10th Class History Objective Question Answer :- दोस्तों यदि आप Bihar Board 10th Social Science Objective Questions की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 10th History ( शहरीकरण एवं शहरी जीवन ) Objective Question दिया गया है जो आपके 10th exam Bihar board social science question के लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB 10th & 12th App
10th Class History Objective Question Answer
1 . बिहार को पृथक राज्य का दर्जा कब दिया गया?
(A) 1910 ईस्वी में
(B) 1911 ईस्वी में
(C) 1912 ईस्वी में
(D) 1913 ईस्वी में
2 . बिहार का विभाजन कर अलग झारखंड राज्य कब बना?
(A) 1998 में
(B) 1999 में
(C) 2000 में
(D) 2001 में
3 . बिहार बंगाल से कब अलग हुआ?
(A) 1911 ईस्वी में
(B) 1915 ईस्वी में
(C) 1918 ईस्वी में
(D) 1919 ईस्वी में
4 . उड़ीसा बिहार से कब अलग हुआ?
(A) 1932 ईस्वी में
(B) 1933 ईस्वी में
(C) 1934 ईस्वी में
(D) 1935 ईस्वी में
5 . मेगास्थनीज ने पाटलिपुत्र की यात्रा किसके शासनकाल में की थी?
(A) चंद्रगुप्त प्रथम
(B) हर्षवर्धन
(C) चंद्रगुप्त द्वितीय
(D) चंद्रगुप्त मौर्य
6 . मेगास्थनीज के अनुसार पाटलिपुत्र नगर एक सीमित द्वारा शासित था । इस समिति में कितने सदस्य थे?
(A) 20
(B) 25
(C) 30
(D) 35
7 . पाटलिपुत्र किस के समय में राजधानी बनी?
(A) अशोक
(B) उदायिन
(C) अजातशत्रु
(D) चंद्रगुप्त मौर्य
8 . पाटलिपुत्र नगर की स्थापना किस शासक द्वारा की गई?
(A) अजातशत्रु
(B) शेरशाह सूरी
(C) चंद्रगुप्त मौर्य
(D) अजीमुशान
9 . पाटलिपुत्र के राज भवन और अन्य भवनों का निर्माण देवताओं ने किया। यह किसका कथन है?
(A)अजीमुशान
(B) फाहान
(C) मेगास्थनीज
(D) हेनसांग
adinserter block=”1″.
Matric Exam History Objective Question
10 . पटना के गोलघर का निर्माण किस वर्ष किया गया?
(A) 1786 ईस्वी में
(B) 1787 ईस्वी में
(C) 1788 ईस्वी में
(D) 1789 ईस्वी में
11 . सिख गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म किस नगर में हुआ था?
(A) अमृतसर
(B) लाहौर
(C) प्रयागराज
(D) पटना
12 . मगध राज की प्राचीनतम राजधानी कहां स्थित थी?
(A) बोधगया में
(B) राजगृह में
(C) वैशाली में
(D) पटना साहिब में
13 . मुंबई को किस वर्ष बंबई प्रेसीडेंसी की राजधानी बनाया गया?
(A) 1817 ईस्वी में
(B) 1819 ईस्वी में
(C) 1917 ईस्वी में
(D) 1919 ईस्वी में
14 . लंदन में भूमिगत रेल किस वर्ष आरंभ हुई?
(A) 1761 ईस्वी में
(B) 1763 ईस्वी में
(C) 1861 ईस्वी में
(D) 1863 ईस्वी में
15 . लंदन में अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा कब लागू हुई?
(A) 1850 ईस्वी में
(B) 1855 ईस्वी में
(C) 1807 ईस्वी में
(D) 1870 ईस्वी में
16 . आधुनिक शहरों का उदय सबसे पहले कहां हुआ था?
(A) फ्रांस
(B) रूस
(C) इंग्लैंड
(D) चीन
17 . ब्रिटेन के किस राजा ने ईस्ट इंडिया कंपनी को मुंबई दिया था?
(A) चार्ल्स द्वितीय ने
(B) जेम्स प्रथम ने
(C) जेम्स द्वितीय ने
(D) चार्ल्स प्रथम ने
18 . जनसंख्या का घनत्व सबसे अधिक कहां होता है?
(A) ग्राम
(B) कस्बा
(C) नगर
(D) महानगर
19 . स्थाई कृषि के प्रभाव से किस का एकीकरण संभव हुआ?
(A) संपत्ति का
(B) ज्ञान का
(C) शांति का
(D) बहुमूल्य धातु का
adinserter block=”1″.
Itihas ka objective class 10th chapter 6
20 . सम्राट रुई नेपोलियन तृतीय द्वारा पेरिस के पुनर्निर्माण का निर्णय कब लिया गया था?
(A) 1850 ईस्वी में
(B) 1852 ईस्वी में
(C) 1854 ईस्वी में
(D) 1856 ईस्वी में
21 . कौन सा सामाजिक वर्ग बुद्धिजीवी वर्ग के रूप में उभर कर आया?
(A) उद्योगपति वर्ग
(B) पूंजीपति वर्ग
(C) श्रमिक वर्ग
(D) मध्यम वर्ग
22 . पूंजीपति वर्ग के द्वारा किस वर्ग का शोषण हुआ?
(A) श्रमिक वर्ग
(B)मध्यम वर्ग
(C) कृषक वर्ग
(D) सभी
23 . अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 1 अप्रैल
(B) 1 मई
(C) 1 जून
(D) 1 जुलाई
24 . सामंती व्यवस्था से हटकर किस प्रकार की सरकारी व्यवस्था की प्रवृत्ति बढ़ी?
(A) प्रगतिशील प्रवृत्ति
(B) आक्रामक प्रवृत्ति
(C) रूढ़िवादी प्रवृत्ति
(D) शोषणकारी प्रवृत्ति
25 . सिंगापुर कब स्वतंत्र राष्ट्र बना?
(A) 1965 ईस्वी में
(B) 1967 ईस्वी में
(C) 1971 ईस्वी में
(D) 1973 ईस्वी में
26 . इंग्लैंड में चार्टिस्ट आंदोलन कब प्रारंभ हुआ?
(A) 1870 ईस्वी में
(B) 1875 ईस्वी में
(C) 1838 ईस्वी में
(D) 1843 ईस्वी में
27 . मुंबई में किराया कानून किस वर्ष लागू किया गया?
(A) 1807 में
(B) 1898 में
(C) 1918 में
(D) 1935 में
28 . पटना का पुराना नाम क्या था?
(A) पाटलिपुत्र
(B) कुसुमपुर
(C) अजीमाबाद
(D) उपयुक्त सभी
29 .1863 ईसवी में धूआँ निरोधक कानून कहां लागू किया गया?
(A) मुंबई
(B) कोलकाता
(C) लंदन
(D) पेरिस
30 . औपनिवेशिक भारत की वाणिज्यिक राजधानी कौन थी?
(A) मुंबई
(B) मद्रास
(C) कोलकाता
(D) विशाखापट्टनम
31 . आधुनिक काल में औद्योगिक इकाई ने किस के स्वरूप को गंभीर रूप से प्रभावित किया?
(A) ग्रामीणीकरण
(B) शहरीकरण
(C) कस्बा
(D) बंदरगाहों
10th Class History Objective Question In Hindi
इतिहास [ HISTORY ] – OBJECTIVE | ||
1 | यूरोप में राष्ट्रवाद | Click Here |
2 | समाजवाद एवं साम्यवाद | Click Here |
3 | हिंद चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन | Click Here |
4 | भारत में राष्ट्रवाद | Click Here |