Class 12th Rajniti Vigyan Objective Question | Inter Exam 2024 Ka Political Science Chapter 5 Objective Question

Class 12th Rajniti Vigyan Objective Question 2024 :-  दोस्तों यदि आप लोग इस बार BSEB 12th Exam Political Science Objective Question 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Political Science Ka Objective Question 2024  दिया गया है जो आने वाले इंटर परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है |


Class 12th Rajniti Vigyan Objective Question

1. इंदिरा गांधी प्रथम बार कब कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष बनी?

(A) 1960

(B) 1959

(C) 1958

(D) 1957

Answer ⇒ B

2. ‘गरीबो हटाओ’ का नारा किसने दिया?

(A) इंदिरा गांधी

(B) राम मनोहर लोहिया

(C) लाल बहादुर शास्त्री

(D) नरेन्द्र मोदी

Answer ⇒ A

.3. प्रथम अंतरिक्ष यान आर्यभट्ट किस भारतीय प्रधानमंत्री के शासनकाल में प्रक्षेपित किया गया था?

(A) इंदिरा गांधी

(B) राजीव गांधी

(C) वी० पी० सिंह

(D) पी० वी० नरसिम्हा राव

Answer ⇒ A

4. 18 मई, 1974 में पोखरण में किया गया परमाणु परीक्षण के समय भारतीय प्रधानमंत्री थे—

(A) इंदिरा गांधी

(B) अटल बिहारी वाजपेयी

(C) मनमोहन सिंह

(D) अर्जुन सिंह

Answer ⇒ A

5. मार्च 1983 में नई दिल्ली में हुए गुट निरपेक्ष आंदोलन के शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता किसने किया?

(A) जवाहर लाल नेहरू

(B) इंदिरा गांधी

(C) राजीव गांधी

(D) वी० पी० सिंह

Answer ⇒ B

6. जस्टिस पार्टी किस राज्य से संबद्ध पार्टी थी ?

(A) गुजरात

(B) उड़ीसा

(C) बिहार

(D) मद्रास

Answer ⇒ D

7. 1967 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में किस प्रकार की सरकार बनी?

(A) संयुक्त विधायक दल की सरकार

(B) कांग्रेसी सरकार

(C) वामपंथी सरकार

(D) उपर्युक्त में किसी भी प्रकार के सरकार नहीं

Answer ⇒ A

8. गैर कांग्रेसवाद] (Non-Congressism) का नारा किसने दिया?

(A) लालू यादव

(B) जयप्रकाश नारायण

(C) राम मनोहर लोहिया

(D) बौधरी चरण सिंह

Answer ⇒ C

9. 1967 के आम चुनाव के बाद बिहार में किस पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनी?

(A) कांग्रेस

(B) लोकदल

(C) भारतीय क्रांति दल

(D) वामपंथी दल

Answer ⇒ C

10. 1967 के आम चुनाव में किन राज्यों की विधान सभाओं में कांग्रेस को बहुमत नहीं मिला?

(A) बिहार विधानसभा में

(B) उत्तर प्रदेश विधानसभा में

(C) पश्चिम बंगाल विधानसभा में

(D) सभी में

Answer ⇒ D

Inter Ka Political Science Objective Question 2024


11. भारत में गैर कांग्रेस सरकार के पहले प्रधानमंत्री कौन थे?

(A) चंद्रशेखर

(B) मोरारजी देसाई

(C) वी०पी० सिंह

(D) आई० के० गुजराल

Answer ⇒ B

12. केंद्र में जनता पार्टी किस वर्ष सत्ता में आई?

(A) 1975

(B) 1977

(C) 1979

(D) 1980

Answer ⇒ B

13. दल-बदल (Defection) क्या है?

(A) चुनाव में विजयी होने के बाद एक दल को छोड़कर अन्य दल में सम्मिलित होना

(B) चुनाव पूर्व दूसरे दल में शामिल होना

(C) सरकार में अनेक दलों का शामिल होना

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ A

14. आमतौर पर भारतीय राजनीति में दल-बदल परम्परा की शुरुआत कब से माना जाता है?

(A) 1952 के आम चुनाव के बाद से

(B) 1957 के आम चुनाव के बाद से

(C) 1962 के आम चुनाव के बाद से

(D) 1967 के आम चुनाव के बाद से

Answer ⇒ D

15. दल-बदल की प्रक्रिया किस चुनाव के बाद शुरुआत हुआ?

(A) द्वितीय आम चुनाव के बाद

(B) तृतीय आम चुनाव के बाद

(C) चौथे आम चुनाव के बाद

(D) प्रथम आम चुनाव के बाद

Answer ⇒ C


16. भारत में दल बदल विरोध से संबंधित कानून कब बना?

(A) 1967

(B) 1985

(C) 1990

(D) 1992

Answer ⇒ B

17. दल बदल विरोधी कानून (Anti Defection law) किस संविधान संशोधन के द्वारा लाया गया?

(A) 52 वाँ संविधान संशोधन अधिनियम

(B) 56 वाँ संविधान संशोधन अधिनियम

(C) 58 वाँ संविधान संशोधन अधिनियम

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ A

18. भारतीय संविधान के किस अनुसूची में दल-बदल विरोधी कानून को रखा गया है?

(A) 9 वीं अनुसूची

(B) 10 वीं अनुसूची

(C) 11 वीं अनुसूची

(D) 8 वीं अनुसूची

Answer ⇒ B

19. कांग्रेस सिंडिकेट क्या है?

(A) कांग्रेसी मंत्रियों के समूह

(B) कांग्रेस के अंदर ताकतवर एवं प्रभावशाली नेताओं का समूह

(C) कांग्रेस के अंदर विरोधी गुटों का समूह

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ B

20. कांग्रेस पार्टी कब दो खेमा में बटी?

(A) 1967

(B) 1969

(C) 1971

(D) 1984

Answer ⇒ B

Class 12th Rajniti Vigyan Model Paper 2024 Download


21. इंदिरा गांधी किस आम चुनाव में गरीबी हटाओ का नारा दिया?

(A) 1967 के आम चुनाव में

(B) 1971 के आम चुनाव में

(C) 1977 के आम चुनाव में

(D) उपर्युक्त सभी चुनावों में

Answer ⇒ B

22. ‘इंदिरा हटाओ’ किसका नारा था?

(A) विपक्षी गठबंधन का

(B) भारत के नागरिकों का

(C) कामराज का

(D) लाल बहादुर शास्त्री का

Answer ⇒ A

23. राम मनोहर लोहिया का निधन कब हुआ?

(A) 1966

(B) 1967

(C) 1968

(D) 1969

Answer ⇒ B

24. निम्नलिखित में से कौन नेता कांग्रेस के विभाजन के समय उस पार्टी के अध्यक्ष थे?

(A) के० कामराज

(B) मोरारजी देसाई

(C) एस० निजलिंगप्पा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

25. ‘साझी त्रासदी’ का सूत्र किसने दिया?

(A) इंदिरा गाँधी

(B) गौरिह हार्डिन

(C) महात्मा गाँधी

(D) राहुल गाँधी

Answer ⇒ B

26. जवाहर लाल नेहरू के मृत्यु (1964) के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?

(A) के० कामराज

(B) नीलम संजीव रेड्डी

(C) जगजीवन राम

(D) एस० निजलिंगप्पा

Answer ⇒ A

27. 1965 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे?

(A) जवाहर लाल नेहरू

(B) लाल बहादुर शास्त्री

(C) इंदिरा गांधी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

28. भारत में प्रथम कम्युनिस्ट मुख्यमंत्री कौन थे?

(A) ज्योति बसु

(B) बुद्धदेव भट्टाचार्य

(C) एम०एन०राय

(D) ई०एम०एस० नम्बूदरीपाद

Answer ⇒ D

29. जवाहर लाल नेहरू का निधन किस वर्ष हुआ था?

(A) 1962

(B) 1963

(C) 1964

(D) 1965

Answer ⇒ C


30. भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन थी?

(A) रावड़ी देवी

(B) सोनिया गाँधी

(C) प्रतिभा पाटिल

(D) इंदिरा गाँधी

Answer ⇒ C

Political Science Objective Question in Hindi


31. निम्न में से कौन सा एक देश नहीं है?

(A) म्यांमार

(B) भारत

(C) हांगकांग

(D) चीन

Answer ⇒ C

32. अखिल भारतीय किसान काँग्रेस की स्थापना किसने की?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) राजेन्द्र प्रसाद

(C) सरदार पटेल

(D) चौधरी चरण सिंह

Answer ⇒ A

33. एक कार्यकाल में किस प्रधानमंत्री की कार्य अवधि सबसे कम रही है?

(A) ए० बी० वाजपेयी

(B) चरण सिंह

(C) मोराजी देसाई

(D) चन्द्रशेखर

Answer ⇒ A

34. कांग्रेस ने किस प्रकार का समाजवाद अपनाया ?

(A) मार्क्सवाद का

(B) ब्रिटेन लोकतांत्रिक

(C) गाँधी का सर्वोदय

(D) लेनिन का साम्यवाद

Answer ⇒ C

35. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई?

(A) 1889

(B). 1885

(C) 1905

(D) 1916

Answer ⇒ B

36. कांग्रेस में विभाजन किस वर्ष हुआ?

(A) 1968

(B) 1969

(C) 1970

(D) 1971

Answer ⇒ B

37. स्वतंत्रता के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?

(A) एनी बेसेन्ट

(B) इंदिरा गांधी

(C) सोनिया गांधी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

38. इंदिरा गांधी की हत्या किस वर्ष हुई?

(A) 1983

(B) 1984

(C) 1985

(D) 1986

Answer ⇒ B

39. जनता पार्टी के शासनकाल में भारत के प्रधानमंत्री कौन थे?

(A) चन्द्रशेखर

(B) चरण सिंह

(C) मोरारजी देसाई

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

40. 1995 में किस शहर में एफ्रो-एशियाई सम्मेलन हुआ था?

(A) जकार्ता में

(B) बांडूग में

(C) सिंगापुर में

(D) हांगकांग में

Answer ⇒ B

Class 12th Rajniti Vigyan Question Answer 2024


 BSEB Intermediate Exam 2024
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
 Class 12th Arts Question  Paper
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here
 7गृह विज्ञान Click Here

Leave a Comment