BSEB 12th Political Science Previous Year Question Paper

BSEB 12th Political Science Previous Year Question Paper

Class 12th Question Bank

BSEB 12th Political Science Previous Year :- दोस्तों यदि आप BSEB Class 12th Political Science की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 2012 परीक्षा में पूछे गए राजनीति विज्ञान का प्रश्न एवं उत्तर दिया गया है जो आने वाले इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | 12th Political Science Objective Question 2022


BSEB 12th Political Science Previous Year Question

1. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना कब हुई ?

👉👉 Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now

(a) 1985

(b) 1885

(c) 1886

(d) 1906


2. मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई ?

(a) 1905

(b) 1906

(c) 1907

(d) 1908


3. भारत के प्रथम गृहमंत्री कौन थे ?

(a) के. एम. मुंशी

(b) डॉ० बी० आर अंबेडकर

(c) सरदार पटेल

(d) इनमें से कोई नहीं


4. राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब हुई ?

(a) 1953

(b) 1955

(c) 1956

(d) 1957


5. भारत में कुल कितने राज्य हैं ?

(a) 26

(b) 27

(c) 28

(d) 29


6. भारत में प्रथम आम चुनाव कब हुआ था ?

(b) 1950

(a) 1949

(c) 1951

(d) 1952


7. ‘पंचशील’ समझौता किन देशों के बीच हस्ताक्षरित हुआ ?

(a) भारत और पाकिस्तान

(b) भारत और चीन

(c) भारत और यू० एस० ए०

(d) इनमें से कोई नहीं


8. किस वर्ष चीन ने भारत पर आक्रमण किया ?

(a) 1962

(b) 1964

(c) 1965

(d) 1966


9. राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब हुआ था ?

(a) 1950

(b) 1951

(c) 1952

(d) 1953


10. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना की शुरुआत कब हुई ?

(a) 1950

(b) 1951

(c) 1952

(d) इनमें से कोई नहीं

previous year question paper of class 12 bihar board


11. द्वितीय पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल क्या था ?

(a) 1951-1956

(b) 1956 -1961

(c) 1961-1966

(d) इनमें से कोई नहीं


12. भारत में नई आर्थिक नीति की शुरुआत कब हुई ?

(a) 1989

(b) 1991

(c) 1992

(d) 1993


13. जनता पार्टी की स्थापना कब हुई ?

(a) 1977

(b) 1978

(c) 1979

(d) इनमें से कोई नहीं


14. इंदिरा गाँधी ने भारत में आपातकाल किस वर्ष लगाया था ?

(a) 1975

(b) 1976

(c) 1977

(d) 1978


15. किस पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने 1966 में ताशकंद समझौते पर हस्ताक्षर किया था ?

(a) परवेज मुशर्रफ

(b) जनरल जिया उल हक

(c) अयूब खान

(d) इनमें से कोई नहीं


16. बांग्लादेश का निर्माण किस वर्ष हुआ

(a) 1970

(b) 1971

(c) 1972

(d) 1973


17. शिमला समझौता किस वर्ष हस्ताक्षरित हुआ

(a) 1970

(b) 1971

(c) 1972

(d) 1973


18. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे ?

(a) डॉ० एस० राधाकृष्णन

(b) डॉ० जाकिर हुसैन

(c) वी० वी० गिरि

(d) डॉ. शंकर दयाल शर्मा


19. “जय जवान, जय किसान” किसका नारा था ?

(a) इंदिरा गाँधी

(b) मोरारजी देसाई

(c) राज गाँधी

(d) लाल बहादुर शास्त्री


bihar board 12th political science pdf download

20. काँग्रेस में विभाजन किस वर्ष हुआ ?

(a) 1968

(b) 1969

(c) 1970

(d) 1971


21. 1974 की रेल हड़ताल के नेता कौन थे ?

(a) जय प्रकाश नारायण

(b) राज, नारायण

(c) जॉर्ज फर्नांडीस

(d) इनमें से कोई नहीं


22. भारत में किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रीय आपातकाल लगाया जाता है ?

(a) अनुच्छेद 352

(b) अनुच्छेद 356

(c) अनुच्छेद 360

(d) अनुच्छेद 368


23. जनता पार्टी के शासनकाल में भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?

(a) चन्द्रशेखर

(b) चरण सिंह

(c) मोरारजी देसाई

(d) इनमें से कोई नहीं


24. ” संपूर्ण क्रांति” का नारा किसने दिया ?

(a) आचार्य कृपलानी

(b) राज नारायण

(c) चन्द्रशेखर

(d) जय प्रकाश नारायण


25. “बीस सूत्री कार्यक्रम” किस प्रधानमंत्री से संबंधित है ?

(a) राजीव गाँधी

(b) इंदिरा गाँधी

(c) वी० पी० सिंह

(d) आई० के० गुजराल


26. किस प्रधानमंत्री ने मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू किया ?

(a) वी० पी० सिंह

(b) अटल बिहारी वाजपेयी

(c) इंदिरा गाँधी

(d) मोरारजी देसाई


27. बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी ?

(a) सुचेता कृपलानी

(b) राबड़ी देवी

(c) सरोजिनी नायडू

(d) इनमें से कोई नहीं


28. चिपको आंदोलन से कौन संबंधित है ?

(a) आर० के० पचौरी

(b) वंदना शिवा

(c) सुंदरलाल बहुगुणा

(d) मेधा पाटकर


29. निम्नलिखित में से कौन एक पर्यावरणविद् नहीं है ?

(a) सुनीता नारायण

(b) मेधा पाटकर

(c) आर० के० पचौरी

(d) अरविंद केजरीवाल

political science objective question 12th class


30. डी० एम० के० किस राज्य की क्षेत्रीय पार्टी है ?

(a) असम

(b) नागालैण्ड

(c) केरल

(d) तमिलनाडू


31. ‘विश्व मानवाधिकार दिवस’ कब मनाया जाता है ?

(a) 10 दिसम्बर

(b) 1 मई

(c) 26 जनवरी

(d) इनमें से कोई नहीं


32. यू० एस० ए० के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला कब किया गया था ?

(a) 9 सितंबर, 2001

(b) 11 सितंबर, 2001

(c) 9 सितंबर, 2002

(d) इनमें से कोई नहीं


33. एमनेस्टी इंटरनेशनल किससे संबंधित है ?

(a) बाल श्रम

(b) मानवाधिकार

(c) पर्यावरण

(d) शिक्षा


34. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई ?

(a) 1945

(b) 1950

(c) 1953

(d) 1956


35. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है ?

(a) जेनेवा

(b) बर्लिन

(c) न्यूयार्क

(d) हेग


36. दक्षेस की स्थापना कब हुई थी ?

(a) 1984

(b) 1985

(c) 1986

(d) 1987


37. इंग्लैण्ड का वर्त्तमान प्रधानमंत्री कौन है ?

(a) जॉन मेजर

(b) टोनी ब्लेयर

(c) डैविड कैमरुन

(d) इनमें से कोई नहीं


38. क्यूबा संकट किस वर्ष उत्पन्न हुआ ?

(a) 1960

(b) 1961

(c) 1962

(d) 1963


39. रोनाल्ड रीगन किस देश के राष्ट्रपति थे ?

(a) यू० एस० ए०

(b) रूस

(c) फ्रांस

(d) जर्मनी


40. गुटनिरपेक्ष देशों का प्रथम शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया ?

(a) नई दिल्ली

(b) काहिरा

(c) हवाना

(d) बेलग्रेड

BSEB 12th Political Science Question Bank Solutuon


 BSEB Intermediate Exam 2022
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
 Class 12th Arts Question  Paper
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here
 7गृह विज्ञान Click Here
Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *