Class 12 Political Science Model Paper

Class 12 Political Science Model Paper Question | 12th Arts Political Science Model Paper PDF

12th Model Paper

Class 12 Political Science Model Paper Question :- दोस्तों यदि आप Class 12 Political Science Question Paper की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 12th Political Science Ka Model Paper Question दिया गया है जो आपके 12th Political Science Model Paper Question के लिए काफी महत्वपूर्ण है |


1. इंडोनेशिया किस देश का उपनिवेश था ?

👉👉 Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now

(A) ब्रिटेन

(B) हालैंड

(C) फ्रांस

(D) पुर्तगाल


2. बर्मा किस देश का पुराना नाम है ?

(A) भारत

(B) श्रीलंका

(C) म्यांमार

(D) नेपाल


3. यूरोपीय संघ का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है ?

(A) लंदन

(B) पेरिस

(C) ब्रुसेल्स

(D) रोम


4. किसने कहा कि शान्ति कायरों का सपना है?

(A) हिटलर

(B) मुसोलिनी

(C) लेनिन


5. तनाव शैथिल्य का दौर कब शुरू हुआ?

(A) 1945 के बाद

(B) 1960 के बाद

(C) 1970 के बाद

(D) 1980 के बाद


6. द्वितीय विश्व युद्ध के उपरान्त कौन दो महाशक्तियाँ उभर कर सामने आई थी?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन

(B) सोवियत संघ और यूनाइटेड किंगडम

(C) संयुक्त राज्य अमेरिका और सोवियत संघ

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


7. सोवियत संघ के विभाजन के बाद रूस का प्रथम निर्वाचित राष्ट्रपति कौन था?

(A) ब्रेजनेव

(B) येल्तसीन

(C) स्टालीन

(D) गोर्वाचोव


8. सोवियत गुट से सबसे पहले कौन-सा देश अलग हुआ?

(A) पोलैण्ड

(B) यूगोस्लाविया

(C) पूर्वी जर्मनी

(D) अल्बानिया


9. ग्लासनास्ट व पेरिस्ट्रोयका के मन्त्र किसने दिए ?

(A) लेनिन

(B) स्टालिन

(C) खुश्चेव

(D) गोर्बाच्योव


10. रोनाल्ड रीगन किस देश के राष्ट्रपति थे?

(A) यू०एस०ए०

(B) रूस

(C) फ्रांस

(D) जर्मनी


11. एकध्रुवीय की स्थिति किस राज्य के एकमात्र प्रभुत्व की परिचायक है?

(A) रूसी संघ

(B) चीन

(C) फ्रांस

(D) संयुक्त राज्य अमरीका


12. निम्नलिखित में से कौन-सा अमेरिका द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध इसके वैश्विक युद्ध का हिस्सा था?

(B) कम्प्यूटर वॉर

(A) ऑपरेशन डेजर्ट स्टॉर्म

(C) ऑपरेशन एण्डयोरिंग फ्रीडम

(D) वीडियोगेम वॉर


13. पूर्व के नए आर्थिक बाघों की कोटि में किसे रखा जा सकता है?

(A) जर्मनी

(B) जापान

(C) मलेशिया

(D) चीन रखे हुए


14. किस देश के साथ भारत ने मित्रता व व्यापार की सन्धि की जिसकी प्रस्तावना में पंचशील के सूत्र हैं?

(A) सोवियत संघ

(B) संयुक्त राज्य अमरीका

(C) चीन

(D) पाकिस्तान

Class 12 Political Science Model Paper Question


15. वर्तमान में कौन आसियान का सदस्य राष्ट्र नहीं है?

(A) इण्डोनेशिया

(B) फिलीपीन्स

(C) अल्जीरिया

(D) मलेशिया


16. आसियान आर्थिक समुदाय का उद्देश्य है

(A) आसियान देशों का साझा बाजार और उत्पादन तैयार करना ।

(B) आसियान क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास में मदद करना ।

(C) आसियान क्षेत्र के देशों के आर्थिक विवादों को निपटाने के लिए निर्मित मौजूदा व्यवस्था में सुधार करना।

(D) इनमें से सभी


17. आसियान का 20वाँ शिखर सम्मेलन अप्रैल, 2012 में कहाँ आयोजित हुआ?

(A) मनीला में

(B) न्यूयार्क में

(C) नोम पेन्ह में

(D) जोहांसबर्ग में


18. ‘पंचशील’ समझौता किन देशों के बीच हस्ताक्षरित हुआ?

