BSEB Class 10th Science Chapter 2 Objective :- दोस्तों यहां पर कक्षा 10वीं विज्ञान का प्रश्नावली मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है ( Class 10th मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार ) जो मैट्रिक परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Bihar Board 10th Science Objective Question, Bihar Board Matric Science Question Paper 2024
BSEB Class 10th Science Chapter 2 Objective
1. सामान्य नेत्र के लिए दूर – बिंदु है :
( a ) 25 मी ०
( b ) 25 सेमी
( c ) 25 मिमी
( d ) अनंत
2. अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है
( a ) पुतली द्वारा
( b ) दृष्टिपटल द्वारा
( c ) पक्ष्माभी द्वारा
( d ) परितारिका द्वारा
3. स्पेक्ट्रम में किस रंग की किरण का झुकाव अधिक होता है ?
( a ) लाल
( b ) हरा
( c ) पीला
( d ) बैंगनी
4. स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए किसका उपयोग होता है ?
( a ) काँच की सिल्ली
( b ) अवतल दर्पण
( c ) उत्तल लेंस
( d ) प्रिज्म
5. जो नेत्र निकट की वस्तु को साफ नहीं देख सकता , उस नेत्र में होता
( a ) दूर दृष्टि दोष
( b ) निकट दृष्टि दोष
( c ) जरा दृष्टि दोष
( d ) वर्णांधता उत्तर- ( a )
6. मानव नेत्र में
( a ) किसी प्रकार का लेंस नहीं होता ।
( b ) अवतल लेंस होता है ।
( c ) उत्तल लेंस होता है ।
( d ) उत्तल दर्पण होता है
7. मानव नेत्र वस्तु का प्रतिबिंब निम्न में से किस भाग पर बनाता है ?
( a ) कॉर्निया
( b ) आइरिस
( c ) रेटिना
( d ) पुतली
8. सामान्य नेत्र के रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिंब होता है :
( a ) आभासी और सीधा
( b ) वास्तविक और सीधा
( c ) वास्तविक और उल्टा
( d ) आभासी और उल्टा
9. टिंडल प्रभाव प्रकाश की कौन सी परिघटना को प्रदर्शित करता है ?
( a ) प्रकाश का परावर्तन
( b ) प्रकाश का अपवर्तन
( c ) प्रकाश का विक्षेपण
( d ) प्रकाश का प्रकीर्णन
10. दूर – दृष्टिदोष वाली आँख साफ – साफ देख्न सकती है :
( a ) दूर की वस्तुओं को
( b ) निकट की वस्तुओं को
( c ) बड़ी वस्तुओं को
( d ) केवल छोटी वस्तुओं को
10th physics important questions and answers
11. निकट – दृष्टिदोष वाला व्यक्ति देख सकता है :
( a ) सभी चीजों को ठीक से
( b ) किसी – किसी चीज को ठीक से
( c ) दूर की चीजों को अच्छी तरह से
( d ) निकट की वस्तु को अच्छी तरह से
12. निम्नांकित चित्र क्या सूचित करता है ?
( a ) दीर्घ – दृष्टिदोष
( b ) निकट – दृष्टिदोष
( c ) जरा – दृष्टिदोष
( d ) कुछ नहीं
13. आँख व्यवहार करती है :
( a ) अवतल दर्पण की तरह
( b ) उत्तल लेंस की तरह
( c ) समतल दर्पण की तरह
( d ) अवतल लेंस की तरह
14. सामान्य आँख के लिए स्पष्ट दर्शन की न्यूनतम दूरी होती है :
( a ) 10 सेमी
( b ) 15 सेमी
( c ) 20 सेमी ०
( d ) 25 सेमी ०
15. किस दृष्टिदोष के निवारण के लिए अवतल लेंस का प्रयोग किया जाता है ?
( a ) दीर्घ – दृष्टिदोष
( b ) निकट – दृष्टिदोष
( c ) अबिन्दुकता
( d ) जरा – दृष्टिदोष
16. दूर – दृष्टिदोष वाले मनुष्य के चश्मे में होता है :
( a ) अवतल लेंस
( b ) उत्तल लेंस
( c ) बेलनाकार लेंस
( d ) समतलोत्तल लेंस
17. निकट – दृष्टिदोष में किस लेंस का प्रयोग होता है ?
