Bihar Board 12th Economics Objective Question 2024 | BSEB 12th Exam 2024 Economics Objective Question

Bihar Board 12th Economics Objective 2024 :- दोस्तों यदि आप लोग 12th Exam Economics Objective Question 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको कक्षा 12वीं अर्थशास्त्र UNIT – II आय एवं रोजगार का निर्धारण का Bihar Board 12th Economics महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है | Bihar Board 12th Economics Objective Question |  Class 12th Exam 2024 Economics objective | Bihar Board 12th Economics


economics class 12 important questions in hindi

1. कारक लागत पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद को कहते हैं—

(A) निजी आय

(B) राष्ट्रीय आय

(C) व्यक्तिगत आय

(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ A

उत्पाद की गणना में सम्मिलित सकल घरेलू किया जाता है केवल—

(A) अंतिम वस्तुओं को

(B) मध्यवर्ती वस्तुओं को

(C) उपभोग वस्तुओं को

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ D

3. राष्ट्रीय आय गणना में समीकरण (ɪ – S) + (G –T) = M – X माफ्ता में M – X है–—

(A) आयात व्यय – निर्यात राजस्व को

(B) व्यापार घाटे को

(C) बजटीय घाटे को

(D) केवल (A) एवं (B)

Answer ⇒ D

4. NNPMP बराबर होता है

(A) GNP MP – घिसावट व्यय

(B) GNP MP + अप्रत्यक्ष कर

(C) GNP MP + घिसावट

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

5. अर्थव्यवस्था में तेजी और मंदी की समस्या को कहा जाता है—

(A) व्यापार चक्र

(B) मन्दी

(C) मुद्रास्फीति

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ A

6. समष्टि उपकरण है—

(A) राजकोषीय नीति

(B) मौद्रिक नीति

(C) आय नीति

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D

7. समष्टि आर्थिक चर प्रमुख है—

(A) राष्ट्रीय आय

(B) राष्ट्रीय बचत और विनियोग

(C) समग्र माँग

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D

8. व्यापक अर्थशास्त्र की निम्नलिखित में कौन-सी उपयोगिता है?

(A) सरकारी आर्थिक नीति का निर्धारण

(B) आर्थिक विकास

(C) अन्तर्राष्ट्रीय तुलनाएं

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D

9. व्यापक अर्थशास्त्र की निम्नलिखित में कौन-सी सीमाएँ हैं?

(A) सामूहिक अर्थशास्त्रीय विरोधाभास

(B) वैयक्तिक इकाइयों की अवहेलना

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

10. “व्यापक अर्थशास्त्र का प्रमुख यंत्र राष्ट्रीय आय विश्लेषण है”, किसने कहा है?

(A) बोल्डिंग

(B) शूल्ज

(C) स्पेन्सर

(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ B

Bihar Board 12th Economics VVI Objective 2024


11. समष्टि अर्थशास्त्र की प्रमुख विशेषता निम्न में कौन-सा है?

(A) संपूर्ण अर्थव्यवस्था से संबंधित

(B) समष्टि आर्थिक चर

(C) समष्टि उपकरण

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D

12. चार क्षेत्रीय मॉडल में निम्नलिखित में कौन शामिल है?

(A) परिवार, फर्म, उद्योग

(B) परिवार, फर्म, सरकार, विदेशी क्षेत्र

(C) परिवार, फर्म, सरकार

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

13. तीन क्षेत्रीय मॉडल में निम्नलिखित में कौन शामिल है?

(A) परिवार

(B) सरकार

(C) फर्म

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D

14. परिवार फर्मों को निम्न में कौन-सी सेवाएँ प्रदान करते हैं?

(A) श्रम

(B) भूमि

(C) पूँजी और उद्यम

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D

15. स्टॉक के अंतर्गत निम्नलिखित में कौन शामिल है?

(A) गोदाम में रखे गेहूँ की मात्रा

(B) मुद्रा का परिमाप

(C) धन

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D


16. अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्र निम्न में कौन से हैं?

(A) घरेलू क्षेत्र

(B) उत्पादक क्षेत्र

(C) सरकारी क्षेत्र

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D

17. रिसाव का राष्ट्रीय आय पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

(A) संकुचनात्मक प्रभाव

(B) ऋणात्मक प्रभाव

(C) धनात्मक प्रभाव

(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ A

18. अर्थव्यवस्था के संतुलन के लिए आवश्यक है—

(A) अन्तः क्षेपण = रिसाव

(B) बचत = निवेश

(C) उत्पादन = आय = व्यय

(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ A

19. साधनं लागत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद को कहा जाता है—

(A) राष्ट्रीय आय

(B) सकल निवेश

(C) घरेलू आय

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

20. सकल राष्ट्रीय उत्पाद किसी देश में एक लेखा वर्ष में सामान्य निवासियों द्वारा अर्जित साधन आय का कुल जोड़ है जिसमें मूल्य ह्रास सम्मिलित रहता है।

(A) GNP

(B) NNP

(C) GNP

(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ A

12th Class Economics Objective Question


21. GNP MP = ?

(A) GDP MP – घिसावट

(B) GDP + विदेशों से शुद्ध साधन आय

(C) GNP + सब्सिडी

(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ B

22. क्या सत्य है

(A)GNP = GDP + घिसावट

(B) NNP = GNP + घिसावट

(C) NNP = GNP – घिसावट

(D) GNP = NNP – घिसावट

Answer ⇒ C

23. विदेशों से शुद्ध साधन आय हो सकती है —

(A) धनात्मक

(B) ऋणात्मक

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ C

24. एक वर्ष की अवधि में उत्पादित अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का बाजार मूल्य + विदेशों से प्राप्त शुद्ध साधन आय – घिसावट या पूँजी उपभोग है।

(A)NNP MP

(B) NNP

(C) GDP MP

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

25. रोजगार सिद्धांत का संबंध है

(A) स्थैतिक अर्थशास्त्र

(B) समष्टि अर्थशास्त्र

(C) व्यष्टि अर्थशास्त्र

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

26. निम्नलिखित में कौन-सी टिकाऊ वस्तुएँ हैं?

(A) टेलीविजन

(B) रेफ्रीजरेटर

(C) कार

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

27. निम्न में कौन गैर-टिकाऊ वस्तुएँ हैं?

(A) साबुन

(B) पेस्ट

(C) सब्जी

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D

28. निम्न में कौन स्टॉक का उदाहरण है?

(A) पूँजी

(B) मुद्रा की मात्रा

(C) एक टैंक में जल

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D

29. निम्न में कौन प्रवाह का उदाहरण है?

(A) गति

(B) नदी का जल

(C) पूँजी निर्माण

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D

30. स्टॉक का संबंध होता है—

(A) समय बिंदु

(B) किसी निश्चित समय

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ C


31. प्रवाह का संबंध होता है

(A) समय बिंदु

(B) निश्चित समय

(C) समय काल

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ C

Class 12 Economics Objective Question in hindi

32. किसी व्यक्ति की सम्पत्ति क्या है?

(A) स्टॉक

(B) प्रवाह

(C) पूँजी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

33. किसी व्यक्ति की आय क्या है?

(A) स्टॉक

(B) पूँजी

(C) प्रवाह

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ C

34. स्टॉक एक अवधारणा है—

(A) स्थैतिक

(B) गत्यात्मक

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ A

35. प्रवाह के प्रमुख उदाहरण हैं

(A) उपभोग

(B) निवेश

(C) आय

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D

36. घिसावट व्यय के प्रमुख घटक है।

(A) सामान्य टूट – फूट

(B) अप्रचलन

(C) मशीनों की आकस्मिक हानि

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D

37. वैयक्तिक आय की गणना में घटायी जाने वाली मदे कौन से है?

(A) निगम आय कर

(B) निगमों का अवितरित लाभ

(C) सामाजिक सुरक्षा कटौतियाँ

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D

38. राष्ट्रीय आय मापने की वह विधि जो एक लेखा वर्ष में देश की घरेलू सीमा के अंदर प्रत्येक उत्पादक उद्यम द्वारा उत्पादन में किये गये योगदान की गणना करके राष्ट्रीय आय को मापती है वह कौन विधि कहलाती है?

(A) उत्पाद विधि

(B) मूल्य वृद्धि विधि

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ C

39. प्राथमिक क्षेत्र (Primary Sector) में किसे शामिल किया जाता है?

(A) भूमि

(B) जल

(C) वन

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D

40. गौण क्षेत्र अथवा द्वितीयक क्षेत्र में कौन शामिल किया जाता है?

(A) गन्ने से चीनी

(B) कपास से कपड़ा

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ C

Class 12th Exam 2024 Economics Objective


41. तृतीयक क्षेत्र में किसे शामिल किया जाता है?

(A) बैंक

(B) बीमा

(C) संचार

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D

42. प्राथमिक क्षेत्र को जाना जाता है

(A) कृषि तथा संबंधित क्षेत्र

(B) निर्मित क्षेत्र

(C) सेवा क्षेत्र

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ A

43. द्वितीयक क्षेत्र को जाना जाता है—

(A) सेवा क्षेत्र

(B) निर्मित क्षेत्र

(C) कृषि क्षेत्र

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ B

44. राष्ट्रीय आय का मापन निम्नलिखित में किस-किस विधि से किया जाता है?

