Bihar Board 12th Home Science Objective Question 2024 | Home Science Chapter 1 Objective Question 12th

Bihar Board 12th Home Science Objective Question 2024 :-  दोस्तों यदि आप Class 12th Exam Home Science Question Paper 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 12th Ka Home Science Ka Objective Question 2024 दिया गया है जो आपके 12th Class Home Science Objective Question 2024 के लिए काफी महत्वपूर्ण है 12th exam home science ka question 2024


1. स्वच्छ भारत अभियान” भारत सरकार द्वारा किस तिथि को आरंभ किया गया ?

(A) 2 अक्टूबर, 2013

(B) 2 अक्टूबर, 2014

(C) 2 अक्टूबर, 2015

(D) 2 अक्टूबर, 2016

Answer ⇒ B

2. माँ का दूध बच्चों को प्रदान करता है-—-

(A) प्राकृतिक प्रतिकारिता

(B) सुरक्षा एवं स्नेह

(C) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

3. शिशु को जन्म के उपरान्त देना चाहिए—

(A) माता का दूध

(B) गाय का दूध

(C) बकरी का दूध

(D) भैंस का दूध

Answer ⇒ A

4. स्तनपान आवश्यक है :

(A) शिशु तथा माता दोनों के लिए

(B) केवल शिशु के लिए

(C) केवल माता के लिए

(D) न शिशु न माता के लिए

Answer ⇒ A

5. दो वर्ष से छः वर्ष तक की आयु को कहते हैं।

(A) शैशवावस्था

(B) बाल्यावस्था

(C) किशोरावस्था

(D) प्रौढ़ावस्था

Answer ⇒ B

6. नवजात शिशु को स्तनपान कब से कराना चाहिए? 6.

(A) जन्म के दिन से

(B) जन्म के एक दिन बाद से

(C) जन्म के दो दिन बाद से

(D) जन्म के तीन दिन बाद से

Answer ⇒ A

7. बच्चे की वैकल्पिक देख रेख की आवश्यकता होती है

(A) माता-पिता के बीमार पड़ने पर

(B) पिता के नौकरी पर जाने पर

(C) माता-पिता की अनुपस्थिति में

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ C

8. जन्म के समय नवजात शिशु की औसत भार होती है—

(A) 1 किग्रा० – 2 किग्रा०

(B) 2.5 किग्रा० – 3.5 किग्रा०

(C) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

9. राष्ट्रीय प्रतिरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को किस रोग से बचाने के लिए विटामिन ‘ए’ दी जाती हैं?

(A) रतौंधी

(B) पीलिया

(C) हैजा

(D) टायफाइड

Answer ⇒ A

10. शरीर में मुख्य अंतःस्रावी ग्रंथियों की संख्या है—

(A) 6

(B) 7

(C) 8

(D) 10

Answer ⇒ C

11. इनमें से कौन, पुरुष प्रजनन तंत्र का भाग नहीं है?

(A) शुक्राशय

(B) वृषण

(C) प्रोस्टेट ग्रंथि

(D) अंडाशय

Answer ⇒ D

12. गर्भावस्था की अवधि कितने दिनों की होती है?

(A) 280 दिन

(B) 180 दिन

(C) 160 दिन

(D) 140 दिन

Answer ⇒ A

13. इनमें से किस हार्मोन के कम स्राव से पुरुष में पुरुषत्व की कमी हो जाती है?

(A) एस्ट्रोजेन

(B) प्रोजेस्ट्रोन

(C) एन्ड्रोजेन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

14. रजोधर्म/मासिक धर्म स्त्रियों में सामान्यतः कब समाप्त हो जाता है? [2019A]

(A) 30-35 वर्ष 

(B) 30-40 वर्ष

(C) 40-45 वर्ष

(D) 45-50 वर्ष

Answer ⇒ D

15. भारत में स्वास्थ्य की समस्या क्या है?

(A) संक्रमण रोग की समस्या

(B) बढ़ती जनसंख्या की समस्या

(C) पोषण की समस्या

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

16. निम्न में से कौन क्रियात्मक विकास नहीं है?

(A) सिर संभालना

(B) बोलना

(C) घुटनों के बल चलना

(D) पकड़ना

Answer ⇒ B

17. वृद्धि से तात्पर्य है—

(A) शारीरिक आकार में परिवर्तन

(B) वृद्धि निश्चित अवधि के लिए होता है।

(C) वृद्धि मापी जा सकती है।

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

18. विवृद्धि से अभिप्राय है—

(A) गुणात्मक विकास

(B) संख्यात्मक विकास

(C) सामाजिक विकास

(D) ज्ञानात्मक विकास

Answer ⇒ B

19. किस बीमारी से बचने के लिए वैक्सीन को मुँह द्वारा बूँदों के रूप में डाला जाता हैं?

(A) खसरा

(B) पोलियो

(C) टिटनेस

(D) डिफ्थीरिया

Answer ⇒ B

20. मानव शरीर में सबसे छोटी ग्रंथि कौन सी है?

(A) यकृत

(B) थायराइड

(C) पियूष

(D) लार

Answer ⇒ C

21. कितना प्रतिशत पानी की कमी होने पर बच्चे की मृत्यु हो जाती है?

(A) 10 प्रतिशत

(B) 15 प्रतिशत

(C) 20 प्रतिशत

(D) 25 प्रतिशत

Answer ⇒ C


22. पशुओं से मनुष्य तक पहुँचने वाला छूत रोग है— 

(A) हाइड्रोफोबिया

(B) रैबीज़

(C) मियादी

(D) यूकहा

Answer ⇒ A

23. निम्न में से कौन माता के दूध के साथ नवजात की जरूरत होती हैं?

(A) शहद

(B) ग्लूकोज

(C) पानी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

24. शैशवावस्था कितने वर्षों की होती हैं?

(A) 0 – 2 वर्ष

(B) 0-4 वर्ष

(C) 0-3 वर्ष

(D) 0-6 माह

Answer ⇒ A

25. भय, क्रोध और प्यार बच्चे के लक्षण है

(A) क्रियात्मक

(B) ज्ञानात्मक 

(C) शारीरिक

(D) संवेगात्मक

Answer ⇒ D

26. रोगमुक्त रहने से प्राप्त होता है—

(A) अच्छा स्वास्थ्य

(B) खुशहाल और दीर्घायु जीवन

(C) व्यक्ति तथा देश की आर्थिक उन्नति

(D) उपरोक्त सभी

Answer ⇒ D

27. बी० सी० जी० का टीका किससे संबंधित है?

(A) टी०बी०

(B) हैजा

(C) बुखार

(D) चेचक

Answer ⇒ A

28. I.C.D.S. कार्य करती हैं

(A) पुरुषों के लिए

(B) पशुओं के लिए

(C) पक्षियों के लिए

(D) बच्चों एवं महिलाओं के लिए

Answer ⇒ D

29. समेकित बाल विकास सेवाएँ (I.C.D.S.) की स्थापना किस वर्ष हुई?

(A) 1975 में

(B) 1979 में

(C) 1960 में

(D) 1990 में

Answer ⇒ A

30. रक्त कोशिकाएँ नहीं हैं—

(A) लाल रक्त कण

(B) सफेद रक्त कण

(C) स्पलीन

(D) प्लेटलेट्स

Answer ⇒ C

Class 12th Exam Home Science Question Paper 2024


31. वृद्धि और विकास को प्रभावित करने वाला कारक हैं_

(A) पोषण

(B) वातावरण

(C) अत: स्रावी ग्रंथियाँ

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

32, पीलिया रोग में

(A) आँखें पीली पड़ जाती है।

(B) त्वचा उजला हो जाता है

(C) आँखें लाल हो जाती है

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

33. हैजा किसके द्वारा फैलता हैं?

(A) विव्रियो द्वारा

(B) टिटनस

(C) इन्फ्लूएन्जा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

34. रोगाणुओं के हमारे शरीर में प्रवेश करने और उस रोग के लक्षणों के प्रकट होने के बीच की अवधि को क्या कहते हैं?

(A) समय अवधि

(B) उद्भवन अवधि

(C) संक्रमण काल

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

35. बालक का प्रथम सामाजिक समूह कौन होता है?

(A) समाज

(B) पड़ोसी

(C) परिवार

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

36. डिप्थीरिया रोग के जीवाणु शरीर में पहुँच कर किस अंग में पनपते हैं?

(A) आँख

(B) नाक

(C) पेट

(D) गला

Answer ⇒ D

37. खसरा रोग का संप्राप्ति काल कितने दिनों का होता हैं?

(A) 2-3 दिन

(B) 7-10 दिन

(C) 3-5 दिन

(D) 1-2 दिन

Answer ⇒ B

38. चार वर्ष के बालक किस प्रकार के रंगों को पहचानने में समर्थ हो जाते हैं?

(A) प्राथमिक रंग

(B) माध्यमिक रंग

(C) तृतीयक रंग

(D) स्थानिक रंग

Answer ⇒ A

39. जन्म से तीन वर्ष की आयु तक बालक का भार होता है—

(A) दो गुना

(B) तिगुना

(C) चौगुना

(D) पाँच गुना

Answer ⇒ B

40. पेचिस से पीड़ित बच्चों को दिया जाना चाहिए—

(A) दूध

(B) चीनी युक्त गर्म दूध

(C) नमक युक्त ठंडा पानी

(D) नमक एवं चीनी युक्त पानी का घोल

Answer ⇒ D

41. बच्चे के स्कूल का टिफिन होना चाहिए

(A) संतुलित

(B) जिससे बच्चों का स्कूल बैग, पुस्तके खराब न हो

(C) प्रतिदिन विभिन्नता लिए हुए

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

42. एड्स फैलता है

(A) हाथ मिलाने से

(B) साथ-साथ खेलने से

(C) संक्रमित सूइयों से

(D) जल तथा भोजन से

Answer ⇒ C


43. क्षय रोग के लक्षण हैं

(A) लगातार सूखी खाँसी होना

(B) 99–100° तक बुखार रहना

(C) छाती में दर्द रहना

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

44. बच्चों में असमर्थता हो सकती है—

(A) जन्म के पूर्व से  

(B) जन्म के समय से

(C) जन्म के पश्चात् से

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

45. टेटनेस से बचने के लिए बच्चे को कौन-सा टीका लगाया जाता है?