(A) भारत और पाकिस्तान

(B) भारत और चीन

(C) भारत और यू०एस०ए०

(D) इनमें से कोई नहीं


19. दक्षिण एशिया के किस राज्य में माओवादियों ने उथल-पुथल मचाई है?

(A) भारत

(B) पाकिस्तान

(C) बांग्लादेश

(D) नेपाल


20. दक्षिण एशिया के किस देश के प्रधानमन्त्री को उसके उत्तराधिकारी ने अपदस्त कर फाँसी की सजा दी?

(A) भारत

(B) श्रीलंका

(C) पाकिस्तान

(D) नेपाल


21. निम्नलिखित में कौन-सा देश सार्क का सदस्य है?

(A) मलेशिया

(B) इण्डोनेशिया

(C) जापान

(D) भारत


22. 1948 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने कौन-सी घोषणा अपनायी ?

(A) मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा

(B) मानव व नागरिक के अधिकारों की घोषणा

(C) सामाजिक व राजनीतिक अधिकारों का अन्तर्राष्ट्रीय अनुबन्ध

(D) पर्यावरण की सुरक्षा की घोषणा


23. संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर में कितनी धाराएं हैं?

(A) 111

(B) 112

(C) 115

(D) 120


24. विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है?

(A) दिसम्बर को

(B) 10 दिसम्बर को

(C) 24 दिसम्बर को

(D) इनमें से कोई नहीं


25. गुटनिरपेक्ष देशों का शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया था?

(A) 1982 ई. में

(B) 1983 ई० में

(C) 1984 ई. में

(D) 1985 ई. में


26. विश्व महिला दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 दिसम्बर को

(B) 8 मार्च को

(C) 1 दिसम्बर को

(D) 2 अक्टूबर को


27. किस वर्ष में विश्व व्यापार संगठन की स्थापना हुई?

(A) 1945

(B) 1965

(C) 1975

(D) 1995


28. सुरक्षा परिषद् में कुल अस्थायी सदस्यों की संख्या कितनी है?

(A) 10

(B) 6

(C) 7

(D) 14

Bihar Board 12th Official Political Science Model Paper


29. परम्परागत सुरक्षा नीति के कौन-कौन से तत्व

(A) शक्ति संतुलन

(B) गठबंधन की राजनीति

(C) सामूहिक सुरक्षा

(D) इनमें से सभी


30. 1992 में पृथ्वी शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया?

(A) भारखे थैचर

(B) डॉ. पाली

(C) इन्दिरा गाँधी

(D) इन्डरलैण्ड


31. बच्चों के अधिकारों के लिए कौन-सा अन्तर्राष्ट्रीय संगठन है?

(A) रेडक्रॉस सोसाइटी

(B) इमनेस्टी इन्टरनेशनल

(C) यूनिसेफ

(D) इनमें से कोई नहीं


32. इंग्लैण्ड का वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है?

(A) जॉन मेजर

(B) टोनी ब्लेयर

(C) डेविड कैमरून

(D) इनमें से कोई नहीं


33. किसने कहा कि “भूमण्डलीकरण विशिष्टवाद का सार्वभौमीकरण या सार्वभौमवाद का विशिष्टीकरण है”?

(A) ऐन्थोनी गिडिन्स

(B) रॉबर्टसन

(C) रॉबर्ट ओ. क्यूहेन

(D) बालरस्टीन


34. आधुनिक युग में अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में होने वाली सबसे बड़ी क्रान्ति कौन-सी थी?

(A) वाणिज्यिक क्रांति

(B) औद्योगिक क्रांति

(C) साम्यवादी क्रांति

(D) भौगोलिक खोज


35. ब्रेटन वुड्स सम्मेलन किस वर्ष हुआ?

(A) 1945 ई.

(B) 1947 ईο

(C) 1944 ईο

(D) 1952 ई०


36. आई॰एम॰एफ॰ और विश्व बैंक ने काम करना शुरू किया?

(A) 1945 ई० में

(B) 1947 ई० में

(C) 1951 ई० में

(D) 1950 ई० में


37. राज्य सभा के सदस्यों का कार्यकाल क्या है?

(A) 6 वर्ष

(B) 9 वर्ष

(C) 5 वर्ष

(D) 2 वर्ष


38. निम्न में से कौन संघ सूची का एक विषय है?

(A) पुलिस

(B) रक्षा

(C) न्याय

(D) फौजदारी विधि और प्रक्रिया


39. परम्परागत सुरक्षा नीति के कौन-कौन से तत्व हैं?

(A) शक्ति संतुलन

(B) गठबंधन की राजनीति

(C) सामूहिक सुरक्षा

(D) इनमें से सभी


40. लोक सभा में बिहार के सांसदों की कितनी संख्या है?

(A) 40

(B) 85

(C) 13

(D) 25


41. विधान सभा की बैठक में गणपूर्ति के लिए कम से कम कितने सदस्यों की उपस्थिति आवश्यक है?

(A) 1/10 सदस्यों की या 10 सदस्यों की

(B) 50 सदस्यों की

(C) 22 सदस्यों की

(D) इनमें से कोई नहीं


42. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भारत को ‘राज्यों का संघ’ घोषित किया गया है?

(A) प्रथम अनुच्छेद

(B) दसवाँ अनुच्छेद

(C) ग्यारहवाँ अनुच्छेद

(D) पचास अनुच्छेद


Bihar Board 12th Arts Ka Model Paper Solution

43. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?

(A) प्रधानमंत्री

(B) मंत्रिमंडल

(C) राष्ट्रपति

(D) उप-राष्ट्रपति


44. संविधान के किस अनुच्छेद में केन्द्र और राज्य के बीच विधायी संबंधों का उल्लेख है?

(A) अनुच्छेद-245-255

(B) अनुच्छेद-240-250

(C) अनुच्छेद-352-360

(D) इनमें से कोई नहीं


45. किस देश का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है?

(A) यू. एस. ए.

(B) रूस

(C) दक्षिण अफ्रीका

(D) भारत


46. राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब हुई?

(A) 1953 ई. में

(B) 1955 ई. में

(C) 1956 ई. में

(D) 1957 ई. में


47. अनुसूचित जाति संघ की स्थापना किसने की थी?

(A) मायावती

(B) बी.आर. अम्बेडकर

(C) पंडित नेहरू

(D) कांशी राम


48. कश्मीर के भारत में विलय पत्र पर किसने हस्ताक्षर किए?

(A) लॉर्ड माउण्टबेटन

(B) सरदार पटेल

(C) जवाहर लाल नेहरू

(D) राजा हरी सिंह


49. भारत की संविधान सभा का गठन किस योजना के आधार पर हुआ

(A) क्रिप्स मिशन

(B) माउण्टबेट्न योजना

(C) वेवेल योज

(D) कैबिनेट मिशन योजना


50. संघात्मक ढाँचे के लिए अपरिहार्य लक्षण है

(A) संविधान की सर्वोच्चता

(B) स्वतंत्र न्यायपालिका

(C) शक्तियों का विभाजन

(D) इनमें से सभी


51. सांविधानिक विषय पर निर्णय देने के लिए कम-से-कम सर्वोच्च न्यायालय के कितने न्यायाधीशों की बेंच होनी चाहिए?

(A) 3

(B) 1

(C) 4

(D) 5 या अधिक


52. 73वें संविधान संशोधन के अनुसार 11वीं अनुसूची में पंचायती राज संस्थाओं को कितने विषय सौंपे गए हैं?

(A) 97

(B) 66

(C) 47

(D) 29


53. भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्राप्त है?

(A) 7

(B) 5

(C) 6

(D) 8


54. भारत के प्रधानमंत्री

(A) नियुक्त होते है

(B) निर्वाचित होते हैं

(C) मर्नानीत होते हैं

(D) इनमें से कोई नहीं


55. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना कब हुई?

(A) 1985

(B) 1885

(C) 1886

(D) 1906


56. भारतीय नागरिकता संशोधन अधिनियम, 1986 के अनुसार जो व्यक्ति पंजीकरण के माध्यम से भारतीय नागरिकता प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें अब भारत में कम से कम कितने वर्ष तक निवास करना होगा?

(A) 6 माह

(B) 5 वर्ष

(C) 7 वर्ष

(D) 10 वर्ष

Class 12 Political Science Model Paper In HIndi


57. देश की रक्षा करने का कर्त्तव्य किस कोटि में आता है?

(A) मौलिक अधिकार

(B) राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त

(C) मौलिक कर्त्तव्य

(D) इनमें से कोई नहीं


58. काँग्रेस के युवा तुर्कों में किसे जाना जाता है?

(A) लाल बहादुर शास्त्री

(B) कामराज

(C) निजलिंगगप्पा

(D) चन्द्रशेखर


59. भारत के प्रथम गैर कांग्रेसी प्रधानमन्त्री कौन थे?

(A) अटल बिहारी वाजपेयी

(B) मोरारजी देसाई

(C) देवगौडा

(D) चौधरी चरण सिंह


60. पाँच सूत्री कार्यक्रम की शुरुआत किसके द्वारा की गई?

