Samajwad avn Samyavad Objective Class 10th

Class 10th History Chapter 2 Objective Question Bihar Board | कक्षा 10 वीं इतिहास ( समाजवाद एवं साम्यवाद ) Objective

BSEB 10th Social Science

Class 10th History Chapter 2 Objective Question :- दोस्तों यदि आप BSEB Board 10th Social Science Question की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Class 10th History ( समाजवाद एवं साम्यवाद ) Ka Objective दिया गया है जो आपके 10th Class Exam History Objective Question के लिए काफी महत्वपूर्ण है | PDF Download App 


BSEB Board 10th Social Science Question

1 . रूस में कृषक दास प्रथा का अंत कब हुआ?

👉👉 Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now

(A) 1861 ईस्वी में
(B) 1862 ईस्वी में
(C) 1863 ईस्वी में
(D) 1864 ईस्वी में


2 . रूस में जार का अर्थ क्या होता है?

(A) पीने का बर्तन
(B) पानी रखने का मिट्टी
(C) रूस का सामंत
(D) रूस का सम्राट


3 . कार्ल मार्क्स का जन्म कहां हुआ था?

(A) इंग्लैंड
(B) जर्मनी
(C) इटली
(D) रूस


4 . साम्यवादी शासन का पहला प्रयोग कहां हुआ था?

(A) रूस
(B) जापान
(C) चीन
(D) क्यूबा


5 . निम्नलिखित में कौन यूरोपियन समाजवादी नहीं था?

(A) लुई वाला
(B) सेंट साइमन
(C) कार्ल मार्क्स
(D) रॉबर्ट ओवन


6 . ‘वार एंड पीस’ किसकी रचना है?

(A) कार्ल मार्क्स
(B) टॉलस्टॉय
(C) दोस्तोंवस्की
(D) एंजेल्स


7 . बोल्शेविक क्रांति कब हुई?

(A) फरवरी 1917 में
(B) नवंबर 1917 में
(C) अप्रैल 1917 में
(D) 1905 ईस्वी में


8 . लाल सेना का गठन किसने किया था?

(A) कार्ल मार्क्स
(B) स्टालिन
(C) ट्राटस्की
(D) करेंसकी


9 . लेनिन की मृत्यु कब हुई?

(A) 1921ईस्वी में
(B) 1922 ईस्वी में
(C) 1923 ईस्वी में
(D) 1924 ईस्वी में


कक्षा 10 वीं इतिहास समाजवाद एवं साम्यवाद 

10 . ब्रेस्टलिटोवस्क की संधि किन देशों के बीच हुई थी?

(A) रूस और इटली
(B) रूस और फ्रांस
(C) रूस और इंग्लैंड
(D) रूस और जर्मनी


11 . रूस का पहला समाजवादी कौन था?

(A) स्टालिन
(B) प्लेखानवा
(C) लेनीन
(D) टॉलस्टॉय


12 . रासपुतिन कौन था?

(A) भ्रष्ट पादरी
(B) वैज्ञानिक
(C) समाज सुधारक
(D) दार्शनिक


13 . नई आर्थिक नीति कब लागू हुई?

(A) 1921 ईस्वी
(B) 1923 ईस्वी
(C) 1920 ईस्वी
(D) 1924 ईस्वी


14 . ‘दास कैपिटल’ की रचना किसने की?

(A) एंजेल्स
(B) दोस्तोंवस्की
(C) टॉलस्टॉय
(D) कार्ल मार्क्स


15 . मजदूर दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 1 अप्रैल
(B) 1 मई
(C) 15 अप्रैल
(D) 8 मार्च


16 . अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 4 जून
(B) 1 दिसंबर
(C) 15 अप्रैल
(D) 8 मार्च


17 . ‘समाजवादियों की बाइबिल’ किसे कहा जाता है?

(A) दास कैपिटल
(B) वार एंड पीस
(C) अशफाक
(D) कम्युनिस्ट घोषणापत्र


18 . कार्ल मार्क्स ने किसके साथ मिलकर कम्युनिस्ट घोषणापत्र प्रकाशित किया?

(A) जेन
(B) दोस्तोंवस्की
(C) एंजिल्स
(D) टॉलस्टॉय


19 . जार निकोलस द्वितीय की पत्नी जरीना किस देश की राजकुमारी थी?

(A) इटली
(B) फ्रांस
(C) जर्मनी
(D) ऑस्ट्रिया


class 10th history objective question

20 . साम्यवादी घोषणापत्र के लेखक थे :

(A) लियो टॉलस्टॉय
(B) स्टालिन
(C) लेनिन
(D) कॉल मार्क्स एवं एंगल्स


21 . निम्नलिखित में से किसे साम्यवाद के संस्थापक के रूप में माना जाता है?

(A) लेनिन
(B) स्टालिन
(C) जेडांग
(D) कार्ल मार्क्स


22 . ‘दास कैपिटल’ का प्रकाशन किस वर्ष हुआ था?

(A) 1848 में
(B) 1864 में
(C) 1867 में
(D) 1883 में


23 . नई आर्थिक नीति का जन्मदाता था?

(A) कार्ल मार्क्स
(B) स्टालिन
(C) लेलिन
(D) ट्राटस्की


24 . फ्रांसीसी समाजवाद के विकास का जन्मदाता था?

(A) सेंट साइमन
(B) रोबोट ओवन
(C) कॉल मार्क्स
(D) NOT


25 . वर्ग संघर्ष के सिद्धांत की व्याख्या किसने की थी?

(A) फ्रेडरिक एंगेल्स
(B)रोबोट ओवन
(C)कॉल मार्क्स
(D) इनमें से कोई नहीं


26 . खूनी रविवार किस तिथि को तथा किस वर्ष हुआ था?

(A) 3 मई 1819 में
(B) 9 जनवरी 1905 में
(C) 5 मई 1820 में
(D) 5 मई 1821 में


27 . प्रथम इंटरनेशनल की स्थापना कब और कहां हुई थी?

(A)1864, लंदन में
(B) 1865, रूस में
(C) 1866, पोलैंड में
(D) 1867, जर्मनी में


28 . द्वितीय इंटरनेशनल की स्थापना कब और कहां हुई थी?

(A) 1830, फ्रांस में
(B) 1864, लंदन में
(C) 1848, पोलैंड में
(D)1889, पेरिस में


29 . तीसरा इंटरनेशनल की स्थापना कब और कहां हुई थी?

(A) 1919, मॉस्को में
(B) 1907, पेरिस में
(C) 1907, लंदन में
(D) 1905, पोलैंड में


30 . रूस को गणतंत्र कब घोषित किया गया?

(A) सितंबर 1917 में
(B) अक्टूबर 1917 में
(C) नवंबर 1917 में
(D) दिसंबर 1917 में


31 . चेका का क्या था?

(A) श्रमिक वर्ग
(B) पादरी वर्ग
(C) सेना की टुकड़ी
(D) पुलिस दस्ता


32 . चेका का गठन किसने किया था?

(A) मार्क्स
(B) लेलिन
(C) स्टालिन
(D) क्रेन सके


33 . लेनिन की मृत्यु कब हुई?

(A)1921 ईस्वी
(B)1922 ईस्वी
(C)1923 ईस्वी
(D)1924 ईस्वी

Class 10th History Chapter 2 Objective Question


 

Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *