Class 12th Psychology Objective Question 2024 | Psychology जीवन की चुनौतियों का सामना Objective 12th

Class 12th Psychology Objective 2024 :- दोस्तों यदि आप लोग इस बार Bihar Board 12th Psychology Objective Question 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको मनोविज्ञान Unit -III जीवन की चुनौतियों का सामना ऑब्जेक्टिव 2024 दिया गया है जो आने वाले BSEB 12th Exam Psychology Objective 2024 के लिए काफी महत्वपूर्ण है | 12th English Objective


Class 12th Psychology Objective 2024

1. प्रतिबल के विपरीत अवस्था को कहते है —

(A) चिंतन

(B) शिथिलीकरण

(C) अनुकूलन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

2. किसने कुंठा-आक्रमण सिद्धांत का प्रतिपादन किया है?

(A) फ्रायड

(B) स्कीनर

(C) एडलर तथा युंग

(D) मिलर तथा डोलार्ड

Answer ⇒ D

3. सामान्य अनुकूलन संलक्षण के संप्रत्यय का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया है?

(A) मार्टिन सेलिग्मैन

(B) हँस सेल्ये

(C) होम्स

(D) लेजारस

Answer ⇒ B

4. वे दबाव जिन्हें हम अपने मन में उत्पन्न करते हैं, उन्हें कहा जाता है?

(A) भौतिक दबाव

(B) पर्यावरणी दबाव

(C) मनोवैज्ञानिक दबाव

(D) इनमें से कोई नहीं.

Answer ⇒ C

5. क्रमबद्ध असंवेदीकरण का प्रतिपादन किसने किया है?

(A) जे० बी० वाटसन

(B) लजारस

(C) लिंडस्ले और स्कीनर

(D) साल्टर तथा वोल्पे

Answer ⇒ D

6. जब व्यक्ति अपनी आवश्यकता की तुष्टी के लिये बाह्य कारकों के साथ उचित समन्वय स्थापित करता है, तो उसे कहा जाता है

(A) अनुकूलन

(B) समायोजन

(C) समन्वय

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

7. विचारों, प्रेरणाओं, आवश्यकताओं एवं उद्देश्यों के परस्पर विरोध के फलस्वरूप पैदा हुई तनाव का प्रकार कहलाती है

(A) दमन

(B) तर्क

(C) द्वंद्व

(D) कुण्ठा

Answer ⇒ C

8. तनाव के धनात्मक पहलू है-

(A) परिश्रांति

(B) डिस्ट्रेस

(C) यूस्ट्रेस

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

9. अंग्रेजी के शब्द स्ट्रेस (stress) की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है?

(A) ग्रीक

(B) लैटिन

(C) हिन्दी

(D) जर्मन

Answer ⇒ B

10. तनाव के ऋणात्मक पहलू है

(A) यूस्ट्रेस

(B) डिस्ट्रेस

(C) परिश्रांति

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

Bihar Board 12th Psychology Objective Question 2024


11. तनाव-प्रबंधन के लिए निम्नलिखित योजनाओं में कौन अधिक प्रभावी है?

(A) व्यावसायिक सहारा

(B) पारिवारिक कार्यक्रम

(C) संज्ञान में परिवर्तन

(D) सामुदायिक सहारा

Answer ⇒ C

12. सामान्य प्रतिबल

(A) निष्पादन घटाता है

(B) निष्पादन बढ़ाता

(C) निष्पादन को प्रभावित नहीं करता है।

(D) इनमें से को नहीं

Answer ⇒ B

13. हंस सेली के अनुसार तनाव

(A) एक विशिष्ट अनुक्रिया है

(B) एक अविशिष्ट अनुक्रिया है

(C) एक समायोजी अनुक्रिया है

(D) एक असमायोजी अनुकिया है।

Answer ⇒ B

14. संवेगात्मक समायोजन का आशय है.

(A) परिस्थिति के अनुसार अपना संवेग व्यक्त करना

(B) अपने संवेग पर नियंत्रण रखना

(C) हर परिस्थिति में समान संवेग व्यक्त करना

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

15. दबाव प्रतिरोधी व्यक्तित्व में कौन विशेषता नहीं पायी जाती है?

(A) प्रतिबद्धता

(B) चुनौती

(C) नियंत्रण

(D) दुश्चिन्ता

Answer ⇒ D

16. कौन-सा मनोवैज्ञानिक दबाव का स्रोत नहीं है?

(A) द्वन्द्व

(B) कुंठा

(C) अभिघातज घटनाएँ

(D) सामाजिक दबाव

Answer ⇒ D

17. तनाव उत्पन्न करने वाले कारक है

(A) प्रतिगमन

(B) प्रतिबल

(C) प्रत्याहार

(D) अनुकरण

Answer ⇒ B

18. आक्रमण के कारण कौन नहीं है?

(A) शरीर क्रियात्मक तंत्र

(B) सहज प्रवृति

(C) तदात्मीकरण

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

19. लक्ष्य प्राप्ति में बाधा और आवश्यकताओं एवं अभिप्रेरकों के अवरुद्ध होने से उत्पन्न होता है

(A) आन्तरिक दबाव

(B) कुंठा

(C) द्वन्द्व
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

मनोविज्ञान जीवन की चुनौतियों का सामना ऑब्जेक्टिव 2024

20. किसी वस्तु को खोने का बोध है—

(A) निर्धनता

(B) वचन

(D) इनमें से कोई नहीं

(C) सामाजिक असुविधा

Answer ⇒ B

21. मुख्यतः प्रतिबल कितने प्रकार के होते हैं?

(A) 2

(B) 6

(D) 3

(C) 4

Answer ⇒ D

22. तनाव के कारण शारीरिक रोगों का प्रतिशत है—

(A) 30 से 40%

(B) 50 से 70%

(C) 80 से 90%

(D) 20 से 30%

Answer ⇒ B

23. दबाव के संज्ञानात्मक सिद्धांत के प्रतिपादक है

(A) लेजारस

(B) स्पीयरमैन

(C) थर्स्टन

(D) थॉनडाइक

Answer ⇒ A

24. निम्नलिखित में कौन मनोवैज्ञानिक प्रतिबल नहीं है?

(A) द्वंद

(B) कुंठा

(C) शोर

(D) आंतरिक दबाव

Answer ⇒ C

25. मन, मस्तिष्क तथा प्रतिरक्षक तंत्र के आपसी संबंध का अध्ययन करने वाले विज्ञान को कहा जाता है:

(A) फंग्सनल साइकोलॉजी

(B) साइको-न्यूरो इम्यूनोलॉजी

(C) फेकेल्टी साइकोलॉजी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

26. इनमें से कौन मानव निर्मित प्रतिबल है?

(A) चक्रवात

(B) भूकम्प

(C) बाढ़

(D) प्रदूषण

Answer ⇒ D

27. ‘बर्नआउट’ (burnount) अवस्था है-

(A) शारीरिक तथा मनोवैज्ञानिक क्षीणता की

(B) पर्यावरणीय तथा मानसिक विकास की

(C) सामाजिक तथा धार्मिक उत्थान की

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

28. सामान्य अनुकूलन संलक्षण (GAS) की किस अवस्था में व्यक्ति बीमार हो जाता है?

(A) चेतावनी

(B) प्रतिरोध

(C) परिश्रांति

(D) किसी में नहीं

Answer ⇒ C

29. निम्न में से कौन सामान्य अनुकूलन संलक्षण के चरण हैं?

(A) चेतावनी प्रतिक्रिया

(B) प्रतिरोध

(C) सहनशीलता

(D) प्रत्याहार

Answer ⇒ B

Class 12th Psychology Objective Question pdf

30. बाह्य प्रतिबलकों (external stressors) के प्रति की गई प्रतिक्रिया है:

(A) प्रतिबल (stress)

(B) खिंचाव (strain)

(C) डिस्ट्रेस (distress)

(D) इनमें कुछ भी नहीं

Answer ⇒ B

31. जब प्रतिबल की उत्पत्ति सकारात्मक घटनाओं (positive events) से होती है, जाया जाता है?

(A) डिस्ट्रेस (distress)

(B) यूस्ट्रेस (eustress)

(C) हाइपोस्ट्रेस (hypostress)

(D) हाइपरस्ट्रेस (hyperstress )

Answer ⇒ B


32. जब नकारात्मक घटनाओं से प्रतिबल की उत्पत्ति होती है, तो उसे क्या कहा जाता है?

(A) डिस्ट्रेस (distress)

(B) यूस्ट्रेस (eustress)

(C) हाइपोस्ट्रेस (hypostress)

(D) हाइपरस्ट्रेस (hyperstress)

Answer ⇒ A

33. जिस उद्दीपक (stimulus) से तनाव उत्पन्न होता है, उसे कहा जाता है।

(A) प्रत्याहार

(B) प्रतिगमन

(C) प्रतिबलक या दबावकारक (stressor)

(D) इनमें कुछ भी नहीं

Answer ⇒ C

34. मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्तियों के जीवन में निम्नांकित में किसकी प्रबलता होती है?

(A) अपूर्वता (uniqueness) की

(B) निश्चितता (certainly) की

(C) दूसरों के व्यवहारों को नकल करने की

(D) भविष्य को सँभालने की

Answer ⇒ B

35. सामान्य अनुकूलन संलक्षण में कितनी अवस्थाएँ (stages) होती हैं?

(A) एक

(B) तीन

(C) चार

(D) दो

Answer ⇒ B

36. मनोवैज्ञानिक दबाव (psychological stress) का स्रोत नहीं है:

(A) अभिघातज घटनाएँ

(B) कुंठा

(C) द्वन्द्व

(D) सामाजिक दबाव

Answer ⇒ A

37. प्रतिबल (Stress) कैसा चर है ?

(A) स्वतंत्र चर

(B) आश्रित चर

(C) मध्यवर्ती चर

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

38. निम्नलिखित में कौन रक्षा युक्ति है?

(A) अहम शक्ति

(B) प्रक्षेपण

(C) कामशक्ति

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

39. निम्नलिखित में कौन प्रतिबल का मूल कारण है?

(A) गरीबी

(B) रोजगार की कमी

(C) गलत संज्ञान

(D) शारीरिक क्षति

Answer ⇒ C

40. बाह्य आवेधक के प्रति प्रतिक्रिया को कहा जाता है:

(A) खिंचाव

(B) अनुकूलन

(C) बर्न-आउट

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

BSEB 12th Exam Psychology Objective Paper


41. इनमें से कौन पर्यावरणीय प्रतिबल है?

(A) कुंठा

(B) विवाह-विच्छेद

(C) भूकंप

(D) कुसमायोजन

Answer ⇒ C

42.निम्नलिखित में से कौन प्रतिबल एवं स्वास्थ्य के सम्बन्ध पर बल दिया है?

(A) सीयर

(B) होलमस

(C) सेली

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

43. आधुनिक दबाव शोध का जनक किसे कहा जाता है?

(A) हैंस सेल्य

(B) रोजर्स

(C) लेजारस

(D) फ्रॉयड

Answer ⇒ A

44. प्रतिबल के प्रबंधन के लिए निम्नलिखित योजनाओं में से कौन अधिक प्रभावी है?

(A) संज्ञान में परिवर्तन

(B) व्यावसायिक सहारा

(C) पारिवारिक सहायता

(D) सामुदायिक सहारा

Answer ⇒ A

45. निम्नलिखित में से कौन सामाजिक प्रतिबल है?

(A) द्वंद्व

(B) कुंठा

(C) विवाह-विच्छेद

(D) इनमें से कोई नही

Answer ⇒ C

46. प्रतिबल का नकारात्मक पहलू है—

(A) हाइपरस्ट्रेस

(B) डिस्ट्रेस

(C) यूस्ट्रेस

(D) हाइपोस्ट्रेस

Answer ⇒ C


47. निम्नलिखित में से कौन-सा मनोवैज्ञानिक दृढ़ता का अवयव नहीं है?

(A) चुनौती

(B) नियंत्रण

(C) वचनबद्धता

(D) द्वंद्व

Answer ⇒ D

48. कौन-सा प्रतिबल प्रबंधन से संबंधित नहीं है?

(A) व्यायाम

(B) मनन प्रविधि

(C) बायोफिडबैक

(D) दमन

Answer ⇒ D

12th Ka Psychology  VVI Objective Question 2024

49. निम्नलिखित में से कौन मनोवैज्ञानिक तनाव का स्रोत माना जाता है?

(A) वायु प्रदूषण

(B) सामाजिक दवाब

(C) कुंठा

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

50. बहु-बुद्धि का सिद्धान्त प्रतिपादित किया गया है द्वारा :

(A) गिलफोर्ड

(B) गार्डनर

(C) मर्फी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

51. किसने ‘लड़ो या भागो’ प्रतिक्रिया के बारे में बताया ?

(A) कैनन

(B) हेन्स सेली

(C) फोकर्मन

(D) टेलर

Answer ⇒ A

52. दबाव में दैहिक अनुक्रियायें उत्पन्न होता है?

(A) हाईपोथेलेमस

(B) थैलमस

(C) कार्टेक्स

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

53. प्राथमिक मूल्यांकन के संप्रत्यय को किसने प्रतिपादित किया?

(A) फ्रायड

(B) लेजारस

(C) होलम्स

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

54. मृत्यु उदाहरण है

(A) यूस्ट्रेस

(B) व्यथा

(C) हाईपो दबाव

(D) इसमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

55. नकारात्मक संवेग का उदाहरण है

(A) डर

(B) दुश्चिता

(C) क्रोध

(D) इसमें से सभी

Answer ⇒ D

56. करीब 75 प्रतिशत शारीरिक बिमारियों का कारण है —

(A) दुश्चिता

(B) दबाव

(C) थकान

(D) असहायता

Answer ⇒ B

Class 12th Psychology Objective Question Paper 2024


 BSEB Intermediate Exam 2024
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
 Class 12th Arts Question  Paper
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here
 7गृह विज्ञान Click Here

Leave a Comment