(A) डी० पी० टी०

(B) एम० एम० आर०

(D) बी०सी०जी०

(C) पोलियो

Answer ⇒ A

46. समेकित बाल विकास परियोजना प्रदान करता है

(A) पूर्व शालेय शिक्षा

(B) टीकाकरण

(C) पोषण

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

47. निम्नलिखित में से कौन-सा सामाजिक व्यवहार बाल्यावस्था में विकसित होता है?

(A) सामाजिक विभेदन

(B) मित्रता.

(C) सहानुभूति

(D) प्रतियोगिता

Answer ⇒ B

48. विकास होता है

(A) सामान्य से विशिष्ट की तरफ

(B) विशिष्ट से सामान्य की तरफ

(C) सामान्य तथा विशिष्ट दोनों बराबर

(D) कोई भी नहीं

Answer ⇒ A

49. मानसिक विकास होता है

(A) नियमित एवं क्रमबद्ध रूप से

(B) अनियमित एवं क्रमबद्ध रूप से

(C) अनियमित तथा अव्यवस्थित रूप से

(D) किसी भी तरह से नहीं

Answer ⇒ A

50. बच्चे के वंशानुक्रम से संबंधित शारीरिक क्षमताओं के विकास को कहा जाता है—

(A) परिपक्वता 

(B) अपरिपक्वता

(C) यौवनावस्था 

(D) कोई भी नहीं

Answer ⇒ A

51. आकार, लंबाई एवं वजन में होने वाले • प्रत्येक परिवर्तन कहलाते हैं—

(A) वृद्धि

(B) उतार

(C) चढ़ाव

(D) कमी

Answer ⇒ A

52. किस अवस्था में यौन परिपक्वता के कारण बालक के शरीर में अनेक परिवर्तन होते हैं?

(A) बाल्यावस्था में

(B) किशोरावस्था में

(C) युवावस्था में

(D) बुढ़ापा में

Answer ⇒ B

53. किस अवस्था में मेल-जोल और सामाजिक संपर्क बनता है?

(A) 1 से 2 वर्ष की अवस्था

(B) 2 से 6 वर्ष की अवस्था में

(C) 8 से 10 वर्ष की अवस्था में

(D) उपर्युक्त में से किसी अवस्था में नहीं

Answer ⇒ C

54. किसमें सहयोग, त्याग, अनुकूलता तथा प्रतिस्पर्धा आदि सामाजिक गुणों को अर्जित किया जाता है?

(A) भाषा में

(B) परिवार में

(C) खेल में

(D) किसी में भी नहीं

Answer ⇒ C

55. अंतःस्रावी ग्रंथियों का केन्द्र है—

(A) मस्तिष्क

(B) आँख

(C) नाक

(D) गला

Answer ⇒ A

56. किस बीमारी में 104 से 105°F तक तीव्र ज्वर होता है?

(A) क्षय रोग

(B) टेटनस

(C) खसरा

(D) हैजा

Answer ⇒ B

57. अल्पकालीन ज्वर होता है

(A) क्षयरोग

(B) मलेरिया

(C) टायफायड

(D) इंफ्लुएंजा

Answer ⇒ D

58. क्षयरोग से उत्पन्न घावों को भरने के लिए आवश्यक है—

(A) कैल्सियम 

(B) प्रोटीन

(C) विटामिन

(D) वसा

Answer ⇒ A

59. टीकाकरण बच्चों को बचाता है—

(A) पोलियो से

(B) हैपेटाइटिस से

(C) चेचक से

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

12th home science objective question answer 2024

60. संक्रमण की पहली अवस्था है—

(A) उद्भव काल

(B) संक्रमण काल

(C) टीकाकरण

(D) पृथक्करण काल

Answer ⇒ A

61. कीटनाशक दवाइयों का कुप्रभाव दूर करने के लिए सामग्री को अच्छी तरह चाहिए—

(A) रखना

(B) पकाना

(C) सजाना

(D) धोना

Answer ⇒ D

 62. शिशुओं के लिए स्तनपान आवश्यक क्यों हैं?

(A) माता के दूध में सभी पोषक तत्त्व शिशु की आवश्यकता के अनुसार विद्यमान होते हैं

(B) माता का दूध साफ, शुद्ध और प्रति द्रव्यंयुक्त होता है

(C) माता के दूध से शिशु को रोगाणुओं की प्रतिकारिता प्राप्त होती है।

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

63. बालबाड़ी कितने वर्ष तक की आयु के बच्चों की आवश्यकताओं को पूरा करती है?

(A) तीन वर्ष

(B) पाँच वर्ष

(C) छ: वर्ष

(D) नौ वर्ष

Answer ⇒ C


64. खुशी एक संवेग है—

(A) धनात्मक

(B) ऋणात्मक

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

65. माँ के स्तन से निकलने वाला पहला दूध क्या कहलाता है? 

(A) विटामिन

(B) प्रोटीन

(C) कैल्शियम

(D) कोलोस्ट्रम

Answer ⇒ D

66. बच्चों को पूरक आहार कितने माह के बाद से देना चाहिए? 

(A) 6 माह

(B) 8 माह

(C) 3 माह

(D) 9 माह

Answer ⇒ A

67. मोटापे की स्थिति है

(A) मांसपेशियाँ बढ़ जाती है

(B) रक्त बढ़ जाता है

(C) वसामय ऊतकों में वसा की मात्रा एकत्र हो जाती है

(D) शरीर की अस्थियाँ बढ़ जाती है।

Answer ⇒ C

68. शारीरिक विकास की सबसे महत्त्वपूर्ण अवस्था है

(A) शैशवावस्था

(B) बाल्यावस्थों

(C) प्रौढ़ावस्था

(D) वृद्धावस्था

Answer ⇒ B

69. क्षय रोग फैलाने का माध्यम है।

(A) दूषित वायु

(B) दूषित भोजन

(C) दूषित मिट्टी

(D) इनमें से सभी ।

Answer ⇒ A

70. ब्रेल लिपि का प्रयोग किस प्रकार के बच्चों को पढ़ाने के लिए किया जाता है?

(A) नेत्रहीन

(B) कम सुनने वाले 

(C) गूँगे

(D) अपराधी

Answer ⇒ A

71. कितने प्रतिशत स्कूली बच्चों में असमर्थताएँ होती है?

(A) 20%

(B) 5%

(C) 15%

(D) 18%

Answer ⇒ C

72. प्राकृतिक असमर्थता होती है

(A) पोलियो के कारण अपंगता

(B) जो जन्म से होती है

(C) वयस्कावस्था में विकलांगता

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

73. अंधे बच्चों को पढ़ाने के लिए किस विधि का प्रयोग करना चाहिए?

(A) ब्रेल विधि

(B) खेल विधि

(C) इतिहास विधि

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

74. किस रोग में ज्वर के साथ-साथ जीभ सूखती है और उस पर सफेद पदार्थ जमने लगता है?

(A) टिटनेस

(B) हैजा

(C) टायफाइड

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

75. निम्न में से कौन शारीरिक विकास के अंतर्गत नहीं आता?

(A) लंबाई

(B) वजन

(C) दाँत

(D) भाषा

Answer ⇒ D

76. शरीर के ऊतकों का मूल आधार है

(A) सोडियम

(B) वसा

(C) प्लोराइड 

(D) जल

Answer ⇒ D

77. डी०पी०टी० का टीका किन तीन रोगों से बचाव के लिए लगाया जाता है?

(A) पोलियो, खसरा, हैपेटाइटिस B

(B) डिप्थीरिया, काली खाँसी, टेटनस

(C) एम० एम० आर०, टायफायड,

(D) इनमें से सभी रतौंधी

Answer ⇒ B

78. नेत्रहीन बच्चों की विशेष आवश्यकताएँ कौन-सी नहीं हैं?

(A) शारीरिक आवश्यकताएँ

(B) शैक्षिक आवश्यकताएँ

(C) ओंठ स्फुरण

(D) प्रेम पाने और करने की आवश्यकता

Answer ⇒ C

79. किस अवस्था को तूफान तथा तनावों की अवस्था कहा जाता है?

(A) शैशवावस्था

(B) बाल्यावस्था

(C) किशोरावस्था

(D) युवावस्था

Answer ⇒ C

80. अतिसार किससे फैलता है?

(A) विषाणु से

(B) जीवाणु से

(C) बिबरियोकोमा से

(D) न्यूयोकिकस से

Answer ⇒ B

81. मानव शरीर रचना की इकाई होती है—

(A) कोशिका

(B) ऊतक

(C) अस्थि

(D) तंत्र

Answer ⇒ A

82. भाषा आदान-प्रदान करने के लिए सामान्यतया शिशु किस आयु में एक शब्द वाले वाक्यों का प्रयोग करने लगता है?

(A) 8 से 10 माह

(B) 10 से 12 माह

(C) 12 से 14 माह

(D) 14 से 16 माह

Answer ⇒ B

83. किस अवस्था में बच्चा अपने को सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक वातावरण से समायोजित करता है?

(A) बाल्यावस्था

(B) किशोरावस्था

(C) शैशवावस्था

(D) कोई भी अवस्था नहीं

Answer ⇒ A

84. जन्म के समय शिशु के सिर की लंबाई पूरे शरीर की लंबाई की कितनी होती है?

(A) एक-चौथाई

(B) आधी

(C) दो-तिहाई

(D) एक-तिहाई

Answer ⇒ A


85. सामाजिक विकास की चरम सीमा कब प्रकट होती है?

(A) बाल्यावस्था में

(B) युवावस्था में

(C) शैशवावस्था में

(D) किशोरावस्था में

Answer ⇒ B

86. इनमें से कौन हार्मोन केवल पुरुषों में स्रावित होता है?

(A) एन्ड्रोजेंस

(B) थाइरॉक्सिन

(C) प्रोलैक्टिन

(D) एस्ट्रोजन

Answer ⇒ B

87. एक दूध पिलाने वाली माता को पहले छः महीने प्रतिदिन के आहार में कितना अतिरिक्त प्रोटीन देना चाहिए?

(A) 10 ग्राम

(B) 15 ग्राम

(C) 20 ग्राम

(D) 25 ग्राम

Answer ⇒ D

88. परिवार कल्याण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ

(A) 1976 में 

(B) 1980 में

(C) 1977 में

(D) 1984 में

Answer ⇒ C

89. निम्न में से कौन बच्चे का पारिवारिक समाजीकरण का साधन नहीं है?

(A) बच्चे का जन्मक्रम

(B) माता-पिता से संबंध

(C) दोस्तों से संबंध

(D) भाई-बहनों से संबंध

Answer ⇒ A

90. शरीर में रोगाणु प्रवेश पाते हैं

(A) हवा एवं पानी द्वारा

(B) सिर के बाल

(C) शरीर के कोमल होने से

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

home science ka objective question answer 2024


91. मच्छरों से कौन-सी बीमारी होती है?

(A) डेंगू

(B) अलसर

(C) हैजा

(D) पेचिश

Answer ⇒ A

92. जन्म से कितने समय बाद माँ का दूध शिशु को पिलाना चाहिए?

(A) दो घंटे बाद

(B) आठ घंटे बाद

(C) बारह घंटे बाद

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

93. ओ० आर० एस० घोल के अभाव में डायरिया पीड़ित बच्चों को क्या पिलाना चाहिए?

(A) नमक का घोल

(B) दूध

(C) नमक तथा चीनी का घोल

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

94. अपंगता का कारण है—

(A) जन्मजात

(B) दुर्घटना

(C) बीमारी

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

95. सामाजिक रूप से असमर्थ बालक होते हैं

(A) आवारा बालक

(B) बाल श्रमिक

(C) अपंग बालक

(D) कम सुनने वाला बालक

Answer ⇒ A

96. किस जीवाणु के संक्रमण से कुक्कुर खाँसी रोग होता है?

(A) बैसीलस परट्यूसिस

(B) न्यूसोकोकस

(C) स्टैप्टोकोकस

(D) स्टेलेफाइलोका

Answer ⇒ A

97. सांकेतिक भाषा का प्रयोग होता है—

(A) अंधों के लिए

(B) असामाजिक बच्चों के लिए

(C) विकलांग बच्चों के लिए

(D) गुंगे तथा बहरे बच्चों के लिए

Answer ⇒ D

98. असहाय बच्चे कहे जाते हैं

(A) मंदबुद्धि

(B) बहरा एवं गूँगा

(C) अंधा

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

99. कितने माह में बच्चा गलगलाना सीख लेता है?

(A) तीन माह

(C) आठ माह

(B) पाँच माह

(D) दस माह

Answer ⇒ A

100. व्यक्ति की रोग तथा मृत्यु से लड़ने की क्षमता को कहते हैं

(A) प्रतिकारक

(B) इनोकुलेशन

(C) रोग निरोधी क्षमता

(D) उपचार

Answer ⇒ C

101. निम्नलिखित में से कौन वायु द्वारा संवाहित रोग नहीं है?

(A) खसरा

(B) इन्फ्लुएंजा

(C) निमोनिया

(D) अतिसार

Answer ⇒ D

102. उच्च तापमान तथा त्वचा पर लाल दाने किस रोग का लक्षण है?

(A) तपेदिक

(B) टेटनस

(C) खसरा

(D) गलघोंट

Answer ⇒ C

103. अतिसार का प्रकोप ज्यादा कब होता है?

(A) शीतकालीन में

(B) गर्मी तथा बरसात में

(C) वसंत ऋतु

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

104. जनसंख्या शिक्षा का प्रमुख रूप से किससे संबंध है…

(A) परिवार नियोजन से

(B) छोटे परिवार से

(C) जनसंख्या की स्थिति से

(D) सभी परिवारों के लिए

Answer ⇒ C

105. कोटीने बैक्टीरियम डिपीथीरिए नामक जीवाणु से कौन रोग फैलता है?

(A) खसरा

(B) गलाघोंटू

(C) हैजा

(D) पेचिस

Answer ⇒ B


106.अतिसार में क्या वर्जित करना चाहिए?

(A) तले भोज्य पदार्थ

(B) नींबू पानी

(C) उबला पानी

(D) खिचड़ी

Answer ⇒ A

107. अति सूक्ष्म जीवों को निष्क्रिय किया जा सकता है

(A) उबाल कर

(B) बर्फ जमाकर

(C) निर्जलीकरण द्वारा

(D) उपर्युक्त सभी के द्वारा

Answer ⇒ D

108. बैक्टीरिया पर्यावरण के कितने तापक्रम पर निष्क्रिय होता है?

(A) 0°C

(B) 10°C

(C) 4°C

(D) 36°C

Answer ⇒ A

109. टायफॉयड एवं हैजा बीमारियाँ किसके संदूषण से होती हैं?

(A) जल

(B) भोजन

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) दोनों में से कोई नहीं

Answer ⇒ C

110. ओ० आर० एस० पेय बनाने के लिए इसे किसके साथ मिलाना चाहिए ?  

