Bihar Board Class 12th Political Science Objective Question 2024 | Class 12 राष्ट्र निर्माण तथा इसकी समस्याएँ Objective

Bihar Board Class 12th Political Science Objective 2024 :-  दोस्तों यदि आप लोग इस बार Inter Exam 2024 Political Science Objective Question की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Class 12 राष्ट्र निर्माण तथा इसकी समस्याएँ Objective दिया गया है जो आने वाले इंटर परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है |


political science important questions 2024 class 12

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे?

(A) महात्मा गाँधी

(B) सीमांत गाँधी

(C) ए०ओ० ह्युम

(D) लार्ड माउन्टबेटेन

Answer ⇒ C

2. इंग्लैंड का वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है?

(A) जॉन मेजर

(B) टोनी ब्लेयर

(C) डेविड कैमरून

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ D

3. प्रत्यक्ष प्रजातंत्र किस देश में है ?

(A) अमेरिका

(B) भारत

(C) स्विट्जरलैण्ड

(D) नेपाल

Answer ⇒ C

4. अंग्रेजों की ‘फूट डालो और शासन करो’ की नीति निम्न में से किसको बढ़ावा दिया?

(A) हिन्दू-मुस्लिम संघर्ष को

(B) अंग्रेजों की दमनात्मक नीति को

(C) महिलाओं के शोषण को

(D) बेरोजगारी को

Answer ⇒ A

5. महात्मा गांधी, प्राण त्याग के समय निम्न में से किन शब्दों का सम्बोधन किये थे?

(A) जय श्री कृष्ण

(B) अल्लाह

(C) हे राम

(D) वाहे गुरु

Answer ⇒ C

6. हैदराबाद का भारतीय संघ में विलय किस प्रकार हुआ?

(A) स्वेच्छा से

(B) बलपूर्वक

(C) अंग्रेजों के मध्यस्थता द्वारा

(D) उपर्युक्त सभी तरह से

Answer ⇒ B

7. भारत में सुदूरपूर्व क्षेत्रों के पुनर्गठन किस संशोधन अधिनियम के द्वारा किया गया ?

(A) 27वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 1972

(B) 30वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 1973

(C) 36वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 1975

(D) 42वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 1976

Answer ⇒ A

8. द्वि-राष्ट्र सिद्धांत का प्रतिपादन किस दल या संगठन से संबंधित है?

(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

(B) मुस्लिम लीग

(C) राष्ट्रीय सेवक संघ

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

9. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संघीय व्यवस्था की विशेषता नहीं है

(A) दोहरी नागरिकता

(B) शक्तियों का विभाजन

(C) स्वतंत्र न्यायिक व्यवस्था

(D) संविधान की सर्वोच्चता

Answer ⇒ A

10. भारतीय संघीय व्यवस्था में किसे अधिक शक्तियाँ प्राप्त है?

(A) केंद्र को

(B) राज्यों को

(C) जिलों को

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

11. किस राज्य को हाल में विभक्त कर भारत के 29वें राज्य के रूप में तेलंगाना की स्थापना की गयी है?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) तमिलनाडु

(C) केरल

(D) कर्नाटक

Answer ⇒ A

Bihar Board Class 12th Political Science Objective 2024


12. केंद्र-राज्य संबंधों में प्रमुख अड़चनें क्या रही है?

(A) राज्यपाल की भूमिका

(B) अनुच्छेद 356

(C) राज्यों की केंद्र पर निर्भरता

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

13. सौराष्ट्र किस राज्य का अंग है?

(A) महाराष्ट्र

(B) राजस्थान

(C) कर्नाटक

(D) गुजरात

Answer ⇒ D

14. संविधान के किस अनुच्छेद में केंद्र और राज्य के बीच विधायी संबंधों का उल्लेख है?

(A) अनु० 245-255

(B) अनु० 240-250

(C) अनु० 352-360

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

15. बजट का संबंध किस पक्ष के साथ है?

(A) आय

(B) व्यय

(C) आय एवं व्यय

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

16. भारत में वित्त आयोग का कार्यकाल कितना है?

