Class 12th Geography Objective Question 2024 Bihar Board | भूगोल (UNIT- V प्राथमिक क्रियाएँ ) अब्जेक्टिव

Class 12th Geography Objective Question 2024 :-  दोस्तों यदि आप लोग Inter Board Exam Geography Objective की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको भूगोल UNIT – V प्राथमिक क्रियाएँ का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है जो आने वाले इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB Class 12th Geography Objective | 12th Hindi 100 Marks, Bihar Board Today News


Class 12th Geography Objective Question 2024

1. निम्नलिखित में कौन सी खाद्य फसल है?

(A) गन्ना

(B) कॉफी

(C) मक्का

(D) चुकन्दर

Answer ⇒ C

2. निम्नलिखित में कौन-सा भू-उपयोग संवर्ग नहीं है ?

(A) परती भूमि

(B) निवल बोया क्षेत्र

(C) सीमांत भूमि

(D) कृषि योग्य व्यर्थ भूमि

Answer ⇒ C

3. सहकारी कृषि अधिक सफल रही है—

(A) रूस में

(B) डेनमार्क में

(C) नीदरलैंड में

(D) भारत में

Answer ⇒ B

4. निम्न में से कौन से देशों में गेहूँ व चावल की अधिक उत्पादकता की किस्में विकसित की गई थी?

(A) जापान तथा आस्ट्रेलिया

(B) मैक्सिको तथा फिलीपींस

(C) संयुक्त राज्य अमेरिका तथा जापान

(D) मैक्सिको तथा सिंगापुर

Answer ⇒ B

5. शुष्क कृषि में निम्न में से कौन-सी फसल नहीं बोई जाती?

(A) रागी

(B) ज्वार

(C) मूँगफली

(D) गन्ना

Answer ⇒ D

6. निम्नलिखित में कौन कृषि आधारित उत्पाद नहीं है?

(A) चीनी

(B) नमक

(C) कॉफी

(D) चाय

Answer ⇒ B

7. निम्न में से कौन-सी रोपण फसल नहीं है?

(A) रबर

(B) चाय

(C) गन्ना

(D) चावल

Answer ⇒ D

8. गेहूं की खेती के आदर्श तापमान कितना होना चाहिए?

(A) 5°C -10°C

(B) 10°C – 20°C

(C) 20°C-30°C

(D) 30°C – 40°C

Answer ⇒ B

9. आज विश्व में लगभग कितने लोगों का भरण-पोषण चलवासी पशुचारण पर निर्भर हैं?

(A) 1 करोड़

(B) 2 करोड़

(C) 3 करोड़

(D) 5 करोड़

Answer ⇒ B

10. चावल / धान की खेती संबंधित है

(A) रोपण कृषि से

(B) ट्रक कृषि से

(C) भूमध्यसागरीय कृषि से

(D) गहन निर्वाहन कृषि से

Answer ⇒ D

BSEB Class 12th Geography Objective Question 2024


11. रबर का सबसे बड़ा निर्यातक देश कौन है?

(A) रूस

(B) अमेरिका

(C) जापान

(D) मलेशिया

Answer ⇒ D

12. कृषि के अंतर्गत हम इनमें से किसे लेते हैं?

(A) फसलोत्पादन

(B) पशुपालन

(C) मत्स्योत्पादन

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D

13. कृषि के लिए इनमें से कौन सबसे अधिक उपयुक्त है?

(A) पर्वतीय ढाल

(B) उच्च पठार

(C) मैदान

(D) वर्षभर वर्षा के क्षेत्र

Answer ⇒ C

14. कृषि निर्धारण में किस कारक का भारत में जबरदस्त हाथ होता है?

(A) भूमि

(B) वर्षा

(C) मिट्टी

(D) रासायनिक खाद का उपयोग

Answer ⇒ B


15. किस फसल की खेती में बुआई के समय कम तापमान चाहिए ?

(A) धान

(B) गेहूँ

(C) जूट

(D) कपास

Answer ⇒ B

16. किस फसल की खेती पहाड़ी ढालों पर ही की जाती है?

(A) जूट

(B) चाय

(C) गन्ना

(D) कपास

Answer ⇒ B

17. चाय का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है?

(A) श्रीलंका

(B) भारत

(C) चीन

(D) म्यांमार

Answer ⇒ B

18. निम्नलिखित आर्थिक क्रियाओं में कौन ग्रामीण अधिवासों से संबंधित है?

(A) प्राथमिक

(B) द्वितीयक

(C) तृतीयक

(D) चतुर्थक

Answer ⇒ A

19. निम्नलिखित में किसे कर्तन दहन कृषि भी कहते हैं?

(A) सघन निर्वाह कृषि

(B) आदिम निर्वाह कृषि

(C) विस्तृत वाणिज्य अनाज कृषि

(D) मिश्रित कृषि

Answer ⇒ B

20. फूलों की कृषि कहलाती है

(A) मिश्रित कृषि

(B) ट्रक फार्मिंग

(C) रोपण कृषि

(D) पुष्पोत्पादन

Answer ⇒ D

bihar board class 12th geography objective question 2024


21. निम्नलिखित में कौन रोपण फसल है?

(A) मक्का

(B) गेहूँ

(C) चाय

(D) राई

Answer ⇒ C

22. रबड़ किस प्रकार की कृषि की उपज है?

(A) रोपण कृषि

(B) भूमध्यसागरीय कृषि

(C) प्रारंभिक स्थायी कृषि

(D) मिश्रित कृषि

Answer ⇒ A

23. अंगूर की खेती को कहा जाता है—

(A) विटीकल्चर

(B) पिसीकल्चर

(C) सेरीकल्चर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

24. इनमें से कौन शुष्क कृषि से संबंधित है?

(A) धान

(B) बाजरा

(C) गन्ना

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

25. इनमें कौन चलवासी पशुचारण से संबंधित है?

(A) लामा

(B) याक

(C) रेनडियर

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

26. इनमें कौन व्यापारिक अन्न कृषि से संबंधित है?

(A) गेहूँ

(B) जौ

(C) राई

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ A

27. इन कोयला क्षेत्रों में कौन जर्मनी में है?

(A) तालचर

(B) रूर

(C) अप्लेशियन

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ B

28. निम्नलिखित में कौन रोपण फसल है ?

(A) गेहूँ

(B) कोको

(C) मक्का

(D) राई

Answer ⇒ B


29. निम्नलिखित में कौन बागबानी फसल नहीं है?

(A) रबड़

(B) चाय

(C) कॉफी

(D) मक्का

Answer ⇒ D

30. निम्नलिखित में कौन एक रेशेदार फसल नहीं है?

(A) कपास

(B) कॉफी

(C) मेस्टा

(D) जूट

Answer ⇒ C

Class 12th Geography Objective 2024 Question In Hindi


S.N Class 12th Arts Question  Paper
1English 100 MarksClick Here
2Hindi 100 Marks Click Here
3इतिहास   Click Here
4भूगोल  Click Here
5राजनीतिक शास्त्रClick Here
6अर्थशास्त्रClick Here
7समाज शास्त्रClick Here
8मनोविज्ञानClick Here
9गृह विज्ञानClick Here
1012th All Subject Online Test Click Here
1112th All Subjective PDF DownloadClick Here
 S.N 12th Arts Question BankSolution
 1History ( इतिहास ) Click Here
 2Geography ( भूगोल ) Click Here
 3Pol. Science ( राजनितिक विज्ञान )Click Here
 4Economics ( अर्थ शास्त्र )Click Here
 5Sociology ( समाज शास्त्र )Click Here
 6Philosophy ( दर्शन शास्त्र )Click Here
 7Psychology Click Here
 8Home Science ( गृह विज्ञान )Click Here

Leave a Comment