Bihar Board Class 12th Bhugol Objective 2024 Question | UNIT – I जनसंख्या : वितरण, घनत्व, वृद्धि और संघटन

Bihar Board Class 12th Bhugol Objective 2024 :- दोस्तों यहां पर Class 12th Geography Ka Important Objective Question दिया गया है जो Bihar Board 12th Exam 2024 Geography Question के लिए काफी महत्वपूर्ण है|  इंटर परीक्षा भूगोल ऑब्जेक्टिव, BSEB 12th Bhugol Objective Question  Bihar Board News


Class 12th Geography Ka Important Objective Question 2024

1. निम्नलिखित केन्द्र-शासित प्रदेशों में किस की साक्षरता दर उच्चतम है?

(A) चंडीगढ़

(B) अंडमान और निकोबार

(C) दमन और दीव

(D) लक्षद्वीप

Answer ⇒ D

2. 2011 के जनगणना के अनुसार भारत का जनसंख्या घनत्व था—

(A) 382 व्यक्ति / वर्ग किमी०

(B) 282 व्यक्ति / वर्ग किमी०

(C) 402 व्यक्ति / वर्ग किमी०

(D) 328 व्यक्ति / वर्ग किमी०

Answer ⇒ A

3. भारत में सर्वाधिक जन वृद्धि की अवधि थी :

(A) 1901-11

(B) 1931- 41

(C) 1961-71

(D) 1991- 2001

Answer ⇒ D

4. तमिलनाडु में कौन भाषाई परिवार प्रमुख है?

(A) आर्यन

(B) चीनी

(C) द्रविड़

(D) ऑस्ट्रिक

Answer ⇒ C

5. भारत में आगामी जनगणना किस वर्ष होने वाली है?

(A) 2015

(B) 2017

(C) 2020

(D) 2021

Answer ⇒ D

6. निम्नलिखित में से किस देश में भारतीय अप्रवासियों की संख्या कम है?

(A) सूरीनाम

(B) मॉरीशस

(C) फिजी

(D) न्यूजीलैंड

Answer ⇒ D

7. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें शिक्षितों का प्रतिशत सर्वाधिक है?

(A) आंध्रप्रदेश

(B) हरियाणा

(C) केरल

(D) उत्तराखंड

Answer ⇒ C

8. किस नगरीय क्षेत्र में प्रवासी जनसंख्या अंश सर्वाधिक है?

(A) मुंबई

(B) दिल्ली

(C) चेन्नई

(D) कोलकाता

Answer ⇒ A

9. अनुमानतः किस वर्ष भारत की जनसंख्या 2 अरब हो जाएगी?

(A) 2100

(B) 2050

(C) 2036

(D) 2025

Answer ⇒ C

10. निम्नलिखित में से कौन-सा एक समूह भारत में विशालतम भाषाई समूह है?

(A) चीनी-तिब्बती

(B) आस्ट्रिक

(C) भारतीय-आर्य

(D) द्रविड़

Answer ⇒ C

Bihar Board Class 12th Bhugol Objective Question 2024


11. सन् 2001 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य में नगरीय जनसंख्या का अनुपात सर्वाधिक है ?

(A) तमिलनाडु

(B) केरल

(C) महाराष्ट्र

(D) गुजरात

Answer ⇒ A

12. सन् 2001 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या निम्नलिखित में से कौन सी है?

(A) 102.8 करोड़

(B) 328.7 करोड़

(C) 318.2 करोड़

(D) 2 करोड़

Answer ⇒ A

13. 2006 के प्रारंभ में भारत में कितने मिलियन सिटी थे?

(A) 40

(B) 41

(C) 42

(D) 43

Answer ⇒ C

14. भारत में राज्यों की कुल संख्या कितनी है?

(A) 28

(B) 30

(C) 29

(D) 38

Answer ⇒ C

15. 2011 जनगणना के अनुसार किस राज्य का जनघनत्व सबसे अधिक है?

(A) कर्नाटक

(B) उत्तर प्रदेश

(C) बिहार

(D) केरल

Answer ⇒ C


16. किस राज्य में साक्षरता सबसे अधिक है?

(A) केरल

(B) बिहार

(C) गोवा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

17. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की साक्षरता का प्रतिशत है।

(A) 65.4

(B) 74.04

(C) 76.10

(D) 77.18

Answer ⇒ B

18. निम्नलिखित में से नगरों का कौन-सा वर्ग अपने पदानुक्रम के अनुसार क्रमबद्ध है?

(A) बृहत मुंबई, बंगलौर, कोलकाता, चेन्नई

(B) कोलकाता, बृहत मुंबई, चेन्नई, कोलकाता

(C) दिल्ली, बृहत मुंबई, चेन्नई, कोलकाता

(D) बृहत मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, चेन्नई

Answer ⇒ D

19. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में स्त्री साक्षरता निम्नतम है?

(A) जम्मू और कश्मीर

(B) झारखण्ड

(C) अरुणाचलप्रदेश

(D) बिहार

Answer ⇒ D

20. 2001 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य का जनसंख्या घनत्व निम्नतम है?

(A) अरुणाचल प्रदेश

(B) मेघालय

(C) बिहार

(D) केरल

Answer ⇒ A

12th Exam 2024 Geography VVI Objective Question 2024


21. भारत की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत उत्तरी मैदान में बसता है?

(A) 2 / 3

(B) 1 / 4

(C) 1 / 3

(D) 1 / 2

Answer ⇒ D

22. विगत सौ वर्षों में भारत की जनसंख्या लगभग कितनी गुनी बढ़ी है?

(A) 3 गुनी

(B) 5 गुनी

(C) 7 गुनी

(D) 10 गुनी

Answer ⇒ B

23. इनमें से किस राज्य की जनसंख्या सबसे अनुसार किस राज्य अधिक है?

(A) झारखण्ड

(B) छत्तीसगढ़

(C) उड़ीसा

(D) केरल

Answer ⇒ C

24. भारत में सबसे कम जनसंख्या किस राज्य की है?

(A) हिमाचलप्रदेश

(B) अरुणाचलप्रदेश

(C) सिक्किम

(D) गोवा

Answer ⇒ C

25. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या का कितना प्रतिशत अशिक्षित थी?

(A) 35

(B) 45

(C) 65

(D) 75

Answer ⇒ A

26. भारत में विश्व की कुल जनसंख्या के कितने प्रतिशत लोग बसते हैं?

(A) 15%

(B) 16%

(C) 25%

(D) 26%

Answer ⇒ B

27. भारत की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में कौन नगर की परिभाषा का अंग नहीं है?

(A) जनसंख्या घनत्व 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी

(B) नगरपालिका, निगम आदि का होना

(C) जनसंख्या आकार 5000 व्यक्तियों से अधिक

(D) 75% से अधिक जनसंख्या का प्राथमिक क्षेत्र में संलग्न होना

Answer ⇒ D

28. किस भाषा परिवार की जनसंख्या सबसे कम है?

(A) द्रविड

(B) आस्ट्रिक

(C) भारतीय यूरोपीय

(D) चीनी-तिब्बती

Answer ⇒ D

29. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की  जनसंख्या थी

(A) 121 करोड़

(B) 102.8 करोड़

(C) 118 करोड़

(D) 131 करोड़

Answer ⇒ A

30. निम्नलिखित में कौन औद्योगिक नगर है?

(A) जमशेदपुर

(B) वाराणसी

(C) केनबेरा

(D) सिंगापुर

Answer ⇒ A


Class 12 भूगोल Objective Question 2024

31. जनांकिकीय संक्रमण की अंतिम अवस्था में क्या होता है?

(A)जन्म दर एवं मृत्यु दर दोनों उच्च होती है

(B) जन्म दर उच्च एवं मृत्यु दर निम्न होती है

(C) जन्म दर निम्न एवं मृत्यु दर उच्च होती है

(D) जन्म दर एवं मृत्यु दर दोनों निम्न होती है

Answer ⇒ D

32. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में ग्रामीण आबादी है —

(A) 10%

(B) 45%

(C) 69%

(D) 85%

Answer ⇒ C

33. भील जनजाति मुख्यतः केन्द्रित है —

(A) भोजपुर जिला में

(B) झाबुआ जिला में

(C) चंबा जिला में

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

34. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य की जनसंख्या सबसे कम है?

(A) मणिपुर

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) नागालैंड

(D) सिक्किम

Answer ⇒ D

35. बिहार के लोग किस भाषा परिवार समूह से संबंधित है?

(A) आस्ट्रिक

(B) द्रविडियन

(C) यूरोपियन

(D) चीनी

Answer ⇒ B

36. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में जनसंख्या घनत्व निम्नतम है?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) असम

(D) बिहार

Answer ⇒ C

2024 Bihar Board Class 12th Bhugol Objective In Hindi


 BSEB Intermediate Exam 2024
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3राजनीतिक शास्त्रClick Here
 4समाज शास्त्रClick Here
 5मनोविज्ञानClick Here
 6MathClick Here
 S.N Class 12th Arts Question BankSolution
 1History ( इतिहास ) Click Here
 2Geography ( भूगोल ) Click Here
 3Pol. Science ( राजनितिक विज्ञान )Click Here
 4Economics ( अर्थ शास्त्र )Click Here
 5Sociology ( समाज शास्त्र )Click Here
 6Philosophy ( दर्शन शास्त्र )Click Here
 7Psychology ( मनोविज्ञान ) Click Here
 8Home Science ( गृह विज्ञान )Click Here
 Class 12th Arts Question  Paper
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here
 7गृह विज्ञान Click Here
 812th All Subject Online Test Click Here

Leave a Comment