Bihar Board 12th Hindi Model Paper 2024 | Bihar Board Class 12th Hindi Objective Question VVI PDF Download

Bihar Board 12th Hindi Model Paper 2024 : दोस्तों अगर आप भी बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 ( Bihar Board Inter Exam 2024 ) की तैयारी कर रहे हैं तो आपको यहां पर इंटर परीक्षा 2024 के लिए Bihar board 12th ka Hindi Ka Objective Question Paper दिया गया है। जिसे पढ़ कर आप अपने बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर सकेंगे। Class 10th & 12th App

यहां पर आपको बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 ( Bihar Board Inter Exam 2024 ) की तैयारी करने के लिए मॉडल पेपर एवं प्रतिदिन ऑनलाइन टेस्ट (Online Test And Model Paper ) दिया जाता है तो आप लोग इस वेबसाइट से जरूर जुड़े रहे।


Bihar Board Class 12th Hindi Objective Question VVI PDF Download

1. जयशंकर प्रसाद किस वाद के कवि थे ?

(a) प्रयोगवाद

(b) प्रपद्यवाद

(c) छायावाद

(d) प्रगतिवाद

View Answer
(c) छायावाद


2. चक्रपाणि’ कौन-सा समास है ?

(a) बहुव्रीहि

(b) द्वन्द्व

(a) द्विगु.

(d) तत्पुरुष

View Answer
(a) बहुव्रीहि


3.”जी स्त्री अभिनय करती हो, के लिए एक शब्द है

(a) नर्तकी

(b) गायिका

(c) अभिनेत्री

(d) तत्पुरुष

View Answer
(c) अभिनेत्री


4.’प्यारे नन्हें बेटे को’ कविता में लोहा किसका प्रतीक है ?

(a) धर्म का

(b) कर्म का

(c) मशीन का

(d) युद्ध का

(d) नायिका

View Answer
(b) कर्म का


5. ‘काठ का सपना’ किसके द्वारा लिखी गयी है ? 

(a) गजानन माधव मुक्तिबोध

(b) रघुवीर सहाय

(c) ज्ञानेन्द्रपति

(d) विनोद कुमार शुक्ल

View Answer
(a) गजानन माधव मुक्तिबोध


6.’विभागीय’ शब्द में प्रत्यय है।

 (a) इय

(b) इय

(c) य

(d) गीय

View Answer
 (a) इय


7. ‘भवन’ शब्द है

(a) स्त्रीलिंग

(b) पुल्लिंग

(c) उभयलिंग

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(c) उभयलिंग


8. ‘आय’ शब्द का विलोम होगा

(a) खर्चा

(b) व्यय

(c) आमदनी

(d) विक्रो

View Answer
(b) व्यय


9 ‘अनादर’ शब्द कौन-सा समास है ?

(a) अव्ययीभाव

(b) नव् 

(c) कर्मधारय

(d) तत्पुरुष

View Answer
(a) अव्ययीभाव 


10. त्रिलोक’ शब्द कौन समास है ?

(a) बहुव्रीहि

(b) द्विगु.

(c) कर्मधारय

(d) तत्पुरुष

View Answer
(b) द्विगु.


Bihar Board 12th Hindi Model Paper 2024

 11. ‘उच्च’ शब्द का विशेषण है

(a) उच्चतर

(b) ऊँचाई

(c) ऊँचा

(d) उच्च

View Answer
(a) उच्चतर


12. ‘बेईमान’ शब्द में उपसर्ग है

(a) बेइन

(b) बेह

(C) बे

(d) बेईमा

View Answer
(C) बे


13. ‘कमल’ का पर्यायवाची है

(a) जलधि 

(b) जलज

(c) जलद

(d) वारिद

View Answer
(b) जलज


14. ‘पढ़ाई’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है ?

(a) ई

(b) ढाई

(c) आई

(d) अई

View Answer
(c) आई


15. ‘शिवा बावनी’ में कितने मुक्तक हैं ?

