Amal Chhar avm Lavan Objective Class 10th :- यदि आप लोग Class 10th Ka Science Objective Question की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 10th Chemistry Amal Chhar avm Lavan Objective का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है | Matric Pariksha Science Question Answer in hindi, अम्ल , क्षारक एवं लवण Class 10th Subjective |
10th Class Chemistry Amal Chhar Avm Lavan Objective 2022
1. कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है , इसका pH संभवतः क्या होगा ?
( a ) 1
( b ) 4
( c ) 5
( d ) 10
2. एसीटिक अम्ल का तनु विलयन के बारे में कौन – सा अवलोकन सत्य है
( a ) यह सिरका सी गंध देता है
( b ) यह प्याज सी गंध देता है
( c ) यह सड़े अंडे सी गंध देता है
( d ) यह सड़े मांस सी गंध देता है
3. ऐल्कोहॉल में उबली पत्ती पर आयोडीन विलयन की कुछ बूंद डालने पर पत्ती का रंग हो जाता है :
( a ) गुलाबी
( b ) नीला
( c ) नीला – काला
( d ) काला
4. अपच का उपचार करने के लिए निम्न में से किस औषधि का उपयोग होता है ?
( a ) एंटीबायोटिक ( प्रतिजैविक )
( b ) ऐनालजेसिक ( पीड़ाहारी )
( c ) ऐन्टैसिड
( d ) एंटीसेप्टिक ( प्रतिरोधी )
5. किसी भी उदासीन विलयन का pH होता है :
( a ) 5
( b ) 7
( c ) 14
( d ) 0
6. निम्नांकित में से कौन लवण है ?
( a ) HCl
( b ) NaOH
( c ) K2 SO4
( d ) NH4 OH
7. किसी लाल तप्त आयरन पर ‘ जलवाष्प प्रवाहित करने पर कौन – सा यौगिक प्राप्त होता है ?
( a ) FeO
( b ) Fe2O3
( c ) Fe3O4
( d ) FeS
8. हमारे शरीर में pH कितने परास के बीच कार्य करता है ?
( a ) 6.0 से 6.8
( b ) 7.0 से 7.8
( c ) 2.1 से 3.8
( d ) 5.1 से 5.8
9. बेकिंग पाउडर का अणुसूत्र क्या है ?
( a ) Na2CO3
( b ) CaCO3
( c ) NaHCO3
( d ) NaNO3
10. निम्नलिखित में कौन विजातीय यौगिक है ?
( a ) चूना पत्थर
( b ) खड़िया
( c ) संगमरमर
( d ) प्लास्टर ऑफ पेरिस
Bihar board Matric Pariksha Amal Chhar avm Lavan Objective
11. निम्नलिखित में से pH का कौन – सा मान क्षारक विलयन का मान देता है ? –
( a ) 2
( b ) 7
( c ) 6
( d ) 13
12. सोडियम क्लोराइड के जलीय विलयन से विद्युत – धारा प्रवाहित करने पर यह वियोजित होकर सोडियम हाइड्रॉक्साइड बनाता है । इस प्रक्रिया को कहते हैं :
( a ) क्लोर क्षार अभिक्रिया
( b ) क्लोर अभिक्रिया
( c ) वियोजन अभिक्रिया
( d ) संयोजन अभिक्रिया
13. निम्नलिखित अम्लों में से कौन प्रबल अम्ल है ?
( a ) लैक्टिक अम्ल
( b ) ऐस्कॉरबिक अम्ल
( c ) सल्फ्यूरिक अम्ल
( d ) फॉर्मिक अम्ल
14. निम्नलिखित में कौन क्षारक नहीं है ?
( a ) KOH
( b ) NaCl
( c ) Al( OH )3
(d ) ZnO
15. निम्नलिखित क्षारकों में कौन प्रबल क्षारक है ?
( a ) NH4OH
( b ) NaOH
( c ) Mg(OH )2
( d ) Cu(OH )2
16. लिटमस विलयन जो बैंगनी रंग का रंजक होता है यह किस पदार्थ का बना होता है ?
( a ) कवक
( b ) लिचेन
( c ) जिम्नोस्पर्म
( d ) इनमें से कोई नहीं
17. निम्नलिखित में से कौन सूचक की तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है ?
( a ) मेथिल ऑरेंज
( b ) फीनॉल्फथेलिन
( c ) हल्दी
( d ) मूली
18. निम्नलिखित में से कौन गंधीय सूचक ( olfactory indicator ) नहीं है ?
( a ) वैनिला
( b ) प्याज
( c ) सकरकन्द
( d ) लौंग का तेल
19. निम्नलिखित में से कौन द्विक्षारकीय आल है ?
( a ) HCI
( b ) H3PO4
( c ) HNO3
( d ) H2SO4
20. पोटाश एलम होते हैं
( a ) एक साधारण लवण
( b ) एक मिश्रित लवण
( c ) एक अम्लीय लवण
( d ) एक दिक् लवण
Matric Exam 2022 Chemistry Chapter 2 Objective Question
21. ऐसीटिक अम्ल एक दुर्बल अम्ल है , क्योंकि
( a ) इसके जलीय विलयन अम्लीय होते हैं
( b ) ये ज्यादा आयनित ( ionized ) होते हैं
( c ) ये कम आयनित ( ionized ) होते हैं
( d ) ये – COOH समूह रखते हैं ।
22. निम्नलिखित में सबसे प्रबल लवण कौन है ?
( a ) NaCl
( b ) CaCl2
( c ) BaSO4
( d ) LiCl
23. दाँतों को साफ करने के लिए दंत – मंजन ( टूथ पेस्ट ) प्रायः होता है :
( a ) क्षारीय
( b ) अम्लीय
( c ) लवणयुक्त
( d ) इनमें से कोई नहीं
24. शुद्ध जल का pH मान होता है
( a ) 6
( b ) 7
( c ) 8
( d ) 9
25. जब CO2 गैस को पानी में घोला जाता है , तो विलयन का pH होता
( a ) 7 से अधिक
( b ) 7
( c ) 7 से कम
( d ) इनमें से कोई नहीं
26. निम्न में से कौन से धातु ठंडे जल से अभिक्रिया कर धातु के हाइड्रॉक्साइड बनायेंगे ?
( a ) सोडियम एवं पोटाशियम
( b ) मैग्नीशियम एवं कैल्शियम
( c ) सोडियम एवं कॉपर
( d ) इनमें से कोई नहीं
27. निम्नलिखित में किस विलयन का उपयोग दीवारों की सफेदी करने के लिए किया जाता है ?
( a ) Ca ( HCO3 )2
( b ) Ca ( OH )2
( c ) Na ( OH )
( d ) Na ( HCO3)
28. निम्नलिखित में से कौन – सा बुझा हुआ चूना है ?
( a ) CaO
( b ) Ca ( OH )2
( c ) CaCO3
( d ) Ca
29. लवण Na2 CO3 का जलीय विलयन का pH :
( a ) 7
( b ) 7 से अधिक
( c ) 7 से कम
( d ) इनमें से कोई नहीं
30. ऐसेटिक अम्ल का IUPAC नाम है :
( a ) ऐथेनॉइक अम्ल
( b ) मेथेनॉइक अम्ल
( c ) प्रोपेनोन
( d ) इनमें से कोई नहीं
31. निम्नलिखित में कौन – सा आयन लाल लिटमस को नीला कर सकता
( a ) H+
( b ) OH –
( c ) Cl –
( d ) O2 –
Science Objective Question Bihar Board Class 10
32. कोई विलयन नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है , इसका pH संभवतः होगा :
( a ) 5
( b ) 7
( c ) 8
( d ) 10
33. ऑक्सैलिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत निम्नलिखित में कौन है ?
( a ) संतरा
( b ) टमाटर
( c ) सिरका
( d ) इमली
34. एक छात्र जाँच परखनली में लिए गए सोडियम बाइकार्बोनेट के तनु विलयन में सार्वभौम सूचक की कुछ बूंद मिलाता है , तो निम्नलिखित में कौन – सा रंग दिखेगा ?
