12th Political Science Question Bank Objective

12th Political Science Question Bank Objective | इंटर बोर्ड परीक्षा राजनीतिक शास्त्र ऑब्जेक्टिव

Class 12th Question Bank

12th Political Science Question Bank Solution :-  दोस्तों यदि आप Bihar Board Inter Exam Political Science 2022 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 2020 परीक्षा में पूछे गए राजनीति विज्ञान का प्रश्न एवं उत्तर दिया गया है जो आने वाले इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | bihar board 12th question bank pdf download


12th Political Science Question Bank Solution

1. संविधान निर्मात्री सभा में ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया ?

👉👉 Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

(c) भीमराव अम्बेदकर

(d) सरदार वल्लभ भाई पटेल


2. भारत में किस आधार पर नागरिकता प्राप्त की जा सकती है ?

(a) निश्चित निवास

(b) विवाह

(c) सरकारी सेवा

(d) इनमें से सभी


3. निम्नलिखित में से कौन एक राज्य का तत्व नहीं है ?

(a) भू-भाग

(b) जनसंख्या

(c) संप्रभुता

(d) राजनीतिक दल


4. भारत के प्रधानमंत्री

(a) नियुक्त होते हैं

(b) निर्वाचित होते हैं

(c) मनोनीत होते हैं

(d) इनमें से कोई नहीं


5. विश्व महिला दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 10 दिसम्बर को

(b) 8 मार्च को

(c) 1 दिसम्बर को

(d) 2 अक्टूबर को


6. अवशिष्ट विषयों पर कानून बनाने का अधिकार है

(a) राज्यों के पास

(b) केन्द्र एवं राज्यों के पास

(c) केन्द्र के पास

(d) किसी के पास नहीं


7. भारत के संविधान में पहला संविधान संशोधन किस वर्ष हुआ ?

(a) 1951

(b) 1952

(c) 1953

(d) 1954


8. निम्न में से कौन एक मौलिक अधिकार नहीं है ?

(a) समानता का अधिकार

(b) शोषण के विरुद्ध अधिकार

(c) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

(d) सम्पत्ति का अधिकार


9. भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध कब हुआ ?

(a) 1955 में

(b) 1996 में

(c) 1999 में

(d) 1998 में


10. संविधान संशोधन की प्रक्रिया का वर्णन किया गया है

(a) अनुच्छेद 370 में

(b) अनुच्छेद 368 में

(c) अनुच्छेद 356 में

(d) अनुच्छेद 352 में

Bihar Board Political Science Model Paper PDF Download


11. ‘भारत मुख्यतः एकात्मक राज्य है, इस विचार का प्रतिपादक है

(a) डी. डी. वसु

(b) जी० एन. जोशी

(c) मॉरिस जोन्स

(d) अशोक चन्द्रा


12. गुटनिरपेक्ष आन्दोलन कब अस्तित्व में आया ?

(a) 1961

(b) 1962

(c) 1963

(d) 1964


13. यूरोपीय संघ की स्थापना कब हुई ?

(a) 1957

(b) 1992

(c) 2005

(d) 2006


14. भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्राप्त हैं ?

(a) 7

(b) 5

(c) 6

(d) 8


15. संविधान में 42वाँ संशोधन कब पारित किया गया ?

(a) 1971 में

(b) 1976 में

(c) 1977 में

(d) 1978 में


16. लोकतान्त्रिक विकेन्द्रीकरण का सुझाव दिया

(a) राज मन्नार समिति ने

(b) बलवन्त राय मेहता समिति ने

(c) अशोक मेहता समिति ने

(d) चन्दा समिति ने


17. प्रथम गुटनिरपेक्ष सम्मेलन के अध्यक्ष कौन थे ?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) सुकर्णो

(c) अब्दुल नासिर

(d) मार्शल टोटो


18. ‘On liberty’ शीर्षक पुस्तक के लेखक कौन है ?

(a) जे. एस. गिल

(b) बेन्थम

(c) प्लेटो

(d) मार्क्स


19. भारत की संविधान सभा का गठन किस योजना के आधार पर हुआ ?

(a) क्रिप्स मिशन

(b) माउंटबेटन योजना

(c) वेवेल योजना

(d) कैबिनेट मिशन योजना


20. ‘मनरेगा’ कार्यक्रम की शुरुआत किसके शासन काल में हुई ?

(a) अटल बिहारी वाजपेयी

(b) इन्द्र कुमार गुजराल

(c) मनमोहन सिंह

(d) एच. डी. देवगौड़ा

bihar board 12th question bank pdf download


21. सार्क में कितने देश सदस्य हैं ?

