Bihar Board 12th Sociology Objective 2024 :- दोस्तों यदि आप लोग इस बार Class 12th Sociology Objective Question 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 12th Ka Sociology Objective Question 2024 दिया गया है जो आने वाले काक्षा 12वीं सोशियोलॉजी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024 के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Class 12th Online Test 2024
Bihar Board 12th Sociology Objective 2024
1. “कास्ट इन इण्डिया” नामक पुस्तक किसने लिखी?
(A) सेनार्ट
(B) लेतुकर झा
(C) सच्चिदानंद
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ D |
2. ‘झूम खेती’ किस समुदाय में प्रचलित है?
(A) आदिवासी समुदाय
(B) सिख समुदाय
(C) ईसाई समुदाय
(D) मुस्लिम समुदाय
Answer ⇒ A |
3. धर्म की उत्पत्ति के “मानावाद” के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
(A) मैरेट
(B) टायलर
(C) मॉर्गन
(D) दुर्खीम
Answer ⇒ B |
4. हिन्दू विवाह का कौन-सा प्रकार परस्पर प्रेम पर आधारित है ?
(A) गंधर्व
(B) प्रजापत्य
(C) असुर
(D) राक्षस
Answer ⇒ A |
5. सोरोरेट क्या है?
(A) साली विवाह
(B) बहु विवाह
(C) देवर विवाह
(D) बहुपति विवाह
Answer ⇒ A |
6. किस समाज में सेवा विवाह का प्रचलन है?
(A) हिन्दू समाज में
(B) मुस्लिम समाज में
(C) जनजातीय समाज में
(D) सिख समाज में
Answer ⇒ C |
7. निम्न में से कौन नातेदारी की रीतियाँ नहीं हैं?
(A) परिहार
(B) वर्गीकृत संज्ञायें
(C) परिहास संबंध
(D) माध्यमिक संबोधन
Answer ⇒ B |
8. निम्न में से किस संस्था ने सर्वप्रथम जनजातियों के लिए कल्याण कार्य शुरू किया?
(A) सर्व सेवा संघ
(B) ईसाई मिशनरीज
(C) आदिम सेवा संघ
(D) सर्वकल्याण संस्थान
Answer ⇒ B |
9. मुसलमानों में कितने प्रकार के ‘मेहर’ का प्रचलन है?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
Answer ⇒ B |
10. भारतीय संविधान के अनुच्छेदों में से कौन-सा एक अनुसूचित जनजाति के कल्याण के लिए सहायता अनुदान की बात करता है?
(A) 275
(B) 244 (A)
(C) 164 (1)
(D) 334
Answer ⇒ A |
Class 12th Sociology Objective Question 2024
11. धर्म के सामाजिक सिद्धांत से कौन जुड़े हुए हैं?
(A) दुर्खीम
(B) फ्रेजर
(C) टायलर
(D) मैक्समूलर
Answer ⇒ A |
12. आपसी सहमति से तलाक को मुसलमानों में कहा जाता है?
(A) मुबारत
(B) मुताह
(C) खुला
(D) डावर
Answer ⇒ C |
13. निम्न में से किसने जाति व्यवस्था की उत्पत्ति के धार्मिक सिद्धांत की वकालत की?
(A) होकार्ट एवं सेनार्ट
(B) हर्बट रिजले
(C) मजुमदार एवं मदन
(D) जी०एस० धुर्ये
Answer ⇒ A |
14. निम्न में से कौन जनजाति की विशेषता है?
(A) समान भू-भाग
(B) समान भाषा
(C) समान संस्कृति
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ D |
15. धर्म की उत्पत्ति के ‘आत्मवाद’ का सिद्धांत किसने दिया?
(A) टायलर
(B) दुर्खीम
(C) मैक्स मूलर
(D) फ्रेजर
Answer ⇒ A |
16. नातेदारी की कितनी श्रेणियाँ होती हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
Answer ⇒ B |
17. बिहार में बेरोजगारी भत्ता किस आयु समूह को दिया जाता है?
(A) 21 से 31
(B) 18 से 25
(C) 18 से 27
(D) 16 से 27
Answer ⇒ A |
18. किस धर्म में विवाह को एक संविदा माना जाता है?
(A) हिन्दू
(B) इस्लाम
(C) सिख
(D) पारसी
Answer ⇒ B |
19. बाल अधिकार संरक्षण हेतु किन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) मलाला युसुफजाई
(B) कैलाश सत्यार्थी
(C) मदर टेरेसा
(D) अमर्त्य सेन
Answer ⇒ B |
12th Ka Sociology Objective Question 2024
20. किस समाज में ‘पेशाच विवाह का प्रचलन था?
