Class 12th History Question Bank Objective Question

Class 12th History Question Bank Objective Question | Inter Exam 2023 History Previous Year Question

Class 12th Question Bank

Class 12th History Question Bank Objective :- दोस्तों यदि आप Bihar Board Class 12th Exam 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 2021 परीक्षा में पूछे गए इतिहास का प्रश्न एवं उत्तर दिया गया है जो आने वाले इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | history question bank objective class 12th | history class 12 important questions pdf in hindi | 1 mark questions for history class 12 in hindi


Class 12th History Question Bank Objective 2023

1. “शेर ए पंजाब ” के नाम से किसे जाना जाता है ?

👉👉 Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now

(a) भगत सिंह

(b) चन्द्रशेखर आजाद

(c) सैफुद्दीन किचलू

(d) लाला लाजपत राय


2. नेताजी सुभाषचन्द्र बोस ने 1939 में किस पार्टी का गठन किया था ?

(a) भारतीय स्वतंत्रता पार्टी

(b) आजाद हिन्द फौज

(c) क्रांतिकारी मोर्चा

(d) फॉरवर्ड ब्लॉक


3. नवम्बर किनका जन्म दिवस है ?

(a) महात्मा गाँधी

(b) बाल गंगाधर तिलक

(c) जवाहरलाल नेहरू

(d) लाल बहादुर शास्त्री


4. कैबिनेट मिशन भारत कब आया ?

(a) 1940

(b) 1942

(c) 1944

(d) 1946


5. मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई ?

(a) 1885

(b) 1906

(c) 1915

(d) 1919


6. बंगाल विभाजन कब हुआ ?

(a) 1905 

(b) 1906

(c) 1911

(d) 1914


7. “जय जवान जय किसान” का नारा किसने दिया ?

(a) महात्मा गाँधी

(b) बालगंगाधर तिलक

(C) लालबहादुर शास्त्री

(d) भीमराव अम्बेडकर


8. भारत का राष्ट्रगान कौन सा है ?

(a) वन्दे मातरम्

(b) जन-गण-मन अधिनायक

(c) सारे जहाँ से अच्छा

 (d) हिन्द देश का प्यारा झंडा


9. राजेन्द्र प्रसाद का जन्म कहाँ हुआ था ?

(a) छपरा

(b) सिवान

(c) जीरादेई

(d) गोपालगंज


10. भारत का संविधान कब लागू हुआ ?

(a) 26 जनवरी, 1950

(b) 20 नवंबर, 1949

(c) 20 नवंबर, 1950

(d) 20 जनवरी, 1949


12th History Question Bank Objective Question in Hindi

11. हम्पी नगर किस साम्राज्य से सम्बन्धित है ?

(a) मौर्य

(b) गुप्त

(c) बहमनी

(d) विजयनगर


12. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब हुई ?

(a) 1347 

(b) 1325

(c) 1348

(d) 1336


13. “अमुक्तामाल्यादा” किसने लिखा था ?

(a) हरिहर – ɪ

(b) बुक्का – ɪ

(c) देवराय – ɪ

(d) कृष्णदेवराय


14. आयंगर व्यवस्था संबंधित थी

(a) मुगल साम्राज्य से 

(b) विजयनगर साम्राज्य से

(c) बहमनी साम्राज्य से

(d) दिल्ली सल्तनत से


15. अल-बरूनी किसके साथ भारत आया ?

(a) तैमुर

(b) मुहम्मद गोरी 

(c) गजनी

(d) मुहम्मद बिन कासिम


16. चौथी बौद्ध परिषद् किस शासक के काल में हुई  थी ?

(a) अशोक

(b) कालाशोक

(c) अजातशत्रु 

(d) कनिष्क


17. बंगाल में भक्ति आंदोलन का प्रसार किस संत ने किया ?

(a) रामानन्द

(b) कबीर 

(c) चैतन्य

(d) गुरु नानक


18. तलवण्डी किसका जन्म स्थान है ?

