Class 10th History Chapter 2 Objective Question :- दोस्तों यदि आप BSEB Board 10th Social Science Question की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Class 10th History ( समाजवाद एवं साम्यवाद ) Ka Objective दिया गया है जो आपके 10th Class Exam History Objective Question के लिए काफी महत्वपूर्ण है | PDF Download App
BSEB Board 10th Social Science Question
1 . रूस में कृषक दास प्रथा का अंत कब हुआ?
(A) 1861 ईस्वी में
(B) 1862 ईस्वी में
(C) 1863 ईस्वी में
(D) 1864 ईस्वी में
2 . रूस में जार का अर्थ क्या होता है?
(A) पीने का बर्तन
(B) पानी रखने का मिट्टी
(C) रूस का सामंत
(D) रूस का सम्राट
3 . कार्ल मार्क्स का जन्म कहां हुआ था?
(A) इंग्लैंड
(B) जर्मनी
(C) इटली
(D) रूस
4 . साम्यवादी शासन का पहला प्रयोग कहां हुआ था?
(A) रूस
(B) जापान
(C) चीन
(D) क्यूबा
5 . निम्नलिखित में कौन यूरोपियन समाजवादी नहीं था?
(A) लुई वाला
(B) सेंट साइमन
(C) कार्ल मार्क्स
(D) रॉबर्ट ओवन
6 . ‘वार एंड पीस’ किसकी रचना है?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) टॉलस्टॉय
(C) दोस्तोंवस्की
(D) एंजेल्स
7 . बोल्शेविक क्रांति कब हुई?
(A) फरवरी 1917 में
(B) नवंबर 1917 में
(C) अप्रैल 1917 में
(D) 1905 ईस्वी में
8 . लाल सेना का गठन किसने किया था?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) स्टालिन
(C) ट्राटस्की
(D) करेंसकी
9 . लेनिन की मृत्यु कब हुई?
(A) 1921ईस्वी में
(B) 1922 ईस्वी में
(C) 1923 ईस्वी में
(D) 1924 ईस्वी में
कक्षा 10 वीं इतिहास समाजवाद एवं साम्यवाद
10 . ब्रेस्टलिटोवस्क की संधि किन देशों के बीच हुई थी?
(A) रूस और इटली
(B) रूस और फ्रांस
(C) रूस और इंग्लैंड
(D) रूस और जर्मनी
11 . रूस का पहला समाजवादी कौन था?
(A) स्टालिन
(B) प्लेखानवा
(C) लेनीन
(D) टॉलस्टॉय
12 . रासपुतिन कौन था?
(A) भ्रष्ट पादरी
(B) वैज्ञानिक
(C) समाज सुधारक
(D) दार्शनिक
13 . नई आर्थिक नीति कब लागू हुई?
(A) 1921 ईस्वी
(B) 1923 ईस्वी
(C) 1920 ईस्वी
(D) 1924 ईस्वी
14 . ‘दास कैपिटल’ की रचना किसने की?
(A) एंजेल्स
(B) दोस्तोंवस्की
(C) टॉलस्टॉय
(D) कार्ल मार्क्स
15 . मजदूर दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 1 अप्रैल
(B) 1 मई
(C) 15 अप्रैल
(D) 8 मार्च
16 . अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 4 जून
(B) 1 दिसंबर
(C) 15 अप्रैल
(D) 8 मार्च
17 . ‘समाजवादियों की बाइबिल’ किसे कहा जाता है?
(A) दास कैपिटल
(B) वार एंड पीस
(C) अशफाक
(D) कम्युनिस्ट घोषणापत्र
18 . कार्ल मार्क्स ने किसके साथ मिलकर कम्युनिस्ट घोषणापत्र प्रकाशित किया?
(A) जेन
(B) दोस्तोंवस्की
(C) एंजिल्स
(D) टॉलस्टॉय
19 . जार निकोलस द्वितीय की पत्नी जरीना किस देश की राजकुमारी थी?
(A) इटली
(B) फ्रांस
(C) जर्मनी
(D) ऑस्ट्रिया
class 10th history objective question
20 . साम्यवादी घोषणापत्र के लेखक थे :
(A) लियो टॉलस्टॉय
(B) स्टालिन
(C) लेनिन
(D) कॉल मार्क्स एवं एंगल्स
21 . निम्नलिखित में से किसे साम्यवाद के संस्थापक के रूप में माना जाता है?
(A) लेनिन
(B) स्टालिन
(C) जेडांग
(D) कार्ल मार्क्स
22 . ‘दास कैपिटल’ का प्रकाशन किस वर्ष हुआ था?
(A) 1848 में
(B) 1864 में
(C) 1867 में
(D) 1883 में
23 . नई आर्थिक नीति का जन्मदाता था?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) स्टालिन
(C) लेलिन
(D) ट्राटस्की
24 . फ्रांसीसी समाजवाद के विकास का जन्मदाता था?
(A) सेंट साइमन
(B) रोबोट ओवन
(C) कॉल मार्क्स
(D) NOT
25 . वर्ग संघर्ष के सिद्धांत की व्याख्या किसने की थी?
(A) फ्रेडरिक एंगेल्स
(B)रोबोट ओवन
(C)कॉल मार्क्स
(D) इनमें से कोई नहीं
26 . खूनी रविवार किस तिथि को तथा किस वर्ष हुआ था?
(A) 3 मई 1819 में
(B) 9 जनवरी 1905 में
(C) 5 मई 1820 में
(D) 5 मई 1821 में
27 . प्रथम इंटरनेशनल की स्थापना कब और कहां हुई थी?
(A)1864, लंदन में
(B) 1865, रूस में
(C) 1866, पोलैंड में
(D) 1867, जर्मनी में
28 . द्वितीय इंटरनेशनल की स्थापना कब और कहां हुई थी?
(A) 1830, फ्रांस में
(B) 1864, लंदन में
(C) 1848, पोलैंड में
(D)1889, पेरिस में
29 . तीसरा इंटरनेशनल की स्थापना कब और कहां हुई थी?
(A) 1919, मॉस्को में
(B) 1907, पेरिस में
(C) 1907, लंदन में
(D) 1905, पोलैंड में
30 . रूस को गणतंत्र कब घोषित किया गया?
(A) सितंबर 1917 में
(B) अक्टूबर 1917 में
(C) नवंबर 1917 में
(D) दिसंबर 1917 में
31 . चेका का क्या था?
(A) श्रमिक वर्ग
(B) पादरी वर्ग
(C) सेना की टुकड़ी
(D) पुलिस दस्ता
32 . चेका का गठन किसने किया था?
(A) मार्क्स
(B) लेलिन
(C) स्टालिन
(D) क्रेन सके
33 . लेनिन की मृत्यु कब हुई?
(A)1921 ईस्वी
(B)1922 ईस्वी
(C)1923 ईस्वी
(D)1924 ईस्वी
Class 10th History Chapter 2 Objective Question