( a ) उत्तल लेंस
( b ) अवतल लेंस
( c ) बेलनाकार लेंस
( d ) उत्तल एवं अवतल दोनों
18. जरा – दृष्टिदोष को दूर करने के काम में लाया गया लेंस होता है
( a ) उत्तल
( b ) अवतल
( c ) बेलनाकार
( d ) बाइफोकल है
19. श्वेत प्रकाश में कितने वर्ण होते हैं ?
( a ) तीन
( b ) चार
( c ) पाँच
( d ) सात
20. श्वेत प्रकाश की किरण जब किसी प्रिज्म से होकर गुजरती है , तब जो वर्ण सबसे अधिक विचलित होता है , वह है :
( a ) लाल
( b ) पीला
( c ) बैंगनी
( d ) हरा
Class 10th Science Objective Question in Hindi
21. श्वेत प्रकाश जब एक प्रिज्म से होकर गुजरता है , तो जो वर्ण सबसे कम विचलित होता है , वह है
( a ) लाल
( b ) पीला
( c ) बैंगनी
( d ) हरा
22. प्रिज्म के भीतर से होकर गुजरने पर श्वेत प्रकाश के अपने विभिन्न घटकों में विभाजन को कहते हैं , प्रकाश का :
( a ) विचलन
( b ) वर्ण – विक्षेपण
( c ) प्रकीर्णन
( d ) अपवर्तन
23. प्रकाश के किस वर्ण के लिए तरंग – दैर्ध्य अधिकतम होता है ?
( a ) लाल
( b ) पीला
( c ) बैंगनी
( d ) हरा
24. प्रिज्म से निकलने के बाद श्वेत किरणें क्यों सात रंगों में विभक्त हो जाती हैं ?
( a ) प्रिज्म का वह अपना गुण है ।
( b ) प्रिज्म के कारण प्रकाश रंगीन हो जाता है ।
( c ) सूर्य का श्वेत प्रकाश सात रंगों का मिश्रण है ।
( d ) इसका कोई कारण नहीं है ।
25. काँच के प्रिज्म से गुजरने वाली विभिन्न वर्ण की किरणों का विचलन भिन्न – भिन्न होता है :
( a ) उनका अपवर्तनांक भिन्न – भिन्न होता है ।
( b ) प्रिज्म की दो सतहों से किरण का विचलन होता है ।
( c ) विभिन्न रंगों का प्रकाश काँच में विभिन्न चाल से चलता है ।
( d ) प्रकाश एक विद्युत चुंबकीय तरंग है ।
26. प्रिज्म से गुजरने पर सूर्य के प्रकाश की किरणें विभिन्न वर्गों में बँट जाती हैं , क्योंकि :
( a ) प्रिज्म की दो सतहों पर किरणों का अपवर्तन होता है ।
( b ) प्रिज्म की दो सतहों पर किरणों का विचलन होता है ।
( c ) प्रकाश किरणें विद्युत – चुंबकीय तरंगें हैं ।
( d ) विभिन्न रंगों की किरणों का विचलन भिन्न – भिन्न होता है ।
27. एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 20 सेमी . है तो इसकी क्षमता क्या होगी ?
( a ) 2 डायप्टर
( b ) -2 डायप्टर
( c ) -5 डायप्टर
( d ) इनमें से कोई नहीं
28. पुतली के साइज को नियंत्रित करता है ?
( a ) पक्ष्माभी
( b ) परितारिका
( c ) नेत्र लेंस
( d ) रेटिना ( दृष्टि पटल )
29. किस दृष्टि दोष को अवतल और उत्तल दोनों लेंसों से बने द्विफोकसी लेंस द्वारा संशोधित किया जा सकता है ?
( a ) निकट दृष्टि दोष
( b ) दीर्घ – दृष्टि दोष
( c ) जरा – दूर दृष्टिता
( d ) मोतियाबिंद
30. नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तन होता
( a ) नेत्रोद अंतर पृष्ठ पर
( b ) अभिनेत्र के अंतरपृष्ठ पर
( c ) कॉर्निया के बाहरी पृष्ठ पर
( d ) इनमें से कोई नहीं
BSEB Class 10th Science Question Answer
31. जब सूर्य का प्रकाश वायुमंडल से गुजरता तो वायु के सूक्ष्म कण किस रंग के प्रकाश को अधिक प्रबलता से प्रकीर्ण करते हैं ?