(a) कबीर

(b) नानक

(c) रैदास

(d) मीरा


19. बीजक में किसका उपदेश संगृहीत है ?

(a) कबीर

(b) गुरु नानक

(c) चैतन्य

(d) रामानन्द


20. कैप्टन हॉकिन्स किस मुगल शासक के दरबार में आया था ?

(a) अकबर

(b) जहाँगीर

(c) औरंगजेब 

(d) शाहजहाँ


21. “माई एक्सपेरिमेन्ट्स विथ दूध” किसकी आत्मकथा है ?

(a) टॉलस्टाय

(b) मदन मोहन मालवीय

(c) महात्मा गाँधी

(d) रवीन्द्रनाथ टैगोर


Inter Exam 2023 History Previous Year Question

22. सर की उपाधि किसने वापस की थी ?

(a) महात्मा गाँधी

(b) बाल गंगाधर तिलक

(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(d) सुभाषचन्द्र बोस


23. 1919 के अधिनियम को क्या कहा जाता है ?

(a) रॉलेट ऐक्ट

(b) मार्ले-मिण्टो सुधार ऐक्ट

(c) माण्टेग्यु-चेम्सफोर्ड सुधार ऐक्ट

(d) वर्नाक्यूलर ऐक्ट


24. 24 जनवरी 1950 को संविधान सभा के कितने सदस्यों ने संविधान पर हस्ताक्षर किये ? 

(a) 200 

(b) 225

(c) 284

(d) 300


25. कॅबिनेट मिशन के सदस्य थे

(a) पैथिक लारेन्स  

(b) ए०बी० अलेक्जेन्डर

(c) सर स्टेफोर्ड क्रिप्स

(d) इनमें से सभी


26. भारतवर्ष किस वर्ष गणतन्त्र बना ?

(a) 1947

(b) 1950

(c) 1952

(d) 1957


27. भारतवर्ष का अंतिम वायसराय कौन था ?

(a) लॉर्ड माउण्टबेटन

(b) सी० राजगोपालाचारी

(C) लाल बहादुर शास्त्री

(d) रेडक्लिफ


28. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना कब हुई थी

(a) 1881

(b) 1885

(c) 1888

(d) 1890


29. स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ? 

(a) महात्मा गाँधी

(b) माउण्टबेटन

(c) सी० राजगोपालाचारी

(d) राजेन्द्र प्रसाद


30. “जय हिन्द” का नारा किसने दिया ?

(a) भगत सिंह

(b) चन्द्रशेखर 

(c) जवाहरलाल नेहरू

(d) सुभाषचन्द्र बोस


31. निम्न में से किसने मोहनजोदड़ो की उत्खनन की ?

(a) माधोस्वरूप वत्स

(b) दयाराम साहनी

(c) विलियम जोन्स

(d) राखालदास बनर्जी


32. किस धातु का ज्ञान सिंधु घाटी के वासियों को नहीं था ?

(a) सोना

(b) चाँदी

(c) लोहा

(d) ताँबा


33. एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना की थी

(a) कनिंघम

(b) फ्लिट

(c) डी० सी० सरकार

(d) विलियम जोन्स


Class 12th History Question Bank Objective 

34. हड़प्पा किस नदी के किनारे स्थित है

(a) सिंधु

(b) व्यास

(c) सतलज

(d) रावी


35. कलिंग की लड़ाई कब लड़ी गई ?

(a) 261 ई.पू.

(b) 280 ई.पू.

(c) 285 ई.पू

(d) 290 ई.पू.


36. अशोक किस वंश का राजा था ?

(a) नन्द वंश

(b) शिशुनाग वंश

(C) हर्यक वंश

(d) मौर्य वंश


37. पाटलिपुत्र के संस्थापक कौन थे ?

(a) बिम्बिसार

(b) अजातशत्रु 

(c) उदयन

(d) कनिष्क


38. मुद्राराक्षस ” किसकी रचना थी ?

