12th Geography Short Question Answer in Hindi | 12th geography subjective question

12th Geography Short Question Answer in Hindi :- दोस्तों यदि आप इंटर बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 12th geography subjective question दिया गया है, Class 12 Geography Question Answer, जो काफी महत्वपूर्ण है 12th Exam Geography Subjective, Inter Exam Geography Question 2024


12th Geography Short Question Answer in Hindi 2024

1. गैरिसन या छावनी नगर क्या होते हैं? उनका क्या प्रकार्य होता है? (What are the garrison towns ? What is their function ?)

उत्तर-  गैरिसन नगर को छावनी नगर भी कहा जाता है। इन सैनिक छावनियों में सैनिक टुकड़ियाँ रहती हैं तथा उनके शस्त्रों के भंडार होते हैं। भारत में अंबाला, जालंधर, महू, बबीना, उधमपुर इत्यादि इसके उदाहरण हैं। देश की सुरक्षा की दृष्टि से इन नगरों का महत्त्व है। इनका कार्य सैनिक सामानों को रखना तथा सैनिकों को उपयुक्त वातावरण में सैन्य कार्य के लिए चुस्त दुरुस्त बनाये रखना है।


2. महानगर क्या होते हैं? ये नगरीय संकुलों से किस प्रकार भिन्न होते हैं? (What are the metropolitan cities? How are they different from urban agglomeration ?)

उत्तर – 10 लाख से 50 लाख की जनसंख्या वाले नगरों को महानगर कहा जाता है। ये नगरीय संकुलों से भिन्न होते हैं। नगरीय संकुल में बहुसंख्यक महानगर और मेगानगर सम्मिलित होते हैं। नगरीय संकुल में एक नगर के साथ उसका बहिर्वद्ध (outgrowth), संस्पर्शी नगर (satellite) अथवा संस्पर्शी प्रसार नगर होना अनिवार्य है, जबकि महानगर में ऐसे संलग्न नगर का होना अनिवार्य नहीं है।


3. आप बस्ती (अधिवास) को कैसे परिभाषित करेंगे? (How will you define settlement ? )

उत्तर – बस्ती या अधिवास मनुष्य के आवासों के उस संगठित निवास स्थान को कहते हैं, जिसमें उनके रहने वाले भवनों तथा उनके आने-जाने के लिए बनाए रास्तों एवं गलियों को सम्मिलित किया जाता है। इनमें आखेटकों और चरवाहों के अस्थायी डेरे, स्थायी गाँव तथा एक बड़ा नगर को सम्मिलित किया जाता है। मानव बस्तियाँ कुछ घरों वाले एक छोटे पुरवे से लेकर बहुत भवनों वाले नगर या मेगालोपोलिस हो सकते हैं। आवास एक झोपड़ी, एक मकान, एक फ्लैट अथवा एक बड़ी हवेली हो सकता है।


4. स्थल या स्थान (साइट) एवं स्थिति (सिचुएसन) के मध्य अंतर बताएँ। (Distinguish between site and situation.)

उत्तर- स्थल से तात्पर्य उस वास्तविक भूमि से है, जिस पर बस्ती बनी हुई है । यह स्थल कोई पहाड़ी क्षेत्र, मैदानी भाग, नदी के किनारे, बाढ़ग्रस्त या बाढ़ रहित हो सकता है। बस्ती का उदय या जन्म उसके स्थल पर निर्भर करता है । बस्ती की स्थिति से तात्पर्य उसके आस-पास के क्षेत्रों के संबंध में उसकी अवस्थिति है। बस्ती किसी कृषि क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र या व्यापारिक क्षेत्र में स्थित हो सकती है। बस्ती की स्थिति उसके विकास को बहुत अधिक प्रभावित करती है।


5. आकार के आधार पर नगरीय बस्तियों को वर्गीकृत करें। (Classify urban settlement on the basis of size.)