(a) 5

(b) 6

(c) 7

(d) 8


22. राज्यसभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु क्या है ?

(a) 25 वर्ष

(b) 30 वर्ष

(c) 21 वर्ष

(d) 35 वर्ष


23. दक्षेस का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

(a) नई दिल्ली

(b) कोलकाता

(c) इस्लामाबाद

(d) काठमाण्डू


24. संविधान निर्मात्री सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन चुने गए ?

(a) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

(b) मौलाना आजाद

(c) बी० एन. राव

(d) डॉ. अम्बेडकर


25. ‘साफ्टा’ समझौते पर किस वर्ष हस्ताक्षर हुए

(a) 2004 में

(b) 2006 में

(c) 2007 में

(d) 2008 में


26. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संसद को राज्य सभी सूची के किसी विषय पर विधान बनाने की शक्ति देता है ?

(a) अनुच्छेद 115

(b) अनुच्छेद 183

(c) अनुच्छेद 221

(d) अनुच्छेद 249


27. मुख्य चुनाव आयुक्त तथा अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्त किसके द्वारा की जाती है?

(a) राष्ट्रपति

(b) प्रधानमंत्री

(c) लोकसभा अध्यक्ष

(d) विधि मंत्री


28. किसकी सिफारिश पर महासभा महासचिव की नियुक्ति करती है ?

(a) सुरक्षा परिषद्

(b) आर्थिक व सामाजिक परिषद्

(c) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय

(d) न्यासी परिषद्


29. भारतीय संविधान में समवर्ती सूची की प्रेरणा कहाँ से ली गई ?

(a) अमेरिका

(b) स्विट्जरलैण्ड

(c) आस्ट्रेलिया

(d) सोवियत संघ


30. भारत में वयस्क मताधिकार प्राप्त करने की न्यूनतम आयु क्या है ?

(a) 18 वर्ष

(b) 21 वर्ष

(c) 25 वर्ष

(d) 35 वर्ष

Question Bank Solution Class 12 Bihar Board


31. विधानपरिषद् का सदस्य निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम आयु क्या है ?

(a) 18 वर्ष

(b) 25 वर्ष

(c) 21 वर्ष

(d) 30 वर्ष


32. भारत और चीन के बीच पंचशील समझौता पर हस्ताक्षर किस वर्ष हुआ था ?

(a) 1950 में

(b) 1952 में

(c) 1953 में

(d) 1954 में


33. किसी भी राज्य की विधानसभा की अधिकतम अनुज्ञेय सदस्य संख्या की सीमा है

(a) 400 सदस्य

(b) 425 सदस्य

(c) 500 सदस्य

(d) 545 सदस्य


34. उल्फा एक आतंकवादी संगठन है

(a) श्रीलंका का

(b) पाकिस्तान का

(c) भारत का

(d) रूस का


35. केशवानन्द भारती वाद में सर्वोच्च न्यायालय ने किस विषय पर निर्णय दिया था ?

(a) संसद मौलिक अधिकारों में संशोधन नहीं कर सकता

(b) क्षतिपूर्ति का सिद्धान्त

(c) संसद संविधान के मूल ढाँचे को संशोधित नहीं कर सकती

(d) बैंक राष्ट्रीयकरण अधिनियम


36. प्रतिनिधि लोकतन्त्र का आधार है

(a) स्वतंत्र न्यायपालिका

(b) सशक्त कार्यपालिका

(c) लोकसभा

(d) वयस्क मताधिकार


37. किसी नगर निगम के मेयर का चुनाव कौन करता है ?

(a) वार्ड काउन्सिलर

(b) स्थायी समिति

(c) जनता

(d) इनमें से कोई नहीं


38. संघात्मक ढाँचे के लिए अपरिहार्य लक्षण हैं ?

(a) संविधान की सर्वोच्चता

(b) स्वतंत्र न्यायपालिका

(c) शक्तियों का विभाजन

(d) इनमें से सभी


39. मनुष्य स्वतंत्र उत्पन्न होता है, किन्तु सर्वत्र वह बन्धनों में बंधा हुआ है।” किसने कहा ?

(a) हॉल्स

(b) लॉक

(c) रूसो

(d) मार्क्स


40. 1972 का शिमला समझौता किन दो देशों के बीच हुआ ?

(a) भारत और नेपाल

(b) भारत और पाकिस्तान

(c) भारत और बांग्लादेश

(d) पाकिस्तान और बांग्लादेश

Previous Year Papers Of Political Science 12th in Hindi


41. भारत के राष्ट्रपति की स्थिति तुलनात्मक दृष्टि से निम्नलिखित में से किसके समान है ?

