Objective Question Class 10th

Objective Question Class 10th Hindi | 10th हिंदी ( भारत से हम क्या सीखे ) ऑब्जेक्टिव प्रश्न

BSEB 10th Hindi

Objective Question Class 10th Hindi :-  दोस्तों यदि आप BSEB 10th Exam Hindi Question Paper  की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको कक्षा 10वीं हिंदी गोधूलि भाग 2 (भारत से हम क्या सीखे ) Objective Question दिया गया है जो आपके 10th Exam Hindi MCQ Question Answer  के लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB 10th & 12th App


10th Class Hindi Godhuli Bhag 2  Objective Question

[ 1 ] मेघदूत नामक पुस्तक का अनुवाद मैक्स मूलर ने किस भाषा में किया?

👉👉 Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now

(A) ग्रीक भाषा में
(B) लैटिन भाषा में
(C) हिंदी भाषा में
(D) जर्मन भाषा में


[ 2 ] मैक्स मूलर को वेदांतीयों का वेदांती किसने कहा?

(A) गांधी जी ने
(B) स्वामी विवेकानंद ने
(C) अंबेडकर ने
(D) गुणाकर मुले ने


[ 3 ] संस्कृत भाषा और यूरोपियन भाषा का तुलनात्मक व्याख्यान किसने दिया?

(A) मैक्समूलर ने
(B) गुणाकर मुले ने
(C) बिरजू महाराज ने
(D) अमरकांत ने


[ 4 ] महारानी विक्टोरिया ने नाइट की उपाधि प्रदान की ?

(A) मैक्समूलर को
(B) अमरकांत को
(C) बिरजू महाराज को
(D) अशोक बाजपेई को


[ 5 ] ‘कठ’ और केन उपनिषद का अनुवाद मैक्समूलर ने किस भाषा में किया?

(A) ग्रीक में
(B) हिंदी में
(C) जर्मन में
(D) लैटीन में


[ 6 ] लिपजिंग विश्वविद्यालय में मैक्स मूलर ने किस भाषा का अध्ययन किया

(A) हिंदी का
(B) जर्मन का
(C) संस्कृत का
(D) उर्दू का


[ 7 ] ‘इग्निस’ किस भाषा का शब्द है

(A) संस्कृत
(B) अंग्रेजी
(C) लैटिन
(D) गिरीश


[ 8 ] जनरल कनिघम का संबंध किससे है?

(A)वनस्पति विज्ञान से
(B)भूविज्ञान से
(C) पुरातत्व से
(D) मनोविज्ञान से


[ 9 ] नालंदा विश्वविद्यालय कहां पर स्थित है?

(A) बिहार में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) मध्यप्रदेश में
(D) गुजरात में


[ 10 ] 172 दारिस नामक सोने के सिक्के का घड़ा कहां मिला था

(A) दिल्ली में
(B) गांधीनगर में
(C) वाराणसी में
(D) श्रीनगर में


[ 11 ] भारत से हम क्या सीखें के रचनाकर कौन हैं?

(A) विवेकानंद
(B) मैक्समूलर
(C) रविंद्रनाथ ठाकुर
(D) दयानंद सरस्वती


भारत से हम क्या सीखे कक्षा 10 वीं हिंदी ऑब्जेक्टिव प्रश्न

[ 12 ] ‘नृवंश विधा ‘ का संबंध किससे है?

(A) वनस्पति विज्ञान से
(B) प्राणी विज्ञान से
(C) मानव विज्ञान से
(D) अंतरिक्ष विज्ञान से


[ 13 ] वारेन हेस्टिंग्स था?

(A) भारत का गवर्नर जनरल
(B) आर एस का राजा
(C) महान दार्शनिक
(D) प्रसिद्ध समाज सुधारक


[ 14 ] दारिस क्या है?

(A) चांदी का प्राचीन कालीन सिक्का
(B) सोने का प्राचीन कालीन सिक्का
(C) एक देवता
(D) एक धार्मिक ग्रंथ


[ 15 ] प्लेटो का संबंध किस देश से है?

(A) इटली से
(B) स्पेन से
(C) भारत से
(D) यूनान से


[ 16 ] शाहनामा का रचनाकाल है?

