Class 10th Hindi Qbjective Question Answer :- दोस्तों यदि आप Bihar Board 10th Hindi Objective Questions की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 10th Hindi ( श्रम विभाजन और जाति प्रथा ) Objective Question दिया गया है जो आपके 10th Exam Bihar Board Hindi Question Paper के लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB 10th & 12th App
Class 10th Hindi Qbjective VVI Question
[ 1 ] श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ के लेखक कौन है?
(A) डॉ राम मनोहर लोहिया
(B) बाबा साहब भीमराव अंबेडकर
(C) महात्मा गांधी
(D) डॉक्टर संपूर्णानंद
[ 2 ] लेखक की दृष्टि में विडंबना की बात क्या है?
(A) जातिवाद के पोषको की कमी नहीं है
(B) जातिवाद के पोषक नगण्य है
(C) आर्थिक दृष्टि से जातिवाद उचित है
(D) जातिवाद लोकतंत्र के विरुद्ध नहीं है
[ 3 ] लेखक की दृष्टि में आदर्श समाज कैसा होना चाहिए?
(A) जिसमें स्वतंत्रता समानता और भ्रातृत्व का भाव हो
(B) जिसमें सभी धनी हो
(C) जिसमें सभी पढ़े लिखे हो
(D) जिसमें सभी समस्त हो
[ 4 ] लेखक बेरोजगारी का प्रमुख और प्रत्यक्ष कारण किसे मानते हैं?
(A) अशिक्षा को
(B) जनसंख्या को
(C) जाति प्रथा को
(D) उद्योग धंधों की कमी को
[ 5 ] भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका किसकी है?
(A) भीमराव अंबेडकर
(B) ज्योतिबा फुले
(C) राजगोपालचारी
(D) महात्मा गांधी
[ 6 ] सभ्य समाज की आवश्यकता क्या है?
(A) जाति प्रथा
(B)अणु-बम
(C) श्रम विभाजन
(D) दूध पानी
[ 7 ] निम्नलिखित रचनाओं में कौन सी रचना डॉक्टर अंबेडकर की है?
(A) द कास्टस इन इंडिया
(B) द अनटचेबल्स, यु आर दे
(C)हू आर शूद्राज
(D) इनमें से सभी
[ 8 ] आधुनिक सभ्य समाज श्रम विभाजन को आवश्यक क्यों नहीं मानता है?
(A) कार्य-कुशलता के लिए
(B) भाईचारे के लिए
(C) रूढ़िवादिता के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 9 ] प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद अंबेडकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए कहां गए?
(A) इटली
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) न्यूयॉर्क
(D) दक्षिण कोरिया
Hindi Ka Question Answer Matric Pariksha
[ 10 ] अंबेडकर के चिंतन व रचनात्मकता के लिए प्रेरित व्यक्ति थे?
(A) कबीर
(B) ज्योतिबा फुले
(C) बुद्ध
(D) इनमें से सभी
[ 11 ] जाति पांति तोड़क मंडल भाषण लाहौर में कब हुआ?
(A) 1942 ईस्वी में
(B) 1940 ईस्वी में
(C) 1936 ईस्वी में
(D) 1938 ईस्वी में
[ 12 ] श्रम विभाजन और जाति प्रथा क्या है?
(A) कहानी
(B) भाषण
(C) निबंध
(D) साक्षात्कार
[ 13 ] अंबेडकर के भाषण ‘एनीहिलेशन ऑफ कास्ट’ को किसने हिंदी में रूपांतरित किया?
(A) ललई सिंह यादव
(B) किशोरी लाल
(C) मोहन बाजपेई
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 14 ] अंबेडकर का जन्म किस परिवार में हुआ था?
(A) ब्राह्मण
(B) छत्रिय
(C) दलित
(D) कायस्थ
[ 15 ] लेखक को इस युग में कहां पर विडंबना दिखाई दिया?
(A) जातिवाद में
(B) नारीवाद में
(C) निर्विवाद में
(D) परिवाद में
[ 16 ] डॉक्टर अंबेडकर के माता का क्या नाम था?
(A) रानी बाई
(B) कुंती बाई
(C) शीला बाई
(D) भीमा बाई
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”Show More” collapse_text=”(D) भीम
Class 10th Hindi Qbjective Question Answer