Bihar Board 12th Political Science Objective Question | 12th Exam 2024 political science objective question

Bihar Board 12th Political Science Objective 2024 :-  दोस्तों यदि आप लोग इस बार Bihar Board Intermediate Exam 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Class 12th Political Science Ka Objective दिया गया है जो आने वाले BSEB 12th Political Science Objective 2024 के लिए काफी महत्वपूर्ण है | 12th political science Objective 


Bihar Board 12th Political Science Objective

1. शीत युद्ध की शुरुआत कब से माना जाता है ?

(A) 1945 के बाद से

(B) 1947 के बाद से

(C) 1950 के बाद से

(D) 1960 के बाद से

Answer ⇒ A

2. कौन से दो गुटों के बीच शीत युद्ध चला?

(A) जर्मनी-फ्रांस के बीच

(B) भारत-चीन के बीच

(C) अमेरिका-सोवियत संघ के बीच

(D) अमेरिका-ब्रिटेन के बीच

Answer ⇒ C

3. निम्नलिखित में कौन शीतयुद्ध के प्रमुख कारण रहे हैं?

(A) अमेरिका एवं सोवियत संघ के बीच सैद्धांतिक मतभेद

(B) विजित प्रदेशों पर अधिपत्य संबंधी विवाद

(C) युद्धकालीन निर्णयों का अतिक्रमण

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

4. सोवियत संघ में साम्यवादी शासन की स्थापना कब हुई?

(A) 1917

(B) 1922

(C) 1925

(D) 1991

Answer ⇒ A

5. लाल सेना निम्नलिखित में से किस देश की सेना को कहा जाता है?

(A) ब्रिटेन की सेना

(B) सोवियत संघ की सेना

(C) अमेरिका की सेना

(D) फ्रांस की सेना

Answer ⇒ B

6. हिरोशिमा और नागासाकी पर अणुबम का प्रयोग कब किया गया था?

(A) 1943

(B) 1944

(C) 1945

(D) 1946

Answer ⇒ C

7. मार्शल योजना कब शुरू हुई?

(A) 1945

(B) 1946

(C) 1947

(D) 1948

Answer ⇒ D

8. सोवियत संघ द्वारा बर्लिन की नाकेबंदी कब की गई?

(A) 1948

(B) 1950

(C) 1952

(D) 1956

Answer ⇒ A

9. नाटो के स्थापना का मुख्य उद्देश्य क्या था?

(A) शीतयुद्ध के प्रभाव को कम करना

(B) अमेरिका में आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करना

(C) पश्चिम यूरोप में सोवियत प्रभाव के विस्तार को रोकना

(D) दुनिया को युद्ध की विभिषिका से बचना

Answer ⇒ C

BSEB 12th Exam 2024 Political Science Objective Question

10. नाटो के स्थापना के समय कितने सदस्य देशों ने हस्ताक्षर किया था?

(A) 20

(B) 15

(C) 10

(D) 5

Answer ⇒ A

11. चीन संयुक्त राष्ट्रसंघ का सदस्य कब बना?

(A) 1975

(B) 1971

(C) 1968

(D) 1989

Answer ⇒ B

12. अमेरिका में वाटरगेट-कांड की घटना कब हुई?

(A) 1971

(B) 1972

(C) 1973

(D) 1974

Answer ⇒ D

13. प्रथम यूरोपीय सुरक्षा शिखर सम्मेलन कब हुआ?

(A) 1973

(B) 1980

(C) 1985

(D) 1991

Answer ⇒ A

14. क्यूबा के मिसाइल संकट के समय सोवियत संघ के प्रधानमंत्री कौन थे?

(A) जोसेफ स्टालिन

(B) निकिता खुश्चेव

(C) निकोलाय बुल्गानिन

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ B

15. मार्शल योजना क्या थी?

(A) यूरोप के देशों को पुनर्निर्माण हेतु अमेरिकी सहायता

(B) सोवियत संघ पर आर्थिक प्रतिबंध

(C) अमेरिका में आतंकवादियों के समाप्ति के लिए योजना

(D) साम्यवादी शासन के विस्तार के लिए योजना

Answer ⇒ A

16. नाटी (NATO) से संबंधित कौन-सा विकल्प सही है?

(A) उत्तरी अमेरिकी संधि संगठन

(B) उत्तर अटलांटिक संधि संगठन

(C) उत्तरी अमेरिका आतंक निरोधक संगठन

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ B

17. किस देश के प्रभुत्व से एक ध्रुवीयता कायम हुई?

(A) रूसी संघ

(B) चीन

(C) फ्रांस

(D) अमेरिका

Answer ⇒ D

18. संयुक्त राष्ट्रसंघ के स्थापना से संबंधित निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सही है?

(A) अंतर्राष्ट्रीय जगत में शांति, सुरक्षा एवं सहयोग के संयुक्त राष्ट्र का गठन

(B) आने वाले पीढ़ी को युद्ध की विभीषिका से बचाना

(C) राष्ट्रों की सम्प्रभुता की रक्षा

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

19. ‘हेलसिंकी भावना’ का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?