उत्तर- नगरीय बस्तियों को जनसंख्या के आकार के आधार पर शहर (town), नगर (City), महानगर (Metropolis) तथा मेगानगर (Megacity or megalopolis) बाँटा जाता है। शहर (town) उस अधिवास को कहते हैं, जिसकी जनसंख्या कम-से-कम 5000 हो, जनसंख्या का घनत्व प्रतिवर्ग किमी० 400 व्यक्ति हो, 75% पुरुष/ श्रमिक गैर-कृषि कार्यों में संलग्न हो तथा जहाँ नगरपालिका, निगम, छावनी बोर्ड या अधिसूचित नगरीय क्षेत्र समिति हो । नगर (city) उस अधि वास को कहते हैं, जिसकी जनसंख्या एक लाख से अधिक हो। इसी प्रकार 10 लाख से 50 लाख के बीच की जनसंख्या वाले अधिवास को महानगर ( metropolis) तथा 50 लाख से अधिक जनसंख्या वाले अधिवास को मेगानगर (Megacity) कहा जाता है।

Inter Exam Geography Question 2024


6. मानव भूगोल में मानव बस्तियों के अध्ययन का औचित्य बताएँ। (Justify the study of human settlements in human geography.)

उत्तर- मानव भूगोल में मनुष्य की सांस्कृतिक तथा सामाजिक विशेषताओं का अध्ययन होता में है। इन विशेषताओं की झलक बस्तियों की संरचना एवं कार्यों में स्पष्ट मिलती है। बस्तियों का वर्तमान स्वरूप एक लंबी अवधि के क्रमिक विकास का द्योतक है। कृषि युग में ग्रामीण बस्तियों का प्रभुत्व था । औद्योगिक क्रांति ने छोटी-बड़ी सभी प्रकार की नगरीय बस्तियों को जन्म दिया। अतः मानव भूगोल में बस्तियों का अध्ययन अनिवार्य है।


7. बस्तियों के वर्गीकरण के क्या आधार हैं? (What are the base of classifying settlements?)

उत्तर – बस्तियों को सामान्यतः उनके आकार तथा प्रकार्यों के आधार पर ग्रामीण तथा नगरीय अथवा गाँवों तथा नगरों, दो प्रकारों में बाँटते हैं। किन्तु इन दोनों के बीच की सीमा पर विश्व में मतैक्य नहीं है। जापान में 30,000, संयुक्त राज्य अमेरिका में 2,500, कनाडा में 1,000 और भारत में 5,000 से कम जनसंख्या रखने वाली बस्ती ग्रामीण कहलाती है। ग्रामीण बस्तियों में प्राथमिक कार्यकलाप की प्रधानता रहती है, किन्तु नगरीय बस्तियों में गैर-प्राथमिक कार्यकलाप की । पुनः ग्रामीण और नगरीय बस्तियाँ भी कई प्रकार की होती है।

इनके वर्गीकरण के मुख्य आधार जनसंख्या, आकृति, स्थिति और प्रकार्य हैं-

(i) जनसंख्या के आधार पर गाँव, शहर, नगर, महानगर, मेगालोपोलिस (मेगानगर) (ii) आकृति के आधार पर― संहत बस्ती, प्रकीर्ण बस्ती, रेखीय बस्ती, आयताकार बस्ती इत्यादि ।

(iii) कार्य के आधार पर प्राथमिक कार्य प्रधान बस्ती (गाँव), प्रशासनिक,औद्योगिक, व्यापारिक, शैक्षणिक, परिवहन, धार्मिक (नगर) (iv) स्थिति के आधार पर मैदानी, पर्वतीय, पठारी, नदी तटीय, नदी के संगम, सड़क, चौराहे इत्यादि पर स्थित बस्ती ।


8. नगरीय बस्तियाँ किन रूपों में मिलती हैं? (In what forms urban settlements are found?)

उत्तर – नगरीय बस्तियाँ विभिन्न आकृति की होती हैं, जैसे रेखीय, वर्गाकार, तारा के समान या अर्द्ध चापाकार। नगर की आकृति उसकी स्थिति से प्रभावित होती है। पहाड़ियों पर बसे नगर सीढ़ीनुमा होते हैं, किसी नदी के किनारे बसे नगर रेखीय होते हैं, समतल मैदानी क्षेत्र के नगर वर्गाकार या आयताकार होते हैं तथा नदियों के संगम या समुद्री अन्तरीप पर बसे नगर त्रिभुजाकार होते हैं।

किसी नगर की आकृति एवं भवनों की शैली वहाँ के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं की देन होती है। इस आधार पर नगर नियोजित एवं अनियोजित होते हैं। नियोजित नगर की आकृति सम होती है, इनकी सड़कें और गलियाँ एक-दूसरे को समकोण पर काटती है। चंडीगढ़ और जयपुर नियोजित नगर हैं। इसके विपरीत, अनियोजित नगरों की आकृति विषम होती हैं तथा सड़कें, गलियाँ और मकान बेतरतीब होते हैं।


9. ग्रामीण अधिवासों की पाँच विशेषताओं का उल्लेख करें। (Explain five characteristics of rural settlements.)

