Bihar Board 12th Political Science Previous Years :- दोस्तों यदि आप Class 12th Exam 2022 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 12th Political Science ( 2013 ) Question Bank Objective दिया गया है जो आपके आने वाले इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Political Science Class 12 Bihar Board 2022
Bihar Board 12th Political Science Previous Years
1. संयुक्त राज्य अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं
(a) बिल क्लिंटन
(b) जॉर्ज बुश
(c) जॉन मेजर
(d) बराक ओबामा
2. योजना आयोग के पदेन अध्यक्ष कौन हैं ?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) उप राष्ट्रपति
(d) इनमें से कोई नहीं
3. विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 1 दिसम्बर
(b) 10 दिसम्बर
(c) 24 दिसम्बर
(d) इनमें से कोई नहीं
4. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना कब हुई ?
(a) 1985 ई०
(b) 1885 ई०
(c) 1905 ई० ?
(d) 1906 ई.
5. राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब हुई ?
(a) 1953 ई०
(b) 1955 ई०
(c) 1956 ई०
(d) 1958 ई०
6. स्वतंत्रता के बाद भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ?
(a) एनी बेसेन्ट
(b) इन्दिरा गाँधी
(c) सोनिया गाँधी
(d) इनमें से कोई नहीं
7. निम्नलिखित में से कौन सा देश सार्क का सदस्य नहीं है ?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) नेपाल
(d) जापान
8. भारत तथा पाकिस्तान के बीच 1972 में कौन-सी समझौता पर हस्ताक्षर हुआ ?
(a) फरक्का समझौता
(b) आगरा समझौता
(c) शिमला समझौता
(d) लाहौर समझौता
9. भारत में वर्तमान में कुल कितने संघशासित प्रदेश हैं ?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9
10. 1952 में किस संगठन की स्थापना हुई थी ?
(a) योजना आयोग
(b) वित्त आयोग
(c) राष्ट्रीय विकास परिषद्
(d) इनमें से कोई नहीं
Inter Exam Political Science Question Bank Objective
11. ताशकंद समझौता कब हुआ था ?
(a) 1964 ई.
(b) 1965 ई०
(c) 1966 ई०
(d) 1967 ई०
12. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत वित्तीय आपातकाल लगाया जाता है ?
(a) अनुच्छेद 352
(b) अनुच्छेद 356
(c) अनुच्छेद 360
(d) अनुच्छेद 364
13. सार्क का मुख्यालय कहाँ है ?
(a) इस्लामाबाद
(b) भारत
(c) भूटान
(d) काठमाण्डू
14. गुट निरपेक्ष देशों का शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में कब आयोजित किया गया था ?
(a) 1982 ई.
(b) 1983 ई०
(c) 1984
(d) 1985 ई०
15. काँग्रेस में विभाजन किस वर्ष हुआ ?
(a) 1967 ई०
(b) 1968 ई०
(c) 1969 ई०
(d) 1970 ई०
16. भारत में नई आर्थिक नीति की शुरुआत किस प्रधानमंत्री ने की ?
(a) मनमोहन सिंह
(b) नरसिम्हा राव
(c) राजीव गाँधी
(d) वी० पी० सिंह
17. संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून किस देश के हैं ?
(a) अमेरिका
(b) ब्रिटेन
(c) चीन
(d) दक्षिण कोरिया
18. सिक्किम भारत का सहवर्ती राज्य कब बना ?
(a) 1974 ई०
(b) 1975 ई०
(c) 1978 ई०
(d) 1986 ई०
19. योजना आयोग की स्थापना कब हुई ?
(a) 1950 ई.
(b) 1951 ई
(c) 1952 ई.
(d) 1953 ई०
20. किस संविधान संशोधन के द्वारा नगर निकायों को संवैधानिक दर्जा दिया गया ?
(a) 72वाँ
(b) 73वाँ
(c) 74वाँ
(d) 75 वाँ
Class 12th Political Science Previous Year Question
21. सर्वप्रथम किस राज्य में महिलाओं को पंचायतों में पचास प्रतिशत आरक्षण दिया गया ?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) गुजरात
(c) बिहार
(d) तमिलनाडु
22. अनुसूचित जाति संघ की स्थापना किसने की थी ?
(a) बी० आर० अम्बेदकर
(b) काशी राम
(c) मायावती
(d) राम विलास पासवान
23. भारत में वर्तमान में कुल कितने राष्ट्रीय दल हैं ?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
24. भारतीय जनता पार्टी की स्थापना कब हुई ?
(a) 1978 ई.
(b) 1979 ई०
(c) 1980 ई०
(d) इनमें से कोई नहीं
25. कारगिल युद्ध कब हुआ था ?
(a) 1997 ई०
(b) 1998 ई०
(c) 1999 ई०
(d) इनमें से कोई नहीं
26. भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री कौन थे ?
(a) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर
(b) सुचेता कृपलानी
(c) अबुल कलाम आजाद
(d) के० एम० मुंशी
27. भारत में द्वितीय आम चुनाव कब हुआ ?
(a) 1955 ई०
(b) 1956
(c) 1957 ई०
(d) इनमें से कोई नहीं
28. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई ?
(a) 1945 ई०
(b) 1948 ई०
(c) 1952 ई०
(d) इनमें से कोई नहीं
29. ए.आई.ए.डी.एम. के. किस राज्य की क्षेत्रीय पार्टी है ?
(a) असम
(b) मिजोरम
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
30. 1975 में राष्ट्रव्यापी आंदोलन का नेतृत्व किसने दिया था ?
(a) वी० पी० सिंह
(b) जय प्रकाश नारायण
(c) अटल बिहारी वाजपेयी
(d) चन्द्रशेखर
bihar board 12th political science pdf download
31. ब्रेजनेव किस देश के राष्ट्रपति थे ?
(a) अमेरिका
(b) इंग्लैण्ड
(c) सोवियत संघ
(d) चीन
32. संयुक्त राज्य अमेरिका में कुल कितने राज्य हैं ?
(a) 49
(b) 50
(c) 51
(d) 52
33. जर्मनी का एकीकरण कब हुआ ?
(a) 1988 ई०
(b) 1989 ई०
(c) 1990 ई०
(d) 1991 ई०
34. इंदिरा गाँधी की हत्या किस वर्ष हुई ?
(a) 1983 ई०
(b) 1984 ई०
(c) 1985 ई०
(d) 1986 ई०
35. नेशनल कांफ्रेंस किस राज्य की पार्टी है ?
(a) असम
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) नागालैण्ड
(d) त्रिपुरा
36. अनुच्छेद 370 किस राज्य से संबंधित है ?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) बिहार
(c) केरल
(d) गुजरात
37. सूचना का अधिकार कानून किस वर्ष से लागू हुआ ?
(a) 2004 ई०
(b) 2005 ई०
(c) 2006 ई० ?
(d) 2007 ई०
38. गैर-काँग्रेसवाद का नारा किसने दिया ?
(a) राम मनोहर लोहिया
(b) कर्पूरी ठाकुर
(c) चन्द्रशेखर
(d) कामराज
39. लाल बहादुर शास्त्री का निधन किस वर्ष हुआ ?
(a) 1965 ई०
(b) 1966 ई०
(c) 1967 ई०
(d) 1968 ई०
40. भारत में पहला परमाणु परीक्षण कब हुआ ?
(a) 1973 ई०
(b) 1974 ई०
(c) 1975 ई०
(d) 1976 ई०
political science objective questions in hindi pdf
BSEB Intermediate Exam 2022 | ||
1 | Hindi 100 Marks | Click Here |
2 | English 100 Marks | Click Here |
3 | Physics | Click Here |
4 | Chemistry | Click Here |
5 | Biology | Click Here |
6 | Math | Click Here |
Class 12th Arts Question Paper | ||
1 | History | Click Here |
2 | Geography | Click Here |
3 | Political Science | Click Here |
4 | Economics | Click Here |
5 | Sociology | Click Here |
6 | Psychology | Click Here |
7 | Home Science | Click Here |
8 | Music | Click Here |