10th BSEB Science Question Paper 2024 :- दोस्तों यदि आप Bihar Board 10th Exam 2022 Science Objective Question तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Class 10 Physics Ka VVI Objective Question दिया गया है जो आपके बोर्ड एग्जाम में पूछे जा सकते हैं इसलिए आप इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें Electricity Objective Question | 10th class Science objective questions in hindi pdf
10th BSEB Science Question Paper 2024
1. कूलॉम विद्युत आवेश कितने इलेक्ट्रॉनों में समाये आवेश के तुल्य होता
( a ) 6 x 1017
( b ) 6.25 x 1018
( c ) 1.6 x 1019
( d ) 1.6 x 10-19
2. एक ऐमीटर का परिसर ( Range ) 0.3 ऐम्पीयर है और इस ऐमीटर के स्केल ( Scale ) पर डिविजनों ( Divisions ) की संख्या 30 है , तो उस ऐमीटर का अल्पमापांक ( Least count ) है :
( a ) 100 A
( b ) 10A
( c ) 0.1A
( d ) 0.01 A
3. विद्युत आवेश का SI मात्रक क्या है ?
( a ) वोल्ट
( b ) ओम
( c ) ऐम्पियर
( d ) कूलॉम
4. अतिभारण के समय विद्युत परिपथ में विद्युत धारा का मान :
( a ) बहुत कम हो जाता है
( b ) परिवर्तित नहीं होता है
( c ) बहुत अधिक बढ़ जाता है
( d ) इनमें से कोई नहीं
5. 1 वोल्ट कहलाता
( a ) 1 जूल / सेकेण्ड
( b ) 1 जूल / कूलॉम
( c ) 1 जून / एम्पियर
( d ) इनमें से कोई नहीं
6. आमीटर को विद्युत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है ?
( a ) श्रेणीक्रम
( b ) पावबद्ध
( c ) a और b दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
7. निम्नलिखित में से कौन – सा पद विद्युत शक्ति को निरूपित नहीं करता है ?
( a ) I2 R
( b ) IR2
( c ) VI
( d ) V2/R
8. किसी बल्ब से 1 मिनट में 120 कूलम्ब आवेश प्रवाहित हो रहा है , तो विद्युत धारा का मान है :
( a ) 1 एम्पियर
( b ) 2 एम्पियर
( c ) 3 एम्पियर
( d ) 4 एम्पियर
9. किस उपकरण में धन ( + ) और ऋण ( – ) का चिह्न नहीं होता है :
( a ) आमीटर में
( b ) वोल्टमीटर में
( c ) कुंडली में
( d ) विद्युत सेल में
10. लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान होगा :
( a ) बहुत अधिक
( b ) बहुत कम
( c ) 3 एम्पियर
( d ) 4 एम्पियर
Matric Pariksha Vidyut Dhara ka objective 2024
11. किसी बल्ब से 220V पर 2A की धारा प्रवाहित होती है , तो फिलामेंट का प्रतिरोध होगा :
( a ) 55 Ω
( b ) 110 Ω
( c ) 220 Ω
( d ) 440 Ω
12. r ओम प्रतिरोध वाले n प्रतिरोधों को समान्तर क्रम में जोड़ने पर तुल्य प्रतिरोध होगा :
( a ) nr
( b ) n/r
( c ) n
( d ) इनमें से कोई नहीं
13. एक विद्युत हीटर की कुंडली जिसका प्रतिरोध 55 Ω है , 220 V के स्रोतों से जो विद्युत धारा लेगी , उसका मान होगा :
( a ) 4 एम्पियर
( b ) 40 एम्पियर
( c ) 2.5 एम्पियर
( d ) 25 एम्पियर
14. किसी चालक के ( वैद्युत ) प्रतिरोधकत्ता का मात्रक है ।
( a ) Ω/(-1)
( b ) Ω m
( c ) Ω / m
( d ) इनमें से कोई नहीं
15. हमारे घरों में जो विद्युत आपूर्ति की जाती है , वह :
( a ) 220 V पर दिष्ट धारा होती है ।
( b ) 12V पर दिष्ट धारा होती है ।
( c ) 220 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है ।
( d ) 12V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है ।
16. किसी चालक के छोरों के बीच विभवांतर V , प्रतिरोध R एवं प्रवाहित धारा i के बीच संबंध है :
( a ) i = R / V
( b ) R = 1 /V
( c ) R = V / i
( d ) इनमें से कोई नहीं I
17. 100 W का विद्युत बल्ब 250V के विद्युत मेन से जोड़ा जाता है । बल्ब से प्रवाहित धारा का मान होगा :
( a ) 0.1 एम्पियर
( b ) 0.4 एम्पियर
( c ) 2.5 एम्पियर
( d ) 10 एम्पियर
18. जब किसी चालक तार से विद्युत धारा प्रवाहित होती है तो गतिशील कण होते हैं :
( a ) परमाणु
( b ) आयन
( c ) प्रोटॉन
( d ) इलेक्ट्रॉन
19. किसी विद्युत बल्ब पर 220 V तथा 100 W अंकित है । जब इसे 110 वोल्ट पर प्रचलित करते हैं , इसके द्वारा उपभुक्त शक्ति कितनी होती है ?
( a ) 100 W
( b ) 75 W
( c ) 50 W
( d ) 25 W
20. 100 W – 220 V के विद्युत बल्ब के तंतु का प्रतिरोध क्या होगा ?
( a ) 900 22
( b ) 4842
( c ) 220 22
( d ) 100 22
Vidyut Dhara Objective Question 2024 Class 10th
21. 1 ओम और 2 ओम के प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम में 6 वोल्ट की बैटरी से जोड़ने पर परिपथ में धारा का मान होगा :
( a ) 1 एम्पियर
( b ) 2 एम्पियर
( c ) 4 एम्पियर
( d ) 6 एम्पियर
22. ओम के नियम का गणितीय रूप है :
( a ) I = VR
( b ) I = V/R
( c ) I = R/V
( d ) I = V + R
23. किसी कुण्डली का प्रतिरोध ज्ञात करने के लिए सूत्र है :
( a ) R = V × I
( b ) R = 1 / V
( c ) R = V / I
( d ) R = V — I
24. किसी विद्युत परिपथ में एकांक धनात्मक आवेश को दो बिंदुओं के बीच स्थानांतरित करने में जो कार्य करना पड़ता है , वह निम्नलिखित में से किसका मापक है ?
( a ) विद्युत – धारा
( b ) विभवांतर
( c ) प्रतिरोध
( d ) शक्ति
25. एक एम्पियर बराबर होता है
( a ) 1 J / s
( b ) 1J / C
( c ) 1 V / C
( d ) 1 C / s
26. किसी चालक में प्रवाहित धारा के लिए ओम का नियम लागू होता
( a ) जब चालक का ताप अचर रहता है ।
( b ) जब चालक का ताप चर रहता है ।
( c ) जब चालक के सिरों के बीच विभवांतर अचर रहता है ।
( d ) जब चालक के सिरों के बीच विभवांतर चर रहता है ।
27. ओम के नियम निहित है :
( a ) VR = 1 में
( b ) V = IR में
( c ) IV = R में
( d ) R = V में
28. विद्युत – धारा की प्रबलता का S.I. मात्रक है :
( a ) एम्पियर
( b ) वोल्ट
( c ) ओम
( d ) जूल
29. धारा मापने के यंत्र को कहते हैं :
( a ) आमीटर
( b ) वोल्टमीटर
( c ) कूलॉम
( d ) एम्पियर
30. इलेक्ट्रॉन पर कितना आवेश होता है ?
( a ) 1.6 x (10)19 कूलॉम
( b ) 0.16 x (10)19 कूलॉम
( c ) 16 x (10)-19 कूलॉम
( d ) 1.6 x (10)-19 कूलॉम
Class 10th Science VVI Objective Question
31. प्रतिरोध का S.I. मात्रक है
( a ) कूलॉम
( b ) एम्पियर
( c ) ओम
( d ) जूल
32. जूल / कूलॉम किसके बराबर है ?
( a ) ओम
( b ) वोल्ट
( c ) एम्पियर
( d ) kWh
33. विभवांतर का S.I. मात्रक है :
( a ) ओम
( b ) कूलॉम
( c ) वोल्ट
( d ) एम्पियर
34. ज्योति – तीव्रता का S.I. मात्रक है :
( a ) कैण्डेला
( b ) ऐम्पियर
( c ) ओम
( d ) केल्विन
35. विभवांतर मापने वाले यंत्र को कहते हैं :
( a ) मानोमीटर
( b ) वोल्टामीटर
( c ) अमीटर
( d ) वोल्टमीटर
36. विद्युत शक्ति का S. मात्रक है ।
( a ) न्यूटन
( b ) अमीटर
( c ) वाट
( d ) जूल
37. आवेश प्रवाह के समय की दर को क्या कहते हैं ?
( a ) धारा
( b ) प्रतिरोध
( c ) विशिष्ट प्रतिरोध
( d ) चालकता
38. एक कूलॉम तुल्य है ।
( a ) 1 जूल x1 एम्पियर
( b ) 1 एम्पियर x 1 सेकेण्ड
( c ) 1 एम्पियर / 1 सेकेण्ड
( d ) 1 जूल / 1 सेकेण्ड
39. किलोवाट घंटा मात्रक है
( a ) विद्युत शक्ति का
( b ) विद्युत ऊर्जा का
( c ) धारा का
( d ) इनमें से किसी का नहीं
40. 1 विद्युत यूनिट बराबर है :
( a ) 1 वाट घंटा के
( b ) 1 किलोवाट घंटा के
( c ) 1 जूल के
( d ) 4.2 जूल के
Bihar Board Class 10th Science Question 2024
41. 1 किलोवाट बराबर होता है
( a ) 3.6 x 106 के
( b ) 3.0 x 105 J के
( c ) 3.6 J के
( d ) 3.0 J के
42. 1 जूल में कितनी कैलोरी होती है ?
( a ) 0.23
( b ) 0.21
( c ) 0.19
( d ) 0.24
43. विद्युत बल्ब में फिलामेंट बना होता है :
( a ) ताँबा के तार का
( b ) लोहे के तार का
( c ) एल्युमीनियम के तार का
( d ) टंग्स्टन के तार का
44. किलोवाट घंटा बराबर होता है
( a ) 1 यूनिट
( b ) 1000 यूनिट
( c ) 10,000 यूनिट
( d ) इनमें से कोई नहीं
45. 1 H.P ( अश्वशक्ति ) बराबर होता है :
( a ) 736 वाट
( b ) 746 वाट
( c ) 767 वाट
( d ) इनमें से कोई नहीं
46. किसी वोल्टमीटर के स्केल पर OV और 1V के बीच 20 विभाजन चिह्न है , तो उस वोल्टमीटर का अल्प मापांक ( Least count ) है :
( a ) 0.5V
( b ) 0.05V
( c ) 0.005V
( d ) 0.0005V
47. एक माइक्रो एम्पीयर विद्युत धारा निम्नलिखित में कौन – सी है ?
( a ) (10)-4 A
( b ) (10)-5 A
( c ) (10)-6 A
( d ) (10)7 A
48. किसी विद्युत धारा के सतत तथा बन्द पथ को कहते हैं :
( b ) विद्युत आवेश
( d ) जल आवेश :
( a ) विद्युत परिपथ
( c ) जल परिपथ
49. निम्न में से कौन सा पद विद्युत परिपथ में विद्युत शक्ति को निरूपित करता है ?
( a ) I2 R
( b ) (IR)2
( c ) V2 I
( d ) (VI)2
50. निम्न में से कौन – सा संबंध सत्य है ?
( a ) V = 1 / R
( b ) V = R / I
( c ) V = IR
( d ) V = IR²
51. ओम का नियम किसने दिया :
( a ) जॉर्ज साइमन
( b ) मार्टिन लूथर
( c ) आइंस्टीन
( d ) इनमें से कोई नहीं
52. विद्युत धारा को नियंत्रित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले अवयव को कहते है :
( a ) परिवर्ती प्रतिरोध
( b ) ऐम्पियर प्रतिरोध
( c ) प्रकाश प्रतिरोध
( d ) ओम प्रतिरोध
53. परिपथ में जब तार की लम्बाई दुगुनी कर दिया जाता है तो एमीटर का पाठ्यांक हो जाता है
( a ) दुगना
( b ) तीगुना
( c ) आधा
( d ) इनमें से कोई नहीं
Matric Exam 2022 ka physics objective question
54. विद्युत – ऊर्जा का व्यापारिक मात्रक है :
( a ) वॉट
( b ) वॉट / घंटा
( c ) यूनिट
( d ) इनमें से कोई नहीं
55. धातुओं तथा मिश्रधातुओं की प्रतिरोधकता होती है :
( a ) कम
( b ) अधिक
( c ) अत्यन्त कम
( d ) अत्यन्त अधिक
56. काँच तथा रबड़ जैसे विद्युतरोधी पदार्थ की प्रतिरोधकता किस कोटि की होती है :
( a ) (10)12 से (10)17 Ω m
( b ) (10)18 से (10)23 Ω m
( c ) (10)16 से (10)12 Ω m
( d ) (10)17 से (10)22 Ω m
57. यदि किसी विद्युत बल्ब के तन्तु का प्रतिरोध 1200 Ω है तो यह बल्ब 220V स्रोत से कितनी विद्युत धारा लेगा ?
( a ) 0.18 A
( b ) 0.77A
( c ) 0.19 A
( d ) 0.88 A
58. यदि किसी विद्युत हीटर की कुंडली का प्रतिरोध 100 Ω है तो यह विद्युत हीटर 220V स्रोत से कितनी धारा लेगा ?
( a ) 2.2 A
( b ) 2.5 A
( c ) 2.8 A
( d ) 2.7 A
59. एक कुलंब आवेश में कितना इलेक्ट्रॉन होता है ?
( a ) 6.25 x (10)^18 इलेक्ट्रॉन
( b ) 6.25 x (10)^15 इलेक्ट्रॉन
( c ) 1.62 x (10)^9 इलेक्ट्रॉन
( d ) 6.25 x( 10)^20 इलेक्ट्रॉन
60. विद्युत विभव कौन – सी राशि है ?
( a ) सदिश राशि
( b ) अदिश राशि
( c ) दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
61. वोल्टमीटर को किस क्रम में जोड़ा जाता है ?
( a ) समांतर क्रम में
( b ) श्रेणीक्रम में
( c ) दोनों में
( d ) इनमें से कोई नहीं
62. आमीटर को श्रेणी क्रम में क्यों जोड़ते हैं ?
( a ) कम ऊर्जा प्राप्त करने के लिए
( b ) कम प्रतिरोध प्राप्त करने के लिए
( c ) कम ताप प्राप्त करने के लिए
( d ) उच्च प्रतिरोध प्राप्त करने के लिए
63. जिस विद्युत परिपथ में धारा एक ही दिशा में प्रवाहित होती है , उसे क्या कहते है ?
( a ) दिष्ट धारा
( b ) प्रत्यावर्ती धारा
( c ) ‘ a ‘ एवं ‘ b ‘ दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
BSEB 10th Class Science Objective Questions pdf
64 , बोल्टमीटर को समांतर क्रम में क्यों जोड़ते हैं ?
( a ) अधिक प्रतिरोध प्राप्त करने के लिए
( b ) कम प्रतिरोध प्राप्त करने के लिए
( c ) अधिक ऊर्जा प्राप्त करने के लिए
( d ) कम ताप प्राप्त करने के लिए
65. जिस विद्युत परिपथ में धारा दोनों दिशाओं में प्रवाहित होती है उसे क्या कहते हैं ?
( a ) प्रत्यावर्ती धारा ( A.C )
( b ) दिष्ट धारा
( c ) दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
66. जिस पदार्थ में आवेशों का प्रवाह आसानी से होता है , उसे क्या कहते
( a ) सुचालक
( b ) अचालक
( c ) कुचालक
( d ) इनमें से कोई नहीं
67. समान्तर क्रम में संयोजित प्रतिरोधों की संख्या घटने के उपरांत संयोजित प्रतिरोधों का कुल प्रतिरोध :
( a ) बढ़ता है
( b ) घटता है
( c ) अपरिवर्तित रहता है
( d ) इनमें से कोई नहीं
68. चालक का प्रतिरोध निर्भर करता है
( a ) चालक की लम्बाई पर
( b ) चालक के अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल पर
( c ) चालक के तापमान पर
( d ) चालक में प्रवाहित विद्युत धारा पर
69. निम्नलिखित में कौन विद्युत का सबसे अच्छा चालक है ?
( a ) ताँबा
( b ) सोना
( c ) चाँदी
( d ) एल्यूमिनियम
70. जिस पदार्थ में अति निम्न ताप पर बिना किसी प्रतिरोध के विद्युत धारा का गमन होता है , उसे क्या कहते हैं ?
( a ) अतिचालक
( b ) सुचालक
( c ) कुचालक
( d ) इनमें से कोई नहीं
71. कॉपर की प्रतिरोधकता कितनी होती है ?
( a ) 1.62 x (10)^(-2)
( b ) 1.62 x (10)^(-5)
( c ) 1.62 x (10)^(-6)
( d ) 1.62 x (10)^(-8)
72. एल्युमीनियम का प्रतिरोधकता कितना होता है ?
( a ) 2.63 x (10)^(-8)
( b ) 2.63 x (10)^(-3)
( c ) 2.63 x (10)^(-5)
( d ) 2.63 x (10)^(-7)
73. एक जूल और एक सेकण्ड के अनुपात को क्या कहते हैं ?
( a ) 1V
( b ) 1C
( c ) 1M
( d ) 1W
74. एक जूल प्रति सेकण्ड कार्य करने की दर को क्या कहते हैं ?
( a ) एक वाट
( b ) एक जूल
( c ) एक कुलॉम्ब
( d ) इनमें से कोई नहीं
75. B.O.T यूनिट क्या है ?
( a ) 3.6 x (10)^6 J
( b ) 3.6 x (10)^2 J
( c ) 3.6 x (10)^3 J
( d ) 3.6 x (10)^8 J
Class 10th Science Chapter 3 Objective
76. विद्युत बल्ब किस धातु का बना होता है ?
( a ) ताँबा
( b ) लोहा
( c ) प्लास्टिक
( d ) काँच
77. विद्युत बल्ब में कौन – सी गैस भरी जाती है ?
( a ) निष्क्रिय गैस
( b ) ऑक्सीजन गैस
( c ) नाइट्रोजन गैस
( d ) कोई गैस नहीं
78. टंगस्टन धातु के गलनांक कितना होता है ?
( a ) 2000 ° C
( b ) 2500 ° C
( c ) 3000 ° C
( d ) 4000 ° C
79. नाइक्रोम में कौन – कौन से तत्त्व होते है ?
( a ) निकेल एवं क्रोमियम
( b ) नाइट्रोजन एवं कार्बन
( c ) निकेल एवं कार्बन
( d ) नाइलॉन एवं क्रोमियम
80. परिपथ की सुरक्षा के लिए किस युक्ति का उपयोग किया जाता है ?
( a ) विद्युत फ्यूज
( b ) एमीटर
( c ) वोल्टमीटर
( d ) इनमें से कोई नहीं
81. मानव शरीर का प्रतिरोध कितना होता है ?
( a ) 30,000 Ω
( b ) 20,000 Ω
( c ) 25,000 Ω
( d ) 27,000 Ω
82. जब हमारा शरीर गीला होता है तो प्रतिरोध कितना होता है ?
( a ) 50-100 Ω
( b ) 100-150 Ω
( c ) 150-200 Ω
( d ) 200-300 Ω
83. निम्नलिखित में कौन विद्युत का सुचालक है ?
( a ) सल्फर
( b ) क्लोरीन
( c ) ग्रेफाइट
( d ) आयोडीन
84. आमीटर से निम्नलिखित में किसे मापा जाता है ?
( a ) धारा
( b ) आवेश
( c ) विभव
( d ) विद्युत शक्ति
10th BSEB Science Question Paper
S.N | BSEB MATRIC EXAM 2022 | |
1 | विज्ञान | Click Here |
2 | सामाजिक विज्ञान | Click Here |
3 | संस्कृत | Click Here |
4 | गणित | Click Here |
5 | हिन्दी | Click Here |
6 | अंग्रेजी | Click Here |
7 | 10th Bank Solution | Click Here |
8 | 10th Online Test | Click Here |
9 | BSEB 10th All Subject Question | Click Here |