Class 12th Hindi 100 Marks ( उसने कहा था ) | Bihar Board Inter Exam 2024 Usne Kaha Tha Objective Class 12th Hindi

Usne Kaha Tha Objective Class 12th Hindi :- दोस्तों यदि आप लोग Class 12th Hindi 100 Marks Objective Question 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Class 12th Hindi 100 Marks ( उसने कहा था ) Objective 2024 दिया गया है | Bihar Board Inter Exam 2022 Hindi Objective 2024 | Class 12th Hindi 100 Marks Objective


Usne Kaha Tha Objective Question 2024 Class 12th Hindi

1. ‘बुद्ध का काँटा’ रचना है

(A) बालकृष्ण भट्ट की

(B) चंद्रधर शर्मा गुलेरी

(C) जयप्रकाश नारायण की

(D) नामवर सिंह की

Answer ⇒ B

2. ‘चंद्रधर शर्मा गुलेरी’ किस शती के प्रमुख लेखक थे?

(A) 15वीं सती

(B) 16वीं सती

(C) 19वीं सती

(D) 20वीं  सती

Answer ⇒ D

3. गुलेरी जी ने कुल कितनी कहानियाँ लिखी?

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार

Answer ⇒ C

4. निम्न में से कौन-सी रचना गुलेरी जी की नहीं है? 

(A) सुखमय जीवन

(B) बुद्ध का काँटा

(C) उसने कहा था

(D) हारे को हरिनाम

Answer ⇒ D

5. ‘उसने कहा था’ कहानी है—

(A) युद्ध की कहानी

(B) दिव्य-प्रेम की कहानी

(C) प्रेम पर बलिदान होने की कहानी

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

6. ‘उसने कहा था’ कहानी के नायक है?

(A) लहना सिंह

(B) बोधा सिंह

(C) वजीरा सिंह

(D) हजारा सिंह

Answer ⇒ A

7. ‘उसने कहा था’ किस प्रकार की कहानी है?

(A) चरित्र प्रधान

(B) कर्म प्रधान

(C) धर्म प्रधान था’

(D) वात्सल्य प्रधान

Answer ⇒ A

8. ‘उसने कहा था’ कहानी में किस शहर का चित्रण है?

(A) अमृतसर

(B) लुधियाना

(C) जयपुर

(D) लखनऊ

Answer ⇒ A

9. लहना सिंह के गाँव का क्या नाम है?

(A) मगरे

(B) माँझे

(C) कटरा

(D) तेलघरिया

Answer ⇒ B

कक्षा 12वीं हिंदी 100 मार्क्स उसने कहा था ऑब्जेक्टिव 2024

10. लहना सिंह किस पद पर था?

(A) सूबेदार के

(B) लेफ्टिनेंट के

(C) जमादार के

(D) मेजर के

Answer ⇒ C

11. लहना सिंह की मृत्यु किसकी गोद में हुई?

(A) कीरत सिंह

(B) वजीरा सिंह

(C) अतर सिंह

(D) महीप सिंह

Answer ⇒ B

12. पलटन का विदूषक कौन था?

(A) हजारा सिंह

(B) मुख्तार सिंह

(C) वजीरा सिंह

(D) कुलदीप सिंह

Answer ⇒ C

13. सूबेदार हजारा सिंह के लड़के का नाम था—

(A) बोधा सिंह

(B) महा सिंह

(C) कीरत सिंह

(D) जगधारी सिंह

Answer ⇒ A

14. भारतीय सिपाहियों का किसके साथ संघर्ष हुआ था?

(A) फ्रांसीसियों के साथ

(B) तुर्कों के साथ

(C) अँगरेजों के साथ

(D) जर्मनी के साथ

Answer ⇒ D

15. जर्मन ‘लपटन’ को किसने मार गिराया?

(A) सूबेदार ने

(B) बोधा सिंह ने

(C) लहना सिंह ने

(D) वजीरा सिंह ने

Answer ⇒ C


16. सिख राइफल्स के जमादार लहना सिंह का नम्बर क्या था?

(A) 77

(B) 105

(C) 1805

(D) 72

Answer ⇒ A

17. सरकार ने सूबेदार को जमीन कहाँ दी है?

(A) संजलपुर में

(B) अलावलपुर में

(C) जलालपुर में

(D) लायलपुर में

Answer ⇒ D

18. गुलेरीजी का जन्म हुआ था —

(A) हरियाणा में

(B) जयपुर (राजस्थान) में

(C) काँगड़ा (हिमाचल प्रदेश) में

(D) गुजरात में

Answer ⇒ B

19. ‘सुखमय जीवन’ किसकी रचना है?

(A) चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’

(B) देवकीनंदन खत्री

(C) गोपाल राम गहमरी

(D) बालकृष्ण भट्ट

Answer ⇒ A

Bihar Board Class 12th Hindi 100 Marks Objective 2024

20. ‘उसने कहा था’ कहानी कब प्रकाशित हुई? 

(A) 1913 में

(B) 1912 में

(C) 1915 में

(D) 1900 में

Answer ⇒ C

21. ‘कछुआ धरम’ किसकी कृति है?

(A) प्रताप नारायण मिश्र

(B) बालकृष्ण भट्ट

(C) रामचंद्र शुक्ल

(D) चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’

Answer ⇒ D

22. ‘पुरानी हिंदी’ रचना है —

(A) रामचंद्र शुक्ल की

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी की

(C) नामवर सिंह की

(D) चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’ की

Answer ⇒ D

23. कौन-सा निबंध गुलेरी रचित नहीं है?

(A) ‘देवानांप्रिय’

(B) ‘मजदूरी और प्रेम’

(C) ‘पुरानी हिंदी’

(D) ‘मोरसि मोहि कुठाँव’

Answer ⇒ B

24. ‘कुड़माई’ का क्या अर्थ होता है?

(A) मँगनी

(B) विवाह

(C) कड़वी बात

(D) दहेज

Answer ⇒ A

25. बोधा कौन था?

(A) हजारा सिंह का भाई

(B) लहना सिंह का भाई

(C) वजीरा सिंह का भाई

(D) सूबेदार हजारा सिंह का बेटा

Answer ⇒ D

26. चंद्रधर शर्मा गुलेरी की कहानी कौन-सी है?

(A) ‘जूठन’

(B) ‘रोज’

(C) ‘उसने कहा था ‘

(D) ‘तिरिछ’

Answer ⇒ C

27. कौन-सी कहानी चंद्रधर शर्मा गुलेरी की लिखी हुई नहीं है?

(A) ‘सुखमय जीवन’

(B) ‘बुद्ध का काँटा

(C) ‘उसने कहा था ‘

(D) ‘कफन’

Answer ⇒ D

28. गुलेरीजी किस गाँव के मूल निवासी थे?

(A) फतहपुर

(B) गुलेर

(C) मनेर

(D) गहमर

Answer ⇒ B

29. हिन्दी कहानी के विकास में ‘मील के पत्थर’ कौन-सी कहानी मानी जाती है?

(A) उसने कहा था

(B) पंच परमेश्वर

(C) पुरस्कार

(D) मंगर

Answer ⇒ A

उसने कहा था’ कहानी के प्रश्न उत्तर 2024 pdf

30. ‘तेरी कुड़माई हो गई’ का किस कहानी से संबंध है?

(A) रोज

(B) उसने कहा था

(C) तिरिछ

(D) जूठन

Answer ⇒ B

31. ‘बिना फेरे घोड़ा बिगड़ता है और बिना लड़े सिपाही’—यह पंक्ति किस कहानी में है?

(A) रोज

(B) ओ सदानीरा

(C) एक लेख और एक पत्र

(D) उसने कहा था

Answer ⇒ D

32. ‘उसने कहा था’ कहानी के कहानीकार कौन है? 

(A) बालकृष्ण भट्ट

(B) भगत सिंह

(C) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी

(D) रामधारी सिंह दिनकर

Answer ⇒ C

Usne Kaha Tha Objective Class 12th


 BSEB Intermediate Exam 2024
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
 Class 12th Arts Question  Paper
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here

Leave a Comment