BSEB Class 12th History Objective Question | History Objective Question 12th Exam 2024

BSEB Class 12th History Objective Question 2024 :- यदि आप 12th Board Exam History Objective Question 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको इतिहास UNIT – IV बौद्ध धर्म एवं सांची स्तूप के विशेष संदर्भ में प्राचीन भारतीय धर्मो का इतिहास का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है जो आने वाले इंटर परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Bihar Board 12th history objective questions in hindi , Bihar Board News


BSEB Class 12th History Objective Question 2024

1. महावीर ने पार्श्वनाथ के सिद्धांतों में नया सिद्धांत क्या जोड़ा?

(A) अहिंसा

(B) ब्रह्मचर्य

(C) सत्य

(D) अपरिग्रह

Answer ⇒ B

2. आर्यों की सभ्यता किस नाम से जानी जाती है?

(A) ताम्रपाषाणिक सभ्यता

(B) नवपाषाणिक सभ्यता

(C) वैदिक सभ्यता

(D) हड़प्पा सभ्यता

Answer ⇒ C

3. आर्यो का सबसे प्रमुख पशु कौन था?

(A) गाय

(B) बैल

(C) सांढ

(D) घोड़ा

Answer ⇒ A

4. आर्यों का प्रिय पेय क्या था?

(A) सोम रस

(B) दूध

(C) सूरा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

5. महात्मा बुद्ध को महापरिनिर्वाण प्राप्त हुआ—

(A) कपिलवस्तु में

(B) पाटलिपुत्र में

(C) कुशीनगर में

(D) गया में

Answer ⇒ C

6. बुद्ध का सारनाथ में दिया प्रथम प्रवचन क्या कहलाता है?

(A) धर्म प्रवर्तन

(B) धर्मचक्र प्रवर्तन

(C) धर्म समागम

(D) मध्य समागम

Answer ⇒ B

7. बुद्ध के अष्टांगिक मार्ग में कौन-सा सिद्धांत नहीं था?

(A) सम्यक् दृष्टि

(B) सम्यक् वाक्

(C) सम्यक् चरित्र

(D) सम्यक् स्मृति

Answer ⇒ C

8. निम्न में से कौन गौतम बुद्ध के शिष्य थे?

(A) आनन्द एवं उपाली

(B) कश्यप

(C) सारिपुत्र एवं गौद्रलायन

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

9. ‘किसके शासन काल में बौद्ध धर्म का विभाजन हीनयान और महायान सम्प्रदायों में हुआ?

(A) अशोक

(B) कनिष्क

(C) हर्षवर्द्धन

(D) धर्मपाल

Answer ⇒ B

10. गौतम बुद्ध के गृह त्याग की घटना को बौद्ध ग्रन्थों में क्या कहा गया है?

(A) महाभिनिष्क्रमण

(B) धर्मचक्र प्रवर्तन

(C) संबोधि

(D) महापरिनिर्वाण

Answer ⇒ A

Class 12th ancient history objective questions 2024


11. गौतम बुद्ध ने बौद्ध संघ की स्थापना कहाँ की थी?

(A) बनारस में

(B) सारनाथ में

(C) राजगृह में

(D) चंपा में

Answer ⇒ B

12. बौद्ध धर्म के भारत में पतन का कारण क्या नहीं है?

(A) ब्राह्मणवाद में सुधार

(B) बौद्ध विहारों की संपत्ति

(C) बुद्धिजीवियों की भाषा संस्कृत का प्रयोग

(D) राजसी संरक्षण की कमी

Answer ⇒ B

13. गौतम बुद्ध किस कुल से संबंधित थे?

(A) शाक्य कुल

(B) ज्ञात्रिक कुल

(C) कोलिय कुल

(D) मौरिया कुल?

Answer ⇒ A

14. निम्न में से प्राचीनतम वेद कौन हैं?

(A) सामवेद

(B) ऋग्वेद

(C) अर्थववेद

(D) यजुर्वेद

Answer ⇒ B

15. ऋग्वैदिक कालीन लोग किसकी पूजा करते थे?

(A) विष्णु

(B) प्रकृति

(C) लक्ष्मी

(D) शिव

Answer ⇒ B


16. ऋग्वैदिक समाज था

(A) पितृ सतात्मक

(B) मातृ सतात्मक

(C) पत्नी प्रधान

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

17. वेद का अर्थ है।

(A) ज्ञान

(B) कर्म

(C) पूजा

(D) सुनना

Answer ⇒ A

18. ऋग्वेद के पुरुष सूक्त में सर्वप्रथम किस वर्ण का उल्लेख मिलता है?

(A) ब्राह्मण

(B) क्षत्रिय

(C) वैश्य

(D) शुद्र

Answer ⇒ D

19. ऋग्वेद में मंडलों की संख्या कितनी है?

(A) 10

(B) 11

(C) 12

(D) 13

Answer ⇒ A

Class 12th History VVI Objective Question

20. जैनियों के प्रथम तीर्थंकर थे

(A) पार्श्वनाथ

(B) ऋषभदेव

(C) अनितनाथ

(D) परमप्रभ

Answer ⇒ B

21. सर्वमान्य मत के अनुसार आर्य कहाँ के मूल निवासी थे?

(A) यूरोप

(B) अफ्रिका

(C) मध्य एशिया

(D) द०पू०एशिया

Answer ⇒ C

22. उपनिषद् मूलतः किस प्रकार के ग्रंथ है?

(A) राजनीतिक

(B) सामाजिक

(C) धार्मिक

(D) दार्शनिक

Answer ⇒ D

23. निम्नलिखित वर्णों में किसे उपनयन संस्कार करने का अधिकार नहीं था?