(A) दूध

(B) सूप

(C) जूस

(D) पानी

Answer ⇒ D

111. 12 से 18 वर्ष तक की आयु को कहते हैं

(A) शैशवावस्था

(B) बाल्यावस्था

(C) किशोरावस्था

(D) प्रौढ़ावस्था

Answer ⇒ C

112. बच्चे की समाजीकरण की प्रक्रिया शुरू होती है:

(A) पाठशाला

(B) पड़ोस

(C) घर

(D) मित्र-समूह

Answer ⇒ C

113. समेकित बाल विकास सेवाओं का लक्ष्य है

(A) माता-पिता

(B) कर्मचारी

(C) बच्चे एवं महिलाएँ

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

114. एड्स नामक रोग का मुख्य वाहक है-

(A) नशे के आदी व्यक्ति

(B) वेश्यावृति में संलिप्त व्यक्ति

(C) पेशेवर रक्तदाता

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

115. अतिसार किससे फैलता है?

(A) विषाणु से

(B) जीवाणु से

(C) विवरियो कोमा से

(D) त्वचा से

Answer ⇒ B

116.निम्न में से कौन कीड़ा द्वारा संवाहित रोग है?

(A) मलेरिया

(B) प्लेग

(C) कालाजार

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

117.निम्न में से कौन जल तथा खाद्य पदार्थों द्वारा संवाहित रोग हैं?

(A) तपेदिक 

(B) खसरा

(C) हैजा

(D) डिप्थीरिया

Answer ⇒ C

118. शिशु सदन को किस नाम से बुलाते हैं ?

(A) स्कूल

(B) आँगनबाड़ी

(C) अस्पताल

(D) क्रैक

Answer ⇒ D

119. संक्रमण रोग से तात्पर्य है

(A) रोग का बार-बार होना

(B) रोग का लम्बे समय तक बने रहना

(C) एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को लगना

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

120.किस महीने में बच्चा बिना सहारे खड़ा हो सकता है?

(A) 6 महीने में

(B) 7 महीने में

(C) 9-12 महीने में

(D) 12 महीने में

Answer ⇒ C

12th home science mcq with answers 2024 pdf in hindi


121. बच्चों को पोलियो और डी० पी० टी० का बुस्टर डोज किस आयु में दिया जाता है?

(A) 2-4 माह

(B) 16-24 माह

(C) 0-3 माह

(D) 6-9 माह

Answer ⇒ B

122. कुकुर खाँसी से बचाव के लिए कौन-सा टीका लगाया जाता है?

(A) बी०सी०जी०

(B) डी०पी०टी०

(C) पोलियो

(D) टिटनस

Answer ⇒ B

123. नवजात शिशु के जन्म के 48 घंटे के अंदर कौन-सा टीका लगता है?

(A) डी०पी०टी०

(B) बी०सी०जी०

(C) पोलियो

(D) एम० एम० आर० 

Answer ⇒ B

124. डी० पी० टी० का पहला टीका कब लगाया जाता है?

(A) एक माह की आयु में

(B) दो माह की आयु में

(C) तीन माह की आयु में

(D) चार माह की आयु में

Answer ⇒ A

125. नमी के कारण होता है

(A) रक्ताल्पता में

(B) रिहाइड्रेशन में

(C) डिहाइड्रेशन में

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

126. बच्चों में विकलांगता के क्या कारण हैं।

(A) वंशानुक्रम

(B) माता-पिता का अरुचिपूर्ण व्यवहार

(C) जन्म के समय चोट लगना

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

127. बलबलाना प्रक्रिया है—

(A) भाषा विकास का

(B) सामाजिक विकास का

(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों का

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A


128. निम्न में से कौन विशिष्ट बालकों का प्रकार नहीं हैं?

(A) आर्थिक अक्षमता

(B) शारीरिक अक्षमता

(C) मानसिक अक्षमता

(D) सामाजिक अक्षमता

Answer ⇒ A

129. प्रसवोपरांत अवधि गंभीर है—

(A) माता के लिए  

(B) बच्चा के लिए

(C) दोनों के लिए

(D) दोनों के लिए नहीं

Answer ⇒ C

130. इनमें से कौन प्रसवोपरांत अवधि में माँ की प्रत्यक्ष देखभाल नहीं है? 

(A) स्तनपान

(B) व्यक्तिगत स्वच्छता

(C) विश्राम एवं निद्रा

(D) उत्तम पोषाहार

Answer ⇒ A

131. इनमें से कौन शुरू के कुछ दिनों में बच्चे की देखभाल के अंतर्गत आता है?

(A) बच्चे को गर्म रखना

(B) गर्भनाल की देखभाल

(C) सिर्फ माँ का दूध देना

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

132. एक नवजात के लिए 24 घंटे के अंदर दिया जाने वाला कौन-सा टीका नहीं है?

(A) बी० सी० जी०

(B) ओ० पी० वी० (ओरल पोलियो वैक्सीन)

(C) डी० टी० पी० (डिपिथरिया, टिटनस एवं परटयूसेस)

(D) हेपेटाइटस बी

Answer ⇒ B

133. अंडग्रंथि कहा जाता है—  

(A) वृषण को

(B) शिश्न को

(C) शुक्राशय को

(D) अधिवृषण को

Answer ⇒ D

134. निजी स्वच्छता के अभाव में निम्न में से कौन सी बीमारी होती है? 

(A) डायरिया

(B) फाइलेरिया

(C) हृदय रोग

(D) मधुमेह

Answer ⇒ A

135. शौचालय निर्माण करने का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य क्या है?  

(A) लोगों को सुविधा प्रदान करना

(B) प्रतिष्ठा (स्टेटस ) प्रदान करना

(C) मल-मूत्र से मानव संपर्क को रोकना

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ C

136. इनमें से कौन बीमारी वायु प्रदूषण से होता है?

(A) मधुमेह

(B) अस्थमा

(C) टाइफाइड

(D) पीलिया

Answer ⇒ B

137. गोलकृमि (राउंडवर्म) रोग किसके कारण होता है?

(A) मिट्टी

(B) फल

(C) सब्जी

(D) अनाज

Answer ⇒ A

138. गर्भावस्था का लक्षण है—

(A) प्रातः काल जी मिचलाना

(B) बार-बार मूत्र त्याग होना

(C) माहवारी का बंद होना

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

139. जन्म के समय स्वस्थ नवजात शिशु का वजन होता है

(A) 2-2.5 किलो

(B) 3-3.5 किलो

(C) 4-4.5 किलो

(D) 5-5.5 किलो.

Answer ⇒ A

140. निर्जलीकरण होने पर बच्चों को क्या पिलाया जाता है 

(A) ओ० आर०एस० घोल

(B) उबला पानी

(C) चाय

(D) नींबू पानी

Answer ⇒ A

141. इनमें से कौन अंतःस्रावी ग्रंथि है?

(A) थायरॉयड ग्रंथि

(B) पीयूष ग्रंथि

(C) सेक्स ग्रंथि

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

142. इनमें से कौन महिला प्रजनन अंग है?

(A) गर्भाशय

(B) डिंबवाही नलिका

(C) अंडाशय

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

143. किस हार्मोन की कमी से घेंघा रोग होता है?

(A) थायरोक्सिन

(B) एस्ट्रोजन

(C) पैराथार्मोन

(D) प्रोजेस्टेरोन

Answer ⇒ A

144. मासिक धर्म की शुरुआत लड़कियों में सामान्यतः किस आयु में होती है?

(A) 5-6 वर्ष

(B) 6-7 वर्ष

(C) 8-9 वर्ष

(D) 10-15 वर्ष

Answer ⇒ D

145. हमारे शरीर में रोगाणु कैसे प्रवेश करते हैं?

(A) हवा द्वारा

(B) पानी द्वारा

(C) (A) और (B) दोनों 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

146. इनमें से कौन बुनियादी जरूरतों की आधुनिक सूची में शामिल है ?  

(A) आवास

(B) शिक्षा

(C) भोजन

(D) कपड़ा

Answer ⇒ B

home science questions and answers in hindi 12th


147. स्वच्छता के किस कार्य में जल की अधिक आवश्यकता नहीं होती है?

(A) नहाने में

(B) कपड़ा धोने में

(C) बर्त्तन धोने में

(D) ब्रश करने में

Answer ⇒ D

148. जल की कमी से होता है–  

(A) रक्ताल्पता

(B) पुनर्जलीकरण

(C) निर्जलीकरण

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

149. कौन-सी बीमारी मक्खियों द्वारा फैलती है?

(A) चेचक

(B) हैजा

(C) टाइफाइड

(D) मलेरिया

Answer ⇒ B


150. किशोरावस्था में मासिक धर्म किसका संकेत नहीं होता है?

(A) यौन अंगों की परिपक्वता का

(B) शादी करने के उम्र का

(C) संतानोत्पत्ति का

(D) प्रजनन अंगों के विकास का

Answer ⇒ B

151. पाँच से बारह वर्ष तक के आयु वर्ग को कहते हैं.. 

(A) नवजात

(B) बाल्यावस्था

(C) किशोरावस्था

(D) प्रौढ़ावस्था

Answer ⇒ B

152. ओ० आर० एस० का उपयोग के उपचार के लिए किया जाता है

(A) पीलिया

(B) अतिसार

(C) आंत्र ज्वर (टायफायॅड)

(D) निमोनिया

Answer ⇒ B

153. निम्न में से कौन क्रियात्मक विकास नहीं हैं?

(A) खड़ा होना

(B) बोलना

(C) घुटनों के बल चलना

(D) पकड़ना

Answer ⇒ B

154. निम्न में से कौन बच्चे का पारिवारिक समाजीकरण का घटक नहीं है?

(A) बच्चे का जन्मक्रम

(B) माता-पिता का संबंध

(C) दोस्तों से संबंध

(D) भाई-बहनों से संबंध

Answer ⇒ A

155. स्त्रियों के अंडाशय में किसका निर्माण होता है?

(A) अण्डाणु

(B) ऐस्ट्रोजन

(C) प्रोजेस्टेरोन

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ A

156.थायराइड ग्रंथि से निकलने वाला हार्मोन कहलाता है—

(A) एस्ट्रोजन

(B) थायरॉक्सिन

(C) इंसुलिन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ D

157. नवजात शिशु 24 घंटे में कितना देर सोता है?

(A) 9-10 घंटे

(B) 11-15 घंटे

(C) 16-18 घंटे

(D) 20-22 घंटे

Answer ⇒ B

158. कौन-सा रोग वायु द्वारा नहीं फैलता है?

(A) खसरा

(B) हैजा 

(C) सर्दी

(D) क्षयरोग

Answer ⇒ D

159. बच्चों के अस्थाई दाँत होते हैं—

(A) 12

(B) 16

(C) 18

(D) 20

Answer ⇒ D

160. वह कौन-सी अंतःस्रावी ग्रंथि है जिसे मास्टर ग्रंथि कहा जाता है? 

(A) पीयूष ग्रंथि

(B) अधिवृक्क ग्रंथि

(C) थाइराइड

(D) थाइमस

Answer ⇒ A

161. निम्न में से कौन-सा गर्भावस्था परीक्षण है?

(A) मूत्र की जाँच

(B) रक्त की जाँच

(C) वजन की जाँच

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ A

162. हार्मोन असंतुलन के सामान्य लक्षण हैं।

(A) पेट की वसा का बढ़ना  

(B) घबराहट, चिड़चिड़ाहट

(C) अनिद्रा

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

163. अंडे और शुक्राणु के संयोजन की प्रक्रिया को कहते हैं

(A) निषेचन

(B) प्रसव)

(C) भ्रूण

(D इनमें से सभी.

Answer ⇒ A

164. निम्न में से कौन मास्टर ग्रंथि है?

(A) पिटयूटरी

(B) एड्रीनल

(C) थॉयरायड

(D) पाराथॉयरायड

Answer ⇒ A

165.शहरी क्षेत्रों में इनमें से कौन-सी क्रिया दंडनीय है?

(A) खुले क्षेत्र में शौच करना

(B) सार्वजनिक स्थान में धुम्रपान

(C) लाउडस्पीकर बजाना

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

166. भारत में “ स्वच्छ भारत अभियान” किस मंत्रालय द्वारा प्रारंभ किया गया?

(A) वातावरण एवं वन मंत्रालय

(B) शहरी विकास मंत्रालय

(C) ग्रामीण विकास मंत्रालय

(D) पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय

Answer ⇒ D

167. भारत में “विश्व शौचालय दिवस” किस दिन मनाया जाता है?

(A) 19 नवम्बर

(B) 25 जुलाई

(C) 15 सितम्बर

(D) 2 अक्टूबर

Answer ⇒ A

168. निम्न में से कौन क्रियात्मक विकास नहीं है? 

(A) सिर सम्भालना

(B) बोलना

(C) घुटनों के बल चलना

(D) पकड़ना

Answer ⇒ B

169. बच्चे की वैकल्पिक देख-रेख की आवश्यकता होती है 

(A) माता के बीमार पड़ने पर

(B) पिता के नौकरी पर जाने पर

(C) माता-पिता की अनुपस्थिति में

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ C

170. कौन-सा रोग वायु द्वारा नहीं फैलता है?

(A) खसरा

(B) हैजा

(C) सर्दी

(D) क्षय रोग

Answer ⇒ A

171. निम्न में से कौन सही है? वृद्धि

(A) से तात्पर्य शरीर के आकार में परिवर्तन है

(B) निश्चित अवधि के लिए होता है।

(C) मापी जा सकती है

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ A

172. सोचने समझने और समस्याओं को सुलझाने की क्षमता का विकास से तात्पर्य है

(A) ज्ञानात्मक विकास

(B) सामाजिक विकास

(C) संवेगात्मक विकास

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

173. जन्म के समय कौन-सा टीका लगाया जाता है?

(A) बी०सी०जी०

(B) टिटनस

(C) चेचक

(D) हैजा

Answer ⇒ A

174 .मोबाइल क्रैच घूमती है 

(A) बच्चों के साथ

(B) कर्मियों के साथ

(C) अंकुरीकरण

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ A

175. भाषा विकास को प्रभावित करने वाला कारक है

(A) परिवार ने लोगों की संख्या

(B) फूड-ग्रुप के प्रति अज्ञानता

(C) आवास

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

176. किशोरावस्था में मासिक धर्म संकेत नहीं है

(A) यौन अंगों की परिपक्वता का

(B) शादी करने का

(C) प्रजनन अंगों के विकास का

(D) सन्तोनोत्पति प्रक्रिया का

Answer ⇒ B

177. निम्न में से कौन शारीरिक विकास के अन्तर्गत नहीं आता है? 

(A) लम्बाई

(B) वजन

(C) दाँत

(D) भाषा

Answer ⇒ D

178. कौन-सा तत्व विकास को प्रभावित नहीं करता?

(A) पोषण

(B) धन

(C) अन्त: स्रावी ग्रन्थियाँ

(D) रोग एवं चोट

Answer ⇒ B

179. इनमें से कौन गर्भावस्था की कठिनाई है?

(A) अपरिपक्व जन्म  

(B) गर्भकालीन विषारक्तता

(C) गर्भपात

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

170. माँ के स्तन से निकलने वाला पहला दूध क्या कहलाता है?

(A) विटामिन

(B) प्रोटीन

(C) कैल्शियम

(D) कोलोस्ट्रम

Answer ⇒ D

Bihar Board 12th Home Science Objective


 BSEB Intermediate Exam 2024
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
 Class 12th Arts Question  Paper
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here
 7गृह विज्ञान Click Here
 8दर्शनशास्त्रClick Here
 912th All Subject Online Test   Click Here
 10Class 12th Model Paper   Click Here

Leave a Comment