(a) कौटिल्य 

(b) विशाखदत्त

(c) मेगस्थनीज

(d) इनमे से कोई नहीं


39. समुद्रगुप्त की तुलना किससे की जाती है

(a) सिकन्दर

(b) नेपोलियन

(c) फाहियान

(d) बुद्ध


40. बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ था ?

(a) बोध गया

(b) पावापुरी

(c) लुम्बिनी

(d) सारनाथ


41. तहकोक-ए-हिन्द किसकी यात्रा वृत्तान्त है ?

(a) अलवरुनी

(b) इब्न बतूता

(c) अब्दुर रज्जाक

(d) मार्को पोलो


42. इंगलिश ईस्ट इंडिया कम्पनी को स्थापना कब हुई ? 

(a) 1600

(b) 1605

(c) 1666

(d) 1690


43. संथाल विद्रोह कब हुआ ?

(a) 1832

(b) 1841

(c) 1851

(d) 1855


1 mark questions for history class 12 in hindi

44 किस गवर्नर जनरल ने महालबाड़ी व्यवस्था को लागू किया ?

(a) लार्ड डलहौजी

(b) लार्ड वेलेस्ली

(c) लाई बैटिंक

(d) लाई ऑकलैण्ड


45. संथाल विद्रोह का नेता कौन था ?

(a) जतरा भगत

(b) दुबिया गोसाईं

(c) भागीरथ

(d) सिद्धू कान्हू


46. दक्कन दंगा आयोग का गठन कब किया गया ?

(a) 1857

(b) 1878

(c) 1887

(d) 1890


47. रानी लक्ष्मीबाई को किस / किन नाम (मों) से जाना जाता था ?

(a) छवीली

(b) मनु

(c) मणिकर्णिका

(d) इनमें से सभी


48. अवध में 1857 की क्रांति का नेतृत्व किसने किया ? 

(a) लक्ष्मीबाई

(b) बैजाबाई सिधिया

(c) बेगम हजरत महल

(d) बेगम जीनत महल


49. 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?

(a) क्लाईव

(b) बेंटिंग

(c) कैनिंग

(d) डलहौजी


50. 1857 की क्रांति का तात्कालिक कारण क्या था ?

(a) सती प्रथा की समाप्ति

(b) व्यपगत का सिद्धान्त

(c) चर्बी वाले कारतूस

(d) ईसाई धर्म का प्रचार


51. हड़प्पा सभ्यता किस युग की सभ्यता है ?

(a) लौह युग

(b) ताम्र युग 

(c) कांस्य युग

(d) इनमें से कोई नहीं


52. मोहनजोदड़ो को शाब्दिक मतलब है।

(a) मृतकों का टीला

(b) महान का टीला

(c) जीवितों का टीला

(d) इनमें से कोई नहीं


53. भारतीय पुरातत्व का पिता किसे कहा जाता है ?

(a) लॉर्ड कर्जन

(b) अलेक्जेन्डर कनिंघम 

(c) दयाराम साहनी

(d) लॉर्ड डलहौजी


54. हड़प्पा का उत्खनन किया था

(a) जॉन मार्शल

(b) आर डी बनर्जी

(c) दयाराम साहनी

(d) एस• आर• राव


Class 12th History Question Bank Objective 

55. कालीबंगा कहाँ स्थित है ?

(a) सिन्ध

(b) बंगाल

(c) उत्तर प्रदेश

(d) राजस्थान


56. पाटलिपुत्र नगर की स्थापना किस नदी के संगम पर की गयी थी ?

(a) गंगा-जमुना सरस्वती

(b) सोन फल्गु गंगा

(c) पुनपुन -गंडक फल्गु

(d) गंगा सोन- पुनपुन


57. भारतीय इतिहास का कौन सा काल स्वर्णकाल के नाम से जाना जाता है ?

(a) मौर्यकाल

(b) गुप्तकाल

(c) मुगलकाल

(d) अंग्रेजों का काल 


58. वेदों की संख्या कितनी है ?

(a) 4

(b) 5

(c) 3

(d) 8


59. मौर्य साम्राज्य का प्रथम शासक कौन था ?

(a) बिन्दुसार

(b) चन्द्रगुप्त मौर्य 

(c) अशोक

(d) महेन्द्र


60. द्रौपदी किसकी पत्नी थी ?

(a) भीम

(b) युधिष्ठिर

(c) अर्जुन

(d) इनमें से सभी


61. विक्टोरिया टर्मिनस किस स्थापत्य शैली का उदाहरण है ?

(a) नाव गोथिक

(b) इण्डो-सारासेनिक

(c) नव-शास्त्रीय

(d) इनमें से कोई नहीं


62. “गेटवे ऑफ इंडिया” का निर्माण कब हुआ ?

(a) 1910 

(b) 1911

(c) 1912

(d) 1913


63. भारत में रेलवे की शुरुआत कब हुई ?

(a) 1753

(b) 1853 

(c) 1885

(d) 1953


64. महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका से भारतवर्ष कब लौटे ?

(a) 1910 

(b) 1912

(c) 1915

(d) 1923


65. सविनय अवज्ञा आंदोलन कब प्रारंभ हुआ ?

(a) 1920 

(b) 1923

(c) 1930

(d) 1933


66. गाँधी जी के राजनीतिक गुरु कौन थे ?

(a) मदन मोहन मालवीय

(b) गोपाल कृष्ण गोखले

(c) लाला लाजपत राय

(d) पंडित द्वारिका प्रसाद मिश्र

history objective questions in hindi class 12


67. दांडी मार्च से किस आंदोलन की शुरुआत हुई ?

(a) स्वदेशी आन्दोलन

(b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन

(c) असहयोग आन्दोलन

(d) भारत छोड़ो आन्दोलन


68. बिहार में चंपारण सत्याग्रह कब शुरू हुआ ?

(a) 1905

(b) 1912

(c) 1917

(d) 1925


69. गाँधी इरविन समझौता कब हुआ ?

(a) 1928

(b) 1931

(c) 1935

(d) 1938


70 साइमन कमीशन कब भारत आया

(a) 1920

(b) 1924

(c) 1928

(d) 1932


71. गंगापुत्र किसे कहा जाता था ?

(a) अर्जुन

(b) विदुर

(c) भीष्म

(d) पाण्डु


72. महात्मा बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी ?

(a) लुम्बिनी

(b) बोध गया

(c) सारनाथ

(d) कुशीनगर


73. स्तूप सम्बन्धित है

(a) जैन धर्म से

(b) बौद्ध धर्म से

(c) हिन्दू धर्म से

(d) सिक्ख धर्म से


74. महावीर का जन्म कहाँ हुआ था ?

(a) लुम्बिनी

(b) पावा

(c) कुण्डलवन (वैशाली)

(d) सारनाथ


75. अकबर का वित्तमन्त्री कौन था ?

(a) बीरबल

(b) मानसिंह

(c) टोडरमल

(d) अबुल फजल


76 अकबरनामा की रचना किसने की ?

(a) अमीर खुसरो 

(b) अलबरूनी 

(c) इब्न बतूता

(d) अबुल फजल


12th history objective question 2023 in hindi

77. दिल्ली से दौलताबाद किस शासक ने राजधानी परिवर्तित की 

(a) बलबन

(b) मुहम्मद बिन तुगलक 

(c) अलाउद्दीन खिलजी

(d) अकबर


78. ताजमहल किस नदी के किनारे स्थित है ?

(a) सोन

(b) यमुना

(c) गोमती

(d) गंगा


79. भारत का अंतिम मुगल सम्राट कौन था ? 

(a) शाहजहाँ 

(b) औरंगजेब 

(c) मुहम्मद शाह

(d) बहादुरशाह जफर


80. भारत में मुगल वंश का संस्थापक कौन था ?

(a) बाबर

(b) हुमायूँ

(c) अकबर

(d) जहाँगीर


81. प्रथम बौद्ध संगीति कहाँ हुई थी ?

(a) सारनाथ

(b) बोध गया 

(c) राजगृह 

(d) बनारस


82. श्वेताम्बर और दिगम्बर किस धर्म से सम्बन्धित हैं ?

(a) बौद्ध 

(b) जैन

(c) ब्राह्मण

(d) ईसाई


83. साँची का स्तूप किस धर्म से सम्बन्धित है ?

(a) बौद्ध

(b) जैन

(c) ब्राह्मण

(d) सिक्ख


84. शेरशाह ने किस मुगल सम्राट को हुराया था ?

(a) बाबर

(b) हुमायूँ 

(c) अकबर

(d) जहाँगीर


85. जहाँगीर का शासन काल क्या है ?

(a) 1526-1530

(b) 1530-1556

(c) 1556-1605

(d) 1605-1627


86. सुलह-ए-कुल का शाब्दिक मतलब है

(a) शांति

(b) धर्म

(c) सार्वभौमिक शांति

(d) विरासत


87. 1556 में पानीपत की दूसरी लड़ाई में अकबर ने किसे हराया था

(a) चंगेज खान

(b) नादिर शाह

(c) हेमु

(d) बाजीराव


BSEB 12th history Question Bank Objective

88. “जीतल” क्या था ?

(a) शस्त्र

(b) वाद्य यंत्र

(c) सिक्का

(d) उपाधि


89 ताजमहल का निर्माण किसने करवाया ?

(a) बाबर

(b) अकबर

(c) जहाँगीर

(d) शाहजहाँ


90. कुरुक्षेत्र का युद्ध किसने जीता ?

(a) पांडव

(b) कौरव

(c) संथाल

(d) मंगोल


91. सलीम चिश्ती की दरगाह कहाँ अवस्थित है ?

(a) आगरा

(b) अजमेर

(c) विजयनगर 

(d) दिल्ली


92. भक्ति आंदोलन का उत्तर भारत में आरंभ किसने किया ?

(a) समानन्द

(b) कबीर 

(c) चैतन्य

(d) नानक


93. संत कबीर का जन्म कहाँ हुआ था ?

(a) दिल्ली

(b) वाराणसी

(c) मथुरा

(d) हैदराबाद


94. भारत आने वाले पहले यूरोपीय कौन थे ?

(a) अंग्रेज

(b) फ्रांसीसी

(c) पुर्तगाली

(d) डच


95. प्लासी की लड़ाई कब हुई ?

(a) 1600

(b) 1700

(c) 1757

(d) 1764


96. स्थायी बंदोबस्त किसने लागू किया ?

(a) कार्नवालिस

(b) डफरिन

(c) हेस्टिंग्स

(d) ऑकलैंड


97. लक्ष्मीबाई कहाँ की रानी थी ?

(a) अवध

(b) लखनऊ

(c) झाँसी

(d) मेरठ


98. वीर कुँवर सिंह कहाँ के रहनेवाले थे ?

(a) कानपुर

(b) जबलपुर

(c) जगदीशपुर

(d) झांसी


99. महात्मा गाँधी द्वारा शुरू किया गया पहला जन आंदोलन कौन था ?

(a) नील आंदोलन

(b) असहयोग आंदोलन

(c) भारत छोड़ो आंदोलन

(d) नमक आंदोलन


100. 1916 में हुए भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के लखनऊ अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?

(a) रासबिहारी बोस

(b) अंबिका चरण मजूमदार

(c) भुपेन्द्रनाथ बोस

 (d) इनमें से कोई नहीं

Class 12th History Question Bank Solution 2023


 BSEB Intermediate Exam 2023
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
 Class 12th Arts Question  Paper
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here
 7गृह विज्ञान Click Here
Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *