100 Marks Hindi Class 12th ( सिपाही की माँ ) Objective | Inter Exam 2024 Sipahi Ki Man VVI Objective Class 12th Hindi

Sipahi Ki Man VVI Objective Class 12th – दोस्तों यदि आप इस बार बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो आपको यहां पर हिंदी 100 मार्क्स का प्रश्नावली  सिपाही की माँ का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न 2024 दिया गया है जो 100 Marks Hindi Class 12th सिपाही की माँ के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Class 12th Hindi 100 Marks Objective


100 Marks Hindi Class 12th Chapter 8 Objective  2024

1. रंगून कहाँ है?

(A) नेपाल में

(B) वर्मा में

(C) जापान में

(D) चीन में

Answer ⇒ B

2. मोहन राकेश रचित नाटक संग्रह है—

(A) उत्तर प्रियदर्शी

(B) पहला राजा

(C) सत्य हरिश्चंद्र

(D) आषाढ़ का एक दिन

Answer ⇒ D

3. निम्नलिखित में बिशनी की पड़ोसिन कौन है?

(A) आभा

(B) विमला

(C) कुंती

(D) माधुरी

Answer ⇒ C

4. मुन्नी किस दिन मानक की चिट्ठी के आने की भविष्यवाणी करती है?

(A) बुधवार को

(B) बृहस्पतिवार को

(C) सोमवार को

(D) मंगलवार को

Answer ⇒ D

5. कौन कहता है?” इसकी लाश ले जाकर बील और कौओ के आगे डाल दूंगा।”

(A) मानक

(B) सिपाही

(C) दीनू

(D) चौधरी

Answer ⇒ B

6. किसके कड़ों के मोती तारों की तरह चमकते है?

(A) बंतो को

(B) तारों को

(C) धन्नो के

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

7. किस पाठ में यह उद्धरण आया है? “फौजी वहाँ लड़ने के लिए हैं, वे भाग नहीं सकते। जो फौज छोड़कर भागता है, उसे गोली मार दी जाती है …………. “

(A) हँसते हुए मेरा अकेलापन

(B) ‘प्रगीत’ और समाज

(C) सिपाही की माँ

(D) ओ सदानीरा

Answer ⇒ C

8. मोहन राकेश का जन्म कब हुआ था?

(A) 8 जनवरी 1925 को

(B) 18 फरवरी 1930 को

(C) 20 जनवरी 1926 को

(D) 14 जनवरी 1931 को

Answer ⇒ A

9. इनमें कौन-सी कृति मोहन राकेश की है?

(A) जिंदगो मुस्कुराई

(B) जानवर और जानवर

(C) कोशी का घटवार

(D) बहती गंगा

Answer ⇒ B


Sipahi Ki Man VVI Objective Class 12th Hindi

10. कौन-सी कृति मोहन राकेश की नहीं है?

(A) एक और जिंदगी

(B) अंधेरे बंद कमरे

(C) इतिहास और आलोचना

(D) आधे अधूर

Answer ⇒ C

11. ‘सिपाही की माँ किस एकाको संग्रह से लिया गया है?

(A) ऊसर

(B) भोर का तारा

(C) रेशमी टाई

(D) अंडे के छिलके तथा अन्य एकांकी

Answer ⇒ D

12. मुनी और मानक की मां का नाम है—

(A) कृष्णा

(B) किशनी

(C) बिशनी

(D) विमली

Answer ⇒ C

13. ‘सिपाही की माँ एकांकी के अनुसार लड़ाई कहाँ हो रही है?

(A) लाहौर में

(B) बर्मा में

(C) बंगाल में

(D) जापान में

Answer ⇒ B

14. मोहन राकेश की एकांकी का शीर्षक है

(A) ‘रोज’

(B) ‘सिपाही की माँ’

(C) ‘जूठन’

(D) ‘शिक्षा’

Answer ⇒ B

15. सिपाही की माँ कौन है?

(A) द्रुपददेई

(B) बिशनदेई

(C) लखनदेई

(D) हरखदेई

Answer ⇒ B

16. ‘सिपाही की माँ’ एकांकी में कुंती कौन है ? 

(A) बिशनदेई की बहन

(B) सिपाही की माँ

(C) पड़ोसिन

(D) मुन्नी की मौसी

Answer ⇒ C

17. ‘ रवेस ‘  होता है?

(A) रेशमी चादर

(B) ऊनी चादर

(C) मोटे सूत की बुनी चादर

(D) कंबल

Answer ⇒ C

18. किसके कड़ों के मोती तारों की तरह चमकते हैं?

(A) तारों के

(B) बंतो के

(C) मुन्नी के

(D) कुंती के

Answer ⇒ A

19. मोहन राकेश के बचपन का क्या नाम था?

(A) मदन मोहन मुगलानी

(B) कृष्णमोहन मुगलानी

(C) राधाकृष्ण मुगलानी

(D) रामकृष्ण मुगलानी

Answer ⇒ A


Hindi Model Paper Objective 2024 Class 12th 

20. ‘मुन्नी ‘ कौन थी?

(A) सुखनी की बेटी

(B) रजनी की बेटी

(C) शिवनी की बेटी

(D) बिशनी की बेटी

Answer ⇒ D

21. सिपाही की माँ’ एकांकी की कथावस्तु है—

(A) निम्न मध्यम वर्ग की

(B) उच्च वर्ग की

(C) उच्च मध्यम वर्ग

(D) निम्न वर्ग की

Answer ⇒ A

22. ‘ सिपाही की माँ ‘ एकांकी की बिशनी चारपाई के पास मोढ़े पर बैठी क्या करती दिखाई देती है? 

(A) सूत कातती

(B) स्वेटर बुनती

(C) चटाई बुनती

(D) चावल चुनती

Answer ⇒ A

23. ‘ सिपाही की माँ ‘ एकांकी के लेखक कौन है? या, ‘सिपाही की माँ’ के रचनाकार है

(A) रामधारी सिंह दिनकर

(B) मोहन राकेश

(C) नामवर सिंह

(D) उदय प्रकाश

Answer ⇒ B

Sipahi Ki Man VVI Objective Class 12th


Class 12th – हिन्दी 100 Marks – पद्य खण्ड ( Objective )
 1कड़बकClick Here
 2सूरदासClick Here
 3तुलसीदासClick Here
 4छप्पयClick Here
 5कवित्तClick Here
 6तुमुल कोलाहल कलह मेंClick Here
 7पुत्र वियोगClick Here
 8उषाClick Here
 9जन-जन चेहरा एकClick Here
 10अधिनायकClick Here
 11प्यारे नन्हे बेटे कोClick Here
 12हार जीतClick Here
 13गांव का घरClick Here

 BSEB Intermediate Exam 2024
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
 Class 12th Arts Question  Paper
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here

 

Leave a Comment