( a ) नीला
( b ) हरा
( c ) नारंगी
( d ) पीला
35. एक जाँच परखनली में लिए गए विलयन में एक लोहे की कील को डुबाया गया । आधे घंटे के बाद यह देखा गया कि विलयन का रंग परिवर्तित हो चुका है । उस जाँच परखनली में विलयन था :
( a ) ZnSO4
( b ) CuSO4
( c ) FeSO4
( d ) Al2 ( SO4 )3
36. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र है :
( a ) CaSO4 . 2H2 O
( b ) CaSO4 . 1 / 2 H2 O
( c ) Na2 CO3 . 10H2 O
( d ) इनमें से कोई नहीं
37. लिटमस विलयन जब न तो अम्लीय होता है और न ही क्षारीय , तब यह किस रंग का होता है :
( a ) लाल
( b ) नीला
( c ) बैंगनी
( d ) काला
38. कुछ ऐसे पदार्थ होते है जिनकी गंध अम्लीय या क्षारकीय माध्यम में बदल जाती है , इन्हें कहते है :
( a ) रंगीय सूचक
( b ) गंधीय सूचक
( c ) उदासीन
( d ) इनमें से कोई नहीं
39. सभी धातु कार्बोनेट एवं हाइड्रोजनकार्बोनेट अम्ल के साथ अभिक्रिया करके बनाते है :
( a ) संगत लवण
( b ) कार्बन डाईऑक्साइड
( c ) जल
( d ) इनमें सभी
40. सभी अम्लों में पाया जाता है ।
( a ) ऑक्सीजन
( b ) हाइड्रोजन
( c ) कैल्शियम
( d ) नाइट्रोजन
BSEB Class 10th Science Objective Question
41. हाइड्रोजन युक्त सभी यौगिक होते है :
( a ) अम्लीय
( b ) क्षारीय
( c ) दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
42. जल में घुलनशील क्षारक के बारे में क्या सत्य है
( a ) इन्हें क्षार कहते है
( b ) स्वाद कड़वा होता है
( c ) प्रकृति संक्षारक होती है
( d ) इनमें सभी
43. pH में p सूचक है
( a ) पुसांस ( Potenz )
( b ) पावर ( Power )
( c ) दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
44. ऐसीटिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत निम्नलिखित में से कौन है ?
( a ) संतरा
( b ) सिरका
( c ) इमली
( d ) टमाटर
45. सिट्रिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत है :
( a ) इमली
( b ) टमाटर
( c ) संतरा , नींबू
( d ) दही
46 , टार्टरिक अम्ल इनमें से किसमें पाया जाता है ?
( a ) टमाटर
( b ) इमली
( c ) दही
( d ) सिरका
47. लैक्टिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत है :
( a ) दही
( b ) इमली
( c ) सिरका
( d ) टमाटर
48. चींटी के डंक और नेटल के डंक में कौन – सा अम्ल पाया जाता है
( a ) सिट्रिक अम्ल
( b ) लैटिक अम्ल
( c ) ऐसीटिक अम्ल
( d ) मेथैनॉइक अम्ल
49. दाँतों का क्षय कब प्रारंभ होता है ?
( a ) मुँह का pH 5.5 से अधिक होने पर
( b ) मुँह का pH 5.5 से कम होने पर
( c ) मुँह का pH 7 होने पर
( d ) इनमें से कोई नहीं
50. हमारे पेट ( उदर ) से कौन – सा अम्ल उत्पन्न होता है ?
( a ) ऑक्जेलिक अम्ल
( b ) सिट्रिक अम्ल
( c ) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
( d ) टार्टरिक अम्ल
51. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं सोडियम हाइड्रोक्साइड के विलयन की अभिक्रिया से उत्पन्न लवण को क्या कहते है ?
( a ) हाइड्रोजन क्लोराइड
( b ) सोडियम क्लोराइड
( c ) हाइड्राक्साइड
( d ) इनमें से कोई नहीं
52. धोने का सोडा का रासायनिक सूत्र है
( a ) Na2 CO3 . 10H2O
( b ) Na2 CO . H2O
( c ) Na2 CO3 . 10H2 O
( d ) NaCO4 . 10H2 O
53. बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम है :
( a ) सोडियम कार्बोनेट
( b ) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
( c ) कैल्शियम कार्बोनेट
( d ) कैल्शियम हाइड्रोजनकार्बोनेट
54. पोटैशियम नाइट्रेट का रासायनिक सूत्र है :
( a ) Na2 CO3
( b ) NH4CI
( c ) KNO3
( d ) Nacl
55. जल की स्थाई कठोरता को हटाने के लिए किसका उपयोग किया जाता :
( a ) बेकिंग सोडा
( b ) धोने का सोडा
( c ) विरंचक चूर्ण
( d ) इनमें से कोई नहीं
Class 10th Science Ka Objective Question
S.N | BSEB MATRIC EXAM 2022 | |
1 | विज्ञान | Click Here |
2 | सामाजिक विज्ञान | Click Here |
3 | संस्कृत | Click Here |
4 | गणित | Click Here |
5 | हिन्दी | Click Here |
6 | अंग्रेजी | Click Here |
7 | 10th Bank Solution | Click Here |
8 | 10th Online Test | Click Here |