उत्तर-  ग्रामीण अधिवासों की पाँच महत्त्वपूर्ण विशेषताएँ निम्नलिखित हैं

(i) ग्रामीण अधिवास का आकार प्राय: छोटा होता है। उतने ही लोग उस क्षेत्र में निवास कर सकते हैं जितने लोगों का पालन-पोषण उस भूमि के संसाधनों और उत्पादन से संभव हो सकता है।

(ii) यहाँ के निवासी अधिकतर प्राथमिक गतिविधियों में लगे होते हैं जैसे— कृषि, पशुपालन एवं मछली पकड़ना ।

(iii) ग्रामीण अधिवास में जनसंख्या का घनत्व कम रहता है। (iv) भूमि पर मकानों का घनत्व भी गाँवों में कम रहता है।

(v) ग्रामीण अधिवास में बिजली, शुद्ध पेयजल, पक्की सड़क, शिक्षा संस्थान, स्वास्थ्य

सेवाएँ इत्यादि की कमी रहती है।


10. गुच्छित एवं बिखरी बस्तियों के बीच अंतर कीजिए। (Differentiate between compact and dispersed settlements.)

उत्तर – गुच्छित अथवा संहत (compact) बस्तियाँ वे होती हैं जिनमें मकान एक दूसरे के समीप बनाए जाते हैं तथा यहाँ रहने वाला समुदाय मिलकर रहता है तथा उनके व्यवसाय भी समान होते हैं। इस प्रकार की बस्तियाँ नदी या घाटियों के उपजाऊ मैदानों में विकसित होती हैं। इसके विपरीत, बिखरी एकाकी या प्रकीर्ण (Scattered) बस्तियों में मकान दूर-दूर प्राय: खेतों द्वारा एक दूसरे से अलग होते हैं। जंगली क्षेत्रों और पहाड़ी टीलों पर इस प्रकार की बस्तियाँ विकसित होती है।

Class 12 Geography Question Answer 2024


11. भारत में कौन-से क्षेत्र मानव आवास के लिए आकर्षक नहीं है? (Which areas are not attractive for human habitation in India?)

उत्तर- भारत में पर्वतीय, मरुस्थलीय और वनाच्छादित प्रदेश मानव आवास के लिए अनाकर्षक हैं। हिमाचलप्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम इत्यादि पर्वतीय क्षेत्रों में ऊबड़-खाबड़ धरातल के कारण घरों और सड़कों को बनाना कठिन है तथा अन्य सुविधाओं की कमी है। मरुस्थलीय भागों में जल और वनस्पति की कमी तथा शुष्क और गर्म जलवायु मानव के निवास के अनुकूल नहीं है। इसी प्रकार, वनाच्छादित प्रदेश दलदली भूमि तथा भौतिक बाधाओं के कारण दुर्गम होते हैं। इसी कारण ये क्षेत्र मानव निवास के लिए अनाकर्षक है।


12. पंजाब, हरियाणा और तमिलनाडु राज्यों में सबसे अधिक भौम जल विकास के लिए कौन-से कारक उत्तरदायी हैं? (Which factors are responsible for highest ground water development in the states of Punjab, Haryana and Tamilnadu ?)

उत्तर—पंजाब, हरियाणा और तमिलनाडु राज्यों में भौम जल का उपयोग बहुत अधिक है। इसका कारण यह है कि ये राज्य कृषि के दृष्टिकोण से विकसित हैं और कृषि का विकास केवल विकसित सिंचाई तंत्र से ही संभव होता है। इन राज्यों में निवल बोए गए क्षेत्र का 85% भाग सिंचित है। यो तो इन राज्यों में नहरों के द्वारा सिंचित क्षेत्र भी महत्त्वपूर्ण हैं, किन्तु पंजाब में निवल सिंचित क्षेत्र का 76.1%, हरियाणा में 51.3% और तमिलनाडु में 54.7% कुओं और नलकूपों द्वारा सिंचित हैं। ये दोनों साधन भौम जल का ही उपयोग करते हैं। यही कारण है कि इन राज्यों में सबसे अधिक भौम जल का विकास हुआ है।


13. देश में कुल उपयोग किए गए जल में कृषि क्षेत्र का हिस्सा कम होने की संभावना क्यों है? (Why the share of agriculture sector in total water used in the country is expected to decline?)

उत्तर – वर्तमान समय में कुल जल उपयोग में कृषि सेक्टर का हिस्सा दूसरे सेक्टरों से काफी में अधिक है। कृषि सेक्टर में धरातलीय जल का 89% और भौम जल का 92% उपयोग किया जाता है। इसके विपरीत, औद्योगिक क्षेत्र में धरातलीय जल का 2% और भौम जल का 5% एवं घरेलू क्षेत्र में धरातलीय जल का 9% और भौम जल का 3% भाग ही उपयोग में लाया जाता है। फिर भी, भविष्य में जनसंख्या की वृद्धि और औद्योगिक विकास के साथ-साथ देश में औद्योगिक और घरेलू सेक्टर में जल का उपयोग बढ़ने की संभावना है। इसके फलस्वरूप कृषि क्षेत्र का हिस्सा कम होगा।


14. भारत में घटते जल संसाधन के लिए उत्तरदायी दो कारकों का उल्लेख कीजिए। (Mention any two factors responsible for depletion of water resources in India.)

उत्तर- भारत में तीव्र गति से बढ़ती जनसंख्या के लिए सभी क्षेत्रों में पानी की माँग बढ़ रही है। जल की माँग पेयजल और उद्योगों के अतिरिक्त सिंचाई में अपेक्षाकृत अधिक बढ़ रही है। वर्तमान समय में धरातलीय जल का 89% और भूमिगत जल का 92% जल का उपयोग सिंचाई और कृषि में हो रहा है। यही कारण है कि देश में जल संसाधनों में तेजी से कमी आ रही है। देश में औसत वार्षिक प्रति व्यक्ति जल की उपलब्धता 1951 में 5177 घनमीटर थी, जो घटकर 2001 में 1829 घनमीटर रह गयी और यही स्थिति रही तो 2025 में यह 1342 घन मीटर रह जाएगी। 1000 घनमीटर औसत वार्षिक प्रति व्यक्ति जल की उपलब्धता पर जल संकट पैदा हो जाता है।


15. संभववाद क्या है? (What is possibilism ? )

उत्तर – संभववाद – इस विचारधारा के अनुसार मनुष्य अपने पर्यावरण में परिवर्तन करने में समर्थ है तथा वह प्रकृतिदत्त अनेक संभावनाओं का इच्छानुसार अपने लिए उपयोग कर सकता है। मानव एवं पर्यावरण के परस्पर संबंध में यह विचारधारा मानव केंद्रित है।


geography subjective question Class 12

16. भारत की तीन मुख्य खनिज पेटियों के नाम लिखिए तथा संक्षेप में उनका वर्णन कीजिए। (Name three main mineral belts of India and describe them in brief.)

उत्तर – भारत में खनिज मुख्यतः तीन विस्तृत पेटियों में केंद्रित हैं। कुछ भंडार यत्र-तत्र एकाकी क्षेत्रों में भी पाए जाते हैं। ये पेटियाँ हैं—

(i) उत्तर-पूर्व पठारी प्रदेश- इस पेटी के अंतर्गत प्रायद्वीपीय पठार के उत्तर-पूर्व में स्थित छोटानागपुर, उड़ीसा के पठार, पश्चिम बंगाल तथा छत्तीसगढ़ के कुछ भाग आते हैं, जहाँ पेट्रोलियम को छोड़कर प्रायः सभी खनिज पाए जाते हैं।

(ii) दक्षिण-पश्चिम पठारी प्रदेश – यह पेटी कर्नाटक, गोवा, तमिलनाडु और केरल में विस्तृत है। यह लौह अयस्क और बॉक्साइट में समृद्ध है। इसके अतिरिक्त मैंगनीज, चूनापत्थर, मोनाजाइट तथा थोरियम भी यहाँ पाया जाता है।

(iii) उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र – यह पेटी राजस्थान में अरावली और गुजरात के कुछ भाग पर विस्तृत है। यह ताँबा, जिंक, बालूपत्थर, ग्रेनाइट, संगमरमर, जिप्सम, चूना पत्थर, इत्यादि खनिजों का भंडार है।


17. आयु-लिंग पिरामिड का वर्णन करें। (Describe age-sex pyramid)

उत्तर – जनसंख्या की आयु – लिंग संरचना का अभिप्राय विभिन्न आयु वर्गों में स्त्रियों और पुरुषों की संख्या से है। जनसंख्या पिरामिड या आयु- लिंग पिरामिड का प्रयोग जनसंख्या की आयु – लिंग संरचना अर्थात् विभिन्न आयु वर्गों में स्त्रियों और पुरुषों की संख्या को दर्शाने के लिए किया जाता है। जनसंख्या पिरामिड की आकृति जनसंख्या की विशेषताओं को परिलक्षित करती है।


18. भारत में अभ्रक के वितरण का विवरण दें। (Give an account of the distribution of mica in India.)

उत्तर – भारत विश्व का सबसे बड़ा अभ्रक उत्पादक देश है और यह विश्व का 80% अभ्रक उत्पन्न करता है। भारत के कुल उत्पादन का 60% झारखंड से, 25% राजस्थान से, 12% आंध्रप्रदेश से तथा 3% मध्यप्रदेश, कर्नाटक और उड़ीसा से प्राप्त होता है। भारत में अभ्रक का वितरण इस प्रकार है

(i) झारखंड – झारखंड में उच्च कोटि का अभ्रक कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह इत्यादि में 150 किमी० लंबी और 22 किमी० चौड़ी पट्टी में पाया जाता है।

(ii) राजस्थान – राजस्थान में अभ्रक की पट्टी लगभग 320 किमी० लंबाई में जयपुर से – उदयपुर तक विस्तृत है।

(iii) आंध्र प्रदेश – आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में सर्वोत्तम प्रकार के अभ्रक का उत्पादन किया जाता है।

इनके अतिरिक्त कर्नाटक के मैसूर और हासन जिले, तमिलनाडु के कोयम्बटूर, तिरूचिरापल्ली, मदुरई और कन्याकुमारी जिले, महाराष्ट्र के रत्नागिरी तथा पश्चिम बंगाल के पुरूलिया और बाँकुरा जिले में भी अभ्रक पाया जाता है।


19. दामोदर बेसिन में स्थित चार कोयला खानों के नाम लिखिए। (Name four coal mines located in the Damodar basin.)

उत्तर-  दामोदर बेसिन में स्थित चार कोयला खानों के नाम (i) झरिया, (ii) रानीगंज, (iii) बरकाकाना, (iv) विद्यावती ।


19. भारत के पूर्वी तट पर स्थित चार प्रमुख समुद्री पत्तनों के नाम लिखिए। (Name four main sea ports located on the eastern coast of India.)

उत्तर-  कोलकाता, पारादीप, विशाखापत्तनम, हल्दिया, चेन्नई, एन्नोर और तूतीकोरिन बंदरगाह भारत के पूर्वी तट पर स्थित है।

12th Geography Short Question Answer 2024


 S.N 12th Arts Question BankSolution
 1History ( इतिहास ) Click Here
 2Geography ( भूगोल ) Click Here
 3Pol. Science ( राजनितिक विज्ञान )Click Here
 4Economics ( अर्थ शास्त्र )Click Here
 5Sociology ( समाज शास्त्र )Click Here
 6Philosophy ( दर्शन शास्त्र )Click Here
 7Psychology Click Here
 8Home Science ( गृह विज्ञान )Click Here
S.N Class 12th Arts Question  Paper
1English 100 MarksClick Here
2Hindi 100 Marks Click Here
3इतिहास   Click Here
4भूगोल  Click Here
5राजनीतिक शास्त्रClick Here
6अर्थशास्त्रClick Here
7समाज शास्त्रClick Here
8मनोविज्ञानClick Here
9गृह विज्ञानClick Here
1012th All Subject Online Test Click Here
1112th All Subjective PDF DownloadClick Here

Leave a Comment