(A) परमाणु सुरक्षा से

(B) तनाव शैथिल्य से

(C) यूरोपीय देशों के आर्थिक विकास से

(D) उपरोक्त सभी

Answer ⇒ B

20. गुटनिरपेक्षता की नीति किस महादेश के मूल्य के लोगों के नवजागरण का परिणाम था?

(A) आस्ट्रेलियाई महादेश

(B) एशियाई महादेश

(C) अमेरिकी महादेश

(D) यूरोपीय महादेश

Answer ⇒ B

Bihar Board Intermediate Exam Political Science 2024


21. निम्नलिखित में से किनके प्रयास से गुटनिरपक्षेता की नीति अस्तित्व में आई?

(A) जवाहर लाल नेहरू

(B) जमाल अब्दूल नासिर

(C) मार्शल जोशेफ ब्रॉज टीटो

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

22. नेहरू, नासिर एवं टीटों के द्वारा बताए गए गुटनिरपेक्षता के आधारों में निम्नलिखित में से कौन सही है?

(A) राष्ट्र द्वारा एक स्वतंत्र नीति पर चलना

(B) सदस्य राष्ट्रों द्वारा उपनिवेशवाद का विरोध करना

(C) सदस्य राष्ट्र द्वारा किसी सैनिक गुट से अलग रहना

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

23. गुटनिरपेक्षता को प्रोत्साहित करने वाले प्रमुख कारक निम्नलिखित में से कौन है?

(A) शीतयुद्ध

(B) सैनिक युद्ध से अलग रहना

(C) राष्ट्रों का स्वतंत्र अस्तित्व की इच्छा

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

24. अमेरिका ने 1970 तक किस साम्यवादी देश को संयुक्त राष्ट्र का सदस्य नहीं बनने दिया?

(A) सोवियत संघ को

(B) साम्यवादी चीन को

(C) उत्तरी कोरिया को

(D) हंगरी को

Answer ⇒ B

25. निम्नांकित में शीतयुद्ध का सबसे बड़ा प्रतीक कौन था?

(A) बर्लिन दीवार का खड़ा किया जाना

(B) 1989 में पूर्वी जर्मनी की जनता द्वारा बर्लिन दीवार का गिराया जाना

(C) जर्मनी में द्वितीय विश्वयुद्ध से पूर्व हिटलर के नेतृत्व में नाजी पार्टी का उत्थान

(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Answer ⇒ A

26. दूसरा विश्व युद्ध कब से कब तक चला?

(A) 1914 से 1919 तक

(B) 1939 से 1945 तक

(C) 1945 से 1952 तक

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ B

27. क्यूबा मिसाइल संकट के समय अमेरिका के राष्ट्रपति कौन थे?

(A) जॉन एफ कैनेडी

(B) बेंस जॉनसन

(C) ट्र मैन

(D) जिमी कार्टर

Answer ⇒ A

28. शीत युद्ध के दौरान शक्ति के कितने केंद्र थे?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

Answer ⇒ B

29. पहले गुट निरपेक्ष सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया?

(A) वाजपेयी

(B) नेहरू

(C) पटेल

(D) कामराज

Answer ⇒ B

Class 12th political science VVI Objective Question

30. 1917 में रूस में साम्यवादी राज्य की स्थापना किसने की?

(A) लेनिन

(B) मार्क्स

(C) एंजिल्स

(D) स्टालिन

Answer ⇒ A

31. पहला गुट निरपेक्ष सम्मेलन कहाँ हुआ?

(A) नई दिल्ली में

(B) बेलग्रेड में

(C) काहिरा में

(D) हवाना में

Answer ⇒ B


32. दूसरी दुनिया के देशों में किस प्रकार के देश आते हैं?

(A) पूंजीवादी देश

(B) साम्यवादी देश

(C) विकासशील देश

(D) गुट-निरपेक्ष देश

Answer ⇒ D

33. गुटनिरपेक्ष देशों का शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में कब आयोजित किया गया था?

(A) 1982

(B) 1983

(C) 1984

(D) 1985

Answer ⇒ D

34. निम्नलिखित में कौन सोवियत संघ के विखण्डन का परिणाम नहीं है?

(A) सी० आई० एस० का जन्म

(B) अमेरिका एवं सोवियत संघ के बीच वैचारिक युद्ध की समाप्ति

(C) शीत युद्ध की समाप्ति

(D) मध्य-पूर्व में संकट

Answer ⇒ D

35. निम्नलिखित में से कौन एक गुट निरपेक्ष आंदोलन के जनक नहीं थे?

(A) सुकर्णो

(B) अराफात

(C) मार्शल टीटो

(D) पंडित नेहरू

Answer ⇒ B

Bihar Board 12th political Science Objective Question


 BSEB Intermediate Exam 2024
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
 Class 12th Arts Question  Paper
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here
 7गृह विज्ञान Click Here

Leave a Comment