(A) पाँच वर्ष

(B) चार वर्ष

(C) छः वर्ष

(D) कोई सीमा नहीं

Answer ⇒ A


17. नवोदित राष्ट्र का सबसे पहला कार्य होता है

(A) गरीबी दूर करना

(B) राष्ट्र निर्माण करना

(C) दुश्मन देशों से युद्ध करना

(D) अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों में शामिल होना

Answer ⇒ B

18. पंडित जवाहर लाल नेहरू प्रथम प्रधानमंत्री

(A) संसद भवन में

(B) लाल किले पर

(C) जंतर मंतर में

(D) संविधान सभा में

Answer ⇒ B

19. ‘विविधता में एकता का सिद्धांत निम्नलिखित में से किस देश का प्रमुख सिद्धान्त है?

(A) भारत

(B) पाकिस्तान

(C) बांग्लोदश

(D) चीन

Answer ⇒ A

20. भारत में लोकतंत्र की बहाली के बाद की गई? भारतीय नागरिकों को अधिकार प्राप्त हुए-

(A) मौलिक अधिकार

(B) मतदान का अधिकार

(C) जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

21. भारत सरकार विविध कल्याणकारी योजनाओं को लागू किसके माध्यम से करता है?

(A) राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांतों के माध्यम से

(B) मौलिक अधिकारों के माध्यम से

(C) संसदीय अधिनियमों के माध्यम से

(D) मंत्री परिषद के निर्णयों के माध्यम से

Answer ⇒ A

22. माउंटबेटन योजना का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?

(A) भारत का विभाजन से

(B) संविधान निर्माण से

(C) स्वतंत्र भारत में आम चुनाव से

(D) प्रथम पंचवर्षीय योजना से

Answer ⇒ A

bihar board 12th political science pdf download


23. भारत विभाजन के लिए 1947 में बनी विभाजन समिति के अध्यक्ष निम्न में से किसे बनाया गया ?

(A) पं० जवाहर लाल नेहरू को

(B) महात्मा गाँधी को

(C) लार्ड माउंटबेटन को

(D) वायसराय को

Answer ⇒ D

24. माउंटबेटन योजना कब बना?

(A) 3 जून, 1947

(B) 15 अगस्त, 1947

(C) 26 जनवरी, 1950

(D) 3 जून, 1949

Answer ⇒ A

25. द्वि-राष्ट्र सिद्धान्त के आधार पर कौन-सा देश बना?

(A) बांग्लादेश

(B) भारत

(C) पाकिस्तान

(D) ब्रिटेन

Answer ⇒ C

26. पाकिस्तान निर्माण की मांग प्रथम बार कब की गई?

(A) 1942 में

(B) 1941 में

(C) 1940 में

(D) 1947 में

Answer ⇒ C

27. मुस्लिम लीग के किस अधिवेशन में पाकिस्तान नामक देश निर्माण की मांग की गई

(A) 1940 के लाहौर अधिवेशन में

(B) 1939 के पटना अधिवेशन में

(C) 1941 के मद्रास अधिवेशन में

(D) 1942 के इलाहाबाद अधिवेशन में

Answer ⇒ A

28. राज्यों का पुनर्गठन आयोग कब बना?

(A) 2 अक्टूबर, 1950

(B) 26 जनवरी, 1950

(C) 29 दिसम्बर, 1953

(D) 25 दिसम्बर, 1956

Answer ⇒ C

29. राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे?

(A) सैयद अली

(B) सरदार वल्लभभाई पटेल

(C) पोट्टी श्रीरायुल

(D) मौलाना अब्दुल कलाम आजाद

Answer ⇒ A

30. भारतीय संसद से राज्य पुनर्गठन अधिनियम कब पारित हुआ?

(A) 1956 में

(B) 1954 में

(C) 1953 में

(D) 1952 में

Answer ⇒ A

31. भारतीय संविधान के अनुसार भारतीय राज्यों को कितने वर्गों में बाँटा गया?

(A) तीन

(B) चार

(C) पाँच

(D) छह

Answer ⇒ B

32. भारतीय संविधान द्वारा राज्यों की सीमाओं में परिवर्तन करने, नाम बदलने एवं नये राज्यों का निर्माण करने का अधिकार किसे प्रदान किया गया है?

(A) राज्य विधानमण्डल को

(B) संघीय मंत्रीपरिषद को

(C) राज्य मंत्रीपरिषद को

(D) संसद को

Answer ⇒ D


33. राज्य पुनर्गठन आयोग ने अपना प्रतिवेदन भारत सरकार को कब सौपा ?

(A) 1953

(B) 1954

(C) 1955

(D) 1956

Answer ⇒ C

Class 12 राष्ट्र निर्माण तथा इसकी समस्याएँ Objective


34. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय भारतीय संघ में इकाइयों (राज्यों) की संख्या कितनी थी?

(A) 28

(B) 25

(C) 30

(D) 50

Answer ⇒ A

35. राज्य पुनर्गठन अधिनियम लागू होने के बाद भारत को दो इकाइयों में विभाजित किया गया ये इकाइयाँ निम्नलिखित में से कौन हैं?

(A) राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश

(B) राज्य एवं रियासत

(C) देशी राज्य जनपद

(D) राज्य एवं प्रदेश

Answer ⇒ A

36. रजवाड़ों को भारतीय संघ में शामिल कराने की जिम्मेवारी किसे दी गई?

(A) पं० जवाहर लाल नेहरू

(B) सरदार वल्लभ भाई पटेल

(C) के० एम० मुंशी

(D) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

Answer ⇒ B

37. स्वतंत्र भारत में प्रथम उपप्रधानमंत्री कौन थे?

(A) पं० जवाहरलाल नेहरू

(B) डॉ० भीमराव अम्बेदकर

(C) सरदार वल्लदेव सिंह

(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल

Answer ⇒ D

38. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद निर्मित भारत सरकार में गृहमंत्री किसे बनाया गया?

(A) श्यामा प्रसाद मुखर्जी को

(B) सरदार वल्लभ भाई पटेल को

(C) पं० जवाहरलाल नेहरू

(D) के० एम० मुंशी

Answer ⇒ B

39. भारत का ‘लौहपुरुष’ निम्नलिखित में से किसे कहा जाता है?

(A) महात्मा गाँधी को

(B) राम मनोहर लोहिया को

(C) पंडित जवाहर लाल नेहरू को

(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल को

Answer ⇒ D

40. निम्नलिखित में से किस रियासत के शासक को निजाम के नाम से जाना जाता था?

(A) हैदराबाद

(B) जम्मू कश्मीर

(C) मणिपुर

(D) जोधपुर

Answer ⇒ A

41. हैदराबाद का भारतीय संघ में विलय कब हुआ?

(A) 1947 में

(B) 1948 में

(C) 1949 में

(D) 1950 में

Answer ⇒ B

42. मणिपुर रियासत का भारतीय संघ में विलय कब हुआ?

(A) 1950

(B) 1955

(C) 1948

(D) 1957

Answer ⇒ C

43. किस रियासत के राजा को प्रधानमंत्री कहा जाता था?

(A) हैदराबाद

(B) जम्मू कश्मीर

(C) मैसूर

(D) जूनागढ़

Answer ⇒ B

44. जम्मू कश्मीर रियासत का भारतीय संघ में विलय कब हुआ?

(A) 1947

(B) 1948

(C) 1949

(D) 1950

Answer ⇒ B

Bihar Board Class 12th Political Science Objective 


45. जम्मू कश्मीर का भारतीय संघ में विलय किस शर्त पर हुई?

(A) जम्मू कश्मीर के स्वायतता

(B) जम्मू कश्मीर का विभाजन

(C) जम्मू कश्मीर का पाकिस्तान में विलय

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ A

46. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत जम्मू कश्मीर को स्वायतता प्रदान की गई है?

(A) अनुच्छेद 370

(B) अनुच्छेद 380

(C) अनुच्छेद 19

(D) अनुच्छेद 75

Answer ⇒ A

47. आंध्र आंदोलन की मुख्य माँगे थी

(A) भाषाई आधार पर आंध्र प्रदेश राज्य की स्थापना

(B) मद्रास प्रांत नामक अलग देश की स्थापना

(C) मद्रांस प्रांत को स्वायतता प्रदान करता

(D) मद्रांस से केरल एवं कर्नाटक को अलग कर एक प्रांत बनाना

Answer ⇒ A

48. भाषा के आधार पर बनने वाला पहला राज्य कौन है?

(A) मद्रास

(B) उड़ीसा

(C) आंध्र प्रदेश

(D) कर्नाटक

Answer ⇒ C


49. भाषायी आधार पर आंध्र प्रदेश राज्य कब बना?

(A) 1952 में

(B) 1953 में

(C) 1955 में

(D) 1956 में

Answer ⇒ A

50. भाषायी आधार पर राज्यों के गठन आयोग का नाम था

(A) राज्य निर्माण आयोग

(B) राज्य पुनर्गठन आयोग

(C) देश विभाजन आयोग

(D) भाषायी आधार पर राज्यों का निर्माण आयोग

Answer ⇒ B

51. राज्य पुनर्गठन अधिनियम लागू होने के बाद निम्नलिखित में से किसे केंद्रशासित प्रदेश के अंतर्गत नहीं रखा गया ?

(A) दिल्ली

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) मणिपुर

(D) मद्रास

Answer ⇒ D

52. बम्बई राज्य को विभाजित कर किन दो राज्यों की स्थापना की गई?

(A) महाराष्ट्र-गुजरात

(B) गुजरात-राजस्थान

(C) महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश

(D) मध्यप्रदेश-गुजरात

Answer ⇒ A

53. महाराष्ट्र एवं गुजरात राज्य की स्थापना कब हुई?

(A) 1956

(B) 1960

(C) 1980

(D) 1985

Answer ⇒ B

54. नागालैंड राज्य का निर्माण कब किया गया?

(A) 1960

(B) 1962

(C) 1963

(D) 1965

Answer ⇒ C

55. 1966 में पंजाब को विभाजित कर किन राज्यों का निर्माण किया गया?

(A) पंजाब-हरियाणा

(B) दिल्ली-हरियाणा

(C) हरियाणा हिमाचल प्रदेश

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ A

Bihar Board Class 12th Political Science Question 


56. हिमाचल प्रदेश को राज्य का दर्जा कब प्राप्त हुआ?

(A) 1960

(B) 1967

(C) 1971

(D) 1973

Answer ⇒ C

57. प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम कब हुआ?

(A) 1857 ई० में

(B) 1909 ई० में

(C) 1935 ई० में

(D) 1942 ई० में

Answer ⇒ A

58. राज्य पुनर्गठन आयोग के विषय में कौन-सा कथन असत्य है?

(A) इसकी स्थापना 1953 में हुई थी

(B) इसके रिपोर्ट के आधार पर 1966 में राज्य पुनर्गठन अधिनियम पारित किया गया

(C) इसने भाषायी राज्यों के निर्माण के लिए सिफारिश की थी

(D) सभी कथन असत्य है

Answer ⇒ B

59. अभी भारत में कुल कितने राज्य हैं?

(A) 26

(B) 27

(C) 28

(D) 29

Answer ⇒ C

60. भारत में कितने संघ शासित प्रदेश हैं?

(A) 6

(B) 7

(C) 8

(D) 9

Answer ⇒ C

61. भारत में ‘विविधता में एकता’ की विशेषता किसने बताई?

(A) महात्मा गाँधी

(B) सुभाष चंद्र बोस

(C) राजेन्द्र प्रसाद

(D) जवाहर लाल नेहरू

Answer ⇒ D

62. मैकमोहन रेखा कहाँ है?

(A) जम्मू कश्मीर में

(B) अरुणाचल प्रदेश में

(C) उत्तर प्रदेश में

(D) असम में

Answer ⇒ B

63. कश्मीर के पश्चिमी भाग में महाराजा हरि सिंह के खिलाफ बगावत किसने की?

(A) सिक्खों ने

(B) अंग्रेजों ने

(C) मुसलमानों ने

(D) हिन्दुओं ने

Answer ⇒ C

64. कश्मीर के भारत में विलय पत्र पर किसने हस्ताक्षर किए?

(A) महात्मा गाँधी

(B) मान सिंह

(C) शेख अब्दुल्ला

(D) राजा हरि सिंह

Answer ⇒ D


65. सीमान्त गाँधी नाम से किसे पुकारा गया?

(A) महात्मा गाँधी को

((B) मु० अली जिन्ना को

(C) खान अब्दुल गफ्फार खो

(D) पं० जवाहर लाल नेहरू

Answer ⇒ C

66. ब्रिटिश भारत में रजवाड़ों की संख्या कितनी थी?

(A) 500

(B) 299

(C) 565

(D) 599

Answer ⇒ C

Bihar Board Class 12th Political Science Model Paper 2024


67. आजादी की घोषणा के बाद निम्नलिखित में से किस रियासत ने भारत संघ में विलय से इनकार किया था?

(A) हैदराबाद

(B) कोल्हापुर

(C) ग्वालियर

(D) जोधपुर

Answer ⇒ A

68. झारखण्ड, छत्तीसगढ़ एवं उत्तराखण्ड राज्य कब बना?

(A) 1999

(B) 2000

(C) 2001

(D) 2002

Answer ⇒ B

69. “भारत को अपनी स्वतंत्रता के लिए बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी” यह किसने कहा है?

(A) के० एम० मुशी ने

(B) जवाहर लाल नेहरू ने

(C) महात्मा गाँधी ने

(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल ने

Answer ⇒ A

70. साम्प्रदायिक निर्णय की घोषणा किसने की थी?

(A) मु० अली जिला ने

(B) रैम्जे मैक्डोनाल्ड ने

(C) लार्ड माउंटबेटन ने

(D) जवाहर लाल नेहरू ने

Answer ⇒ B

71. वह कौन अतिवादी था जिसने गाँधीजी की हत्या की?

(A) नाथुराम विनायक गोड्से

(B) सरदार भगत सिंह

(C) सरदार करतार सिंह

(D) कोई नहीं

Answer ⇒ A

72. ब्रिटिश सरकार किस अधिनियम के द्वारा एवं किस वर्ष भारत का शासन अपने हाथों में लिया?

(A) भारतीय शासन अधिनियम 1958

(B) भारतीय शासन अधिनियम 1919

(C) भारतीय शासन अधिनियम 1935

(D) भारतीय शासन अधिनियम 1891

Answer ⇒ A

73. भारत का विभाजन निम्नलिखित में किस अधिनियम के द्वारा हुआ?

(A) भारत शासन अधिनियम, 1935

(B) भारत सरकार अधिनियम, 1919

(C) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947

(D) भारत शासन अधिनियम, 1909

Answer ⇒ C

74. निम्नलिखित में से किसने प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में पंडित जवाहर लाल नेहरू की शपथ दिलायी?

(A) लार्ड माउंटबेटन

(B) महात्मा गांधी

(C) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल

Answer ⇒ A

75. भारत की संविधान सभा का गठन किस योजना के आधार पर हुआ?

(A) क्रिप्स मिशन

(B) माउण्टबैट्न योजना

(C) वेवेल योजना

(D) कैबिनेट मिशन योजना

Answer ⇒ D

76. संविधान निर्मात्री सभा में उद्देश्य प्रस्ताव’ किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

(C) भीमराव अम्बेदकर

(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल

Answer ⇒ A

77. संविधान निर्मात्री सभा के प्रारूप समिति’ के अध्यक्ष कौन चुने गए?

(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

(B) मौलान आजाद

(C) बी० एन० राव

(D) डॉ० अम्बेडकर

Answer ⇒ D

इंटर परीक्षा 2024 राजनीतिक विज्ञान ऑब्जेक्टिव


78. भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्राप्त हैं?

(A) 7

(B) 5

(C) 6

(D) 8

Answer ⇒ C

79. निम्न में से कौन एक मौलिक अधिकार नहीं है?

(A) समानता का अधिकार

(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार

(C) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

(D) सम्पत्ति का अधिकार

Answer ⇒ D

80. कानून का समान संरक्षण शब्दावली कहाँ से लिया गया है?

(A) अमेरिका

(B) ब्रिटेन

(C) कनाडा

(D) ऑस्ट्रेलिया

Answer ⇒ B


81. भारत में वयस्क मताधिकार प्राप्त करने की न्यूनतम आयु क्या है?

(A) 18 वर्ष

(B) 21 वर्ष

(C) 25 वर्ष

(D) 35 वर्ष

Answer ⇒ A

82. प्रतिनिधि लोकतंत्र का आधार है।

(A) स्वतंत्र न्यायपालिका

(B) सशक्त कार्यपालिका

(C) लोक सभा

(D) वयस्क मताधिकार

Answer ⇒ C

83. किसी भी राज्य की विधानसभा की अधिकतम अनुज्ञेय सदस्य संख्या की सीमा है

(A) 400 सदस्य

(B) 425 सदस्य

(C) 500 सदस्य

(D) 545 सदस्य

Answer ⇒ C

84. विधानपरिषद् का सदस्य निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम आयु क्या है?

(A) 18 वर्ष

(B) 25 वर्ष

(C) 21 वर्ष

(D) 30 वर्ष

Answer ⇒ D

85. विश्व अहिंसा दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) 30 जनवरी

(B) 24 अक्टूबर

(C) 2 अक्टूबर

(D) 10 दिसम्बर

Answer ⇒ C

86. किसने ‘द्विराष्ट्र सिद्धांत’ का प्रतिपादन किया?

(A) महात्मा गाँधी ने

(B) नेहरू ने

(C) जिन्नाह ने

(D) पटेल ने

Answer ⇒ C

87. किसी नगर निगम के मेयर का चुनाव कौन करता है?

(A) वार्ड काउन्सिलर

(B) स्थायी समिति

(C) जनता

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

88. भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता ?

(A) राष्ट्रपति

(B) उपराष्ट्रपति

(C) मुख्य न्यायाधीश

(D) पार्टी अध्यक्ष

Answer ⇒ A

Bihar Board Class 12th Political Science Solution 2024


89. संविधान का कौन सा अनुच्छेद नागरिकता से जुड़ा है?

(A) अनुच्छेद 4

(B) अनुच्छेद 5

(C) अनुच्छेद 14

(D) अनुच्छेद 35

Answer ⇒ B

90. निम्न में से किसे संसद को संबोधित करने का अधिकार है?

(A) मुख्य न्यायाधीश

(B) एटार्नी जनरल

(C) मुख्य निर्वाचन आयुक्त

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

91. किसकी सलाह पर विधानपरिषद् को समाप्त किया जा सकता है?

(A) विधान सभा की

(B) राज्यपाल

(C) मुख्यमंत्री की

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

92. लद्दाख केंद्रशासित प्रदेश कब बना?

(A) 2017

(B) 2018

(C) 2019

(D) 2020

Answer ⇒ C

93. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संघीय व्यवस्था की विशेषता नहीं है ?

(A) दोहरी नागरिकता

(B) शक्तियों का विभाजन

(C) स्वतंत्र न्यायिक व्यवस्था

(D) संविधान की सर्वोच्चता

Answer ⇒ A

94. भारतीय संघीय व्यवस्था में किसे अधिक शक्तियाँ प्राप्त हैं?

(A) केंद्र को

(B) राज्यों को

(C) जिलों को

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

95. केंद्र राज्य संबंधों में प्रमुख अड़चनें क्या रही है?

(A) राज्यपाल की भूमिका

(B) अनुच्छेद 356

(C) राज्यों की केंद्र पर निर्भरता

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

96. संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे?

(A) डॉ० अम्बेडकर

(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

(C) डॉ० राधाकृष्णन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B


97. मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?

(A) राष्ट्रपति

(B) प्रधानमंत्री

(C) राज्यपाल

(D) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

Answer ⇒ C

98. राज्यों के पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे?

(A) गोविन्द बल्लभ पन्त

(B) के० एम० पन्निकर

(C) पण्डित हृदय नाथ कुंजरू

(D) न्यायमूर्ति फजल अली

Answer ⇒ D

99. मण्डल कमीशन रिपोर्ट की सिफारिशों को किस प्रधानमंत्री ने लागू किया?

(A) चन्द्रशेखर

(B) मोरार जी देसाई

(C) चरण सिंह

(D) बी०पी० सिंह

Answer ⇒ D

100. पहला पिछड़ा आयोग का अध्यक्ष कौन था?

(A) कालेलकर

(B) बी०पी० मण्डल

(C) अम्बेडकर

(D) मुंगेरीलाल

Answer ⇒ A

101. स्वतंत्र भारत में प्रथम आम चुनाव कब हुए?

(A) 1950

(B) 1952

(C) 1955

(D) 1957

Answer ⇒ B

102. भारत में द्वितीय पंचवर्षीय शुरूआत कब हुई ?

(A) 1951

(B) 1956

(C) 1961

(D) 1965

Answer ⇒ B

103. भारत के प्रथम शिक्षामंत्री कौन थे?

(A) डॉ० बी० आर० अम्बेदकर

(B) के० एम० मुशी

(C) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

(D) अब्दुल कलाम आजाद

Answer ⇒ D

104. राज्य पुनर्गठन आयोग के विषम में कौन-सा कथन असत्य है?

(A) इसकी स्थापना 1953 में की गई थी

(B) इसके रिपोर्ट के आधार पर 1966 में राज्य पुनर्गठन अधिनियम पारित किया गया

(C) इसने भाषायी राज्यों के निर्माण के लिए सिफारिश की थी।

(D) सभी कथन असत्य हैं।

Answer ⇒ B

Bihar Board Class 12th Political Science Question Answer 2024


 BSEB Intermediate Exam 2024
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
 Class 12th Arts Question  Paper
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here
 7गृह विज्ञान Click Here

Leave a Comment