(A) ब्राह्मण

(B) क्षत्रिय

(C) वैश्य

(D) शुद्ध

Answer ⇒ D

24. बोग्जाकोई नामक स्थान कहाँ स्थित था?

(A) अफगानिस्तान

(B) आर्कटिक प्रदेश

(C) एशिया माइनर

(D) ईरान

Answer ⇒ C

25. प्राचीन भारत में द्वितीय शहरीकरण कब हुआ था?

(A) ऋग्वैदिक काल में

(B) उत्तरवैदिक काल में

(C) प्राक् मौर्यकाल में

(D) मौर्यकाल में

Answer ⇒ C

26. ‘हीनयान’ और ‘महायान’ सम्प्रदाय किस धर्म से संबंधित है?

(A) जैन

(B) बौद्ध

(C) हिन्दू

(D) सिख

Answer ⇒ B

27. जिस बोधिवृक्ष के नीचे बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ उसे किसने नष्ट कर दिया था?

(A) शशांक

(B) तोरामण

(C) बख्तियार खिलजी

(D) मिहिरकुल

Answer ⇒ A

28. धर्मचक्र परिवर्तन क्या है?

(A) मोक्ष की प्राप्ति

(B) प्रथम उपदेश

(C) आचार संहिता

(D) संघ का संगठन

Answer ⇒ B

29. गौतम बुद्ध को ज्ञान किस नदी के किनारे मिला था?

(A) गंगा नदी

(B) गंडक नदी

(C) निरंजना नदी

(D) कमला नदी

Answer ⇒ C

30. महात्मा बुद्ध के बचपन का नाम क्या था?

(A) वर्द्धमान

(B) सिद्धार्थ

(C) देवदत

(D) राहुल

Answer ⇒ B

31. गौतम बुद्ध के समकालीन मगध सम्राट था।

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य

(B) बिम्बिसार

(C) अजातशत्रु

(D) अशोक

Answer ⇒ B


32. गौतम बुद्ध को खीर खिलानेवाली स्त्री का नाम क्या था?

(A) अंबपाली

(B) शालवती

(C) गौतमी

(D) सुजाता

Answer ⇒ D

33. चौथी बौद्ध परिषद किस शासक के काल में हुई थी?

(A) अशोक

(B) कालाशोक

(C) अजातशत्रु

(D) कनिष्क

Answer ⇒ D

 History Objective Question BSEB Class 12th


34. द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था?

(A) राजगृह

(B) पाटलिपुत्र

(C) वैशाली

(D) श्रीनगर

Answer ⇒ C

35. चतुर्थ बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था?

(A) पाटलिपुत्र

(B) श्रीनगर

(C) राजगृह

(D) तक्षशीला

Answer ⇒ B

36. ऋग्वैदिक आर्यों के युद्ध देवता कौन थे?

(A) इन्द्र/पुरन्दर

(B) वरूण

(C) अग्नि

(D) रूद्र

Answer ⇒ A

37. ऋग्वेद में वर्णित ‘दशराज्ञ युद्ध’ किस नदी के किनारे हुआ था ?

(A) दृषद्वति नदी के किनारे

(B) शतुद्रि नदी के किनारे

(C) परुष्णी नदी के किनारे

(D) आसिवनी नदी के किनारे

Answer ⇒ C

38. महावीर जैन को किस नदी के किनारे ज्ञान की प्राप्ति हुई ?

(A) गंगा

(B) सोन

(C) ऋजुपालिका

(D) गंडक

Answer ⇒ C

39. किस वंश ने बौद्ध धर्म को संरक्षण प्रदान किया?

(A) शुंग

(B) कण्व

(C) इंडो-ग्रीक

(D) सातवाहन

Answer ⇒ C

40. सांची का स्तूप मूलत: किस मौर्य शासक ने बनवाया?

(A) दशरथ

(B) सम्प्रति

(C) अशोक

(D) बिंदुसार

Answer ⇒ C

41. वैदिक सभ्यता थी।

(A) नगरीय

(B) ग्रामीण

(C) शिकारी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

42. त्रिरत्न किस धर्म से संबंधित है?

(A) बौद्ध धर्म

(B) जैन धर्म

(C) शैव

(D) वैष्णव

Answer ⇒ B

43. त्रिपटक किस धर्म से संबंधित है?

(A) जैन

(B) बौद्ध

(C) हिन्दू

(D) शैव

Answer ⇒ B

44. तृतीय बौद्ध संगीति कहाँ हुई थी?

(A) पाटलिपुत्र

(B) कुण्डलवन

(C) सारनाथ

(D) राजगृह

Answer ⇒ A

45. जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर कौन थे?

(A) ऋषभदेव

(B) आदिनाथ

(C) पार्श्वनाथ

(D) महावीर स्वामी

Answer ⇒ D

BSEB Class 12th History Objective 2024 


 S.Nभाग – A  पुरातत्व एवं प्राचीन भारत 
 UNIT – IClass 12th History Objective Chapter 1
 UNIT – IIClass 12th History Objective Chapter 2
 UNIT – IIIClass 12th History Objective Chapter 3
 UNIT – IVClass 12th History Objective Chapter 4
 BSEB Intermediate Exam 2024
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
 Class 12th Arts Question  Paper
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here
 7गृह विज्ञान Click Here
 812th All Subject Online Test Click Here
 S.N Class 12th Arts Question BankSolution
 1History ( इतिहास ) Click Here
 2Geography ( भूगोल ) Click Here
 3Pol. Science ( राजनितिक विज्ञान )Click Here
 4Economics ( अर्थ शास्त्र )Click Here
 5Sociology ( समाज शास्त्र )Click Here
 6Philosophy ( दर्शन शास्त्र )Click Here
 7Psychology ( मनोविज्ञान ) Click Here
 8Home Science ( गृह विज्ञान )Click Here

Leave a Comment