(A) पंडित नेहरू

(B) राजीव गाँधी

(C) संजय गाँधी

(D) लाल बहादुर शास्त्री


61. भारत में द्वितीय आम चुनाव कब हुआ?

(A) 1955

(B) 1956

(C) 1957

(D) इनमें से कोई नहीं


62. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने किस प्रकार का समाजवाद अपनाया?

(A) मार्क्स का वैज्ञानिक समाजवाद

(B) ब्रिटेन का लोकतान्त्रिक समाजवाद

(C) गाँधी का सर्वोदय

(D) लेनिन का साम्यवाद


63. स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री कौन थे?

(A) के. एम. मुंशी

(B) डॉ बी आर अम्बेदकर

(C) सरदार पटेल

(D) इनमें से कोई नहीं


64. भारत में हरित क्रांति के जनक कौन है?

(A) इन्दिरा गाँधी

(B) आम सेन

(C) एम.एस. स्वामीनाथन

(D) लाल बहादुर शास्त्री


65. 1967 तक भारत में किस प्रकार की दलीय व्यवस्था थी?

(A) एक दलीय व्यवस्था

(B) दो-दलीय व्यवस्था

(C) बहुदलीय व्यवस्था

(D) एकल आधिपत्यशाली दल व्यवस्था


66. भारतीय योजना आयोग कब समाप्त कर दिया गया?

(A) 1977

(B) 1980

(C) 2007

(D) 2014


67. हमारी नियोजन व्यवस्था किस विचारधारा पर ?

(A) उदारवाद

(B) साम्यवाद

(C) गाँधीवाद

(D) लोकतांत्रिक समाजवाद


68. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत वित्तीय आपातकाल लगाया जाता है?

(A) अनुच्छेद-352

(B) अनुच्छेद-356

(C) अनुच्छेद-360

(D) अनुच्छेद-364


69. भारत में वित्त आयोग का कार्यकाल कितना है?

(A) पाँच वर्ष

(B) चार वर्ष

(C) छः वर्ष

(D) कोई सीमा नहीं


70. तीसरी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी?

(A) 1961-66

(B) 1962-67

(C) 1963-78

(D) इनमें से कोई नहीं


12th political science objective question 

71.. भारत में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना कब समाप्त हुई?

(A) 2010

(B) 2012

(C) 2011

(D) 2009


72. किस पंचवर्षीय योजना में समाज के समाजवादी प्रतिमान को साकार करने का ध्येय रखा गया?

(A) पहली पंचवर्षीय योजना

(B) दूसरी पंचवर्षीय योजना योजना

(C) तीसरी पंचवर्षीय योजना

(D) चौथी पंचवर्षीय


73. प्रथम पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी?

(A) 1951-56

(B) 1952-57

(C) 1947-52

(D) 1955-60


74. पहला गुटनिरपेक्ष सम्मेलन कहाँ हुआ?

(A) नई दिल्ली में

(B) बेलग्रेड में

(C) कैरो में

(D) हवाना में


75. भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु नदी जल संधि कब हुई?

(A) 1958 ई० में

(B) 1959 ई० में

(C) 1960 ई० में

(D) 1961 ई० में


76. भारत एवं चीन के बीच पंचशील समझौता पर हस्ताक्षर किस वर्ष हुआ था?

(A) 1950 ई० में

(B) 1952 ई० में

(C) 1953 ई. में

(D) 1954 ई० में


77. भारत ने किस देश के साथ सन्धि की जिसकी प्रस्तावना में पंचशील के सूत्र रखे हुए हैं?

(A) पाकिस्तान के साथ

(B) चीन के साथ

(C) अमरीका के साथ

(D) सोवियत संघ के साथ


78. इन्दिरा गाँधी ने किस समझौते पर हस्ताक्षर किए?

(A) 1960 का सिन्धु नदी जल सामझौता

(B) 1963 की पाक्षिक परमाणु परीक्षण सन्धि

(C) 1966 का ताशकन्द समझौता

(D) 1972 का शिमला समझौता


79. गुटनिरपेक्षता को यह भी कहा जाता है

(A) तटस्थता

(B) अलगाव

(C) अप्रतिबद्धता

(D) गतिशील तटस्थता


80.गुट-निरपेक्ष आन्दोलन कब अस्तित्व में आया?

(A) 1961

(B) 1962

(C) 1963

(D) 1964


81. किस राजनीतिक दल ने 1975 में आपातकालीन घोषणा का स्वागत किया था?

(A) जनसंघ

(B) अकाली दल

(C) डी.एम. के.

(D) सी.पी.आई.


82. 1885 में किस राजनीतिक दल की स्थापना हुई थी?

(A) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस

(B) मुस्लिम लीग

(C) बी.जे.पी.

(D) जनता पार्टी


83. स्वतंत्र भारत के दूसरे राष्ट्रपति कौन थे?

(A) जाकिर हुसैन

(B) राधाकृष्णन

(C) शंकर दयाल शर्मा

(D) आर. वेंकटरमन


84. 1959 में स्वतन्त्र पार्टी किसने बनाई ?

(A) राजगोपालाचारी

(B) चौधरी चरण सिंह

(C) कामराज नादर

(D) जयप्रकाश नारायण


12th political science model paper 2023 pdf

85. 1980 के निर्वाचन के समय भारत के प्रधानमंत्री थे.

(A) इन्दिरा गाँधी

(B) मोरारजी देसाई

(C) चौधरी चरण सिंह

(D) वी.पी. सिंह


86. 6 दिसम्बर, 1992 को निम्न में कौन-सी घटना हुई?

(A) गोधरा काण्ड

(B) बाबरी मस्जिद का विध्वंस

(C) जनता दल का गठन

(D) राजग सरकार का गठन


87. भारतीय संविधान का 42वाँ संशोधन कब हुआ?

(A) 1971 में

(B) 1976 में

(C) 1977 में

(D) 1978 में


88. भारत में संविधान के किस अनुच्छेद के तहत वित्तीय आपातकाल लगाया जाता है?

(A) अनुच्छेद-352

(B) अनुच्छेद-356

(C) अनुच्छेद-360

(D) अनुच्छेद-364


89. जनता पार्टी की सरकार कब बनी ?

(A) 1974 ई. में

(B) 1977 ई. में

(C) 1980 ई. में

(D) 1983 ई- में


90. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?

(A) अनुग्रह नारायण सिंह

(B) श्रीकृष्ण सिंह

(C) कर्पूरी ठाकुर

(D) इनमें से कोई नहीं


91. किसे नए सामाजिक आन्दोलन की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता है?

(A) चिपको आन्दोलन

(B) नर्मदा बचाओ आन्दोलन

(C) टिहरी बाँध आन्दोलन

(D) गृह स्वराज्य आन्दोलन


92. शिव सेना किस प्रान्त में सक्रिय है?

(A) महाराष्ट्र

(B) गुजरात

(C) पंजाब

(D) हरियाणा


93. मंडल कमीशन की सिफारिशों को किसने लागू किया?

(A) वी०पी० सिंह

(B) चरण सिंह

(C) मोरारजी देसाई

(D) इंदिरा गाँधी


94. एआई-एम-डी-एम के किस राज्य की क्षेत्रीय पार्टी है?

(A) असम

(B) मिजोरम

(C) तमिलनाडु

(D) केरल


95. पूना पैक्ट सम्बन्धित था—

(A) दलित वर्ग से

(B) हिन्दू-मुस्लिम एकता से से

(C) संवैधानिक विकास

(D) शैक्षिक सुधार से


96. निम्नलिखित में से कौन जम्मू-कश्मीर का उग्रवादी संगठन नहीं है?

(A) लश्कर-ए-तोयबा

(B) अल-जिहाद

(C) तहरीक-उल-मुजाहिदीन

(D) तालिबान


97. बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थीं?

(A) सुचेता कृपलानी

(B) राबड़ी देवी

(C) सरोजिनी नायडू

(D) इनमें से कोई नहीं


98. यह किस आन्दोलन का नारा है “निजी सार्वजनिक है, सार्वजनिक निजी है”

(A) किसानों के आन्दोलन

(B) महिलाओं के आन्दोलन

(C) मजदूरों के आन्दोलन

(D) पर्यावरण की सुरक्षा के आन्दोलन


99. भारत संयुक्त राष्ट्रसंघ का सदस्य कब बना ?

(A) 1945 ई० में

(B) 1947 ई० में

(C) 1950 ई० में

(D) 1952 ई० में


100. प्रधानमंत्री को कौन नियुक्त करता है ?

(A) लोकसभा के अध्यक्ष

(B) मुख्य न्यायाधीश

(C) राष्ट्रपति

(D) सामान्य जनता

Class 12 Political Science Model Paper Solutions


 BSEB Intermediate Exam 2023
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
 Class 12th Arts Question  Paper
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here
 7गृह विज्ञान Click Here
 8दर्शनशास्त्रClick Here
 912th All Subject Online Test   Click Here
 10Class 12th Model Paper   Click Here
11Class 12th Arts Question Bank  Click Here
Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *