Bihar Board Intermediate History Question Bank :- दोस्तों यदि आप Class 12th Exam 2022 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Class 12th History ( 2011 ) Question Bank Ka Objective दिया गया है जो आपके आने वाले इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB 12th Exam History Previous year Question
Bihar Board Intermediate History Question Bank
1.त्रिपिटक साहित्य संबद्ध है
(a) जैन धर्म से
(b) बौद्ध धर्म से
(c) शैव धर्म से
(d) वैष्णव धर्म से
2. कनिष्क का राज्यारोहण हुआ था
(a) 48 ई० में
(b) 78 ई० में
(c) 88 ई० में
(d) 98 ई० में
3. महाभारत युद्ध कितने दिनों तक चला?
(a) 15 दिन
(b) 16 दिन
(c) 17 दिन
(d) 18 दिन
4. अशोक के किस अभिलेख में कलिंग युद्ध का वर्णन किया गया है?
(a) दसवाँ
(b) बारहवाँ
(c) तेरहवाँ
(d) सोलहवाँ
5. चोलों की सबसे छोटी प्रशासनिक इकाई कौन थी?
(a) उर
(b) मंगलम
(c) वलनाडू
(d) कुर्रम
6. ‘राजतरंगिणी’ के लेखक कौन थे?
(a) पतंजलि
(b) वाणभट्ट
(c) विशाखदत्त
(d) कल्हण
7. ‘अर्थशास्त्र’ की रचना कब हुई थी?
(a) छठी शताब्दी ईसा पूर्व में
(b) पांचवीं शताब्दी ईसा पूर्व में
(c) चौथी शताब्दी ईसा पूर्व में
(d) तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व में
8. पतंजलि के महाभाष्य से हमें जानकारी मिलती है
(a) गुप्त काल की
(b) मौर्य काल की
(c) प्राक मौर्य काल की
(d) इनमें से कोई नहीं
9. पुराणों की संख्या ठीक कितनी है?
(a) 16
(b) 18
(c) 19
(d) 20
10. मौर्यकालीन ‘टकसाल’ का प्रधान कौन था?
(a) कोषाध्यक्ष
(b) मुद्राध्यक्ष
(c) पण्याध्यक्ष
(d) लक्षणाध्यक्ष
11. अलवरूनी भारत में किसके साथ आया?
(a) महमूद गजनी
(b) मोहम्मद बिन कासिम
(c) मोहम्मद गोरी
(d) तैमूर
12. दिल्ली सल्तनत की प्रथम और अंतिम महिला शासक कौन थी?
(a) चाँद बीबी
(b) नूरजहाँ
(c) रजिया सुल्तान
(d) मुमताज महल
13. निम्नलिखित इतिहासकारों में कौन अकबर का समकालीन था ?
(a) फरिस्ता
(b) बदायुनी
(c) मुल्ला दाउद
(d) मुहम्मद खान
14. दीन-ए-इलाही संबंधित है
(a) बाबर के साथ
(b) हुमायूँ के साथ
(c) अकबर के साथ
(d) जहाँगीर के साथ
15. कुतुबमीनार का निर्माण किसने शुरू किया ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) रजिया
(d) जलालद्दीन खिलजी
16. लोदी वंश का अंतिम शासक कौन था?
(a) बहलोल लोदी
(b) सिकंदर लोदी
(c) इब्राहिम लोदी
(d) काफूर
17. किस प्रशासकीय सुधार के लिए शेरशाह खासतौर पर जाना जाता है?
(a) जार नियंत्रण
(b) भूमि सुधार व्यवस्था
(c) मनसबदारी व्यवस्था
(d) विधि नियंत्रण व्यवस्था
18. सहायक संधि की नीति कार्यान्वित की
(a) बेंटिंग ने
(b) कॉर्नवालिस ने
(c) वेलेस्ली ने
(d) डलहौजी ने
19. 1857 का विद्रोह आरंभ हुआ
(a) 10 मई को
(b) 13 मई को
(c) 18 मई को
(d) 26 मई को
20.1942 में कौन-सा आंदोलन हुआ?
(a) खिलाफत
(b) असहयोग
(c) सविनय अवज्ञा
(d) भारत छोड़ो
21. व्यपगत का सिद्धांत का संबंध था
(a) लॉर्ड कर्जन से
(b) डलहौजी से
(c) लिट्टन से
(d) मिंटो से
22. स्थायी बंदोबस्त जुड़ा था
(a) वारेन हेस्टिंग्स से
(b) वेलजली से
(c) कॉर्नवालिस से
(d) रिपन से
23. संथाल विद्रोह का नेतृत्व किया
(a) जतरा भगत ने
(b) दुबिया गोसाई ने
(c) भागीरथ ने
(d) सिद्धू एवं कान्हू ने
24. गाँधीजी ने असहयोग आन्दोलन किस वर्ष आरंभ किया?
(a) 1920 में
(b) 1922 में
(c) 1930 में
(d) 1942 में
25. जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने
(a) 1946 में
(b) 1947 में
(c) 1948 में
(d) 1949 में
BSEB Intermediate Exam 2022 | ||
1 | Hindi 100 Marks | Click Here |
2 | English 100 Marks | Click Here |
3 | Physics | Click Here |
4 | Chemistry | Click Here |
5 | Biology | Click Here |
6 | Math | Click Here |
Class 12th Arts Question Paper | ||
1 | इतिहास | Click Here |
2 | भूगोल | Click Here |
3 | राजनीतिक शास्त्र | Click Here |
4 | अर्थशास्त्र | Click Here |
5 | समाज शास्त्र | Click Here |
6 | मनोविज्ञान | Click Here |
7 | गृह विज्ञान | Click Here |