Bihar Board Class 12th Hindi Chapter 7 Objective 2024 – दोस्तों यदि आप इस बार Class 12th Hindi 100 Marks Objective Question 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको हिंदी 100 मार्क्स का प्रश्नावली ओ सदानीरा का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो Hindi 100 Marks 12th Objective 2024 के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Class 12th Hindi 100 Marks Objective
Bihar Board Intermediate Exam Hindi 100 Marks Objective 2024
1. ‘बहुजन-सम्प्रेषण के माध्यम’ पुस्तक किसने लिखी है?
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) जगदीशचंद्र माथुर
(C) मलयज
(D) मोहन राकेश
Answer ⇒ B |
2. कर्णाट वंश के राजा हरिसिंह को किसका मुकाबला करना पड़ा?
(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) नादिरशाह
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) कुतुबुद्दीन ऐबक
Answer ⇒ A |
3.पान में गड़ कहाँ से आए?
(A) राँची
(B) जमशेदपुर
(C) छोटानागपुर
(D) आंध्र प्रदेश
Answer ⇒ C |
4. गाँधीजी चंपारण में कब आए ?
(A) अप्रैल 1918 में
(B) अप्रैल 1920 में
(C) 20 जून 1917 में
(D) अप्रैल 1917 में
Answer ⇒ D |
5.’ तीनकठिया ‘ प्रथा का संबध हैं —
(A) ईख से
(B) तम्बाकू से
(C) मसाला से
(D) नील से
Answer ⇒ D |
6. पंडई नदी कहाँ तक जाती है?
(A) भिखनाथोरी
(B) बगहा
(C) रामनगर
(D) भितिहरवा
Answer ⇒ A |
7. बराज कहाँ बन रहा था?
(A) बेलगाँव
(B) भितिहरवा में
(C) अमोलवा में
(D) भैंसालोटन में
Answer ⇒ D |
8. आम्रपाली (अंबपाली) ने तथागत को क्या सौंपा था?
(A) कदलीवन
(B) आम्रवन
(C) दस हजार स्वर्णमुद्राएँ
(D) अपना भवन
Answer ⇒ B |
9. मठ के महंत ने गाँधीजी को कहाँ शरण दी?
(A) एक जामुन के पेड़ के नीचे
(B) अपने मठ में
(C) एक झोपड़ी में
(D) एक महुए के पेड़ के नीचे
Answer ⇒ D |
Bihar Board Class 12th Hindi Chapter 7 Objective 2024
10. जगदीशचंद माथुर का जन्म हुआ था—
(A) 16 जुलाई 1917 को
(B) 16 जुलाई 1918 को
(C) 17 अगस्त 1917 को
(D) 20 सितंबर 1917 को
Answer ⇒ A |
11. वैशाली महोत्सव का बीजारोपण किया—
(A) ‘अज्ञेय’ ने
(B) जगदीशचंद्र माथुर ने
(C) श्री कृष्ण सिंह ने
(D) अशोक वाजपेयी ने
Answer ⇒ B |
12. कौन-सी कृति माधुरजी की नहीं है?
(A) मेरी बाँसुरी
(B) बंदी
(C) रेशमी टाई
(D) कोणार्क
Answer ⇒ C |
13. कौन-मादुरजी की है?
(A) जानवर और जानवर
(B) कहानी : नई कहानी
(C) यायावर रहेगा याद
(D) भोर का तारा
Answer ⇒ D |
14. ‘बोलते क्षण’ किस साहित्यिक विधा को कृति है?
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) संस्मरण
(D) आलोचना
Answer ⇒ A |
15. ‘ओ सदानीरा’ किसको निमित बनाकर लिखा गया है?
(A) गंगा
(B) गंडक
(C) यमुना
(D) महानदी
Answer ⇒ B |
16. ‘धार’ शब्द किस शब्द से विकसित है?
(A) थल
(B) थार
(C) स्थल
(D) स्थान
Answer ⇒ B |
17. बिहार के सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक उत्सव “वैशाली महोत्सव का बीजारोपण किसने किया?
(A) जॉर्ज ग्रियर्सन ने
(B) सच्चिदानंद सिन्हा ने
(C) जगदीशचंद्र माथुर ने
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने
Answer ⇒ C |
18. ‘ओ मेरे सपने’ क्या है?
(A) उपन्यास
(B) कहानी
(C) खंडकाव्य
(D) नाटक
Answer ⇒ D |
19. गौतम बुद्ध का आविर्भाव कब हुआ था?
(A) दो हजार वर्ष पहले
(B) ढाई हजार वर्ष पहले
(C) तीन हजार वर्ष पहले
(D) पाँच सौ वर्ष पहले
Answer ⇒ B |
Bihar Board 12th Hindi Question Paper 2024 pdf
20. राजा हरिसिंह देव को किसका मुकाबला करना पड़ा था?
(A) गयासुद्दीन तुगलक का
(B) नादिरशाह का
(C) अहमदशाह का
(D) बाबर का
Answer ⇒ A |
21. ‘ओ सदानीरा’ के लेखक है
(A) जगदीशचंद्र माथुर
(B) लक्ष्मीनारायण लाल
(C) लक्ष्मीनारायण मिश्र
(D) जयशंकर प्रसाद
Answer ⇒ A |
22. ‘कोणांक’ के नाटककार कौन है?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) जगदीशचंद्र माथुर
(C) हरेकृष्ण प्रेमी
(D) मैथिलीशरण गुप्त
Answer ⇒ B |
23. ‘दस तस्वीरे’ के रचनाकार कौन है?
(A) रामवृक्ष बेनीपुरी
(B) जगदीशचंद्र माथुर
(C) देवेंद्र सत्यार्थी
(D) महादेवी वर्मा
Answer ⇒ B |
24. ‘ओ सदानीरा’ शीर्षक निबंध में वर्णित मन कैसे ताल है?
(A) गहरे
(B) छोटे और विशाल
(C) उथले और छिछले
(D) गहरे और विशाल
Answer ⇒ D |
25. ‘ओ सदानीरा’ निबंध किस पुस्तक से लिया गया है?
(A) बिखरते क्षण से
(B) नीलकुसुम से
(C) बोलते क्षण से
(D) हारे को हरिनाम से
Answer ⇒ C |
26. गंडक नदी का जल सदियों से—
(A) शांत रहा है
(B) चंचल रहा है
(C) गर्म रहा है
(D) ठंडा रहा है
Answer ⇒ B |
27.” सरैयामन ताल” का जल कैसा है?
(A) चंचल
(B) स्थिर
(C) गहरा
(D) गंदा
Answer ⇒ B |
28. वसुंधराभोगी मानव और धर्माांध मानव — एक ही सिक्के के दो पहलू हैं-यह पंक्ति किसके द्वारा लिखी गयी है?
(A) उदय प्रकाश
(B) जे० कृष्णमूर्ति
(C) मलयज
(D) जगदीशचंद्र माथुर
Answer ⇒ D |
29. ‘रामपुरवा’ कहाँ है?
(A) भितिहरवा के पास
(B) नवगछिया के पास
(C) राँची के पास
(D) इलाहाबाद के पास
Answer ⇒ A |
30. ‘गांधीजी’ को महुए के पेड़ के नीचे किसने जगह दी?
(A) मुखिया ने
(B) ग्रामीण ने
(C) मठ के महंत ने
(D) उनके भाई ने
Answer ⇒ C |
31. गांधीजी की झोपड़ी को ……….. ने जला दिया था।
(A) ग्रामीणों
(B) युवकों
(C) एमन साहब के कर्मचारियों
(D) छात्रों
Answer ⇒ C |
32. ‘ओ सदानीरा’ शीर्षक पाठ किस विद्या के अन्तर्गत आता है?
(A) निबन्ध
(B) कहानी
(C) कविता
(D) नाटक
Answer ⇒ A |
Bihar Board Class 12th Hindi VVI Objective Question Answer 2024
BSEB Intermediate Exam 2024 | ||
1 | Hindi 100 Marks | Click Here |
2 | English 100 Marks | Click Here |
3 | Physics | Click Here |
4 | Chemistry | Click Here |
5 | Biology | Click Here |
6 | Math | Click Here |
Class 12th Arts Question Paper | ||
1 | इतिहास | Click Here |
2 | भूगोल | Click Here |
3 | राजनीतिक शास्त्र | Click Here |
4 | अर्थशास्त्र | Click Here |
5 | समाज शास्त्र | Click Here |
6 | मनोविज्ञान | Click Here |