(A) सातवीं आठवीं सदी
(B) 10 वीं 11 वीं सदी
(C) चौथी पांचवी सदी
(D) पांचवी छठी सदी


[ 17 ] मुंडा किस देश की जाती है

(A) मंगोल
(B) चीन
(C) मुल्तान
(D) भारत


[ 18 ] संस्कृत का अग्नि शब्द लैटिन में किस रूप में मिलता है

(A) एग्निस
(B)आग्निस
(C)इग्निस
(D) ओग्निस


[ 19 ] सर विलियम जोंस ने भारत की यात्रा कब की थी

(A) 1957 ईस्वी में
(B) 1750 ईस्वी में
(C) 1790 ईस्वी में
(D) 1783 ईस्वी में


[ 20 ] भारत से हम क्या सीखें पाठ में नए सिकंदर विशेषण किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?

(A) भारत के वीरों के लिए
(B) यूरोप के वीरों के लिए
(C) युवा अंग्रेज अधिकारियों के लिए
(D) उपयुक्त में कोई नहीं


[ 21 ] सब पुराने अच्छे नहीं होते सब नए खराब नहीं होते यह उक्ति है

(A) विवेकानंद की
(B) रामकृष्ण परमहंस की
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी की
(D) कालिदास की


[ 22 ] स्वामी विवेकानंद ने वेदांतीयोंका वेदांती किसे कहा है

(A) टी एस इलियट को
(B) दयानंद सरस्वती को
(C) मैक्समूलर को
(D) राजा राममोहन राय को

Matric Pariksha Hindi objective question


[ 23 ] मैक्स मूलर ने वर्ष की अवस्था में लेपजिग विश्वविद्यालय में संस्कृत का अध्ययन प्रारंभ किया?

(A) 15
(B) 16
(C) 17
(D) 18


[ 24 ] पारसीयों के धर्म का क्या नाम है

(A) बौद्ध धर्म
(B) जैन धर्म
(C) वैदिक धर्म
(D) जरथुस्ट


[ 25 ] मैक्समूलर का जन्म कब हुआ?

(A) 4 सितंबर 1823
(B) 2 अक्टूबर 1823
(C) 6 नवंबर 1823
(D) 9 दिसंबर 1823


[ 26 ] मैक्समूलर का जन्म कहां हुआ?

(A) रत्नापार्क नेपाल
(B) डेस्क जर्मनी
(C) वाशिंगटन अमेरिका
(D) दिल्ली भारत


[ 27] मैक्समूलर के पिता का नाम क्या था?

(A) विल्हेल्म मुलर
(B) हेस्टिंग्स मूलर
(C) जॉनसन मिलर
(D) पीटर मूलर


[ 28 ] नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना किसने किया था?

(A) कुमारगुप्त
(B) अशोक
(C) कनिष्क
(D) अजातशत्रु


[ 29 ] कौन प्राचीनतम भाषा है?

(A) हिंदी
(B) मराठी
(C) उर्दू
(D) संस्कृत


[ 30 ] किस के अध्ययन क्षेत्र में भारत के कारण नवजीन का संचार हो चुका है?

(A) विधिशास्त्र
(B) नीति कथा
(C) भाषा विज्ञान
(D) दैवत विज्ञान


[ 31 मैक्समूलर की मृत्यु कब हुई?

(A) 16 अक्टूबर
(B) 20 अक्टूबर
(C) 24 अक्टूबर
(D) 28 अक्टूबर


[ 32 ] भारत से हम क्या सीखें क्या है?

(A) निबंध
(B) कहानी
(C) भाषण
(D) व्यक्ति चित्र


[ 33 ] मैक्समूलर के अनुसार सच्चे भारत के दर्शन कहां हो सकते हैं?

(A) मुंबई में
(B) दिल्ली में
(C) ग्रामीण भारत में
(D) कोलकाता में


[ 34 ] प्लेटो और कांट थे महान

(A) वीर
(B) दार्शनिक
(C) नाविक
(D) सैनिक

Bihar Board Class 10th Hindi Objective Question Answer


 

Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *