Bihar Board 12th Political Science Objective Question 2024 | BSEB 12th अद्यतन मुद्दे और चुनौतियाँ Objective

Bihar Board 12th Political Science Objective :- दोस्तों यदि आप लोग इस बार 12th Exam Political Science Objective Question की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Class 12th Political Science Question Paper 2024 दिया गया है जो आने वाले इंटर परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है |


Bihar Board 12th Political Science Objective 2024

1. विश्व महिला दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 8 फरवरी

(B) 8 मार्च

(C) 8 अप्रैल

(D) 8 मई

Answer ⇒ B

2. बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन थी? 

(A) सुचेता कृपलानी

(B) राबड़ी देवी

(C) सरोजनी नायडू

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

3. भारत में कौन-सी दलीय व्यवस्था मौजूद है?

(A) एक दलीय

(B) द्वि-दलीय

(C) बहु-दलीय

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

4. काका कालेलकर आयोग कब बना?

(A) 1953 में

(B) 1954 में

(C) 1955 में

(D) 1956 में

Answer ⇒ A

5. संविधान के अनुसार पिछड़े वर्ग के पहचान का मुख्य आधार निम्न में से क्या है?

(A) जाति

(B) धर्म

(C) सामाजिक एवं शैक्षणिक स्थित

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ C

6. किस संविधान संशोधन द्वारा महिलाओं को पंचायत में आरक्षण प्रदान किया गया ?

(A) 42 वाँ

(B) 44 वाँ

(C) 65 वाँ

(D) 73 वाँ

Answer ⇒ D

7. विश्व के देशों को निकट लाने का श्रेय सर्वप्रथम किसको दिया जा सकता है?

(A) राजनीतिक दलों के नेताओं को

(B) इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं संचार के साधनों को

(C) आपदाओं की

(D) शीतयुद्ध की समाप्ति को

Answer ⇒ B

8.धर्मनिरपेक्षता का अर्थ है—

(A) जनसंख्या के आधार पर धर्म को प्राथमिकता

(B) देश के लिए खास धर्म का प्रावधान

(C) सभी धर्मों का समान आदर

(D) संविधान के द्वारा राजकीय धर्म की घोषणा

Answer ⇒ C

9. किस वायसराय ने बंगाल विभाजन किया?

(A) लार्ड चेम्सफोर्ड

(B) लार्ड हार्डिंग

(C) लार्ड कर्जन

(D) लार्ड मिंटो

Answer ⇒ C

10. किस प्रक्रिया के अंतर्गत पृथ्वी को एक इकाई या भूमंडलीय गाँव के रूप में समझा जाता है?

(A) वैश्वीकरण

(B) भौगोलीकरण

(C) मंडलीयकरण

(D) समाजिकरण

Answer ⇒ A

Class 12th Political Science Question Paper 2024


11. मुक्त व्यापार (Laissez faire) का अर्थ है?

(A) कर मुक्त लेन-देन

(B) सरकारी प्रतिबंधों से मुक्त

(C) इच्छानुसार व्यापार

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

12. भारत में आर्थिक सुधारों की दिशा में व्यापक शुरुआत कब से शुरू हुआ?

(A) 1985 से

(B) 1991 से

(C) 1995 से

(D) 1999 से

Answer ⇒ B

13. भारत में पिछड़ा वर्ग को परिभाषित करने सूची बनाने और उसकी समस्या को जानने के लिए एक आयोग बनाने से संबंधित प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में है?

(A) अनुच्छेद 15 (4)

(B) अनुच्छेद 45

(C) अनुच्छेद 340

(D) अनुच्छेद 356

Answer ⇒ C

14. भारत में हरित क्रांति के जनक कौन हैं?

(A) एम० एस० स्वामीनाथन

(B) कुरियन

(C) यू० आर० राव

(D) बी० जी० देशमुख

Answer ⇒ A

15. 2015 के बिहार विधान सभा चुनाव में किस राजनीतिक दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया?

(A) जनता दल (यू)

(B) कांग्रेस

(C) बी०जे०पी०

(D) राजद

Answer ⇒ D


16. सर्वोच्च न्यायालय ने 27 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा को कब वैध माना?

(A) 1990 में

(B) 1991 में

(C) 1992 में

(D) 1993 में

Answer ⇒ C

17. भारत सरकार मंडल आयोग के सिफारिशों के अनुरूप पिछड़े वर्गों के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की अधिसूचना कब जारी किया?

(A) 1992 में

(B) 1993 में

(D) 1995 में

(C) 1994 में

Answer ⇒ B

18. भारतीय संविधान के अनुसार भारत को एक धर्मनिरपेक्ष राज्य घोषित किया गया है

(A) मूल संविधान के द्वारा ही

(B) 1976 में 42 वाँ संविधान संशोधन के द्वारा

(C) 1978 में 44 वाँ संविधान संशोधन के द्वारा

(D) 2002 में 86 वाँ संविधान संशोधन के द्वारा

Answer ⇒ A

19. निम्नलिखित में से कौन एक न्याय का  प्रकार है?

