BSEB Class 10th Chemistry Objective

BSEB Class 10th Chemistry Objective Question | कक्षा 10 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

BSEB Class 10th

BSEB Class 10th Chemistry Objective Question  :- दोस्तों इस पोस्ट में आप सभी को कक्षा 10 वीं रसायन विज्ञान का प्रश्न वाली रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के लिए काफी ही महत्वपूर्ण है Matric Exam 2022 Class 10th Chemistry Objective Question | BSEB Class 10th Chemistry Objective


BSEB Class 10th Chemistry Objective Question

1. कौन सी गैस उत्सर्जित होगी , जब धातुएँ जल के साथ अभिक्रिया करेंगी ?

👉👉 Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now

( a ) ऑक्सीजन

( b ) कार्बन डाई ऑक्साइड

( c ) हाइड्रोजन

( d ) नाइट्रोजन


2. Fe2O3 + 2Al → Al2O3 + 2Fe ऊपर दी गयी अभिक्रिया किस प्रकार की है ?

( a ) संयोजन अभिक्रिया

( b ) द्विविस्थापन अभिक्रिया

( c ) वियोजन अभिक्रिया

( d ) विस्थापन अभिक्रिया


3. लौह – चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है ? सही उत्तर पर निशान लगाइए ।

( a ) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है ।

( b ) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है ।

( c ) कोई अभिक्रिया नहीं होती है ।

( d ) आयरन लवण एवं जल बनता है ।


4. श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है ? 

( a ) उपचयन

( b ) संयोजन

( c ) अपचयन

( d ) ऊष्माशोषी


5. CuO + H2 → Cu + H2 O किस प्रकार की अभिक्रिया है ? 

( a ) उपचयन

( b ) अपचयन

( c ) उदासीनीकरण

( d ) रेडॉक्स


6. इलेक्ट्रॉन के स्थानान्तरण से बने यौगिक कहलाते हैं : 

( a ) सहसंयोजी

( b ) वैद्युत संयोजी

( c ) कार्बनिक

( d ) कोई नहीं


7. नीचे दी गयी अभिक्रिया में कौन – सा कथन सही है ?

                   2Cu + O2 → 2CuO

( a ) कॉपर का ऑक्सीकरण

( b ) कॉपर का अवकरण

( c ) कॉपर का नाइट्रेशन

( d ) ‘ a ‘ और ‘ b ‘ दोनों


8. सिल्वर क्लोराइड का रंग क्या है ? 

(a ) श्वेत

( b ) पीला

( c ) हरा ऊष्मा

( d ) काला


9. समीकरण CaCO( s) → CaO ( s ) + CO2 ( g ) किस प्रकार का समीकरण है ?

( a ) वियोजन

( b ) संयोजन

( c ) उभयगामी

( d ) प्रतिस्थापन


10. शाक – सब्जियों को विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है ? 

( a ) ऊष्माशोषी

( b ) ऊष्माक्षेपी

( c ) उभयगामी

( d ) प्रतिस्थापन

Class 10th Rasayanik Abhikriya avm Samikaran Objective


11. निम्न में से कौन – सा उत्पाद लेड नाइट्रेड को गर्म करने पर प्राप्त होता 

( a ) O2

( b ) NO2

( c ) NO2 और N2

( d ) NO2 और O2


12. निम्न में से कौन सही है ? 

( a ) Na2 CO3 . 5H2O

( b ) Na2 CO3 . 10H2O

( c ) Na2 CO3 . 7H2O

( d ) Na2 CO3 . 2H2O


13. लोहा से जिंक को लेपित करने की क्रिया को कहते हैं :

( a ) संक्षारण

( b ) गैल्वनीकरण

( c ) पानी चढ़ाना

( d ) विद्युत अपघटन


14. जस्ता तथा तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया के फलस्वरूप निम्न में से कौन – सा गैस बनता है ? 

( a ) CO2

( b ) N2

( c ) H2

( d ) SO2


15. कोई तत्व ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती है । यह यौगिक जल में विलेय है । यह तत्त्व हो सकता है 

( a ) Ca

( b ) C

( c ) Si

( d ) Fe


16. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में अपघटन की अभिक्रिया कौन है ? 

( a ) NaOH + HCl → NaCl + H2O

( b ) NH4 CNO + H2 NCONH2

( c ) 2KCIO3 → 2KCl + 3O2

( d ) H2 + I2 → 2HI


17. नीचे दी गई अभिक्रिया के संबंध में कौन – सा कथन सत्य है ? ZnO + C → Zn + CO 

( a ) कार्बन उपचयित हो रहा है

( b ) Zno उपचयित हो रहा है

( c ) कार्बन अपचयित हो रहा है

( d ) कार्बन मोनो – ऑक्साइड उपचयित हो रहा है


18. निम्नलिखित में से कौन द्विविस्थापन अभिक्रिया है ?

( a ) 2H2 + O2 → 2H2O

( b ) 2Mg + O2  → 2MgO

( c ) AgNO3 + NaCl → AgCI ↓ + NaNO3

( d ) H2 + Cl2 → 2HCI

 


19. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में से कौन विस्थापन अभिक्रिया है ? 

( a ) CaCO3 → CaO + CO2

( b ) CaO + 2HCl → CaCl2 + H2O

( c ) Fe + CuSO4 → FeSO4 + Cu

( d ) NaOH + HCl → NaCl + H2O


20. लौह चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया से क्या होता है ?

( a ) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है ।

( b ) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है ।

( c ) कोई अभिक्रिया नहीं होती है ।

( d ) आयरन लवण एवं जल बनता है ।


21. निम्नलिखित में से कौन एक अपघटन अभिक्रिया का उदाहरण नहीं है ?

( a ) CaCO3 → CaO + CO2

( b ) 2KClO3 → 2KCl + 3O2

( c ) H2 + Cl2 → 2HCI

( d ) मानव शरीर में भोजन का पचना


22. निम्नलिखित में से कौन एक रेडॉक्स अभिक्रिया है ?

( a ) CaCO3 → CaO + CO2

( b ) H2 + Cl2 → 2HCI

( c ) CaO + 2HCl → CaCl2 + H2O

( d ) NaOH + HCl → NaCl + H2O

Matric Pariksha 2022 Chemistry Objective Question


23. निम्नलिखित में से कौन एक दहन अभिक्रिया है ?

( a ) जल का उबलना

( b ) मोम का पिघलना

( c ) पेट्रोल का जलना

( d ) इनमें से कोई नहीं


24. रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का योग ( वृद्धि ) कहलाता है ? 

( a ) अपचयन

( b ) उपचयन

( c ) संक्षारण

( d ) इनमें से कोई नहीं


25. निम्नलिखित कथनों में कौन असत्य है ?

( a ) ऑक्सीकरण में ऑक्सीजन किसी पदार्थ से जुटते हैं

( b ) अवकरण में हाइड्रोजन किसी पदार्थ से जुटते हैं

( c ) ऑक्सीकारक खुद को ऑक्सीकृत करते हैं

( d ) अवकारक खुद को ऑक्सीकृत करते हैं


26. किसी यौगिक से रासायनिक अभिक्रिया में हाइड्रोजन का हटना कहलाता है

( a ) अपचयन अभिक्रिया

( b ) उपचयन अभिक्रिया

( c ) रेडॉक्स अभिक्रिया

( d ) इनमें से कोई नहीं


27. किसी वस्तु को हवा में जलने के लिए एक निश्चित निम्नतम ताप की आवश्यकता होती है , जो कहलाती है : :

( a ) प्रज्वलन ताप

( b ) ज्वलन ताप

( c ) दहन ताप

( d ) इनमें से कोई नहीं


28. एक भूरे रंग का चमकदार तत्व ‘ x ‘ को वायु की उपस्थिति में गर्म करने पर वह काले रंग का हो जाता है । तत्व ‘ X ‘ का नाम बताइए । 

