12th Geography Objective Question 2024 Answer In Hindi | Bhugol UNIT- IV मानव विकास Objective 2024

12th Geography Objective Question 2024 :- यदि आप Intermediate Geography Objective Questions की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको कक्षा 12वीं भूगोल UNIT- IV मानव विकास का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है जो Class 12th Geography Objective Question in Hindi pdf लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB 12th Class Geography Objective Question, 12th ka vvi objective question Bihar board 


12th Geography Objective Question 2024

1. मानव विकास सूचकांक में विश्व के निम्नलिखित देशों में से किसकी कोटि उच्चतम है?

(A) नॉर्वे

(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) नीदरलैंड

(D) स्विट्जरलैंड

Answer ⇒ A

2 डॉ० महबूब-उल-हक मूल निवासी थे

(A) भारत

(B) पाकिस्तान

(C) अफगानिस्तान

(D) इराक

Answer ⇒ B

3. इनमें से कौन मानव विकास का स्तम्भ है?

(A) समता

(B) सतत पोषणीयता

(C) उत्पादकता

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

4. इनमें कौन एक मध्यकालीन नगर है?

(A) आगरा

(B) पटना

(C) चंडीगढ़

(D) सूरत

Answer ⇒ A

5. मानव विकास सूचकांक (2005) के संदर्भ में विश्व के देशों में भारत की निम्नलिखित में से कौन-सी कोटि थी?

(A) 126

(B) 128

(C) 127

(D) 129

Answer ⇒ C

6. विकासशील देशों की जनसंख्या के सामाजिक ढाँचे के विकास एवं आवश्यकताओं की पूर्ति में कौन-से प्रकार के संसाधन सहायक हैं?

(A) वित्तीय

(B) मानवीय

(C) प्राकृतिक

(D) सामाजिक

Answer ⇒ C

7. निम्नलिखित में कौन-सा देश विकासशील है?

(A) जापान

(B) फ्रांस

(C) नाइजीरिया

(D) आस्ट्रेलिया

Answer ⇒ C

8. निम्नलिखित में कौन मानव विकास के मूलभूत क्षेत्र है?

(A) स्वास्थ्य

(B) संसाधन

(C) शिक्षा

(D) उपरोक्त सभी

Answer ⇒ D

Intermediate Geography Objective Questions

9. निम्नलिखित में कौन मानव विकास का स्तंभ नहीं है?

(A) समानता

(B) संवतता

(C) उत्पादकता

(D) जनसंख्या

Answer ⇒ D

10. 2005 की रिपोर्ट के अनुसार विश्व के कितने देशों में मानव विकास का स्तर है?

(A) 32

(C) 57

(B) 88

(D) 10

Answer ⇒ C

11. निम्नलिखित में कौन सा देश उच्च मानव विकास वाला नहीं है?

(A) नॉर्वे

(B) अर्जेंटाइना

(C) जापान

(D) मिस्र

Answer ⇒ D

12. निम्नलिखित विद्वानों में किसने मानव विकास सूचकांक का निर्धारण किया है?

(A) रैटजेल

(B) डॉ० महबूब-उल-हक

(C) ई० सी० सेम्पुल

(D) प्रो० अमर्त्य सेन

Answer ⇒ B

13. निम्नलिखित में से कौन विकास का सर्वोत्तम संकेतक है?

(A) आकार में वृद्धि

(B) गुण में साधारण परिवर्तन

(C) आकार में स्थिरता

(D) गुण में धनात्मक परिवर्तन

Answer ⇒ D

14. भारत में वर्ग -1 के शहर/नगर की जनसंख्या होती है

(A) 1 लाख से अधिक

(B) 10 लाख से अधिक

(C) 20 लाख से कम

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

15. इनमें से कौन विद्वान मानव विकास सूचकांक से संबंधित हैं?

(A) अमर्त्य सेन

(B) एलेन सी० सेम्पुल

(C) हम्बोल्ट

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ A


16. सड़क किस भूमि उपयोग वर्ग में आती है?

(A) गैर-कृषिगत भूमि

(B) वन भूमि

(C) बंजर भूमि

(D) परती भूमि

Answer ⇒ A

17. निम्नलिखित में कौन पूर्व मध्य रेलवे मंडल का मुख्यालय है?

(A) गोरखपुर

(B) इलाहाबाद

(C) भुवनेश्वर

(D) हाजीपुर

Answer ⇒ D

18. निम्नलिखित राज्यों में किसमें विजयनगर लौह-इस्पात केंद्र अवस्थि है?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) तमिलनाडु

(C) कर्नाटक

(D) छत्तीसगढ़

Answer ⇒ C

12th Geography Objective Question in Hindi pdf 


19. बोकारो इस्पात केंद्र किस राज्य में स्थित है?

(A) मध्य प्रदेश

(B) छत्तीसगढ़

(C) झारखण्ड

(D) ओडिशा

Answer ⇒ C

20. झरिया कोयला क्षेत्र किस राज्य में स्थित है?

(A) ओडिशा

(B) आंध्रप्रदेश

(C) बिहार

(D) झारखंड

Answer ⇒ D

21. जमशेदपुर किस प्रकार का नगर है?

(A) औद्योगिक

(B) खनन

(C) पर्यटन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

22. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य नरोरा नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र से संबंधित है?

(A) तमिलनाडु

(B) उत्तर प्रदेश

(C) महाराष्ट्र

(D) केरल

Answer ⇒ B

23. कौन-सा शहर ‘तमिलनाडु का मैनचेस्टर’ कहलाता है?

(A) कोयंबटूर

(B) चेन्नई

(C) सलेम

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

12th Geography Objective Question 2024 In Hindi

S.N Class 12th Arts Question  Paper
1English 100 MarksClick Here
2Hindi 100 Marks Click Here
3इतिहास   Click Here
4भूगोल  Click Here
5राजनीतिक शास्त्रClick Here
6अर्थशास्त्रClick Here
7समाज शास्त्रClick Here
8मनोविज्ञानClick Here
9गृह विज्ञानClick Here
1012th All Subject Online Test Click Here
1112th All Subjective PDF DownloadClick Here
 S.N 12th Arts Question BankSolution
 1History ( इतिहास ) Click Here
 2Geography ( भूगोल ) Click Here
 3Pol. Science ( राजनितिक विज्ञान )Click Here
 4Economics ( अर्थ शास्त्र )Click Here
 5Sociology ( समाज शास्त्र )Click Here
 6Philosophy ( दर्शन शास्त्र )Click Here
 7Psychology Click Here
 8Home Science ( गृह विज्ञान )Click Here

Leave a Comment