Bihar Board Class 10th Hindi Model Paper 2024

Bihar Board Class 10th Hindi Model Paper 2024 | Bihar Board Class 10 Hindi Objective Question 2024

BSEB 10th Hindi

Bihar Board Class 10th Hindi Model Paper 2024 : दोस्तों अगर आप भी बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 ( Bihar Board Matric Exam 2024 ) की तैयारी कर रहे हैं तो आपको यहां पर मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए Bihar board 10th ka Hindi Ka Objective Question Paper दिया गया है। जिसे पढ़ कर आप अपने बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर सकेंगे। Class 10th & 12th App

यहां पर आपको बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 ( Bihar Board Matric Exam 2024 ) की तैयारी करने के लिए मॉडल पेपर एवं प्रतिदिन ऑनलाइन टेस्ट (Online Test And Model Paper ) दिया जाता है तो आप लोग इस वेबसाइट से जरूर जुड़े रहे।

👉👉 Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now

Bihar Board 10th Hindi Model Paper 2024

1. ‘अंतर्मुखी’ शब्द शब्द का विलोम क्या है?

(A) बहिर्मुखी

(B) बहिर्द्वद्व

(C) बहिरंग

(D) विकीर्ण

View Answer
(A) बहिर्मुखी


2. ‘जिसे ईश्वर में विश्वास है’ के लिए एक शब्द क्या है?

(A) नास्तिक

(B) आस्तिक

(C) निर्गुण

(D) जिज्ञासा

View Answer
(B) आस्तिक


3. ‘उगल देना’ मुहावरे का अर्थ क्या है?

(A) चैन मिलना

(B) संतोष होना

(C) गुप्त बात प्रकट करना

(D) बहुत अलग रहना

View Answer
(C) गुप्त बात प्रकट करना


4. ‘आकाश’ शब्द का पर्यायवाची क्या है?

(A) अनल

(B) निकेतन

(C) बेशर

(D) गगन

View Answer
(D) गगन


5. ‘आगामी’ शब्द का विलोम क्या है?

(A) विगत

(B) आगत

(C) सुगम

(D) उत्तम

View Answer
(A) विगत


6. ‘बिना पलक गिरायें’ के लिए एक शब्द क्या है?

(A) आमरण

(B) अपलक

(C) आजीवन

(D) अपरिमित

View Answer
(B) अपलक


7. ‘चिराग तले अंधेरा’ लोकोक्ति का अर्थ क्या है?

(A) डींग हाँकना

(B) अपनी बुराई नहीं दीखती

(C) मूर्ख धनवान

(D) दोहरा लाभ

View Answer
(B) अपनी बुराई नहीं दीखती


8. ‘त्रिपाद’ कौन समास है?

(A) कर्मधारय समास

(B) बहुव्रीहि समास

(C) द्विगु समास

(D) द्वंद्व समास

View Answer
(C) द्विगु समास


9. ‘लोगों ने चोर को मारा।’ -किस कारक का उदाहरण है?

(A) संबंध कारक

(B) अधिकरण कारक

(C) सम्प्रदान कारक

(D) कर्म कारक

View Answer
(D) कर्म कारक


10. ‘पयोधर’ शब्द का संधि-विच्छेद क्या होगा?

(A) पयः + धर

(B) पयो + धर

(C) पयोध + र

(D) पय + ओधर

View Answer
(A) पयः + धर


Bihar Board 10th Hindi Objective Question 2024

11. स्वरों के उच्चारण में लगनेवाले समय के आधार पर स्वर वर्ण के कितने भेद होते हैं?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच

View Answer
(B) तीन


12. ‘च’ का उच्चारण स्थान क्या है?

(A) मूर्द्धा

(B) दंत

(C) तालु

(D) ओष्ठ

View Answer
(C) तालु


13. निम्नलिखित में अंतःस्थ व्यंजन कौन है?

(A) क

(B) स

(C) श

(D) ल

View Answer
(D) ल


14. ‘एकमात्रिक स्वर’ निम्न में से कौन है?

(A) ह्रस्व स्वर

(B) दीर्घ स्वर

(C) प्लुत स्वर

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) ह्रस्व स्वर


15. ‘मुक्ताक्षर’ की अंतिम ध्वनि क्या होती है?

(A) व्यंजन

(B) स्वर

(C) संयुक्त स्वर

(D) क्रिया

View Answer
(B) स्वर


16. ‘यद्यपि ‘ शब्द का संधि-विच्छेद क्या होगा?

(A) यद्य + पि

(B) य + द्यपि

(C) यदि + अपि

(D) यद्य + अपि

View Answer
(C) यदि + अपि


17. निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द कौन है?

(A) भिष्म

(B) बिधी

(C) प्रान

(D) दधीचि

View Answer
(D) दधीचि


18. निम्नलिखित चिह्नों में इकहरा उद्धरण चिह्न कौन है?

(A) ‘  ‘

(B) !

(C) ।

(D) ” “

View Answer
(A) ‘  ‘


19. ‘त्र’ क्या है?

(A) स्पर्श व्यंजन

(B) संयुक्त व्यंजन

(C) अंतःस्थ व्यंजन

(D) उष्म व्यंजन

View Answer
(B) संयुक्त व्यंजन


20. उस विकारी शब्द को क्या कहते हैं, जिससे किसी विशेष वस्तु, भाव और जीव के नाम का बोध हो?

(A) सर्वनाम

(B) क्रिया

(C) संज्ञा

(D) क्रियाविशेषण

View Answer
(C) संज्ञा


Bihar Board 2024 Hindi Objective Question Class 10

21. मंगम्मा का किसके साथ विवाद था?

(A) पोते के साथ

(B) नंजम्मा के साथ

(C) मालकिन के साथ

(D) पड़ोसी के साथ

View Answer
(C) संज्ञा


22. ‘सातकोड़ी होता’ किस भाषा के प्रमुख कथाकार हैं?

(A) पंजाबी

(B) अंग्रेजी

(C) उड़िया

(D) हिन्दी

View Answer
(C) उड़िया


23. ‘ढहते विश्वास’ शीर्षक कहानी में, तूफान में किसका घर टूट गया था ?

(A) गुणनिधि का

(B) सरपंच का

(C) तहसीलदार का

(D) लक्ष्मी का

View Answer
(D) लक्ष्मी का


24. किसे महसूस हुआ कि पृथ्वी और आकाश के बीच घुटन भरी हुई है?

(A) सीता को

(B) पुष्पा को

(C) नारायण को

(D) भँवरी को

View Answer
(A) सीता को


25. बिज्जू की पत्नी का नाम क्या था ?

(A) राधा

(B) पुष्पा

(C) भंवरी

(D) मीरा

View Answer
(B) पुष्पा


BSEB Class 10th VVI Hindi Objective 2024

 S.N   BSEB MATRIC EXAM 2024 Read Content
 1  विज्ञान Click Here
 2  सामाजिक विज्ञान  Click Here
 3  संस्कृत  Click Here
 4  गणित  Click Here
 5  हिन्दी  Click Here
 6  अंग्रेजी  Click Here
 7 10th Bank Solution Click Here
 8 10th Online Test Click Here
Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *