता के आवश्यक गुण होते हैं

(A) प्रमाणिकता

(B) दूसरों के प्रति सकारात्मक मनोवृति

(C) तदनुभुति

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

16. सेवार्थी- परामर्शदाता का संबंध होता है

(A) सामाजिक आधार

(B) व्यावसायिक आधार

(C) राजनैतिक आधार

(D) नैतिक आधार

Answer ⇒ D

17. एक प्रभावी मनोवैज्ञानिक होने के लिए जरूरी है

(A) अखण्डता का होना

(B) सक्षमता का होना

(C) सार्थकता व वैज्ञानिकता

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

18. परामर्श संबंधी अनुक्रिया को सेवार्थी के प्रति करना होता है:

(A) विचारों

(B) क्रियाओं

(C) भावनाओं

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

19. साक्षात्कार कौशल एक प्रक्रिया है

(A) मुखोन्मुख वार्तालाप

(B) दूरभाषा वार्तालाप

(C) प्रश्नावली भरना

(D) अनुसूची की प्रक्रिया

Answer ⇒ A

20. परामर्श संबंधी आवश्यक तत्व कौन नहीं है?

(A) सामूहिकता

(B) गोपनीयता

(C) निजिता

(D) सहयोग

Answer ⇒ A

काक्षा 12वीं साइकोलॉजी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024


21. परामर्शदाता के कौशल की व्याख्या कौन नहीं हैं?

(A) सेवार्थी की चिन्ता

(B) सेवार्थी की समस्या

(C) सेवार्थी की आवश्यकता समझने में

(D) सेवार्थी की शिक्षा

Answer ⇒ D

22. व्यक्ति से व्यक्ति के संवाद करने की प्रक्रिया है

(A) सम्प्रेषण

(B) ग्राह्यता

(C) प्रभावकर्ता

(D) संचारकर्ता

Answer ⇒ A

23. संचार कौशल के लिए कौन-सा कौशल अनिवार्य नहीं है?

(A) प्रभावी बोलना

(B) प्रभावी ढंग से सुनना

(C) अशाब्दिक संचार

(D) संवेगिक स्थिरता

Answer ⇒ D

24. इसमें कौन प्रेक्षण-कौशल से संबंधित नहीं है?

(A) धैर्यपूर्वक प्रेक्षण करना

(B) धैर्यपूर्वक परीक्षण करना

(C) नैतिकता का पालन करना

(D) समानुभूति

Answer ⇒ D

25. जब संचारकर्ता तथा प्रापक एक ही व्यक्ति होता है, तो इस तरह के संचार को कहा जाता है

(A) जन संचार

(B) अंतरावैयक्तिक संचार

(C) अंतरवैयक्तिक संचार

(D) इनमें से कुछ भी नहीं

Answer ⇒ B

26. एक प्रभावी मनोवैज्ञानिक बनने के लिए किस तरह के कौशल की जरूरत होती है?

(A) सामान्य कौशल

(B) प्रेक्षणात्मक कौशल

(C) विशिष्ट कौशल

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

27. निम्नलिखित में से कौन संचार का तत्त्व नहीं है?

(A) बोलना

(B) सुनना

(C) शारीरिक भाषा

(D) परानुभूति

Answer ⇒ D

28. निम्नांकित में से कौन प्रभावी परामर्शदाता का गुण नहीं है?

(A) परानुभूति

(B) प्रामाणिकता

(C) भावानुवाद

(D) सशर्त सम्मान

Answer ⇒ D

29. निम्नांकित में संचार की कौन विशेषता नहीं है?

(A) संचार गत्यात्मक होता है

(B) संचार सतत होता है

(C) संचार का स्वरूप अंतरसक्रिय होता है

(D) संचार का स्वरूप पलटावी होता है

Answer ⇒ D

30. मनोवैज्ञानिक का संज्ञानात्मक कौशल (cognitive skills) श्रेणी में हैं.

(A) विशिष्ट कौशल

(B) सामान्य कौशल

(C) प्रेक्षणात्मक कौशल

(D) उपर्युक्त में से किसी में भी नहीं

Answer ⇒ B

Bihar Board 12th Psychology Chapter 9 Ka Objective 2024


31. मनोवैज्ञानिक का चिंतनशील कौशल (reflexive skills) हैं :

(A) विशिष्ट कौशल

(B) सामान्य कौशल

(C) प्रेक्षणात्मक कौशल

(D) उपर्युक्त में से किसी में नहीं

Answer ⇒ B


32. परामर्श कौशल का भाग नहीं माना जाता है:

(A) स्वीकारात्मक सम्मान

(B) परानुभूति

(C) सक्रिय सुनना

(D) प्रमाणिकता

Answer ⇒ C

33. निम्नांकित में किससे यह पता चलता है कि प्रशिक्षण (training) देने के बाद व्यक्ति विशिष्ट ज्ञान या कौशल अर्जित कर सकता है?

(A) बुद्धि (intelligence) से

(B) अभिक्षमता (aptitude) से

(C) अभिरुचि (interest) से

(D) सर्जनात्मकता (creativity) से

Answer ⇒ D

34. एक उत्तम क्लायंट-परामर्शदाता संबंध निम्नांकित नियमावली पर आधारित है

(A) गोपनीयता पर

(B) व्यवसायिक खुलापन पर

(C) व्यवसायिक संबंध पर

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

35. इनमें से कौन-सा गुण एक सफल मनोवैज्ञानिक के रूप में आवश्यक नहीं है?

(A) प्रभावी बोलना

(B) क्षमता

(C) उत्तरदायित्व का बोध

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

36. दूसरे के आइने में अपने को झाँकने का भाव किस कौशल को दर्शाता है।

(A) समानुभूति

(B) सहानुभूति

(C) आत्म अनुशासन

(D) प्रेक्षण कौशल

Answer ⇒ A

37. समय प्रबंध कौशल है

(A) सामूहिक

(B) वैयक्तिक

(C) धार्मिक

(D) राजनैतिक

Answer ⇒ B

38. निम्नलिखित में से कौशल के बारे में कौन-सा कथन सही नहीं है?

(A) यह एक जन्मजात गुण हैं

(B) इससे व्यक्ति की मनोवृत्ति में परिवर्तन होता है

(C) यह व्यक्तित्व में परिवर्तन लाता है।

(D) इसे प्रशिक्षण या अनुभव से अर्जित करता है

Answer ⇒ A

39. एक अच्छे परामर्शदाता के कौन-कौन से गुण है?

(A) अच्छा मानसिक स्वास्थ्य

(B) परानुभूति

(C) परामर्शग्राही के प्रति स्वीकारात्मक सम्मान

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

psychology ka objective question 2024

40. प्रभावी मनोवैज्ञानिक में किन कौशल का होना आवश्यक है?

(A) सामान्य कौशल

(B) प्रेक्षणात्मक कौशल

(C) विशिष्ट कौशल

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

41. परामर्श में कौन-सा विशेषता नहीं पाया जाता है?

(A) सहायता संबंध

(B) ऐच्छिक प्रक्रिया

(C) गोपनीयता

(D) दंड

Answer ⇒ D

42. परामर्श में किस प्रकार की साक्षात्कार की आवश्यकता है?

(A) संगठित साक्षात्कार

(B) अनौपचारिक साक्षात्कार

(C) A और B दोनों

(D) इसमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

43. साक्षात्कार प्रारूप की अवस्थाओं में निम्नलिखित में से किसे शामिल नहीं किया जा सकता है?

(A) साक्षात्कार की आरंभिक अवस्था

(B) साक्षात्कार की मुख्य अवस्था

(C) साक्षात्कार की विश्लेषण अवस्था

(D) साक्षात्कार की समापन अवस्था

Answer ⇒ C

44. मानव संप्रेषण के तत्त्व कौन नहीं है?

(A) अभिग्रहण

(B) मानकीकृत व्याख्या

(C) अवधान

(D) पुर्नवाक्य विन्यास

Answer ⇒ B

45. परामर्शदाता क्लायंट के किस पक्ष को स्वीकार करता है?

(A) प्रत्यक्षण

(B) संवेग

(C) भावों

(D) इसमें से सभी

Answer ⇒ D


46. आमने सामने का संबंध आवश्यक है

(A) प्रश्नावली विधि में

(B) साक्षात्कार विधि में

(C) केस अध्ययन विधि में

(D) रेटिंग विधि में

Answer ⇒ B

47. एक साक्षात्कार में एक पूर्व निर्धारित ……..  प्रश्न शृंखला का अनुगमन किया जाता है

(A) असंरचित

(B) अर्द्ध संरचित

(C) अभासी संरचित

(D) संरचित

Answer ⇒ D

48. मनोवैज्ञानिक के बौद्धिक कौशल को किस श्रेणी में रखा जाएगा?

(A) सामान्य कौशल

(B) प्रेक्षणात्मक कौशल

(C) विशिष्ट कौशल

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

49. सामाजिक दूरी में संप्रेषण कर्ता तथा श्रोता के बीच की दूरी होती है |

(A) 18 इंच से 4 फीट

(B) 4 फीट से 10 फीट

(C) 0 इंच से 18 इंच

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

50. इनमें से कौन-सा गुण एक सफल मनोवैज्ञानिक के रूप में आवश्यक नहीं है?

(A) प्रभावी बोलना

(B) क्षमता

(C) उत्तरदायित्व का बोध

(D) निरीक्षण की योग्यता

Answer ⇒ D

12th Psychology VVI Objective Question 2024 


 Class 12th Arts Question  Paper
 1History  Click Here
 2Geography Click Here
 3Political Science Click Here
 4Economics Click Here
 5Sociology Click Here
 6Psychology Click Here
8Bihar Board Exam NewsClick Here
 BSEB Intermediate Exam 2024
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here

Leave a Comment