Bihar Board Class 12th Physics Objective Question 2024

 बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में देने वाले हैं तो आप सभी के लिए यहां पर Bihar board 12th Ka Ka Objective Question Paper दिया गया है इसे ध्यानपूर्वक पढ़कर याद करें Intermediate ka question 2024 Class 10th & 12th App

Class 12th objective VVI Question बिहार बोर्ड के द्वारा फरवरी में इंटरमीडिएट का परीक्षा लिया जाएगा उसके लिए आप सभी को क्रैश कोर्स स्टार्ट कर दिया गया है इस वेबसाइट के माध्यम से आप सभी को तैयारी कराया जाएगा 12th Objective Question 2024


1. अर्द्धआयु काल T1/2 एवं क्षय नियतांक में संबंध होता है :

(A) T1/2 = 0.693/0

(B) T1/2 = 0.693 

(C) T1/2 = 0.6932

(D) T1/2 = 0.69322

View Answer
(A) T1/2 = 0.693/0


2. प्रकाश का वेग महत्तम होता है :

(A) हवा में

(B) शीशा में

(C) पानी में

(D) निर्वात् में

View Answer
(D) निर्वात् में


3. विद्युत् परिपथ किसी बिन्दु पर सभी धाराओं का बीजगणितीय योग होता है :

(A) शून्य

(B) अनन्त

(C) धनात्मक

(D) ऋणात्मक

View Answer
(A) शून्य


4. ह्रीट स्टोन ब्रिज का उपयोग होता है।

(A) सिर्फ उच्च प्रतिरोध के मापन में

(B) सिर्फ अल्प प्रतिरोध के मापन में प्रतिरोध के मापन में

(C) उच्च एवं अल्प दोनों ही

(D) विभवान्तरों के मापन में

View Answer
(C) उच्च एवं अल्प दोनों ही


5. एक विद्युत् परिपथ में विभवांतर मापा जाता है:

(A) ऐम्पियर (A) में

(B) वोल्ट (V) में

(C) ओम (52) में

(D) वाट (W) में

View Answer
(B) वोल्ट (V) में


6. किर्कहॉफ का बिन्दु नियम (point rule) पालन करता है:

(A) ऊर्जा की संरक्षणता का सिद्धान्त

(B) आवेश की संरक्षता का सिद्धान्त

(C) संवेग की संरक्षता का सिद्धान्त

(D) द्रव्यमान की संरक्षता का सिद्धान्त

View Answer
(B) आवेश की संरक्षता का सिद्धान्त


7. निम्नलिखित में कौन इलेक्ट्रॉन पर आवेश के लिए सही है ?

(A) e = 1.602 × 10-16 C

(B) e = 1.602 × 10-17 C

(C) e = 1.602 × 10-18 C

(D) e = 1.602 × 10-19 C

View Answer
(D) e = 1.602 × 10-19 C


8. समरूप वेग से चलायमान आवेश उत्पन्न करता है

(A) केवल विद्युत क्षेत्र

(B) केवल चुम्बकीय क्षेत्र

(C) विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र

 (D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र


9. लेज का नियम पालन करता है:

(A) बॉयो- सावर्त नियम का सिद्धांत

(B) संवेग संरक्षणता का सिद्धांत

(C) ऊर्जा संरक्षणता का सिद्धांत

(D) आवेश संरक्षणता का सिद्धांत

View Answer
(C) ऊर्जा संरक्षणता का सिद्धांत


10. संपर्कित दो लेंसों की शक्ति होती है :

(A) P = P1 + P2

(B) P = P1 × P2

(C) P = P1/P2

(D) P = P1(P2 + P1)

View Answer
(A) P = P1 + P2


11. तेजी से चलनेवाली B-किरणें है :

(A) फोटोन

(B) प्रोटॉन

(C) इलेक्ट्रॉन

(D) न्यूट्रॉन

View Answer
(C) इलेक्ट्रॉन


12. धातु के बने किसी गोलक को चुम्बकीय क्षेत्र में दोलन कराने पर उसकी दोलनी गति होती है :

(A) त्वरित

(B) अवमंदित

(C) एकसमान

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) अवमंदित


13. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की घटना के आविष्कारक थे :

(A) लेंज

(B) फैराडे

(C) रूमकार्फ

(D) फ्लेमिंग

View Answer
(B) फैराडे


14. स्व-प्रेरकत्व का SI मात्रक है :

(A) कूलॉम

(B) वोल्ट

(C) ओम

(D) हेनरी

View Answer
(D) हेनरी


15. निम्नलिखित में से किस तरंग की तरंदैर्ध्य न्यूनतम होती है ?

(A) अवरक्त किरणें

(B) पराबैंगनी किरणें

(C) Y-किरणें

(D) X – किरणें

View Answer
(C) Y-किरणें


16. क्रांतिक कोण सघन माध्यम में वह आपतन कोण है जिसके संगत . विरल माध्यम में अपवर्तन कोण होता है :

(A) 0°

(B) 57°

(C) 90°

(D) 180°

View Answer
(C) 90°


17. वस्तु से बड़ा आभासी प्रतिबिम्ब बनता है :

(A) उत्तल दर्पण से

(B) अवतल दर्पण से

(C) समतल दर्पण से 

(D) इनमें से किसी में नहीं

View Answer
(B) अवतल दर्पण से


18. 1 amu बराबर होता है :

(A) 1.6 × 10-27 kg

(C) 1.6 × 10-31 kg

(B) 1.6 × 1027 kg

(D) 1.6 x 10-19 kg

View Answer
(A) 1.6 × 10-27 kg


19. एक उत्तल लेंस में वस्तु और उसके वास्तविक प्रतिबिम्ब के बी की न्यूनतम दूरी होती है :

(A) 4f से अधिक

(B) 4f से कम

(C) 2f के बराबर

(D) 4f के बराबर

View Answer
(D) 4f के बराबर


20. 20 सेमी और – 40 सेमी फोकस दूरी वाले दो लेसों के संयोग बने समतुल्य लेंस की क्षमता होगी :

(A) + 5 डायोप्टर

(C) + 2.5 डायोप्टर

(B) – 5 डायोप्टर

(D) – 2.5 डायोप्टर

View Answer
(B) – 5 डायोप्टर


21. सरल सूक्ष्मदर्शी की आवर्धन क्षमता होती है :

(A) D + ƒ

(B) D + 1/ƒ

(C) 1 + D/ƒ

(D)  – 1

View Answer
(C) 1 + D/ƒ


Bihar Board Class 12th Crash Course 2024

S.NCrash Course Read Content
1.Hindi 100 MarksClick Here
2.English 100 MarksClick Here
3.Physics Click Here
4.ChemistryClick Here
5. BiologyClick Here
6.Mathematics Click Here

Leave a Comment