(A) हिन्दू समाज में
(B) मुस्लिम समाज में
(C) सिख समाज में
(D) आदिवासी समाज में
Answer ⇒ A |
21. निम्न में से कौन सामाजिक स्तरीकरण का आधार नहीं है?.
(A) व्यवसाय
(B) संस्कृति
(C) शिक्षा
(D) सम्पत्ति
Answer ⇒ B |
22. धर्म में टोटमवाद का सिद्धांत किसने दिया है?
(A) दुर्खीम
(B) डेविस
(C) स्पेंसर
(D) रॉस
Answer ⇒ A |
23. ‘दादी’ नातेदारी की किस श्रेणी के अंतर्गत आती हैं?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
24. जनजातियों में जीवन साथी प्राप्त करने की कितनी पद्धतियाँ हैं?
(A) आठ
(B) सात
(C) पाँच
(D) ग्यारह
Answer ⇒ A |
25. हिन्दू विवाह का निम्न में से कौन-सा प्रकार अमान्य है?
(A) ब्रह्म विवाह विवाह
(B) देव
(C) प्रजापत्य विवाह
(D) असुर विवाह
Answer ⇒ D |
26. जाति का प्रजातीय सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?
(A) नेसफील्ड
(B) एस० सी० दूबे
(C) होकार्ट
(D) हाबर्ट रिजले
Answer ⇒ D |
27. किसने कहा ‘जाति एक बन्द वर्ग है।
(A) मैकाइवर
(B) मजूमदार तथा मदान
(C) कूले
(D) रिजले
Answer ⇒ B |
28. “जाति एक अगतिशील वर्ग है।” यह परिभाषा किसकी है।
(A) धुरिये
(B) रिजले
(C) हट्टन
(D) कुले
Answer ⇒ A |
29. किस विद्वान का कथन है?” परिवार एक समूह है, जो यौन संबंधों पर आधारित होता है। इसका आकार छोटा होता है और यह बच्चों के जन्म एवं पालन-पोषण की व्यवस्था करता है। “
(A) ऑगवर्न और निमकॉफ
(B) एण्डरसन
(C) मेकाइवर
(D) जिसबर्ट
Answer ⇒ C |
30. सबसे छोटे परिवार को क्या कहते हैं?
(A) मूल परिवार
(B) संयुक्त परिवार
(C) पितृसत्तात्मक परिवार
(D) मातृसत्तात्मक परिवार
Answer ⇒ A |
31. ऐसा परिवार जिसमें पुत्र के हाथ में सत्ता रहती है, क्या कहते हैं ?
(A) पितृवंशीय परिवार
(B) मातृवंशीय परिवार
(C) पितृसत्तात्मक परिवार
(D) मातृसत्तात्मक परिवार
Answer ⇒ C |
काक्षा 12वीं सोशियोलॉजी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024
32. परिवार निर्माण के लिए किनका होना जरूरी है?
(A) पिता-पुत्र
(B) माँ-पुत्री
(C) पति-पत्नी
(D) दो या दो से अधिक व्यक्ति।
Answer ⇒ C |
33. ऐसे परिवार जिसमें एक स्त्री के कई पति होते हों, क्या कहते हैं ?
(A) एक विवाही परिवार
(B) बहुपत्नी- विवाही परिवार
(C) बहुपति विवाही परिवार
(D) बहु विवाही परिवार
Answer ⇒ C |
34. परिवार की उत्पत्ति के संबंध में एक विवाह के सिद्धांत’ के प्रतिपादक कौन हैं?
(A) मार्गन
(B) हेनरी मेन
(C) वेस्टर मार्क
(D) कलेयर
Answer ⇒ C |
35. परिवार की उत्पत्ति के विकासवादी सिद्धांत के प्रमुख समाजशास्त्री कौन थे ?
(A) बैकोफन
(B) प्लेटो
(C) वेस्टर मार्क
(D) किंग्सले डेविस
Answer ⇒ A |
36. निम्न में से कौन जनजातीय समाज की समस्या नहीं है?
(A) भूमि विलगाव
(B) छुआछूत
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
37. निम्न में से किसने जाति प्रथा की उत्पत्ति पर प्रजातीय दृष्टिकोण प्रस्तुत किया है?
(A) मार्गन
(B) रिजले
(C) नेसफील्ड
(D) ए० आर० देसाई
Answer ⇒ B |
38. ‘कास्ट एण्ड रेस इन इण्डिया’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) हट्टन
(B) माइकल
(C) कुले
(D) धूरिये
Answer ⇒ D |
39. ‘जब एक वर्ग पूर्णत: आनुवंशिकता पर आधारित हो तो उसे हम जाति कहते हैं” यह कथन है-
(A) कुले का
(B) डेविस का
(C) मैकाइवर का
(D) जे० एन० हट्टन का
Answer ⇒ A |
40. ‘कास्ट क्लास एण्ड पावर’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) हट्टन
(B) श्रीनिवास
(C) वेनेई
(D) मजूमदार
Answer ⇒ C |
Bihar Board 12th Ka Sociology Objective 2024
41. वह समूह कौन-सा है, जिसकी सदस्यता जन्म से निर्धारित होती है तथा आजन्म रहती है?
(A) जाति
(B) वर्ग
(C) वर्ण
(D) धर्म
Answer ⇒ A |
42. भील नामक जनजाति किस राज्य में निवास करती है?
(A) राजस्थान
(B) बिहार
(C) प० बंगाल
(D) मेघालय
Answer ⇒ A |
43. नातेदारी से निकटता और दूरी को स्पष्ट करने के लिए जो श्रेणियाँ बनती है उन्हें नातेदार होता है तो इस श्रेणी के नातेदारी कितने भागों में विभाजित किया जाता है ?
(A) दो भागों में
(B) तीन भागों में
(C) चार भागों में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
44. धूमकुरिया किस जनजाति में पाया जाता है?
(A) मुंडा
(C) उराँव
(B) संथाल
(D) हो
Answer ⇒ C |
45. जाति व्यवस्था का व्यवसायात्मक सिद्धांत के प्रतिपादक कौन है?
(A) रिजले
(B) धूरिये
(C) नेसफिल्ड
(D) मार्क्स
Answer ⇒ A |
46. किस जनजाति में परीक्षा विवाह प्रचलित है?
(A) नागा
(B) बिरहोर
(C) भील
(D) संथाल
Answer ⇒ C |
47. ‘महर’ का संबंध किस विवाह से है?
(A) मुस्लिम
(B) हिन्दू
(C) सिख
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ A |
48. हिन्दुओं में विवाह के कितने प्रकारों का प्रचलन है?
(A) एक
(B) दो
(C) चार
(D) आठ
Answer ⇒ D |
49. कहाँ वस्तुएँ एवं सेवाएँ मुद्रा में खरीदी एवं बेची जाती है?
(A) अस्पताल
(B) स्कूल
(C) बाजार
(D) ग्राम पंचायत
Answer ⇒ C |
50. जिन व्यक्तियों के बीच रक्त या विवाह का प्रत्यक्ष संबंध होता है, उसे किस श्रेणी का नातेदारी कहा जाता है?
(A) प्राथमिक नातेदारी
(B) द्वितीयक नातेदारी
(C) तृतीयक नातेदारी
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
Answer ⇒ A |
Class 12th Sociology Objective in Hindi
51. जब व्यक्ति प्राथमिक नातेदार के प्राथमिक संबंधी होते हैं उसे किस श्रेणी का नातेदार कहा जाता है?
(A) प्राथमिक नातेदारी
(B) द्वितीयक नातेदारी
(C) तृतीयक नातेदारी
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
Answer ⇒ B |
52. जब व्यक्ति द्वितीयक नातेदार का प्राथमिक नातेदार होता है तो इस श्रेणी के नातेदारी को क़्या कहा जाता है?
(A) प्राथमिक नातेदारी
(B) द्वितीयक नातेदारी
(C) तृतीयक नातेदारी
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
Answer ⇒ C |
53. जनजातीय विवाह का स्वरूप क्या होता है?
(A) अन्तर्विवाही
(B) बहुविवाह
(C) स्प्रवर अन्तर्विवाही
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
Answer ⇒ A |
54. हिन्दू समाज में किस प्रकार के विवाह प्रचलित हैं?
(A) बहुविवाह
(B) अन्तर्विवाह
(C) सप्तवर अन्तर्विवाह
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
Answer ⇒ B |
55. ‘फैमिली’ शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है?
(A) लैटिन
(B) फ्रेंच
(C) संस्कृत
(D) उर्दू
Answer ⇒ A |
56. ‘द एलिमेन्ट्री फॉर्स ऑफ रिलिजियस लाइफ’ पुस्तक किसने लिखी है?