(a) अमरीकी राष्ट्रपति

(b) कनाडा के गवर्नर जनरल

(c) ब्रिटिश महारानी

(d) पूर्व सोवियत संघ के राष्ट्रपति


42. किसने ‘द्विराष्ट्र सिद्धान्त’ का प्रतिपादन किया है

(a) महात्मा गाँधी ने

(b) नेहरू ने

(c) जिब्ग्रह ने

(d) पटेल ने


43. समवर्ती सूची में कितने विषय है ?

(a) 97

(b) 47

(c) 64

(d) 67


44. संयुक्त राष्ट्रसंघ के प्रथम एशियाई महासचिव कौन थे ?

(a) बान-की-मून

(b) यू० घाँट

(c) कोफी अन्नान

(d) बूतरस घाली


45. लोक लेखा समिति में होते हैं

(a) केवल लोकसभा के सदस्य

(b) केवल राज्यसभा के सदस्य

(c) 15 सदस्य लोकसभा से तथा 7 सदस्य राज्यसभा से

(d) 7 सदस्य लोकसभा से तथा 15 सदस्य राज्यसभा से


46. विश्व अहिंसा दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?

(a) 30 जनवरी

(b) 24 अक्टूबर

(c) 2 अक्टूबर

(d) 10 दिसम्बर


47. निम्न में से किसने खुले द्वार की नीति अपनायी

(a) चीन

(b) यूरोपीय संघ

(c) जापान

(d) अमेरिका


48. ‘कानून का समान संरक्षण’ शब्दावली कहाँ से लिया गया है ?

(a) अमेरिका

(b) ब्रिटेन

(c) कनाडा

(d) आस्ट्रेलिया


49. भारतीय नागरिकता अधिनियम कब पारित किया गया ?

(a) 1950 में

(b) 1952 में

(c) 1955 में

(d) 1958 में


50. बलवन्त राय मेहता समिति प्रतिवेदन में पंचायती राज संस्थाओं को कितने स्तरों पर करने का सुझाव दिया गया ?

(a) द्वि-स्तरीय

(b) एक-स्तरीय

(c) त्रि-स्तरीय

(d) इनमें से कोई नहीं

bihar board Pol Science previous year question paper pdf


51. निम्नलिखित में से कौन संयुक्त राष्ट्र संघ का अंग नहीं है ?

(a) महासभा

(b) सुरक्षा परिषद्

(c) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय

(d) यूनिसेफ


52. राज्यसभा का उप-सभापति निर्वाचित होता

(a) राज्यसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा

(b) राज्यसभा के सदस्यों द्वारा

(c) संसद के निर्वाचित सदस्यों द्वारा

(d) संसद के सभी सदस्यों द्वारा


53. अन्तर्राष्ट्रीय अणु ऊर्जा अभिकरण की स्थापना कब हुई ?

(a) 1956 में

(b) 1957 में

(c) 1958 में

(d) 1959 में


54. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अधीन भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है ?

(a) अनुच्छेद 356

(b) अनुच्छेद 75

(c) अनुच्छेद 76

(d) अनुच्छेद 61


55. निम्नलिखित में से कौन क न्याय का प्रकार है ?

(a) कानूनी राय

(b) राजनीतिक न्याय

(c) आर्थिक न्याय

(d) इनमें से सभी


56. किस कमिटी की रिपोर्ट पर भारत सरकार ने पर्यावरण विभाग स्थापित किया ?

(a) तिवारी कमिटी

(b) सिंघवी कमिटी

(c) संथानम कमिटी

(d) स्वर्ण सिंह कमिटी


57. लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या

(a) 552 हो सकती है

(b) 545 हो सकती है

(c) 525 हो सकती है

(d) 552 हो सकती है


58. दक्षेस का पहला सम्मेलन किस देश में हुआ ?

(a) भारत

(b) बांग्लादेश

(c) पाकिस्तान

(d) श्रीलं


59. 73वें संविधान संशोधन के अनुसार 11 वीं अनुसूची में पंचायती राज संस्थाओं को कितने विषय सौंपे गये हैं ?

(a) 97

(b) 66

(c) 47

(d) 29


60. सांविधानिक विषय पर निर्णय देने के लिए कम से कम सर्वोच्च न्यायालय के कितने न्यायाधीशों की बेंच होनी चाहिए ?

(a) 3

(b) 1

(c) 4

(d) 5 या अधिक

Bihar Board 12th Political Science Question Bank Solution


 BSEB Intermediate Exam 2022
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
 Class 12th Arts Question  Paper
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here
 7गृह विज्ञान Click Here
Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *