Class 12th Rajnitik Vigyan Question Bank Objective :- दोस्तों यदि आप Bihar Board Political Science Question Paper 2022 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 2019 परीक्षा में पूछे गए राजनीति विज्ञान का प्रश्न एवं उत्तर दिया गया है जो आने वाले इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | 12th political science question bank Solution pdf,
Class 12th Rajnitik Vigyan Question Bank Objective
1. 1974 की रेल हड़ताल के नेता कौन थे ?
(a) जय प्रकाश नारायण
(b) राज नारायण
(c) जॉर्ज फर्नांडिस
(d) इनमें से कोई नहीं
2. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रीय आपातकाल लगाया जा सकता है ?
(a) अनुच्छेद 350
(b) अनुच्छेद 356
(c) अनुच्छेद 360
(d) अनुच्छेद 368
3. जनता पार्टी के शासन काल में भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
(a) चन्द्रशेखर
(b) चरण सिंह
(c) मोरारजी देसाई
(d) वी० पी० सिंह
4. “सम्पूर्ण क्रांति” का नारा किसने दिया ?
(a) आचार्य कृपलानी
(b) राज नारायण
(c) चन्द्रशेखर
(d) जय प्रकाश नारायण
5. “बीस सूत्री कार्यक्रम” किस प्रधानमंत्री से संबंधित है ?
(a) राजीव गाँधी
(b) इन्दिरा गाँधी
(c) वी० पी० सिंह
(d) आई० के० गुजराल
6. अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला कब किया गया था ?
(a) 9 सितम्बर, 2001
(b) 11 सितम्बर, 2001
(c) 9 सितम्बर, 2002
(d) इनमें से कोई नहीं
7. ‘संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई ?
(a) 1945
(b) 1950
(c) 1952
(d) 1955
8. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है ?
(a) जेनेवा
(b) बर्लिन
(c) न्यूयॉर्क
(d) हेग
9. दक्षेस SAARC की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1984
(b) 1985
(c) 1986
(d) 1987
10. इंगलैंड का वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है ?
(a) जॉन मेजर
(b) टोनी ब्लेयर
(c) डेविड कैमरून
(d) इनमें से कोई नहीं
BSEB question bank class 12 political science 2022
11. किस प्रधानमंत्री ने मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू किया ?
(a) वी. पी. सिंह
(b) अटल बिहारी वाजपेयी
(c) इंदिरा गाँधी
(d) मोरारजी देसाई
12. बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन थी ?
(a) सुचेता कृपलानी
(b) राबड़ी देवी
(c) सरोजिनी नायडू
(d) इनमें से कोई नहीं
13. चिपको आन्दोलन से कौन संबंधित है ?
(a) आर के पचौरी
(b) वंदना शिवा
(c) सुंदरलाल बहुगुणा
(d) मेघा पाटकर
14. निम्नलिखित में से कौन एक पर्यावरणविद् नहीं है
(a) सुनीता नारायण
(b) मेधा पाटकर
(c) आर के पचौरी
(d) अरविंद केजरीवाल
15. ए. आई. ए. डी. एम. के. किस राज्य की क्षेत्रीय पार्टी है ?
(a) बिहार
(b) तमिलनाडू
(c) ओड़िसा
(d) केरल
16. क्यूबा संकट किस वर्ष उत्पन्न हुआ ?
(a) 1960
(b) 1961
(c) 1962
(d) 1963
17. गुटनिरपेक्ष देशों का प्रथम शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था ?
(a) नई दिल्ली
(b) काहिरा
(c) हवाना
(d) बेलग्रेड
18. बराक ओबामा किस देश के राष्ट्रपति थे
(a) अमेरिका
(b) ब्रिटेन
(c) फ्रांस
(d) जर्मनी
19. विश्व महिला दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 8 फरवरी
(b) 8 मार्च
(c) 8 अप्रैल
(d) 8 मई
20. एमनेस्टी इन्टरनेशनल किससे संबंधित है ?
(a) बाल श्रम
(b) मानवाधिकार
(c) पर्यावरण
(d) शिक्षा
12th Class political science question bank Solution pdf
21. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना कब हुई ?
(a) 1985
(b) 1885
(c) 1886
(d) 1906
22. भारत के पहले गृहमंत्री कौन थे ?
(a) के. एम. मुंशी
(b) डॉ. अम्बेडकर
(c) सरदार पटेल
(d) पंडित नेहरू
23. राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब हुई ?
(a) 1953
(b) 1955
(c) 1956
(d) 1957
24. भारत में कुल कितने राज्य हैं ?
(a) 26
(b) 27
(c) 28
(d) 29
25. “पंचशील समझौता” किन दो देशों के बीच हस्ताक्षरित हुआ था ?
(a) भारत और पाकिस्तान
(b) भारत और चीन
(c) भारत और अमेरिका
(d) भारत और रूस
26. भारतीय संविधान को कब लागू किया गया था ?
