Bihar Board 12th Exam 2024 Hindi 100 Marks:- दोस्तों यदि आप बिहार बोर्ड के छात्र हैं और 2024 में बिहार बोर्ड के द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा देने वाले हैं तो आप सभी छात्र एवं छात्राओं के लिए यहां पर 12th हिंदी 100 मार्क्स का 25 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है
यह सभी प्रश्न Science वाले छात्र एवं Arts वाले छात्र दोनों के लिए है तो दिए गए प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें और याद करें बिहार बोर्ड के द्वारा फाइनल परीक्षा में इसी तरह का प्रश्न पूछे जाएंगे | Class 12th Hindi Objective And Subjective Question Bihar Board
Note… बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 वायरल प्रश्न से संबंधित अपडेट के लिए WhatsApp Group Bihar Board को ज्वाइन करें
Bihar Board 12th Exam 2024 Hindi 100 Marks
1. ‘ओ सदानीरा’ निबंध किस पुस्तक से लिया गया है?
(A) बिखरते क्षण से
(B) नीलकुसुम से
(C) बोलते क्षण से
(D) हारे को हरिनाम से
2. ‘कृष्ण’ का विलोम है
(A) काला
(B) सफेद
(C) शुक्ल
(D) उजला
3. ‘स्तुति’ का विलोम है—
(A) निन्दा
(B) शिकायत
(C) घृणा
(D) द्वेष
4. ‘यथार्थ के इस लेन-देन का नाम ही संसार है।’ यह पंक्ति किसके द्वारा लिखी गयी है?
(A) भगत सिंह
(B) मलयज
(C) नामवर सिंह
(D) चंद्रधर शर्मा गुलेरी
5. जिसका जन्म पहले हुआ हो (बड़ा भाई), वह है-
(A) बड़ा
(B) पूर्वज
(C) अग्रज
(D) अनुज
6. ‘जिसके बिना काम न चल सके’ के लिए एक शब्द है-—
(A) अपरिहार्य
(B) आवश्यक
(C) जरूरी
(D) अवरोधक
7. मुक्तिबोध’ का जन्म स्थल कहाँ है?
(A) रामगढ़
(B) श्योपुर
(C) वाराणसी
(D) भोपाल
8. ‘झंझट’ शब्द का पर्यायवाची होगा
(A) दुःख
(B) परेशानी
(C) बवाल
(D) आसानी
9. ‘डरावना’ शब्द का पर्यायवाची होगा
(A) भय
(B) लुंठक
(C) क्रोध
(D) भयानक
Hindi 100 Marks 12th Objective 2024 PDF Download
10. पंचायती राज में क्या खो गया है?
(A) ईमान
(B) धर्म
(C) पंच परमेश्वर
(D) विश्व-बंधुत्व
11. ‘नीलगाय’ शब्द कौन समास है?
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) द्वन्द्व
(D) द्विगु
12. ‘नवयुवक’ शब्द कौन समास है?
(A) द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C) कर्मधारय
(D) अव्ययभाव
13. ‘रस्सी का टुकड़ा’ के रचनाकार है
(A) निर्मल वर्मा
(B) गाइ-डि मोपासाँ
(C) अंतोन चेखव
(D) इनमें से कोई नहीं
14. ‘सेना’ शब्द है
(A) स्त्रीलिंग
(B) पुल्लिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
15. ‘कवि’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप है—
(A) कविति
(B) कवियिति
(C) कवयित्री
(D) कवयिती
16. कौन लेखक कांगो के शिक्षा मंत्री, वित्त मंत्री एवं प्रधानमंत्री रह चुके हैं?
(A) गाइ-डि मोपासाँ
(B) अंतोन चेखव
(C) हेनरी लोपेज
(D) इनमें से कोई नहीं
17. निम्न में शुद्ध शब्द है
(A) प्रशंसा
(B) परिक्षा
(C) प्रनाम
(D) प्रशाद
18. ‘शत’ शब्द है
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज
19. ‘क्लर्क की मौत’ शीर्षक में क्लर्क का क्या नाम है?
(A) इवान ट्मीत्रिच चेख्यकोव
(B) होशेकम
(C) फैंक्वा
(D) ब्रोत
Hindi 100 Marks 12th Objective 2024
20. ‘द’ का उच्चारण स्थान क्या है?
(A) कंठ
(B) दंत
(C) मूर्द्धा
(D) ओष्ठ
21. ‘सुबह हुई इसलिए पक्षी चहक उठे’ वाक्य है
(A) सरल वाक्य
(B) मिश्र वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D) इनमें सभी
22. ‘अकाल पड़ेगी और लोग मरेंगे’ ‘वाक्य है—
(A) सरल वाक्य
(B) मिश्र वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D) इनमें सभी
23. हिन्दी कहानी के विकास में ‘मील का पत्थर’ कौन-सी कहानी मानी जाती है?
(A) उसने कहा था
(B) पंच परमेश्वर
(C) पुरस्कार
(D) मंगर
24. निम्न में सार्वनामिक विशेषण है
(A) ऐसा आदमी नहीं देखा
(B) पीला
(C) बीस
(D) दस लीटर
25. ‘प्रेम’ शब्द का विशेषण है
(A) प्रेमी
(B) प्रेममग्न
(C) प्रेमरतन
(D) प्रेमयोगी