(A) उत्पादन विधि या मूल्य वृद्धि विधि

(B) आय विधि

(C) व्यय विधि

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D

45. एक अर्थव्यवस्था में कौन-सा क्षेत्र शामिल रहता है?

(A) प्राथमिक

(B) द्वितीयक

(C) तृतीयक

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D


46. राष्ट्रीय आय के आकलन में किसी वस्तु या सेवा का मूल्य एक से अधिक बार शामिल करना कहलाता है—

(A) एकल गणना

(B) दोहरी गणना

(C) बहुल गणना

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

47. मौद्रिक लागत में निम्नलिखित में किसे सम्मिलित किया जाता है?

(A) सामान्य लाभ

(B) व्यक्त लागत

(C) अव्यक्त लागत

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

48. राष्ट्रीय आय में निम्नलिखित में से किसे सम्मिलित किया जाता है?

(A) हस्तान्तरण भुगतान

(B) शेयर और बाण्ड की बिक्री से प्राप्त राशि

(C) काले धंधे से प्राप्त आय

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ D

49. स्थिर कीमत पर राष्ट्रीय आय को क्या कहते हैं?

(A) नकद राष्ट्रीय आय

(B) वास्तविक राष्ट्रीय आय

(C) GNP अवस्फीतिक

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

50. एक लेखा वर्ष में किसी देश में जितनी भी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन होता है, उसके बाजार मूल्य को क्या कहते हैं?

(A) सकल राष्ट्रीय उत्पाद

(B) राष्ट्रीय आय

(C) सकल घरेलू उत्पाद

(D) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद

Answer ⇒ C

Bihar Board 12th Economics Model Paper 2024


51. राष्ट्रीय प्रयोज्य आय की गणना निम्न में किस पर होती है?

(A) बाजार कीमत

(B) साधन लागत

(C) बाजार कीमत और साधन लागत दोनोंपर

(D) इनमें से कोई नही

Answer ⇒ B

52. पूंजी स्टॉक की वृद्धि क्या कहलाती है?

(A) पूंजी हास

(B) पूंजी लाभ

(C) पूंजी निर्माण

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ D

53. निम्न में से किस उद्देश्य से खरीदी गई वस्तुएँ अन्तिम वस्तुएँ कहलाती है?

(A) आवश्यकता की संतुष्टि हेतु

(B) फर्म में निवेश हेतु

(C) दोनों A और B

(D) इनमें से कोई नही

Answer ⇒ A

54. सतत् आर्थिक वृद्धि का सूचक कौन है?

(A) अवस्फीतिक

(B) GDP

(C) हरित GNP

(D) NNP

Answer ⇒ C

55. निम्न में से निजी कौन वस्तु नहीं है?

(A) स्कूटर

(B) साइकिल

(C) रेल

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ C

56. निम्न में से स्टॉक चर कौन है?

(A) आय

(B) निवेश

(C) उपभोग

(D) धन

Answer ⇒ D

57. बाजार कीमत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद (NNP MP ) = ?

(A) GNP MP – घिसावट

(B) GNP MP + घिसावट

(C) GNP MP + अप्रत्यक्ष कर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ D

58. अर्द्धनिर्मित वस्तुएँ क्या कहलाती हैं?

(A) पूँजीगत वस्तुएँ

(B) मध्यवर्ती वस्तुएँ

(C) अंतिम उत्पाद

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B


59. NDPMP = ?

(A) GDP MP – घिसावट

(B) GDP MP + घिसावट

(C) GDP MP + अप्रत्यक्ष कर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

Class 12th Arthashastra Objective question


60. प्राथमिक क्षेत्र में निम्नलिखित में कौन शामिल है?

(A) भूमि

(B) वन

(C) खनन

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

61. लाभ के निम्न में से कौन-से घटक हैं?

(A) लाभांश

(B) अतिरिक्त लाभ

(C) निगम लाभ कर

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

62. राष्ट्रीय आय में निम्न में किसे शामिल किया जाता है?

(A) लगान, मजदूरी, ब्याज

(B) लगान, मजदूरी, वेतन

(C) लगान, लाभ, ब्याज

(D) लगान, मजदूरी, वेतन, व्याज, लाभ

Answer ⇒ D

63. स्थिर मूल्य पर आकलित सकल राष्ट्रीय उत्पाद क्या है?

(A) वास्तविक GNP

(B) वास्तविक GDP

(C) मुद्रा GNP

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

64. ‘चक्रीय प्रवाह’ के अन्तर्गत निम्नलिखित में कौन शामिल है?