( a ) Na

( b ) Mg

( c ) Cu

( d ) K


29. Na2 SO4 ( aq ) + BaCl2  ( aq ) → BaSO4 ( S ) + 2NaCI ( aq ) उपर्युक्त रासायनिक अभिक्रिया है :

( a ) संयोजन अभिक्रिया

( b ) वियोजन अभिक्रिया

( c ) द्वि विस्थापन अभिक्रिया

( d ) इनमें से कोई नहीं


30. Zn + CuSO4 → ZnSO4 + Cu ऊपर दी गई रासायनिक अभिक्रिया किस प्रकार की है ? 

( a ) संयोजन अभिक्रिया

( b ) विस्थापन अभिक्रिया

( c ) द्विविस्थापन अभिक्रिया

( d ) वियोजन अभिक्रिया


31. C ( s ) + O2 ( g ) → CO2 ( g ) उपर्युक्त रासायनिक अभिक्रिया किस प्रकार की है ?

( a ) विस्थापन अभिक्रिया

( b ) वियोजन अभिक्रिया

( c ) संयोजन अभिक्रिया

( d ) इनमें से कोई नहीं


32. CaO ( s ) + H2O ( l )  → Ca ( OH )2 ( aq ) उपर्युक्त रासायनिक अभिक्रिया है

( a ) संयोजन अभिक्रिया

( b ) वियोजन अभिक्रिया

( c ) द्वि – विस्थापन अभिक्रिया

( d ) विस्थापन अभिक्रिया


33. ऊष्मा के द्वारा की गई वियोजन अभिक्रिया को कहते है :

( a ) तापीय वियोजन

( b ) ऊष्मीय वियोजन

( c ) आण्विक वियोजन

( d ) इनमें से कोई नहीं


34. जिन अभिक्रियाओं में ऊर्जा अवशोषित होती है , उन्हें कहते है ?

( a ) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया

( b ) ऊष्माशोषी अभिक्रिया

( C ) उपचयन

( d ) संयोजन


35. वे अभिक्रियाएँ जिनमें अभिकारकों के बीच आयनों का आदान – प्रदान होता है , कहते है :

( a ) संयोजन अभिक्रिया

( b ) विस्थापन अभिक्रिया

( c ) वियोजन अभिक्रिया

( d ) द्वि – विस्थापन अभिक्रिया

BSEB Class 10th Chemistry Objective Question 


36. जब कोई धातु अपने आसपास अम्ल , आर्द्रता आदि के संपर्क में आती है तब ये संक्षारित होती है और इस प्रक्रिया को कहते है

( a ) संयोजन

( b ) संचयन

( c ) संक्षारण

( d ) इनमें से कोई नहीं


37. रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का ह्रास कहलाता है :

( a ) उपचयन

( b ) अपचयन

( c ) संक्षारण

( d ) इनमें से कोई नहीं :


38. अवक्षेपण अभिक्रिया से किस प्रकार का लवण प्राप्त होता है ?

( a ) विलेय

( b ) अविलेय

( c ) दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं


39. Pb ( s ) + CuCl2 ( aq ) →   PbCI2  ( aq ) + Cu ( s ) उपर्युक्त रासायनिक अभिक्रिया है :

( a ) विस्थापन अभिक्रिया

( b ) वियोजन अभिक्रिया

( c ) द्वि – विस्थापन अभिक्रिया

( d ) इनमें से कोई नहीं


40. वायुरोधी बर्तनों में खाद्य सामग्री रखने से उपचयन की गति हो जाती

( a ) धीमी

( b ) तीव्र

( c ) बराबर

( d ) अति तीव्र


41. जिंक तथा सल्फ्यूरिक अम्ल के बीच अभिक्रिया से निम्नलिखित में से कौन – सी गैस निकलती  है ? 

( a ) O2

( b ) CO2

( c ) H2

( d ) N2


42. रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ को कहा जाता है :

( a ) अभिकारक

( b ) उत्पाद

( c ) अभिकारक एवं उत्पाद दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं


43. समीकरण 2H2 + O2 → 2H2O है एक 

( a ) संयोजन अभिक्रिया

( b ) वियोजन अभिक्रिया

( c ) अवक्षेप अभिक्रिया

( d ) उदासीनीकरण अभिक्रिया

Class 10th Vigyan Objective Question


 S.N   BSEB MATRIC EXAM 2022  PDF 
 1  विज्ञान Click Here
 2  सामाजिक विज्ञान  Click Here
 3  संस्कृत  Click Here
 4  गणित  Click Here
 5  हिन्दी  Click Here
 6  अंग्रेजी  Click Here
 7 10th Bank Solution Click Here
 8 10th Online Test Click Here
Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *