12th Hindi VVI Objective Question 2024 PDF Download| Hindi Chapter 12 हार-जीत Objective Class 12th

12th Hindi VVI Objective Question 2024 :- दोस्तों यदि आप Class 12th Exam Hindi 100 Marks Objective Question 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 12th Hindi 100 Marks Ka VVI Objective Question 2024 दिया गया है जो आने वाले इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है |


12th Hindi VVI Objective Question 2024

1. ‘हार-जीत’ कविता वाजपेयी के किस कविता संकलन से ली गयी है?

(A) कहीं नहीं वहीं

(B) बहुरि अकेला

(C) घास में दुबका आकाश

(D) अभी कुछ और

Answer ⇒ A

2. ‘हार-जीत’ कैसी कविता है?

(A) व्यंग्य कविता

(B) गद्य कविता

(C) अकविता

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

3. ‘तत्पुरुष’ किसकी रचना है?

(A) ज्ञानेंद्रपति

(B) कैलास वाजपेयी

(C) विनोद कुमार शुक्ल

(D) अशोक वाजपेयी

Answer ⇒ D

4.’हार-जीत’ क्या है?

(A) गद्यकाव्य

(B) गद्य कविता

(C) कहानी

(D) निबंध

Answer ⇒ B

5. ‘वे उत्सव मना रहे है।’ इसमें ‘वे’ किसके लिए आया है ?

(A) किसान

(B) मजदूर

(C) घर के सदस्य

(D) नागरिक

Answer ⇒ D

6. मशकवाला क्या कर रहा है?

(A) सड़क सींच रहा है

(B) पानी भर रहा है

(C) रोशनी कर रहा हैं

(D) गीत गा रहा है

Answer ⇒ A

7. वाजपेयी का जन्म कब हुआ था?

(A) 16 जनवरी, 1941 को

(B) 20 जनवरी, 1942 को

(C) 12 जुलाई, 1944 को

(D) 25 फरवरी, 1944 को

Answer ⇒ A

8. अशोक वाजपेयी के पिता का नाम क्या था?

(A) दयानंद वाजपेयी

(B) परमानंद वाजपेयी

(C) शिवानंद बाजपेयी

(D) राधानंद वाजपेयी

Answer ⇒ B

9. कौन-सी कृति अशोक वाजपेयी की नहीं है?

(A) एक पतंग अनंत में

(B) कहीं नहीं वहीं

(C) कोणार्क

(D) घास में दुबका आकाश

Answer ⇒ C

10. कौन-सी कृति अशोक वाजपेयी की है?

(A) शब्द लिखने के लिए ही यह कागज बनी है

(B) संशयात्मा

(C) चक्रवात

(D) कवि कह गया है

Answer ⇒ D

Bihar Board Class 12 Hindi Objective Question 2024


11. ‘हार-जीत’ कविता के रचयिता हैं —

(A) अशोक बाजपेयी

(B) मलयज

(C) लीलाधर जगूड़ी

(D) मदन कश्यप

Answer ⇒ A

12. अशोक वाजपेयी ने किस पत्रिका का संपादन किया?

(A) ‘राष्ट्रवाणी’ का

(B) ‘हुंकार’ का

(C) ‘युगधर्म’ का

(D) ‘पूर्वग्रह’ का

Answer ⇒ D

13. ‘घास में दुबका आकाश’ किसकी कृति है?

(A) विनोद कुमार शुक्ल की

(B) प्रयाग शुक्ल की

(C) नचिकेता की

(D) अशोक वाजपेयी की

Answer ⇒ D

14. अशोक वाजपेयी किस काल के कवि है?

(A) भक्तिकाल के

(B) छायावाद काल के

(C) रीतिकाल के

(D) आधुनिक काल के

Answer ⇒ D

15. ‘अशोक वाजपेयी’ का मूल निवास स्थान कहाँ है? 

(A) सागर, मध्य प्रदेश

(B) महासागर, मद्रास

(C) हिन्दू, हिन्द महासागर

(D) वाराणसी, उत्तर प्रदेश

Answer ⇒ A

16. किसकी विजय हुई सेना की, कि नागरिकों की?’ पंक्ति किस पाठ से ली गई है?

(A) हार-जीत

(B) अधिनायक

(C) गाँव का घर

(D) जन-जन का चेहरा एक

Answer ⇒ A

17. ‘कहीं नहीं वहीं’ कविता संग्रह किसके द्वारा रचित है? 

(A) भूषण

(B) अशोक वाजपेयी

(C) जयशंकर प्रसाद

(D) रघुवीर सहाय

Answer ⇒ B

Class 12 Hindi Objective Question 2024


 BSEB Intermediate Exam 2022
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
 Class 12th Arts Question  Paper
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here
 7गृह विज्ञान Click Here

Leave a Comment