(A) कानूनी न्याय

(B) राजनीतिक न्याय

(C) आर्थिक न्याय

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

20. उल्फा एक आंतकवादी संगठन है 

(A) श्रीलंका का

(B) पाकिस्तान का

(C) भारत का

(D) रूस का

Answer ⇒ C

BSEB 12th अद्यतन मुद्दे और चुनौतियाँ Objective


21. ‘मनरेगा’ कार्यक्रम की शुरुआत किसके शासन काल में हुई?

(A) अटल बिहारी वाजपेयी

(B) इंद्र कुमार गुजराल सिंह

(C) मनमोहन

(D) एच० डी० देवगौड़ा

Answer ⇒ C

22. भारत में इकहरी नागरिकता का विचार किस देश से लिया गया है ? 

(A) ब्रिटेन

(B) अमेरिका

(C) चीन

(D) फ्रांस

Answer ⇒ A

23. पहली महिला राज्यपाल कौन थी?

(A) सरोजनी नायडू

(B) एनी बेसेन्ट

(C) सुचेता कृपलानी

(D) विजयलक्ष्मी पंडित

Answer ⇒ A

24. संविधान का 103 वाँ संशोधन प्रदान करता है

(A) महिलाओं को आरक्षण 

(B) पिछड़ा वर्ग को आरक्षण

(C) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

25. बोडोलैंड की मांग भारत के किस राज्य से संबंधित था?

(A) असम

(B) पं० बंगाल

(C) सिक्किम

(D) नागालैण्ड

Answer ⇒ A

26. धन विधेयक प्रस्तुत किया जा सकता है

(A) राज्य सभा में

(B) लोक सभा में

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

27. चुनाव के लिये आदर्श आचार संहिता कौन जारी कर सकता है? 

(A) संसद

(B) राष्ट्रपति

(C) चुनाव आयोग

(D) मुख्य न्यायाधीश

Answer ⇒ C

28. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

(A) 1990

(B) 1993

(C) 1995

(D) 1998

Answer ⇒ B

29. भारतीय संविधान के द्वारा कितने मौलिक अधिकार प्रदान किये गये हैं? 

(A) 5

(B) 6

(C) 7

(D) 8

Answer ⇒ B


30. भारतीय संविधान के किस भाग में राज्य के नीति-निर्देशक तत्त्व निहित हैं?

(A) भाग II

(B) भाग III

(C) भाग IV

(D) भाग V

Answer ⇒ C

Bihar Board 12th Political Science Objective


31.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थीं?

(A) एनी बेसेन्ट

(B) इंदिरा गांधी

(C) सोनिया गांधी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

32. भारत ने पहला सफल परमाणु परीक्षण कब किया?

(A) 1963

(B) 1974

(C) 1980

(D) 1998

Answer ⇒ A

33. संपूर्ण क्रांति आंदोलन का नेतृत्व किसने किया?

(A) कर्पूरी ठाकुर

(B) चन्द्रशेखर

(C) जयप्रकाश नारायण

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

34. भारत में प्रतिबद्ध नौकरशाही के विचार का समर्थन किसने किया? 

(A) राजेन्द्र प्रसाद

(B) जवाहर लाल नेहरू

(C) लाल बहादुर शास्त्री 

(D) इंदिरा गांधी

Answer ⇒ D

35. भारतीय संविधान में 42 वाँ संशोधन कब हुआ?

(A) 1971 में

(B) 1976 में

(C) 1977 में

(D) 1978 में

Answer ⇒ B

36. निम्नलिखित में से कौन जम्मू-कश्मीर का आतंकवादी संगठन नहीं है? 

(A) लश्कर-ए-तोयबा

(B) अल-जिहाद

(C) तहरीक-उल-मुजाहिद्दीन

(D) तालिबान

Answer ⇒ D

37. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?

(A) अनुग्रह नारायण सिंह

(B) श्रीकृष्ण सिंह

(C) कर्पूरी ठाकुर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

38. भारत के दूसरे राष्ट्रपति कौन थे?

(A) जाकिर हुसैन

(B) राधाकृष्णन

(C) शंकर दयाल शर्मा

(D) आर० वेंकटरमन

Answer ⇒ B

39. अनुच्छेद 370 किस राज्य से संबंधित है?

(A) जम्मू-कश्मीर

(B) बिहार

(C) केरल

(D) गुजरात

Answer ⇒ A

40. लाल बहादुर शास्त्री का निधन किस वर्ष हुआ?

(A) 1965

(C) 1967

(B) 1966

(D) 1968

Answer ⇒ B

41. किस संविधान संशोधन के द्वारा पंचायतों में महिलाओं को आरक्षण प्रदान किया गया?

(A) 42 वाँ

(B) 44 वाँ

(C) 65 वाँ

(D) 73 वाँ

Answer ⇒ D

Bihar Board 12th Political Science Solved Paper 2024


 BSEB Intermediate Exam 2024
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
 Class 12th Arts Question  Paper
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here
 7गृह विज्ञान Click Here

Leave a Comment