(a) छप्पन

(b) चौवन

(c) साठ

(d) पैसठ

View Answer
(b) चौवन


16. ‘मलिक मुहम्मद जायसी’ किस परंपरा के कवि हैं ?

(a) सगुण कृष्णभक्ति शाखा

(b) सगुण रामभक्ति शाखा 

(c) प्रेमाख्यानक काव्य

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(c) प्रेमाख्यानक काव्य


17. निम्न में से मुस्दास की कृति है।

(a) सूरसागर

(b) वैराग्य संदीपनी

(c) जानकी मंगल

(d) अष्टयाम

View Answer
(a) सूरसागर


18. प्रतिदिन’ शब्द कौन-सा समास है ?

(a) द्वन्द्व

(b) अव्ययीभाव

(c) कर्मधारय

(d) तत्पुरुष

View Answer
(b) अव्ययीभाव


19. ‘आम’ शब्द है

(a) स्त्रीलिंग

(b)पुल्लिंग

(c) उभयलिंग

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b)पुल्लिंग


20. विनय पत्रिका की भाषा है

(a) भोजपुरी

(b) मैथिली

(c) अवधी

(d) अंतर्वेदी (ब्रजभाषा)

View Answer
(d) अंतर्वेदी (ब्रजभाषा)


Top VVI Objective Question 2024 Class 12th

21. जयप्रकाश नारायण को किसका ‘दलाल’ कहा गया ?

(a) अमेरिका

(b) ब्रिटेन

(c) रूस

(d) जापान

View Answer
(b) ब्रिटेन


22. उच्चारण’ शब्द का संधि-विच्छेद है

(a) उत् + चारण

(b) उ + चारण

(c) उतचा + रण

(d) उच + चारण

View Answer
(a) उत् + चारण 


23. ‘जगदीश चंद्र माथुर का जन्म कब हुआ था ?

(a) 16 जुलाई, 1917 ई. को

(b) 16 जुलाई, 1918 को

(c) 17 अगस्त, 1917 ई. को 

(d) 20 सितम्बर, 1917 ई. को

View Answer
(a) 16 जुलाई, 1917 ई. को


24. ‘युद्ध और शांति’ की समस्या पर लिखी गयी काव्यकृति है।

(a) कुरुक्षेत्र

(b) रश्मिरथी

(c) परशुराम की प्रतीक्षा

(d) इनमें से सभी

View Answer
(c) परशुराम की प्रतीक्षा


25. ‘अर्धनारीश्वर’किस विधा से सम्बद्ध है ?

(a) निबंध

(b) एकांकी

(c) व्यंग्य

(d) कहानी

View Answer
(a) निबंध


12th – हिन्दी 100 Marks – गद्य खण्ड ( Objective )
 1 बातचीत Click Here
 2उसने कहा था Click Here
 3संपूर्ण क्रांतिClick Here
 4अर्धनारीश्वर Click Here
 5रोज Click Here
 6एक लेख और एक पात्रClick Here
 7ओ सदानीराClick Here
 8सिपाही की मांClick Here
 9प्रगति और समाजClick Here
 10 जूठनClick Here
 11हंसते हुए मेरा अकेलापनClick Here
 12तिरिछClick Here
 13शिक्षा Click Here
Class 12th – हिन्दी 100 Marks – पद्य खण्ड ( Objective )
 1कड़बकClick Here
 2सूरदासClick Here
 3तुलसीदासClick Here
 4छप्पयClick Here
 5कवित्तClick Here
 6तुमुल कोलाहल कलह मेंClick Here
 7पुत्र वियोगClick Here
 8उषाClick Here
 9जन-जन चेहरा एकClick Here
 10अधिनायकClick Here
 11प्यारे नन्हे बेटे कोClick Here
 12हार जीतClick Here
 13गांव का घरClick Here

Leave a Comment