(A) वास्तविक प्रवाह

(B) मौद्रिक प्रवाह

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

65. एक लेखा वर्ष में किसी देश की घरेलू सीमा में सभी उत्पादकों द्वारा जितनी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन होता है, उनकी बाजार कीमत के योग को कहा जाता है—

(B) GNP MP

(A) GDP MP

(C) NNP MP

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

66. वह क्षेत्र जो एक वस्तु को दूसरी में परिवर्तित करता है, कहलाता है—

(A) प्राथमिक क्षेत्र

(B) द्वितीयक क्षेत्र

(C) तृतीयक क्षेत्र

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

67.  निम्न में से कौन सही हैं?

(A) प्रयोज्य आय = व्यक्तिगत आय – प्रत्यक्ष कर

(B) प्रयोज्य आय = निजी आय – प्रत्यक्ष कर

(C) प्रयोज्य आय = व्यक्तिगत आय – अप्रत्यक्ष कर

(D) प्रयोज्य आय = निजी आय − अप्रत्यक्ष कर

Answer ⇒ A

68. द्वितीयक क्षेत्र में कौन-सी सेवाएँ सम्मिलित हैं?

(A) बीमा

(B) बैंकिंग

(C) व्यापार

(D) विनिर्माण

Answer ⇒ D

69. द्वि क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था में अन्तः क्षेपण का मुख्य स्रोत क्या है?

(A) निवेश

(B) सरकारी व्यय

(C) कर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ D

Bihar Board 12th Economics Question Answer 


70. चालू कीमतों पर सकल राष्ट्रीय आय को कहते हैं—

(A) वास्तविक GNP

(B) मौद्रिक GNP

(C) (A) और (B) दोनों

(D) GNP अवस्फीतक

Answer ⇒ C

71. मध्यवर्ती उपभोग का संबंध है—

(A) साधन आगत से

(B) गैर साधन आगत से

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

72.  प्रवाह में किसे शामिल किया जाता है?

(A) उपभोग

(B) विनियोग

(C) आय

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D


73. राष्ट्रीय आय की माप हेतु किस विधि को अपनाया जाता है?

(A) उत्पादन विधि

(B) आय विधि

(C) व्यय विधि

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

74. परिवार एवं फर्म के बीच वस्तुओं एवं सेवाओं के प्रवाह को …… कहते हैं।

(A) मौद्रिक प्रवाह

(B) वास्तविक प्रवाह

(C) आय का चक्रीय प्रवाह

(D) पूँजी प्रवाह

Answer ⇒ B

75. चार क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था के संतुलन की शर्त है—

(A) Y = C + ɪ

(B) Y = C + ɪ + G

(C) Y= C+ ɪ + G + (X – M)

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

76. निम्न में कौन राष्ट्रीय आय में शामिल नहीं किया जाता है?

(A) कर्मचारियों का पारिश्रमिक

(B) परिचालन अधिशेष

(C) स्वरोजगारी की मिश्रित आय

(D) आकस्मिक आय

Answer ⇒ C

77. शुद्ध अप्रत्यक्ष कर बराबर है—

(A) अप्रत्यक्ष कर – सहायता

(B) अप्रत्यक्ष कर + सहायता

(C) अप्रत्यक्ष कर – प्रत्यक्ष कर

(D) प्रत्यक्ष कर – अप्रत्यक्ष कर

Answer ⇒ A

78. किसी अर्थव्यवस्था में एक वर्ष के अंतर्गत उत्पादित अंतिम वस्तुओं तथा सेवाओं के मूल्य को कहते हैं—

(A) कुल राष्ट्रीय उत्पादन

(B) राष्ट्रीय आय

(C) कुल घरेलू उत्पादन

(D) विशुद्ध राष्ट्रीय उत्पादन

Answer ⇒ B

79. राष्ट्रीय आय की गणना में निम्न में से किससे बचना चाहिए?

(A) बहुल गणना

(B) एकल गणना

(C) दोहरी गणना

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

80. ब्रिटिश भारत में राष्ट्रीय आय लिखी थी—

(A) बी० सी० महालनोविस (B) डी० आर० गाडगिल

(C) वी० के० आर० वी० राव

(D) अम्बेडकर

Answer ⇒ A

81. चक्रीय प्रवाह में शामिल है

(A) वास्तविक प्रवाह

(B) मौद्रिक प्रवाह

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

82. निम्न में कौन-सा सत्य है?

(A) कुल राष्ट्रीय उत्पाद = कुल घरेल उत्पाद + घिसावट व्यय

(B) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद = कुल राष्ट्रीय उत्पाद + घिसावट व्यय

(C) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद = उत्पाद घिसावट व्यय कुल राष्ट्रीय

(D) कुल राष्ट्रीय उत्पाद = शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद = घिसावट व्यय

Answer ⇒ C

Class 12th Economics objective question 2022


 BSEB Intermediate Exam 2024
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
 Class 12th Arts Question  Paper
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here
 7गृह विज्ञान Click Here
 8संगीत Click Here

Leave a Comment