(A) मैक्स मूलर
(B) स्पेंन्सर
(C) दुर्खिम
(D) मैक्स वेबर
Answer ⇒ C |
57. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा लोकसभा में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सदस्यों के लिए स्थान आरक्षित किया गया है?
(A) अनुच्छेद 334
(B) अनुच्छेद 332
(C) अनुच्छेद 330
(D) अनुच्छेद 338
Answer ⇒ A |
58. इनमें से कौन जाति व्यवस्था की देन है?
(A) शोषण
(B) असमानता
(C) जातिवाद
(D) उपरोक्त सभी
Answer ⇒ C |
59. प्राय: संयुक्त परिवार का कर्त्ता कौन होता है?
(A) सबसे बुजुर्ग पुरुष
(B) सबसे बुजुर्ग महिला
(C) पढ़ा-लिखा व्यक्ति
(D) ज्येष्ठ पुत्र
Answer ⇒ A |
Sociology Objective Question 2024 Class 12th
60. निम्नलिखित में क्या संयुक्त परिवार का प्रकार्य नहीं है?
(A) सामाजिक सुरक्षा
(B) आर्थिक सुरक्षा
(C) व्यक्तिवादिता
(D) मानसिक सुरक्षा
Answer ⇒ C |
61. जन्म मूलक परिवार एवं प्रजनन मूलक परिवार की व्याख्या किस विद्वान ने की है?
(A) लिण्टन
(B) डेविस
(C) मैकाइवर
(D) बोगार्डस
Answer ⇒ C |
62. जाति का आधार क्या है?
(A) भाग्य
(B) कर्म
(C) पुनर्जन्म
(D) जन्म
Answer ⇒ D |
63. निम्न में से कौन द्विज नहीं कहलाते हैं?
(A) ब्राह्मण
(B) क्षत्रिय
(C) वैश्य
(D) शूद्र
Answer ⇒ D |
64. निम्न में से भारत के किस राज्य में आदिवासी आबादी सर्वाधिक है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) छत्तीसगढ़
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात
Answer ⇒ B |
65. भारतीय परिवारों पर नगरीकरण के प्रभाव के कारण हुआ है
(A) संयुक्त परिवार का विघटन
(B) स्त्री पुरुष में समान स्थिति
(C) विलम्ब विवाह
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ B |
66. निम्न में से कौन परिवार की विशेषता है ?
(A) सार्वभौमिकता
(B) सीमित आकार
(C) भावनात्मक आधार
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ D |
67. बहुपति विवाह किस जनजाति में पाया जाता है?
(A) संथाल
(B) टोडा
(C) मुंडा
(D) खस
Answer ⇒ B |
68. ‘चाचा’ नातेदारी के किस श्रेणी के अंतर्गत आता है?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
69. भारतीय समाज में सामाजिक स्तरीकरण का बुनियादी आधार क्या है?
(A) धन एवं सम्पत्ति’
(B) जाति
(C) परिवार
(D) धर्म
Answer ⇒ B |
70. भारत का सबसे बड़ा जनजातीय समूह कौन है?
(A) संथाल
(B) मुंडा
(C) भील
(D) गोंड
Answer ⇒ C |
Bihar Board 12th Sociology Model Paper 2024
71. संयुक्त परिवार की प्रकृति होती है
(A) पूँजीवादी
(B) समाजवादी
(C) साम्यवादी
(D) अराजकतावादी
Answer ⇒ B |
72. ‘दि फेमिली’ नामक पुस्तक किसने लिखी ?
(A) बगैस एवं लॉक
(B) इलियट एवं मैटिल
(C) ऑगवर्न एवं निमकाफ
(D) मार्टिन यूमेचर
Answer ⇒ A |
73. ‘यौन- साम्यवाद’ के सिद्धांत के प्रतिपादकों में कौन प्रमुख हैं?
(A) बैकोफन
(B) बेस्टर मार्क
(C) मार्गन
(D) एंडरसन
Answer ⇒ C |
74. निम्नलिखित में कौन सामाजिक स्तरीकरण का प्राणीशास्त्रीय आधार नहीं है?
(A) लिंग भेद
(B) आयु
(C) जन्म
(D) संपत्ति
Answer ⇒ B |
75. सामाजिक स्तरीकरण के प्रकारों में कौन-सा इसका प्रकार नहीं है?
(A) दास प्रथा
(B) जाति व्यवस्था
(C) समुदाय
(D) वर्ग
Answer ⇒ B |
76. निम्न विशेषताओं में से किसका संबंध जनजाति अर्थव्यवस्था से नहीं है?
(A) मुनाफाखोरी
(B) वस्तु विनिमय
(C) जीवन निर्वाह
(D) श्रम विभाजन
Answer ⇒ A |
77. निम्न में से कौन जनजाति की एक विशेषता नहीं है?
(A) परिवारों का संकलन
(B) सामान्य भाषी
(C) अन्तर्विवाही
(D) अस्पृश्य
Answer ⇒ D |
78. हिन्दू विवाह अधिनियम पारित हुआ
(A) 1950 में
(B) 1954 में
(C) 1955 में
(D) 1976 में
Answer ⇒ C |
79. कौन-सा आदिवासी समाज मातृ प्रधान है?
(A) संथाल
(B) मुण्डा
(C) गारो
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
80. कृषि के लिए कौन परिवार अनुकूल है?
(A) एकल परिवार
(B) संयुक्त परिवार
(C) विस्तारित परिवार
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ B |
81. ” पेशा और केवल पेशा ही जाति प्रथा की उत्पत्ति के लिए उत्तरदायी है” यह कथन किसका है?
(A) रिजले
(B) हट्टन
(C) नेसफिल्ड
(D) कुले
Answer ⇒ C |
BSEB Class 12th Sociology Objective 2024
82. ऐसी व्यवस्था, जिसमें माँ के भाई को नातेदारी में प्रमुख स्थान दिया जाता है, कहलाती है
(A) कुवाड
(B) बुआ अधिकार
(C) मातुलय
(D) अनुसंतति संबोधन
Answer ⇒ C |
83. स्तरीकरण व्यवस्था समान मूल्यों से व्युत्पन्न होती है, निम्नलिखित में से किसने कहा है?
(A) के० डेविस
(B) टी० पार्सन्स
(C) मेलविन एम० टुमिन
(D) माइकल यंग
Answer ⇒ B |
84. नायर जाति में पाये जाने वाले विवाह था
(A) एक विवाही
(B) बहुपत्नी विवाही
(C) समूह विवाही
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ D |
85. भारतीय समाज में सामाजिक स्तरीकरण का बुनियादी आधार क्या है?
(A) धन एवं सम्पत्ति
(B) जाति
(C) परिवार
(D) धर्म
Answer ⇒ B |
86. परंपरागत सिद्धांत के अनुसार जाति प्रथा की उत्पत्ति—
(A) स्वतः हुई
(B) प्रजातीय मिश्रण के फलस्वरूप हुई
(C) चार वर्णों से हुई
(D) पेशे के चुनाव तथा इसकी भिन्नता के कारण हुई
Answer ⇒ C |
87. बाजार विनिमय की विशिष्टता होती है
(A) बहु प्रयोजन मुद्रा
(B) माँग का पूर्ति के द्वारा मूल्य निर्धारण
(C) अनौपचारिक अनुबंध
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ D |
88. निम्नलिखित में कौन जाति नहीं है?
(A) ब्राह्मण
(B) क्षत्रिय
(C) मुंडा
(D) अग्रवाल
Answer ⇒ B |
89. संपूर्ण जाति व्यवस्था की प्रतिष्ठा किस पर आधारित है?
(A) क्षत्रिय
(B) ब्राह्मण
(C) यादव
(D) वैश्व
Answer ⇒ D |
90. जनजातियाँ सामान्यतः किस स्थान पर निवास करती है?
(A) जंगलों एवं पहाड़ियों में
(B) नदियों के किनारे
(C) मैदानों में
(D) समुद्र तट पर
Answer ⇒ A |
91. किस सामाजिक वैज्ञानिक ने कहा? “बाजार का महत्त्व सिर्फ इसकी आर्थिक क्रियाओं तक सीमित नहीं है।”
(A) हार्डग्रो, एनी
(B) एल्फ्रेड गेल
(C) पाल कार्ल
(D) रूडनर डेविड
Answer ⇒ B |
Bihar Board 12th Sociology
92. परिवार एवं विवाह पूरक अवधारणाएँ है: विवाह एक संस्था है, परिवार वह समिति है जिसमें संस्था सम्मिलित होती है’ यह किसने कहा है?
(A) मैलिनोवस्की
(B) रीवर्स
(C) लॉवी
(D) चेस्टर मार्क
Answer ⇒ A |
93. आधुनिक परिवारों में नातेदारी माता एवं पिता दोनों के जन्म के परिवारों के साथ जोड़ी जाती है, ऐसे परिवार को कहते
(A) पितृ-बन्ध
(B) द्विपक्षीय समूह
(C) एक पक्षीय समूह
(D) मातृ स्वजन
Answer ⇒ B |
94. निम्नलिखित में कौन-सा जाति का मानक नहीं है?
(A) वंशानुगत व्यवसाय
(B) अन्तर्विवाह
(C) बहुविवाह
(D) पदानुक्रम
Answer ⇒ B |
95. जो स्वजनों के परस्पर संबंधों को नियमित करती है उस व्यवस्था को कहा जाता है—
(A) जजमानी
(B) नातेदारी
(C) जमींदारी
(D) महालवारी
Answer ⇒ B |
96. उस नातेदारी को किस श्रेणी में रखा जाता है, जिसमें कुछ संबंधियों से एक-दूसरे से विमुख रहने की आशा की जाती है?
(A) तृतीयक
(B) द्वितीयक
(C) प्राथमिक
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ D |
97. नातेदारी व्यवहार की उस प्रथा को क्या कहा जाता है, जिसमें कुछ संबंधियों से एक-दूसरे से विमुक्त रहने की आशा की जाती है?
(A) परिहार
(B) परिहास
(C) मातुलेय
(D) पितृध्वेय
Answer ⇒ A |
98. नातेदारी व्यवहार की उस प्रथा को क्या कहा जाता है, जिसमें बुआ की विशिष्ट भूमिका होती है?
(A) परिहार
(B) परिहास
(C) मातुलेय
(D) पितृध्वेय
Answer ⇒ D |
99. भारत में नातेदारी व्यवस्था का अध्ययन किसने किया है?
(A) कर्वे
(B) कपाडिया
(C) देसाई
(D) श्रीनिवास
Answer ⇒ A |
100. Family Kinship and Marriage in India’ नामक पुस्तक का संपादक कौन है?
(A) कर्वे
(B) कपाडिया
(C) देसाई
(D) पेट्रिशिया ओबराय
Answer ⇒ D |
101. निम्नलिखित में कौन-से तत्व को जनजाति को परिभाषित करते हुए प्रायः सभी विद्वानों ने सम्मिलित किया है?
(A) सामान्य भाषा
(B) सामान्य व्यवसाय
(C) सामान्य उद्योग
(D) सामान्य आर्थिक संगठन
Answer ⇒ A |
102. जाति (कास्ट) का मूल शब्द ‘कास्टा किस भाषा का शब्द है ?
(A) लैटिन
(B) फ्रेंच
(C) रोमन
(D) पुर्तगाली
Answer ⇒ D |
Bihar Board 12th Sociology mcq Question 2024
103. किसने कहा धर्म किसी आध्यात्मिक शक्ति में विश्वास है?
(A) टायलर
(B) फ्रेजर
(C) दुखम
(D) मॉलिनोस्की
Answer ⇒ A |
104. निम्न में से कौन सा हिन्दू विवाह का उद्देश्य है?
(A) धार्मिक कर्तव्य
(B) पुत्र प्राप्ति
(C) रति
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ D |
105. निम्न में से कौन-सी जनजाति उत्तरी-पूर्वी भारत की नहीं है?
(A) जागा
(B) कूकी
(C) बोडा
(D) खस
Answer ⇒ C |
106. मुस्लिम विवाह है एक—
(A) संस्कार
(B) समझौता
(C) मित्रता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
107. किस समाज में हठ विवाह का प्रचलन है?
(A) हिन्दू समाज में
(B) मुस्लिम समाज में
(C) जनजातीय समाज में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
108. सहप्लायन विवाह, विवाह का एक प्रकार है
(A) जनजातिय समाज में
(B) हिन्दू समाज में
(C) मुस्लिम समाज में
(D) ईसाई समाज में
Answer ⇒ A |
109. हिन्दुओं में विवाह के कितने स्वरूप माने जाते हैं?
(A) दस
(B) पाँच
(C) आठ
(D) चार
Answer ⇒ C |
110. परिवीक्षा विवाह, विवाह का एक प्रकार है—
(A) जनजातीय समाज में
(B) हिन्दू समाज में
(C) मुस्लिम समाज में
(D) ईसाई समाज में
Answer ⇒ A |
111. ” भारत में विवाह और परिवार” किसने लिखी?
(A) ए० एम० शाह
(B) जी० एस० घुर्ये
(C) के० एम० कपाडिया
(D) डब्ल्यू० आई० वार्नर
Answer ⇒ C |
112. किस विद्वान ने समाज को ‘सामाजिक संबंधों के जाल’ के रूप में परिभाषित किया ?
(A) पार्सन्स
(B) मर्टन
(C) फिक्टर
(D) मेकाईवर एवं पेज
Answer ⇒ D |
113. वर्ग व्यवस्था है एक
(A) खुली व्यवस्था
(B) बन्द व्यवस्था
(C) न ही खुली न ही बंद
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
114. ‘सोसायटी इन इण्डिया’ किसने लिखी?
(A) मेंडलबम
(B) के० एम० कपाड़िया
(C) ए० एम० शाह
(D) डब्ल्यू० आई० वार्नर
Answer ⇒ A |
115. निम्नलिखित में से बंद स्तरीकरण का उदाहरण कौन सा है?
(A) वर्ग
(B) सत्ता
(C) जाति
(D) उपर्युक्त सभी.
Answer ⇒ C |
116. इनमें से कौन आदिम अर्थव्यवस्था का दूसरा स्तर है?
(A) शिकार एवं भोजन संग्रह स्तर
(B) कृषि स्तर
(C) पशुचारण स्तर
(D) औद्योगिक स्तर
Answer ⇒ C |
117. ‘सोसायटी’ नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) मेकाईवर एवं पेज
(B) ए० डब्ल्यू० ग्रीन
(C) फेयर चाइल्ड
(D) जॉनसन
Answer ⇒ A |
118. निम्न में से किन्होंने धर्म की समाजशास्त्रीय अवधारणा प्रस्तुत किया है ?
(A) दुर्खीम
(B) फ्रेजर
(C) टायलर
(D) मेकाईवर
Answer ⇒ A |
119. निम्न में से कौन सामाजिक परिवर्तन का कारक है?
(A) तकनीकी
(B) जनसंख्या
(C) संस्कृति
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ D |
Bihar Board 12th Sociology Question 2024
120. मार्क्स ने सामाजिक परिवर्तन के लिए किस कारक को उत्तरदायी माना है?
(A) भौगोलिक
(B) सांस्कृतिक
(C) आर्थिक
(D) जनसंख्यात्मक
Answer ⇒ C |
121. खासी नामक जनजाति किस राज्य में निवास करती है?
(A) राजस्थान
(B) बिहार
(C) मेघालय
(D) मध्य प्रदेश
Answer ⇒ C |
122. ‘मामा’ नातेदारी के किस श्रेणी के अंतर्गत आता है?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
123. विनिमय विवाह का स्वरूप किस समाज में प्रचलित है?
(A) हिन्दू समाज
(B) सिख समाज
(C) आदिवासी समाज
(D) मुस्लिम समाज
Answer ⇒ C |
124. ‘मुस्लिम महिला (तलाक पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ?
(A) 1955
(B) 1986
(C) 2001
(D) 2005
Answer ⇒ B |
125. ‘कास्ट क्लास एण्ड ओकुपेशन’ नामक पुस्तक किसने लिखा है?
(A) आर०के० मुखर्जी
(B) जी०एस० घुर्ये
(C) डी०एन० मजुमदार
(D) एस०सी० दूबे
Answer ⇒ B |
126. किस वर्ष हिन्दू दत्तक ग्रहण और भरण-पोषण अधिनियम पारित किया गया ?
(A) 1956
(B) 1955
(C) 1965
(D) 2000
Answer ⇒ A |
127. ‘हिन्दू किनशिप’ नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) इरावती कर्वे
(B) आई०पी० देसाई
(C) एस०सी० दूबे
(D) के०एम० कपाडिया
Answer ⇒ D |
128. जी०पी० मरडॉक ने कितने प्रकार के द्वितीयक नातेदारों का उल्लेख किया ?
(A) 33
(B) 45
(C) 50
(D) 65
Answer ⇒ A |
Bihar Board 12th Sociology Ka Objective 2024
129. सामाजिक स्तरीकरण की व्याख्या वर्ग, प्रस्थिति और दल के संदर्भ में किसने दी?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) मैक्स वेबर
(C) डेविस एवं मूरे
(D) पारसन्स
Answer ⇒ C |
130. कौन विवाह एक संस्कार है?
(A) हिन्दू विवाह
(B) मुस्लिम विवाह
(C) जनजातीय विवाह
(D) ईसाई विवाह
Answer ⇒ D |
131. कौन एक प्रजननमूलक परिवार की स्थापना की समाज द्वारा मान्यता प्राप्त विधि है?
(A) गाँव
(B) धर्म
(C) विवाह
(D) संस्कार
Answer ⇒ C |
132. जी० एस० घुर्ये द्वारा जाति की कितनी विशेषताओं को विश्लेषित किया गया?
(A) पाँच
(B) छ:
(C) सात
(D) आठ
Answer ⇒ B |
133. हिन्दू समाज में कितने यज्ञों की चर्चा की गई है?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
Answer ⇒ D |
134. “किनशिप ऑरंगेनाइजेशन इन इंडिया” नामक पुस्तक किसने लिखा ?
(A) पी० एच० प्रभु
(B) इरावती कर्वे
(C) टी० एन० मदन
(D) मजुमदार
Answer ⇒ B |
135. हिन्दू विवाह एक संस्कार है। किसने कहा?
(A) जी० एस० धुर्य
(B) मेकाईवर एवं पेज
(C) पी० ए० सोरोकिन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ D |
136. जब एक उच्च वर्ण की लड़की अपने से निम्न वर्ण के लड़के से विवाह करती है, तो उसे क्या कहते हैं-
(A) वर्हिविवाह
(B) अंत: विवाह
(C) प्रतिलोम विवाह
(D) अनुलोम विवाह
Answer ⇒ C |
137. विधवा पुनर्विवाह अधिनियम कब पारित हुआ?
(A) 1856
(B) 1956:
(C) 1961
(D) 1975
Answer ⇒ A |
138. हिन्दुओं में विवाह एक
(A) समझौता है
(B) संस्कार है
(C) सामाजिक संस्था है
(D) विचारधारा है
Answer ⇒ B |
139. निम्न में से कौन जाति व्यवस्था की मौलिक विशेषता नहीं है।
(A) खण्डात्मक विभाजन
(B) गतिशीलता
(C) अंतः विवाह
(D) संस्तरण
Answer ⇒ A |
Bihar Board 12th Sociology VVI Objective 2024
140. भारत में वर्तमान कानून के अनुसार लड़के एवं लड़कियों के विवाह की न्यूनतम आयु क्या है?
(A) 18 एवं 16 वर्ष
(B) 17 एवं 15 वर्ष
(C) 21 एवं 18 वर्ष
(D) 24 एवं 20 वर्ष
Answer ⇒ C |
141. मुस्लिम विवाह में वधुमूल्य को क्या कहा जाता है ?
(A) दहेज
(B) मेहर
(C) नजराना
(D) रकम
Answer ⇒ B |
142. सामाजिक स्तरीकरण का आधार क्या है?
(A) सम्पत्ति
(B) शिक्षा
(C) व्यवसाय
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ D |
143. वर्गात्मक बंधुता निम्न में से किस नातेदारी के साथ होती है?
(A) भाभी
(B) चाचा
(C) मौसा
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ D |
144. लेवीरेट क्या है?
(A) साली विवाह
(B) बहु विवाह
(C) देवर विवाह
(D) बहुपति विवाह
Answer ⇒ C |
145. भारतीय समाज में स्तरीकरण का पारम्परिक आधार क्या है?
(A) जाति
(B) धर्म
(C) वर्ग
(D) आय
Answer ⇒ A |
146. निम्न में से नातेदारी किस प्रकार की शब्दावली है?
(A) जैविकीय
(B) मानसिक
(C) सामाजिक
(D) भौतिक
Answer ⇒ A |
147. अगूंठी की अदला-बदली किस संस्था का प्रतीक है?
(A) विवाह
(B) परिवार
(C) चर्च
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
148. निम्नलिखित में से कौन एक जाति है?
(A) वैश्य
(B) राजपूत
(C) शूद्र
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ B |
149. निम्न में से कौन हिस्टरी ऑफ मैरिज नामक पुस्तक के लेखक है?
(A) वेस्टरमार्क
(B) पी० एन० प्रभु
(C) मजुमदार एवं मदन
(D) इरिक्सन
Answer ⇒ A |
Bihar Board 12th Sociology Question Paper 2024
BSEB Intermediate Exam 2024 | ||
1 | Hindi 100 Marks | Click Here |
2 | English 100 Marks | Click Here |
3 | Physics | Click Here |
4 | Chemistry | Click Here |
5 | Biology | Click Here |
6 | Math | Click Here |
Class 12th Arts Question Paper | ||
1 | इतिहास | Click Here |
2 | भूगोल | Click Here |
3 | राजनीतिक शास्त्र | Click Here |
4 | अर्थशास्त्र | Click Here |
5 | समाज शास्त्र | Click Here |
6 | मनोविज्ञान | Click Here |
7 | गृह विज्ञान | Click Here |