BSEB 12th Exam 2024 Economics Objective Question | 12th Economics Ka Objective Question

BSEB 12th Exam 2024 Economics Objective:-  दोस्तों यदि आप लोग Class 12th  Economics Objective Question 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको कक्षा 12वीं अर्थशास्त्र भाग ( A ) UNIT – V माँग एवं आपूर्ति वक्रों के उत्पादनों के सरल व्यवहार का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है | Class 12th Economics Objective Paper 2022 | 12th class economics objective question 2024


12th class economics objective question 2024

1. नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन किस देश से संबंधित है?

(A) भारत

(B) अमेरिका

(C) इंग्लैंड

(D) स्विट्जरलैंड

Answer ⇒ A

2. निम्न में से कौन सा कथन सही है?

(A) श्रम की माँग उत्पादक द्वारा की जाती है

(B) श्रम की माँग उसकी उत्पादकता पर निर्भर करती हैं।

(C) श्रम की सीमांत उत्पादकता उसकी अधिकतम मजदूरी होती है।

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D

3. लगान है —

(A) वास्तविक लगान हस्तांतरण आय

(B) वास्तविक लगान हस्तांतरण आय

(C) हस्तांतरण आय

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

4. बाजार में वस्तु की कीमत उस बिन्दु पर निर्धारित होती है जहाँ?

(A) वस्तु की माँग > वस्तु की पूर्ति

(B) वस्तु की माँग = वस्तु की पूर्ति

(C) वस्तु की माँग < वस्तु की पूर्ति

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

5. साधन कीमत निर्धारण के निम्न में कौन संघटक है?

(A) लगान

(B) मजदूरी

(C) ब्याज

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D

Class 12th Economics Objective Question Answer


6. किसके अनुसार “संतुलन कीमत वह कीमत है जिस पर किसी वस्तु की मात्रा, जिसे विक्रेता बेचने को इच्छुक है उस मात्रा के बराबर होती है, जिसे क्रेता खरीदना चाहता है। “

(A) अल्फ्रेड मार्शल

(B) श्रीमती जॉन राबिन्सन

(C) प्रो० लेफ्टविच

(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ A

7. न्यूनतम समर्थन मूल्य किसके उदाहरण है?

(A) उद्योगिक वस्तु का

(B) कृषि पदार्थों का

(C) उपभोक्ता वस्तुओं का

(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ B

8. वितरण के आधुनिक सिद्धांत को कहा जाता है

(A) साधन कीमत निर्धारण की माँग तथा पूर्ति सिद्धांत

(B) मूल्य का सिद्धांत

(C) वितरण का सिद्धांत

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ A

9. साधन का पूर्ति वक्र कैसा होता है?

(A) वायें से दायें ऊपर की ओर

(B) दायें से बायें नीचे की ओर

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ A

10. FAD सिद्धांत का प्रतिपादन किस वर्ष किया गया?

(A) 1998

(B) 1999

(C) 2001

(D) 2005

Answer ⇒ A

11. खाद्यान्न उपलब्धता गिरावट सिद्धांत के प्रतिपादक कौन हैं?

(A) रॉबिन्स

(B) अर्मत्य सेन

(C) हिक्स

(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ B

BSEB 12th Exam Economics Objective Question 2024


 BSEB Intermediate Exam 2022
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
 Class 12th Arts Question  Paper
 1History  Click Here
 2Geography  Click Here
 3Political Science  Click Here
 4Economics Click Here
 5Sociology Click Here
 6Psychology  Click Here
8Bihar Board Exam NewsClick Here

Leave a Comment