(a) 26 जनवरी 1950
(b) 26 जनवरी 1951
(c) 26 जनवरी 1952
(d) इनमें से कोई नहीं
27. मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई ?
(a) 1905
(b) 1906
(c) 1907
(d) 1908
28. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना की शुरुआत कब हुई थी ?
(a) 1950
(b) 1951
(c) 1952
(d) 1953
29. भारत में नई आर्थिक नीति की शुरूआत कब हुई
(a) 1989
(b) 1991
(c) 1992
(d) 1993
30. जनता पार्टी की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1977
(b) 1978
(c) 1979
(d) 1980
Political Science Question Paper 2022 Class 12
31. बांग्लादेश का निर्माण किस वर्ष हुआ था ?
(a) 1970
(b) 1971
(c) 1972
(d) 1973
32. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे ?
(a) डॉ० एस० राधाकृष्णन
(b) डॉ० जाकिर हुसैन
(c) वी. वी. गिरि
(d) इनमें से कोई नहीं
33. किस वर्ष चीन ने भारत पर आक्रमण किया ?
(a) 1960
(b) 1961
(c) 1962
(d) 1963
34. राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब हुआ था ?
(a) 1950
(b) 1951
(c) 1952
(d) 1953
35. द्वितीय पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल क्या था ?
(a) 1951-1956
(b) 1956-1961
(c) 1961-1966
(d) इनमें से कोई नहीं
36. भारत में पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल कब लगाया गया था ?
(a) 1975
(b) 1976
(c) 1977
(d) 1980
37. किस पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने 1966 में ताशकंद समझौते पर हस्ताक्षर किए थे ?
(a) परवेज मुशर्रफ
(b) जनरल जिया उल हक
(c) अयूब खान
(d) इनमें से कोई नहीं
38. “जय जवान जय किसान ” किसका नारा था ?
(a) लाल बहादुर शास्त्री
(b) इंदिरा गाँधी
(c) मोरारजी देसाई
(d) राजीव गाँधी
39. कांग्रेस में प्रथम विभाजन किस वर्ष हुआ था ?
(a) 1968
(b) 1969
(c) 1970
(d) 1971
40. ‘शिमला समझौता’ किस वर्ष हस्ताक्षरित हुआ ?
(a) 1970
(b) 1971
(c) 1972
(d) 1973
question bank class 12 political science pdf
41. भारत में वित्तीय वर्ष होता है.
(a) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक
(b) 1 जुलाई से 30 जून तक
(c) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(d) 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक
42. “भारत में कौन-सी दलीय व्यवस्था मौजूद है ?
(a) एक दलीय
(b) द्वि दलीय
(c) बहुदलीय
(d) इनमें से कोई नहीं
43. 1930 में गाँधी जी ने किस आंदोलन की शुरूआत की थी ?
(a) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(b) भारत छोड़ो आंदोलन
(c) स्वराज आंदोलन
(d) असहयोग आंदोलन
44. प्रत्यक्ष प्रजातंत्र किस देश में है ?
(a) अमेरिका
(b) भारत
(c) स्विट्जरलैण्ड
(d) नेपाल
45. भारत में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की न्यूनतम आयु क्या है ?
(a) 30 वर्ष
(b) 35 वर्ष
(c) 40 वर्ष
(d) 45 वर्ष
46. क्षेत्रवाद का एक कुपरिमाण है।
(a) अपने क्षेत्र से लगाव
(b) अलगाववाद
(c) राष्ट्रीय एकता
(d) राष्ट्रीय हित
47. भारत के लौहपुरुष के रूप में कौन जाने जाते हैं ?
(a) सरदार पटेल
(b) पंडित नेहरू
(c) महात्मा गाँधी
(d) इनमें से कोई नहीं
48. भारत में मतदाता होने की न्यूनतम आयु क्या है ?
(a) 16 वर्ष
(b) 17 वर्ष
(c) 18 वर्ष
(d) 19 वर्ष
49. ‘वारसा संधि” किस देश का सैनिक गुट था ?
(a) सोवियत संघ
(b) अमेरिका
(c) पश्चिम जर्मनी
(d) फ्रांस
50. सार्क का मुख्यालय कहाँ है ?
(a) इस्लामाबाद
(b) नई दिल्ली
(c) काठमांडू
(d) ढाका
Class 12th Rajnitik Vigyan Question Answer 2022
BSEB Intermediate Exam 2022 | ||
1 | Hindi 100 Marks | Click Here |
2 | English 100 Marks | Click Here |
3 | Physics | Click Here |
4 | Chemistry | Click Here |
5 | Biology | Click Here |
6 | Math | Click Here |
Class 12th Arts Question Paper | ||
1 | इतिहास | Click Here |
2 | भूगोल | Click Here |
3 | राजनीतिक शास्त्र | Click Here |
4 | अर्थशास्त्र | Click Here |
5 | समाज शास्त्र | Click Here |
6 | मनोविज्ञान | Click Here |
7 | गृह विज्ञान | Click Here |