( a ) लाल
( b ) नारंगी
( c ) हरा
( d ) नीला
32. मानव नेत्र कार्य करता है
( a ) दूरबीन की भाँति
( b ) कैमरा की भाँति
( c ) सूक्ष्मदर्शी की भाँति
( d ) इनमें से सभी
33. प्रकाश एक पतली झिल्ली से होकर नेत्र में प्रवेश करता है । इस झिल्ली को कहते है :
( a ) कार्निया
( b ) स्वच्छ मण्डल
( c ) ‘ और ‘ b ‘ दोनों
( d ) गोलक
34 , नेत्र गोलक की आकृति लगभग होती है ।
( a ) आयताकार
( b ) गोलाकार
( c ) वर्गाकार
( d ) त्रिभुजाकार
35. नेत्र गोलक का व्यास लगभग होता है :
( a ) 2.3 cm
( b ) 2.4 cm
( c ) 3.3 cm
( d ) 3.4 cm
36. कॉर्निया के पीछे एक संरचना होती है , उसे कहते हैं :
( a ) परितारिका
( b ) रेटिना
( c ) स्वच्छ मण्डल
( d ) इनमें से कोई नहीं
37. परितारिका नियंत्रण करती है
( a ) नेत्र के साईज को
( b ) कार्निया के साईज को
( c ) रेटिना के साईज को
( d ) पुतली के साइज को
38. नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करती है :
( a ) पुतली
( b ) कॉर्निया
( c ) रेटिना
( d ) परितारिका
39. बृहत संख्या में प्रकाश – सुग्राही कोशिकाएँ कहाँ होती है ?
( a ) रेटिना में
( b ) कार्निया में
( c ) परितारिका में
( d ) पुतली में
40. विद्युत सिग्नल कौन उत्पन्न करता है ?
( a ) परितारिका
( b ) प्रकाश सुग्राही
( c ) पुतली
( d ) इनमें सभी
BSEB Class 10th Science Model Paper pdf Download
41 , सिग्नलों की व्याख्या कहाँ होती है ?
( a ) मस्तिष्क में
( b ) पुतली में
( c ) रेटिना में
( d ) कॉर्निया में
42 , मोतियाबिन्द की स्थिति होती है जब :
( a ) क्रिस्टलीय लेंस दूधिया हो जाए
( b ) क्रिस्टलीय लेंस धुंधला हो जाए
( c ) क्रिस्टलीय लेंस पीला हो जाए
( d ) ‘ a ‘ एवं ‘ b ‘ दोनों
43. वायुमंडल में प्रकाश का कौन – सा रंग ( वर्ण ) अधिक प्रकीर्णन करता है ?
( a ) लाल
( b ) नीला
( c ) पीला
( d ) नारंगी
44. इन्द्रधनुष में कितने रंग होते है :
( a ) तीन
( b ) सात
( c ) छ :
( d ) पाँच
45 , सर्वप्रथम सूर्य का स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए काँच के प्रिज्म का उपयोग किसने किया था ?
( a ) न्यूटन ने
( b ) आइंस्टीन ने
( c ) पाइथागोरस
( d ) गैलीलियों
46. इन्द्रधनुष किस दिशा में बनता है ।
( a ) सूर्य की दिशा में
( b ) सूर्य की विपरीत दिशा में
( c ) ( a ) एवं
( d ) इनमें से सभी
47. निर्वात में प्रकाश की चाल है
( a ) 3×106 m / s
( b ) 3 x 107 m / s
( c ) 3×108 m / s
( d ) 3 x 109 m / s
48. वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण सूर्य हमें वास्तविक सूर्योदय से लगभग कितने मिनट पहले दिखाई देता है :
( a ) दो मिनट
( b ) तीन मिनट
( c ) चार मिनट
( d ) एक मिनट
49. निम्न में से किस माध्यम में प्रकाश की चाल अधिकतम है ?
( a ) हवा
( b ) जल
( c ) शीशा
( d ) हीरा
50. सूक्ष्म कणों का एक विषमांगी मिश्रण है :
( a ) वायुमण्डल
( b ) जलमण्डल
( c ) जैव मण्डल
( d ) स्थलमण्डल
Matric Pariksha Science Ka Objective Question
51. प्रकाश का प्रकीर्णन कणों को बनाता है :
( a ) दृश्य
( b ) अदृश्य
( c ) टिंडल
( d ) इनमें से कोई नहीं
52. टिंडल का प्रभाव देखा जा सकता है
( a ) जंगल में
( b ) बाजार में
( c ) खेतों में
( d ) इनमें सभी
53 , वायुमण्डल नहीं होता तो आकाश कैसा प्रतीत होता :
( a ) लाल
( b ) काला
( c ) नीला
( d ) उजला
54. अत्यधिक ऊँचाई पर उड़ते हुए यात्रियों को आकाश कैसा प्रतीत होता है ?
( a ) नीला
( b ) उजला
( C ) काला
( d ) इनमें से कोई नहीं
55. ‘ खतरे ‘ के संकेत का प्रकाश किस रंग का होता है :
( a ) पीला
( b ) हरा
( c ) नीला
( d ) लाल
56. सूर्योदय या सूर्यास्त के समय आकाश कैसा दिखता है :
( a ) लाल ( रक्ताभ )
( b ) बैंगनी
( c ) पीला
( d ) काला
57. दोपहर केसमय सूर्य कैसा प्रतीत होता है :
( a ) लाल
( b ) श्वेत
( c ) नीला
( d ) बैंगनी
58. किसी माध्यम में छोटे – छोटे कणों के निलंबन का कहा जाता है :
( a ) कोलॉइड
( b ) पुंज
( c ) प्रकाश
( d ) इनमें से कोई नहीं
59. किसी कोलॉइडीय विलयन में निलम्बित कणों से प्रकाश के प्रकीर्णन को कहा जाता है ?
( a ) टिंडल का प्रभाव
( b ) तरंग का प्रभाव
( c ) ‘ a ‘ एवं ‘ b ‘ दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
60. तारों के टिमटिमाने की व्याख्या किस सिद्धान्त पर आधारित है :
( a ) अपवर्तन के सिद्धान्त
( b ) प्रकीर्ण के सिद्धान्त
( c ) वर्ण विक्षेपण का सिद्धान्त
( d ) इनमें से कोई नहीं
61. प्रकाश की किस घटना के कारण सूर्य हमें वास्तविक सूर्योदय से लगभग 2 मिनट पूर्व दिखाई लगता है ?
( a ) परावर्तन
( b ) वायुमंडलीय अपवर्तन
( c ) प्रकीर्णन
( d ) वायुमंडलीय अपवर्तन एवं प्रकीर्णन दोनों
62. निम्नलिखित में से कौन नेत्र का रंगीन भाग होता है ?
( a ) कॉर्निया
( b ) रेटिना
( c ) परितारिका
( d ) पुतली
63. तरंगदैर्घ्य को सामान्यत : व्यक्त किया जाता है ?
( a ) केंडेला के रूप में
( b ) जूल के रूप में
( c ) एम्पियर के रूप में
( d ) ऐंगस्ट्रम के रूप में
BSEB Class 10th Science Objective Question
S.N | भौतिक विज्ञान [ PHYSICS ] |
1 | प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन |
2 | मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार |
3 | विधुत धारा |
4 | विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव |
5 | उर्जा के स्त्रोत |
रसायन विज्ञान [ CHEMISTRY ] | |
1 | रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण |
2 | अम्ल क्षार एवं लवण Class 10th |
3 | धातु एवं अधातु |
4 | कार्बन एवं उसके यौगिक |
5 | तत्वों का आवर्त वर्गीकरण |
S.N | BSEB MATRIC EXAM 2022 | |
1 | विज्ञान | Click Here |
2 | सामाजिक विज्ञान | Click Here |
3 | संस्कृत | Click Here |
4 | गणित | Click Here |
5 | हिन्दी | Click Here |
6 | अंग्रेजी | Click Here |
7 | 10th Bank Solution | Click Here |
8 | 10th Online Test | Click Here |