12th Political Science Question Answer in Hindi | BSEB Inter Exam 2024 Political Science Objective

12th Political Science Question Answer in Hindi :- दोस्तों यदि आप लोग इस बार Inter Exam Political Science Objective 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 12th Exam Ka Political Science Objective 2024 दिया गया है जो आने वाले Political Science Objective Question 2024 Bihar Board  के लिए काफी महत्वपूर्ण है


12th Political Science Objective Question in Hindi

1. मंडल आयोग के सिफारिशों को लागू कर पिछड़े वर्ग के लोगों को आरक्षण देने का निर्णय किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में लिया गया?

(A) इंदिरा गांधी

(B) वी० पी० सिंह

(C) चन्द्रशेखर

(D) इन्द्र कुमार गुजराल

Answer ⇒ B

2. 2010 के बिहार विधान सभा चुनावों में किस राजनीतिक दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया?

(A) जनता दल (यू)

(B) कांग्रेस

(C) राष्ट्रीय जनता दल

(D) भारतीय जनता पार्टी

Answer ⇒ A

3. भारतीय जनता पार्टी का गठन कब हुआ?

(A) 6 अप्रैल, 1980

(B) 6 दिसम्बर, 1992

(C) 15 अगस्त, 1947

(D) 8 मार्च, 2008

Answer ⇒ A

4. जनता दल का गठन कब हुआ?

(A) 15 अगस्त, 1990

(B) 11 अक्टूबर, 1988

(C) 01 मई, 1977

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ B

5. निम्नलिखित में से किसके जन्म दिवस पर जनता दल का गठन हुआ?

(A) कपूरी ठाकुर

(B) राम मनोहर लोहिया

(C) जय प्रकाश नारायण

(D) ई० वी० रामास्वामी नायकर पेरियार

Answer ⇒ C

6. जनता दल के संस्थापक अध्यक्ष कौन थे?

(A) वी०पी० सिंह 

(B) एस० आर० बोम्बई

(C) चन्द्रशेखर

(D) इन्द्रकुमार गुजराल

Answer ⇒ A

7. 1989 के आम चुनाव में केंद्र में किसके नेतृत्व में सरकार का गठन किया गया?

(A) वी० पी० सिंह

(B) राजीव गांधी

(C) चन्द्रशेखर

(D) लालू प्रसाद यादव

Answer ⇒ A

8. शाहबानों मामला किससे संबंधित मामला था?

(A) तलाकशुदा मुस्लिम महिला द्वारा पूर्व पति से गुजारा भत्ता पाने के हक से

(B) भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने से

(C) मुसलमानों को अपनी संस्कृति की रक्षा करने से

(D) उपर्युक्त में से किसी से नहीं

Answer ⇒ A

9. भारत में गठबंधन की सरकार के पहले प्रधानमंत्री निम्न में से कौन है?

(A) वी० पी० सिंह

(B) देवगौड़ा

(C) इंद्रकुमार गुजराल

(D) अटल बिहारी वाजपेयी

Answer ⇒ A

10. मंडल आयोग के सिफारिशों को लागू करने वाला देश का प्रथम राज्य कौन है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) बिहार

(C) राजस्थान

(D) गुजरात

Answer ⇒ B

Inter Exam Political Science Objective 


11. लिट्टे (LTTE) किस देश का एक आतंकवादी संगठन है?

(A) भारत

(B) श्रीलंका

(C) मालदीव

(D) पाकिस्तान

Answer ⇒ B

12. गठबंधन की सरकार होने से संसदीय व्यवस्था में क्या प्रमुख विकृति आई है?

(A) राष्ट्रपति की दुर्बल स्थिति

(B) प्रधानमंत्री की सबल स्थिति

(C) सामूहिक उत्तरदायित्व की अवहेलना

(D) क्षेत्रीय दलों का उत्कर्ष

Answer ⇒ C

13. मंडल आयोग की सिफारिशों को कब लागू किया गया?

(A) 1989

(B) 1990

(C) 1995

(D) 1999

Answer ⇒ B

14. जनता दल का चुनाव चिह्न क्या था?

(A) लालटेन

(B) तीर

(C) चक्र

(D) हलधर किसान

Answer ⇒ C

15. गठबंधन की राजनीति के तहत राष्ट्रीय मोर्चा का गठन कब हुआ?

(A) 1989

(B) 1992

(C) 1995

(D) 2014

Answer ⇒ A

16. मंडल आयोग के अध्यक्ष कौन थे?

(A) धनिक लाल मंडल

(B) बी० पी० सिंह

(C) वी० पी० मंडल

(D) नीतीश कुमार

Answer ⇒ C


17. अन्य पिछड़ी जाति (OBC) का अर्थ है.

(A) अनुसूचित जाति से

(B) अनुसूचित जनजाति से

(C) अनुसूचित जाति-जनजाति से अलग शैक्षणिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़ा समुदाय

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ C

18. बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) का गठन निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया है?

(A) मायावती

(B) मुलायम सिंह यादव

(C) कांशीराम

(D) जगजीवन राम

Answer ⇒ C

19. 6 दिसम्बर, 1992 में कौन सी घटना हुई?

(A) जनता दल का गठन

(B) गोधरा कांड

(C) राजग सरकार का गठन

(D) बावरी मस्जिद का विध्वंस

Answer ⇒ D

20. जनता दल (यूनाइटेड) किस राज्य की पार्टी है?

(A) तमिलनाडू

(B) नागालैंड

(C) बिहार

(D) गुजरात

Answer ⇒ C

12th Exam Ka Political Science Objective


21. इंदिरा गांधी के हत्या के बाद 1984 में हुए लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को कितने सीटों पर विजयी प्राप्त हुआ था?

(A) 210

(B) 375

(C) 415

(D) 420

Answer ⇒ C

22. बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कौन है?

(A) कांशीराम

(B) मायावती

(C) सतीश चन्द्र मिश्रा

(D) डा० अम्बेदकर

Answer ⇒ A

23. तृणमूल कांग्रेस किस राज्य का राजनीतिक दल है? 

(A) उत्तर प्रदेश

(B) बिहार

(C) पश्चिम बंगाल

(D) हरियाणा

Answer ⇒ C

24. चुनाव आयोग किस प्रकार की संस्था है?

(A) संवैधानिक

(B) गैर-संवैधानिक

(C) साविधिक

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ D

25. इस समय भारत में कौन सी दलीय व्यवस्था है? 

(A) एक-दलीय व्यवस्था

(B) द्वि-दलीय व्यवस्था

(C) बहुदलीय व्यवस्था

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

26. ग्राम कचहरी का प्रधान कौन होता है?

(A) सरपंच

(B) मुखिया

(C) वार्ड सदस्य

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

27. मुख्य चुनाव आयुक्त तथा अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है? 

(A) राष्ट्रपति

(B) प्रधानमंत्री

(C) लोकसभा अध्यक्ष

(D) विधि मंत्री

Answer ⇒ A

28. बलवन्त राय मेहता समिति प्रतिवेदन में पंचायती राज संस्थाओं को कितने स्तरों पर करने का सुझाव दिया गया?

(A) द्वि-स्तरीय

(B) एक-स्तरीय

(C) त्रि-स्तरीय

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

29. लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण का सुझाव दिया

(A) राज मन्नार समिति ने

(B) बलवंत राय मेहता समिति ने

(C) अशोक मेहता समिति ने

(D) चन्दा समिति ने

Answer ⇒ B

30. 73 वें संविधान संशोधन के अनुसार 11 वीं अनुसूची में पंचायती राज संस्थाओं को कितने विषय सौंपे गये हैं?

(A) 97

(B) 66

(C) 47

(D) 29

Answer ⇒ D

BSEB Class 12th Political Science Objective Question 2024


31. 1989 में किसने राष्ट्रीय मोर्चा सरकार का नेतृत्व किया?

(A) वी०पी० सिंह

(B) इंदिरा गांधी

(C) देवीलाल

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

32. निम्न में से किस राजनीतिक पार्टी का उदय भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में हुआ है?

(A) जन अधिकार पार्टी

(B) आप

(C) हम

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

33. निम्न में से कौन-सी समिति राजनीति के अपराधीकरण के अध्ययन के लिये गठित की गई थी ?

(A) लिंगदोह समिति

(B) वोहरा समिति

(C) दिनेश गोस्वामी समिति

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B


34. भारत की संसद में शामिल है: 

(A) केवल लोक सभा

(B) केवल राज्य सभा

(C) राज्य सभा और लोक सभा दोनों

(D) लोक सभा, राज्य सभा और राष्ट्रपति

Answer ⇒ D

35. राज्य सरकार का कानूनी सलाहकार होता है:

(A) एटार्नी जनरल

(B) एडवोकेट जनरल

(C) कानून मंत्री

(D) सोलिसिटर जनरल

Answer ⇒ B

36. शून्यकाल संबंधित है:

(A) संसद से

(B) न्यायालय से

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

37. किस संविधान संशोधन के द्वारा संविधान में मौलिक कर्तव्य जोड़ा गया है?

(A) 42वाँ

(B) 44 वाँ

(D) 73 वाँ

(C) 52 वाँ

Answer ⇒ A

38. एक वर्ष में संसद के कितने सत्र होते हैं?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ C

39. निम्न में से कौन भारत का सबसे पुराना उच्च न्यायालय है? 

(A) मद्रास उच्च न्यायालय

(B) दिल्ली उच्च न्यायालय

(C) इलाहाबाद उच्च न्यायालय

(D) कलकत्ता उच्च न्यायालय

Answer ⇒ D

40. मंत्रिपरिषद् सामूहिक रूप से जिम्मेदार होता है:

(A) राज्य सभा

(B) लोक सभा

(C) राष्ट्रपति

(D) संसद

Answer ⇒ B

Bihar board 12th Arts Objective pdf download


41. संसद का सदस्य न रहते हुये कोई व्यक्ति अधिकतम कितने समय तक मंत्री रह सकता है?

(A) 1 वर्ष

(C) 3 महीने

(B) 6 महीने

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

42. निम्न में से किस राज्य में विधानपरिषद् नहीं है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) बिहार

(C) राजस्थान

(D) कर्नाटक

Answer ⇒ C

43. पंचायती राज व्यवस्था का सबसे महत्त्वपूर्ण स्तर कौन-सा है?

(A) जिला परिषद्

(B) पंचायत समिति

(C) ग्राम पंचायत

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

44. किस राज्य में पंचायती राज्य संस्थायें नहीं है?

(A) मणिपुर 

(B) मिजोरम

(C) नागालैंड

(D) अरुणाचल प्रदेश

Answer ⇒ D

45. भारत में अंतिम रेल बजट कब प्रस्तुत किया गया था?

(A) 2015

(B) 2016

(C) 2014

(D) 2017

Answer ⇒ B

46. ग्राम सभा का कार्यकाल होता है:

(A) 5 वर्ष

(B) 4 वर्ष

(C) अनिश्चित

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ A

47. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है? 

(A) प्रधानमंत्री

(B) मंत्रिमंडल

(C) राष्ट्रपति

(D) उप-राष्ट्रपति

Answer ⇒ C

48. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संसद के संयुक्त अधिवेशन की अनुमति देता है?

(A) अनु० 105

(B) अनु० 108

(C) अनु० 111

(D) अनु० 113

Answer ⇒ C


49. केंद्र में जनता पार्टी किस वर्ष सत्ता में आई?

(A) 1975

(B) 1977

(C) 1979

(D) 1980

Answer ⇒ B

50. 2015 के बिहार विधान सभा चुनाव में किस राजनीतिक दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया?

(A) जनता दल (यू०)

(B) कांग्रेस

(C) बी० जे०पी०

(D) राजद

Answer ⇒ D

Bihar Board Class 12th Political Science Solutions


51. भारतीय जनता पार्टी किस पार्टी का नया नाम है?

(A) भारतीय जनसंघ

(B) भारतीय क्रांति दल

(C) भारतीय लोक दल

(D) भारतीय जनता दल

Answer ⇒ A

52. भारत में गठबंधन की सरकार के पहले प्रधानमंत्री कौन थे?

(A) वी० पी० सिंह

(B) देवगौड़ा

(C) इन्द्रकुमार गुजराल

(D) अटल बिहारी वाजपेयी

Answer ⇒ D

53. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी किस दल के हैं?

(A) कांग्रेस

(B) शिवसेना

(C) भारतीय जनता पार्टी

(D) जनता पार्टी

Answer ⇒ C

54. दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री केजरीवाल किस दल के हैं?

(A) भा० ज० पा०

(B) आम आदमी पार्टी

(C) लोकदल

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

55. जनता पार्टी, जनसंघ, कांग्रेस फॉर डेमोक्रेसी और संगठन कांग्रेस अप्रैल 1977 में विलय कर कौन पार्टी बनाए? 

(A) जनता दल

(B) जनता पार्टी

(C) स्वतंत्र पार्टी

(D) लोकदल

Answer ⇒ B

56. तेलुगु देशम किस राज्य का क्षेत्रीय दल है?

(A) तमिलनाडु

(B) कर्नाटक

(C) आंध्र प्रदेश

(D) केरल

Answer ⇒ C

57. 1988 में स्थापित जनता दल का संस्थापक किसे माना जाता है?

(A) जयप्रकाश नारायण

(B) चन्द्रशेखर

(C) बी० पी० सिंह

(D) लालू प्रसाद

Answer ⇒ C

58. भारतीय जनता पार्टी को किस पार्टी का पुनर्जन्म कहा जाता है? 

(A) भारतीय जनसंघ

(B) भारतीय क्रांति दल

(C) भारतीय लोक दल

(D) भारतीय जनता दल

Answer ⇒ A

59. भारतीय राजनीतिक दलीय व्यवस्था को किस श्रेणी में रखा गया है?

(A) एक-दलीय व्यवस्था

(B) द्वि-दलीय व्यवस्था

(C) बहुदलीय व्यवस्था

(D) एकल-दल प्रभुत्व व्यवस्था

Answer ⇒ C

60. 2004 में बने संयुक्त प्रगतिवादी गठबंधन में निम्नलिखित में कौन दल शामिल नहीं है?

(A) कांग्रेस

(B) राष्ट्रवादी कांग्रेस

(C) रा० ज० द०

(D) भा०ज०पा०

Answer ⇒ D

61. भारतीय जनता पार्टी का स्थापना कब हुई?

(A) 1977

(B) 1980

(C) 1982

(D) 1984

Answer ⇒ B

62. बहुजन समाज पार्टी की स्थापना किसने की थी?

(A) मायावती

(B) कांशीराम

(C) अम्बेदकर

(D) जगजीवन राम

Answer ⇒ B

63. जनता दल (यूनाइटेड) किस राज्य की पार्टी है?

(A) बिहार

(B) झारखंड 

(C) पंजाब

(D) उत्तर प्रदेश

Answer ⇒ A

64. केंद्र में जनता पार्टी किस वर्ष सत्ता में आई?

(A) 1975

(B) 1976 

(C) 1977

(D) 1978

Answer ⇒ C

65. अनुसूचित जाति संघ की स्थापना किसने की थी?

(A) बी० आर० अम्बेदकर

(B) कांशी राम

(C) मायावती

(D) रामविलास पासवान

Answer ⇒ A

12th Political Science VVI Objective Question 2024


 BSEB Intermediate Exam 2022
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
 Class 12th Arts Question  Paper
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here
 7गृह विज्ञान Click Here

 

Leave a Comment