BSEB 12th History Objective Question 2024 | Intermediate Exam 2024 History Objective

BSEB 12th History Objective Question 2024 :- यदि आप लोग Intermediate Exam 2024 History Objective की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको इतिहास UNIT – XIII महात्मा गाँधी समकालीन दृष्टि से का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है | Inter Ka history objective questions in hindi, 12th history objective question 2024 pdf, 12th history objective question 2024Class 12th History ( इतिहास ) Objective


BSEB 12th History Objective Question 2024

1. अखिल भारतीय काँग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) दादा भाई नौरोजी

(B) एनी बेसेंट

(C) डब्ल्यू० सी० बनर्जी

(D) ए० ओ० ह्यूम

Answer ⇒ C

2. प्रथम विश्वयुद्ध में अंग्रेजों का साथ देने के कारण गाँधीजी को कौन सी उपाधि दी गई थी?

(A) नाइट हुड

(B) सर

(C) नोबेल पुरस्कार

(D) केसर-ए-हिन्द

Answer ⇒ D

3. स्वराज पार्टी का गठन किसने किया था?

(A) जवाहर लाल नेहरू

(B) महात्मा गाँधी

(C) सुभाषचंद्र बोस

(D) चितरंजन दास

Answer ⇒ D

4. 1938 में सुभाषचन्द्र बोस किसे अध्यक्ष के चुनाव में हराकर कांग्रेस के अध्यक्ष बने?

(A) बाल गंगाधर तिलक

(B) पट्टाभिसीतारमैया

(C) जवाहर लाल नेहरू

(D) राजेन्द्र प्रसाद

Answer ⇒ B

5. क्रिप्स प्रस्ताव को किसने पोस्ट डेटेड चेक कहा था?

(A) गाँधी जी

(B) सुभाषचंद्र बोस

(C) जवाहर लाल नेहरू

(D) राजेन्द्र प्रसाद

Answer ⇒ A

6. कैंब्रिज विश्वविद्यालय का कौन छात्र पाकिस्तान नाम दिया था?

(A) जिन्ना

(B) मौलाना आजाद

(C) चौधरी रहमत अली

(D) जुल्फिकार अली भुट्टो

Answer ⇒ C

7. महात्मा गाँधी का जन्म कब हुआ था?

(A) 2 अक्टूबर, 1869

(B) 2 अक्टूबर, 1866

(C) 2 अक्टूबर, 1879

(D) 2 अक्टूबर, 1870

Answer ⇒ A

8. द्वितीय विश्वयुद्ध किस वर्ष प्रारंभ हुआ?

(A) 1937 ई०

(B) 1939 ई०

(C) 1942 ई०

(D) 1945 ई०

Answer ⇒ B

9. महात्मा गाँधी ने पहला सत्याग्रह कब और कहाँ आरंभ किया ?

(A) चम्पारण, 1917 में

(B) खेड़ा, 1918 में

(C) अहमदाबाद, 1918 में

(D) अमृतसर, 1919 में

Answer ⇒ A

10. ‘करो या मरो’ का नारा दिया

(A) गाँधी जी

(B) तिलक

(C) गोखले

(D) सुभाषचन्द्र

Answer ⇒ A

Inter Ka History Objective Questions in Hindi


11. महात्मा गांधी ने पहला किसान आंदोलन कहाँ शुरू किया?

(A) बरदोली

(B) चंपारण

(C) डांडी

(D) वर्धा

Answer ⇒ B

12. असहयोग आंदोलन कब प्रारंभ हुआ?

(A) 1916

(B) 1920

(C) 1922

(D) 1930

Answer ⇒ B

13. 1917 में चम्पारण गाँधीजी किसके अनुरोध पर गये थे?

(A) राजेन्द्र प्रसाद

(B) अरविन्द घोष

(C) गोपाल कृष्ण गोखले

(D) राजकुमार शुक्ल

Answer ⇒ D

14. सविनय अवज्ञा आन्दोलन में गाँधी जी ने ‘नमक’ कानून तोड़ा—

(A) 6 अप्रैल, 1930 को

(B) 13 अप्रैल, 1930 को

(C) 25 अप्रैल, 1930 को

(D) 30 अप्रैल, 1930 को

Answer ⇒ A

15. गाँधीजी किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया?

(A) प्रथम में

(B) द्वितीय में

(C) तृतीय में

(D) चतुर्थ में

Answer ⇒ B


16. डाँडी किस राज्य में स्थित है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) बिहार

(C) गुजरात

(D) पंजाब

Answer ⇒ C

17. चम्पारण स्थित है—

(A) बिहार में

(B) बंगाल में

(C) उत्तरप्रदेश

(D) महाराष्ट्र में

Answer ⇒ A

18. अखिल भारतीय होमरूल लीग की स्थापना कब हुई?

(A) 1914 में

(B) 1915 में

(C) 1916 में

(D) 1917 में

Answer ⇒ C

19. भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को किस दिन फांसी दी गई?

(A) 23 मार्च, 1929 को

(B) 18 अप्रैल, 1930 को

(C) 23 मार्च, 1931 को

(D) 18 अप्रैल, 1931 को

Answer ⇒ C

12th history objective question 2024 pdf

20. 26 जनवरी, 1930 का दिन कांग्रेस ने किस रूप में मनाया था?

(A) राष्ट्रीय शोक के रूप में

(B) पूर्ण स्वतंत्रता दिवस के रूप में

(C) मुक्ति दिवस के रूप में

(D) प्रत्यक्ष कार्रवाई दिवस के रूप में

Answer ⇒ B

21. 1920 ई० में कौन-सा आंदोलन हुआ?

(A) खिलाफत आंदोलन

(B) असहयोग आंदोलन

(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन

(D) भारत छोड़ो आंदोलन

Answer ⇒ B

22. पूना समझौता किस वर्ष हुआ?

(A) 1932 ई० में

(B) 1934 ई० में

(C) 1939 ई० में

(D) 1942 ई० में

Answer ⇒ A

23. भारतीय शिक्षा आयोग, 1882 का अध्यक्ष कौन था ?

(A) थामस रेले

(B) डब्लू डब्लू हंय

(C) मेकॉले

(D) सैडलर

Answer ⇒ B

24. गुलामगिरि कब और किसने लिखा?

(A) 1925 – बी० आर० अम्बेडकर

(B) 1872-ज्योतिबा फूले

(C) 1900- गोपाल हरि देशमुख

(D) 1895 एम० जी० राणाडे

Answer ⇒ B

25. निम्नलिखित में किसे आधुनिक भारत का निर्माता माना जाता है?

(A) राजा राममोहन राय को

(B) केशवचन्द्र सेन को

(C) स्वामी विवेकानंद को

(D) स्वामी दयानंद सरस्वती को

Answer ⇒ A

26. ब्रह्म समाज का संस्थापक कौन था?

(A) राजा राममोहन राय

(B) केशवचन्द्र सेन

(C) स्वामी विवेकानंद

(D) दयानंद सरस्वती

Answer ⇒ A

27. आर्य समाज के संस्थापक कौन थे?

(A) रामकृष्ण परमहंस

(B) स्वामी विवेकानंद

(C) दयानंद सरस्वती

(D) महादेव गोविंद राणाडे

Answer ⇒ C

28. रामकृष्ण मिशन के संस्थापक कौन थे?

(A) रामकृष्ण परमहंस

(B) विवेकानंद

(C) दयानंद सरस्वती

(D) केशवचन्द्र सेन

Answer ⇒ B

29. विवेकानंद ने न्यूयार्क में किस संस्था की स्थापना की?

(A) रामकृष्ण मिशन

(B) थियोसोफिकल सोसायटी

(C) सर्वेण्ट ऑफ इंडिया सोसायटी

(D) वेदांत सोसायटी

Answer ⇒ D

30. किसने नारा दिया था—’वेदों की ओर लौटो’ ?

(A) राजा राममोहन राय

(B) रामकृष्ण परमहंस

(C) स्वामी दयानंद सरस्वती

(D) स्वामी विवेकानंद

Answer ⇒ C

12th history objective question 2024


31. भारत की पहली आधुनिक सूती कपड़ा मिल की स्थापना कहाँ की गयी?

(A) बम्बई

(B) कलकत्ता

(C) मद्रास

(D) सूरत

Answer ⇒ B


32. थियोसोफिकल सोसायटी ने भारत में कब और कहाँ अपना मुख्यालय बनाया ?

(A) 1882 अडयार

(B) 1885 बेलूर

(C) 1890 अवाडी

(D) 1895 बेल्लोर

Answer ⇒ A

33. भारत में शिक्षा का मेग्नाकार्य’ कहा जाता है।

(A) हंटर कमीशन

(B) वुड का डिस्पेच

(C) रेले कमीशन

(D) सेडलर कमीशन

Answer ⇒ B

34. किसे भारतीय प्रेस का मुक्तिदाता कहा जाता है?

(A) लार्ड लिटन

(B) चार्ल्स मेटकॉफ

(C) लार्ड डलहौजी

(D) लार्ड कर्जन

Answer ⇒ B

35. अलीगढ़ आंदोलन के जनक कौन थे?

(A) मुहम्मद अली जिन्ना

(B) आगा खाँ

(C) शौकत अली

(D) सर सैयद अहमद खाँ

Answer ⇒ D

36. विधवा विवाह के प्रबल समर्थक थे।

(A) लोकमान्य तिलक

(B) राममोहन राय

(C) दादाभाई नौरोजी

(D) ईश्वरचंद्र विद्यासागर

Answer ⇒ D

37. सत्यशोधक समाज की स्थापना की थी।

(A) ज्योतिबा फुले

(B) रामास्वामी नायकर

(C) नारायण गुरु

(D) अन्नादुरै

Answer ⇒ A

38. आनंद मठ की रचना की थी।

(A) रविन्द्रनाथ टैगोर

(B) ईश्वरचंद्र विद्यासागर

(C) मधुसुदन गुप्ता

(D) बँकिम चंद्र चटर्जी

Answer ⇒ D

39. उग्रवादियों के प्रमुख नेता नहीं थे।

(A) तिलक

(B) विपिन चंद्र पाल

(C) लाजपत राय

(D) गोपालकृष्ण गोखले

Answer ⇒ D

40. क्रांतिकारी भावना का प्रचार किस समाचार पत्र ने नहीं किया था?

(A) युगान्तर

(B) संध्या

(C) गदर

(D) कामनवील

Answer ⇒ D

Class 12th History ( इतिहास ) Objective Question


41. होमरूल लीग की स्थापना की थी।

(A) श्रीमती एनी बेसेन्ट ने

(B) बाल गंगाधर तिलक ने

(C) एस० सुब्रामनिया ऐय्यर ने

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

42. सामान्यतः ‘लोकमान्य’ कहलाये जाने वाले नेता थे

(A) गोपाल कृष्ण गोखले

(B) बिपिन चन्द्रपाल

(C) बाल गंगाधर तिलक

(D) गाँधीजी

Answer ⇒ C

43. 1907 में कांग्रेस का विभाजन किस अधिवेशन में हुआ था?

(A) बंबई अधिवेशन

(B) कलकत्ता अधिवेशन

(C) गया अधिवेशन

(D) सूरत अधिवेशन

Answer ⇒ D

44. मुजफ्फरपुर बमकांड में फांसी की सजा किसे दी गई?

(A) प्रफुल्ल चाकी

(B) खुदीराम बोस

(C) बटुकेश्वर दत्त

(D) अरविंद घोष

Answer ⇒ B

45. रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया था?

(A) 1947 ई० में

(B) 1948 ई० में

(C) 1949 ई० में

(D) 1950 ई० में

Answer ⇒ C


46. इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना की गयी थी।

(A) 1920 ई० में

(B) 1922 ई० में

(C) 1924 ई० में

(D) 1926 ई० में

Answer ⇒ A

47. टाटा आयरन एण्ड स्टील कंपनी की स्थापना हुई थी।

(A) 1900 ई० में

(B) 1902 ई० में

(C) 1907 ई० में

(D) 1910 ई० में

Answer ⇒ C

48. अखिल भारतीय किसान सभा का गठन किया गया।

(A) 1940 ई० में

(B) 1936 ई० में

(C) 1926 ई० में

(D) 1930 ई० में

Answer ⇒ B

49. बिहार कब अलग राज्य अस्तित्व में आया।

(A) 1 अप्रैल, 1912

(B) 1 अप्रैल, 1936

(C) 1 अप्रैल, 1956

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

50. भारतीय सिविल सेवा परीक्षा इंग्लैंड तथा भारत में एक साथ कब से आयोजित की जाने लगी?

(A) 1912

(B) 1922

(C) 1932

(D) 1935

Answer ⇒ B

BSEB 12th History Objective Question In Hindi


51. ऐशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल की स्थापना की गयी थी।

(A) 1785 ई० में

(B) 1786 ई० में

(C) 1787 ई० में

(D) 1788 ई० में

Answer ⇒ A

52. ‘शिकागो सर्वधर्म सम्मेलन’ कब हुआ था?

(A) 1890 ई० में

(B) 1893 ई० में

(C) 1898 ई० में

(D) 1899 ई० में

Answer ⇒ B

53. विधवा पुनर्विवाह एक्ट कब पारित हुआ?

(A) 1858 ई०

(B) 1856 ई०

(C) 1860 ई०

(D) 1854 ई०

Answer ⇒ B

54. सती प्रथा उन्मूलन कानून किस वर्ष लागू हुआ?

(A) 1829 ई०

(B) 1830 ई०

(C) 1832 ई०

(D) 1831 ई०

Answer ⇒ A

55. 1907 के सूरत कांग्रेस अधिवेशन का अध्यक्ष चुना गया था।

(A) लाला लाजपत राय

(B) रास बिहारी घोष

(C) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी

(D) बालगंगाधर तिलक

Answer ⇒ B

56. जालियाँवाला बाग हत्याकांड हुआ था

(A) 1919 ई० में

(B) 1921 ई० में

(C) 1922 ई० में

(D) 1927 ई० में

Answer ⇒ A

57. हिन्दू महासभा की स्थापना हुई थी

(A) 1907 ई० में

(B) 1909 ई० में

(C) 1911 ई० में

(D) 1917 ई० में

Answer ⇒ D

58. स्वराज दल की स्थापना हुई थी

(A) 1911 ई० में

(B) 1920 ई० में

(C) 1922 ई० में

(D) 1932 ई० में

Answer ⇒ C

59. चौरी चौरा काण्ड कब हुआ?

(A) 5 फरवरी, 1921

(B) 4 फरवरी, 1922

(C) 20 मार्च, 1922

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

60. त्रिपुरी कांग्रेस अधिवेशन (1939) में सुभाषचन्द्र बोस ने किसे पराजित किया था?

(A) गांधीजी को

(B) जवाहरलाल नेहरू को

(C) पट्टाभि सीतारम्मैया को

(D) राजेन्द्र प्रसाद को

Answer ⇒ C

BSEB 12th History Objective In Hindi 


61. फारवर्ड ब्लॉक (1939 ई०) की स्थापना किसने की?

(A) जिन्ना

(B) राजगोपालाचारी

(C) सुभाषचन्द्र बोस

(D) एम० एन० राय

Answer ⇒ C

62. 1935 के अधिनियम के अनुसार प्रांतों में किस वर्ष चुनाव हुये?

(A) 1935

(B) 1937

(C) 1939

(D) 1945

Answer ⇒ B

63. कांग्रेस मंत्रिमण्डलों ने किस वर्ष त्यागपत्र दिया?

(A) 1937

(B) 1938

(C) 1939

(D) 1940

Answer ⇒ C

64. उड़ीसा को बिहार से अलग कब किया गया था?

(A) 1912 ई० में

(B) 1919 ई० में

(C) 1936 ई० में

(D) 1956 ई० में

Answer ⇒ C


65. बिहार में चम्पारण सत्याग्रह कब शुरू हुआ?

(A) 1905 ई० में

(B) 1912 ई० में

(C) 1917 ई० में

(D) 1925 ई० में

Answer ⇒ C

66. 1920 में किस महान नेता की मृत्यु हुई थी?

(A) महात्मा गाँधी

(B) फिरोजशाह

(C) बालगंगाधर तिलक

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

67. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी?

(A) एनी बेसेन्ट

(B) विजयलक्ष्मी पण्डित

(C) सरोजिनी नायडू

(D) अरुणा आसफ अली

Answer ⇒ A

68. कांग्रेस ने 1932 में पूना पैक्ट किसके साथ किया?

(A) जिन्ना के साथ

(B) विलिंग्डन के साथ

(C) बी० आर० अम्बेदकर के साथ

(D) मदन मोहन मालवीय के साथ

Answer ⇒ C

69. तीन कठिया प्रणाली किससे संबंधित है?

(A) नील की खेती से

(B) अफीम की खेती से

(C) सरसों की खेती से

(D) कपास की खेती से

Answer ⇒ A

70. किस नदी के किनारे ऐतिहासिक “पूर्ण स्वराज्य” का प्रस्ताव पारित किया गया?

(A) गंगा नदी

(B) यमुना नदी

(C) रावी नदी

(D) सिन्धु नदी

Answer ⇒ C

Class 12 History Objective Chapter wise in hindi


71. आधुनिक भारत में स्थानीय स्वशासन का जनक कौन है?

(A) रिपन

(B) मेयो

(C) लिहून

(D) कर्जन

Answer ⇒ A

72. पेरियार नाम से कौन प्रसिद्ध है?

(A) सी० वी० रमण पिल्लै

(B) सी० एन० मुदालियार

(C) ई० वी० रामास्वामी नायकर

(D) के० रामकृष्ण पिल्लै

Answer ⇒ C

73. किस गवर्नर जनरल की सहमति से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हुई थी?

(A) रिपन

(B) कर्जन

(C) डफरिन

(D) इरविन

Answer ⇒ C

74. ‘तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजादी दूंगा’। किसने कहा था?

(A) तेज बहादुर स्प्रू

(B) सुभाषचन्द्र बोस

(C) मोतीलाल नेहरू

(D) भगत सिंह

Answer ⇒ B

75. “Wealth of Nations किसकी पुस्तक है?

(A) दादाभाई नौरोजी

(B) एडम स्मिथ

(C) आर० के० चौधरी

(D) महालनोविस

Answer ⇒ B

76. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष कौन था?

(A) जार्ज यूल

(B) विलियम बेडरबर्न

(C) ए० वेब

(D) हेनरी कॉटन

Answer ⇒ A

77. आजाद हिन्द फौज के निर्माण का विचार सर्वप्रथम किसके मन में आया?

(A) सुभाषचंद्र बोस

(B) मदन मोहन मालवीय

(C) मोहन सिंह

(D) बाल गंगाधर तिलक

Answer ⇒ C


78. काला कानून किसे कहा गया?

(A) रॉलेट एक्ट

(B) इल्वर्ट बिल

(C) वुड डिस्पैच

(D) बंगाल विभाजन

Answer ⇒ A

79. स्वराज्य पार्टी की स्थापना में प्रमुख भूमिका किसकी थी?

(A) डॉ० अंसारी

(B) राजगोपालाचारी

(C) चितरंजन दास

(D) कस्तुरी रंगन

Answer ⇒ C

Class 12th itihas objective question 2024

80. स्वराज्य पार्टी के नेता जिन्हें केंद्रीय विधान परिषद का अध्यक्ष चुना गया था।

(A) चितरंजन दास

(B) बल्लभ भाई पटेल

(C) मोतीलाल नेहरू

(D) विठ्ठल भाई पटेल

Answer ⇒ D

81. महात्मा गाँधी की आत्मकथा किस भाषा में हैं?

(A) अंग्रेजी

(B) हिन्दी

(C) गुजराती

(D) बंगला

Answer ⇒ C

82. 1917 में गाँधी जी किसके अनुरोध पर चम्पारण गये थे?

(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

(B) अरविन्द घोष

(C) गोखले

(D) राजकुमार शुक्ल

Answer ⇒ D

83. सविनय अवज्ञा आन्दोलन का आरम्भ किसने किया?

(A) महात्मा गाँधी

(B) जवाहर लाल नेहरू

(C) सुभाष चन्द्र बोस

(D) गोखले

Answer ⇒ A

84. सुभाष चन्द्र बोस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कब बने?

(A) 1938 ई० में

(B) 1940 ई० में

(C) 1941 ई० में

(D) कभी नहीं

Answer ⇒ A

85. “शहीद-ए-आजम” किसे कहा जाता है?

(A) अशफाकुल्ला खाँ

(B) सरदार भगत सिंह

(C) चंद्रशेखर आजाद

(D) सुभाषचंद्र बोस

Answer ⇒ B

86. 1919 के भारत सरकार अधिनियम को कहा जाता है

(A) मार्ले-मिन्टो अधिनियम

(B) माटेग्यु-चेम्सफोर्ड अधिनियम

(C) रॉलेट अधिनियम

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

87. गाँधीजी पेशे से क्या थे?

(A) शिक्षक

(B) चिकित्सक

(C) व्यापारी

(D) वकील

Answer ⇒ D

88. कांग्रेस के किस अधिवेशन में पूर्ण स्वराज्य का प्रस्ताव पारित हुआ?

(A) कलकत्ता

(B) लाहौर

(C) इलाहाबाद

(D) लखनऊ

Answer ⇒ B

89. द्वितीय विश्व युद्ध कब समाप्त हुआ?

(A) 1942

(B) 1944

(C) 1945

(D) 1947

Answer ⇒ C

90. “भारत का लौह पुरुष” किसे कहा जाता था?

(A) सरदार पटेल

(B) बिपिन चन्द्र पाल

(C) लाला लाजपत राय

(D) महात्मा गाँधी

Answer ⇒ A

BSEB 12th History Objective 2024


91. राष्ट्रीय गान किसने लिखा था ?

(A) बँकिम चन्द्र चटर्जी

(B) रवीन्द्र नाथ टैगोर

(C) अरबिन्दो घोष

(D) मुहम्मद इकबाल

Answer ⇒ B

92. खेड़ा सत्याग्रह कब हुआ था?

(A) 1910

(B) 1913

(C) 1915

(D) 1918

Answer ⇒ D

93. गांधी जी कि प्रारंभिक शिक्षा कहाँ हुई थी?

(A) पोरबन्दर

(B) राजकोट

(C) जामनगर

(D) अहमदाबाद

Answer ⇒ A


94. कृषि में तीन कठिया पद्धति कहाँ लागू थी?

(A) खेड़ा

(B) अहमदाबाद

(C) सूरत

(D) चम्पारण

Answer ⇒ D

95. सेवर्स की सन्धि किसके बीच हुई थी?

(A) ब्रिटेन एवं रूस

(B) ब्रिटेन एवं फ्रांस

(C) ब्रिटेन एवं जर्मनी

(D) ब्रिटेन एवं तुर्की

Answer ⇒ D

96. साबरमती से दाँडी की यात्रा गांधीजी ने कितने दिनों में की?

(A) 10 दिन

(B) 15 दिन

(C) 24 दिन

(D) 30 दिन

Answer ⇒ C

97. कितने गोलमेज सम्मेलन हुए थे

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5

Answer ⇒ B

98. भारत को प्रांतीय स्वायत्तता किस अधिनियम से प्राप्त हुआ?

(A) 1773 का रेग्युलेटिंग एक्ट

(B) 1909 का अधिनियम

(C) 1919 का अधिनियम

(D) 1935 का अधिनियम

Answer ⇒ D

99. 1906 में मुस्लिम लीग की स्थापना कहाँ हुई थी?

(A) बम्बई

(B) पूना

(C) ढ़ाका

(D) कलकत्ता

Answer ⇒ C

100. गुरुदेव की उपाधि किसे दी गयी थी?

(A) बाल गंगाधर तिलक

(B) दादाभाई नौरोजी

(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(D) मदनमोहन मालवीय

Answer ⇒ C

101. कांग्रेस का विभाजन किस अधिवेशन में हुआ?

(A) 1893 में लाहौर

(B) 1903 में मद्रास

(C) 1907 में सूरत

(D) 1917 में कलकत्ता

Answer ⇒ C

BSEB 12th History Objective Question Paper


 BSEB Intermediate Exam 2024
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
 Class 12th Arts Question  Paper
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here
 7गृह विज्ञान Click Here
 812th All Subject Online Test Click Here
 S.N Class 12th Arts Question BankSolution
 1History ( इतिहास ) Click Here
 2Geography ( भूगोल ) Click Here
 3Pol. Science ( राजनितिक विज्ञान )Click Here
 4Economics ( अर्थ शास्त्र )Click Here
 5Sociology ( समाज शास्त्र )Click Here
 6Philosophy ( दर्शन शास्त्र )Click Here
 7Psychology ( मनोविज्ञान ) Click Here
 8Home Science ( गृह विज्ञान )Click Here

Leave a Comment