Chemistry Objective Question 10th Class :- दोस्तों यहां पर आप सभी को बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए Chemistry का प्रश्नावली कार्बन एवं उसके यौगिक का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | carbon evam uske yogik class 10th objective | Matric Exam 2024 Chemistry Objective Question
Chemistry Objective Question Class 10th
1. एथेन का आण्विक सूत्र C2 H6 है । इसमें :
( a ) 6 सहसंयोजक आबंध है
( b ) 7 सहसंयोजक आबंध है
( c ) 8 सहसंयोजक आबंध है
( d ) 9 सहसंयोजक आबंध है
2. निम्न में से कौन – सा यौगिक ईधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता
( a ) इथेनॉल
( b ) प्रोपेनॉल
( c ) इथेनॉइक अम्ल
( d ) इनमें से सभी
3. कौन सा हाइड्रोकार्बन सबसे सरल यौगिक है ?
( a ) मीथेन
( b ) इथेन
( c ) प्रोपेन
( d ) ब्यूटेन
4. सरलतम हाइड्रोकार्बन है
( a ) मिथेन
( b ) इथेन
( c ) प्रोपेन
( d ) ब्युटेन
5. कार्बन हाइड्रोजन से संयोग कर बनाता है ?
( a ) आयनिक यौगिक
( b ) हाइड्रोकार्बन
( c ) हैलोजन
( d ) अम्लराज
6. वायुमंडल में Co , गैस की उपस्थिति है :
( a ) 0.01 %
( b ) 0.05 %
( c ) 0.03 %
( d ) 0.02 %
7. सल्फ्यूरिक अम्ल का अणुसूत्र होता है :
( a ) H2S2O7
( b ) H2SO4
( c ) H2S2O3
( d ) H2S2O8
8. कार्बोक्सिलिक एसिड समूह कौन है ?
( a ) – CHO
( b ) – COOH
( c ) – CO
( d ) – NH2
9. इथोलिन में कार्बन – कार्बन के बीच दो आबंध मौजूद है , जिनमें
( a ) एक सिग्मा ( σ ) एक पाई ( π ) आबंध है
( b ) दोनों सिग्मा ( σ ) आबंध है
( c ) दोनों पाई ( π ) आबंध है
( d ) दोनों इलेक्ट्रोवैलेन्ट आबंध है
10. इथेन में कितने सह – संयोजक आबंध है ?
( a ) 2
( b ) 4
( c ) 6
( d ) 7
BSEB Class 10th Chemistry Objective Question
11. Cn H2n + 2 किसका सामान्य सूत्र है ?
( a ) अल्काईन
( b ) एल्कीन
( c ) एल्केन
( d ) प्रोपाइल
12. नीला थोथा ( तुतिया ) का रसायनिक सूत्र क्या है ?
( a ) CuSO4 . 7H2O
( b ) CuSO4 . 5H2O
( c ) CuSO4 . 4H2O
( d ) CuSO4 . 10H2O
13. नाइट्रोजन अणु में कितने सह – संयोजक बंधन होते हैं ?
( a ) 1
( b ) 2
( c ) 3
( d ) 4
14. संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या है ?
( a ) CaCO3
( b ) Mg ( HCO3)2
( c ) Ca ( HCO3)2
( d ) Mg ( CO3)2
15. चीनी का रासायनिक सूत्र क्या है ?
( a ) CH3COOH
( b ) C6 H12O6
(c ) C12 H22O11
( d ) CH3CHO
16. सोडियम कार्बोनेट का अणुसूत्र है :
( a ) Na2CO3
( b ) NaHCO3
( c ) Na2CO2
( d ) NaCl
17. कार्बोनिल समूह को सूचित किया जाता है :
( a ) – CHO द्वारा
( b ) – COOH द्वारा
( c ) – CO द्वारा
( d ) – COCI2 द्वारा
18. इथाइल अल्कोहल का अणुसूत्र होता है
( a ) CH3 OH
( b ) C2 H5 OH
( c ) C2 H6 OH
( d ) C2 H2 OH
19. निम्नलिखित में से कौन – सा ऐरोमेटिक हाइड्रोकार्बन है ?
( a ) CH4
( b ) C2H4
( c ) C6 H6
( d ) C3H4
20. निम्न में से किस हाइड्रोकार्बन के तीन आबंध होते हैं ?
( a ) CH4
( b ) C2H6
( c ) C3 H4
( d ) C3H8
Class 10 Chemistry Chapter 4 Objective Question
21. निम्न में कौन युग्म समावयवी है ?
( a ) C2H6 और C6H6
( b ) C5H10 और C6H12
( c ) C2H5OH और CH3OCH3
( d ) CH4 और C2 H6
22. एथेनॉल / अल्कोहल का क्रियाशील मूलक है :
( a ) – OH
( b ) – CHO
( c ) – COOH
( d ) 7 CO
23. निम्न में से कौन सहसंयोजी यौगिक है ?
( a ) CH4
( b ) NaCl
( c ) CaCl2
( d ) Na2O
24. – COOH अभिक्रियाशील मूलक को क्या कहते हैं ?
( a ) कीटोन
( b ) एल्डिहाइड
( c ) अम्ल
( d ) इथर
25. – CHO क्रियाशील मूलक को क्या कहते हैं ?
( a ) कीटोन
( b ) एल्डिहाइड
( c ) अल्कोहल
( d ) कोई नहीं
26. N2 अणु में नाइट्रोजन परमाणुओं के बीच कितने सहसंयोजन आबंध होते हैं ?
( a ) 1
( b ) 2
( c ) 3
( d ) कोई नहीं
27. बेंजीन का अणुसूत्र है
( a ) CH4
( b ) C2H2
( c ) C6 H6
( d ) C2 H4
28. सबसे कठोरतम तत्त्व कौन है ?
( a ) पत्थर
( b ) हीरा
( c ) कार्बन
( d ) ऑक्सीजन
29. अक्रिय तत्त्व कौन है ?
( a ) कार्बन
( b ) हीलियम
( c ) सोना
( d ) हाइड्रोजन
30. क्लोरीन की संयोजकता क्या है ?
( a ) 1
( b ) 2
( c ) –1
( d ) – 2
10th Rasayan Vigyan Objective Question Answer
31. हाइड्रोकार्बन कौन है ?
( a ) H2O
( b ) C6H12O6
( c ) CO2
( d ) HNO3
32. – OH का क्रियाशील मूलक कौन है ?
( a ) कीटोन
( b ) एल्डिहाइड
( c ) अल्कोहल
( d ) इनमें से कोई नहीं
33. वैसे कार्बनिक यौगिक जो कार्बन एवं हाइड्रोजन से मिलकर बने होते हैं ; कहलाते हैं :
( a ) ऐल्केन
( b ) ऐल्कीन
( c ) एल्काइन
( d ) हाइड्रोकार्बन
34. जैव गैस ( biogas ) के मुख्य अवयव होते हैं
( a ) ब्यूटेन
( b ) प्रोपेन
( c ) मीथेन
( d ) एथेन
35. विरंजक चूर्ण का रासायनिक सूत्र है :
( a ) Ca ( OH )2
( b ) CaOCl2
( c ) CaCO3
( d ) Ca ( HCO3 )2
36. एल्कीनों का सामान्य सूत्र है :
( a ) Cn H2n
( b ) Cn H2n + 2
( c ) Cn H2n – 2
( d ) Cn H2n – 1
37. एथेनॉल के ऑक्सीकरण से प्राप्त होता है :
( a ) एथेन
( b ) फॉरमलीन
( c ) एथेनोइक अम्ल
( d ) मीथेन
38. मीथेन मुख्य अवयव होता है :
( a ) कोल गैस का
( b ) जल गैस का
( c ) पेट्रोलियम गैस का
( d ) जैव गैस का
39. प्राकृतिक गैस का मुख्य अवयव होता है :
( a ) ब्यूटेन
( b ) मीथेन
( c ) प्रोपेन
( d ) एथेन
40. नॉर्मल ब्यूटेन एवं आइसो ब्यूटेन निम्नलिखित में से क्या है ?
( a ) ऐल्कीन
( b ) ऐल्काइन
( c ) समावयवी
( d ) इनमें से कोई नहीं
41. ग्लूकोज में कार्बन के कितने अणु होते हैं ?
( a ) 3
( b ) 4
( c ) 5
( d ) 6
Bihar Board class 10 Science Objective Question
42. ग्लूकोज का विखण्डन पायरूवेट में होता है । यह प्रक्रम सम्पन्न होता है :
( a ) केन्द्रक में
( b ) माइटोकॉन्ड्रिया में
( c ) कोशिका द्रव में
( d ) हरित लवक में
43. कार्बोक्सिलिक अम्ल में उपस्थित अभिक्रियाशील समूह ( functional group ) होते हैं ।
( a ) – OH
( b ) – CHO
( c ) – COOH
( d ) – CO
44. किसी एथेनोइक अम्ल का तनु विलयन कहलाता है
( a ) टिंक्चर आयोडीन
( b ) फेहलिंग विलयन
( c ) सिरका
( d ) टॉलेन अभिकर्मक
45. ग्लूकोज के एक अणु में ऑक्सीजन के कितने परमाणु होते हैं ?
( a ) 4
( b ) 6
( c ) 8
( d ) 12
46. कौन – सा कार्बन यौगिक सबसे अधिक अभिक्रियाशील है ?
( a ) CH4
( b ) C2H6
( c ) C2 H4
( d ) C2 H8
47. C6H6 का आण्विक द्रव्यमान होता है :
( a ) 72
( b ) 180
( c ) 78
( d ) 82
48. ग्रेफाइट होता है :
( a ) विद्युत का कुचालक
( b ) विद्युत का सुचालक
( c ) दोनों कुचालक और सुचालक
( d ) इनमें से कोई नहीं
49. क्लोरोमिथेन का सूत्र होता है ।
( a ) CH4
( b ) CH3Cl
( c ) CH2Cl2
( d ) C2H4
50. निम्न में कौन विजातीय पदार्थ हैं ?
( a ) चूना – पत्थर
( b ) खड़िया
( c ) संगमरमर
( d ) नमक
Class 10th Science Objective Question
भौतिक विज्ञान OBJECTIVE | ||
1 | प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन | Click Here |
2 | मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार | Click Here |
3 | विधुत धारा | Click Here |
4 | विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव | Click Here |
5 | उर्जा के स्त्रोत | Click Here |
S.N | BSEB MATRIC EXAM 2022 | |
1 | विज्ञान | Click Here |
2 | सामाजिक विज्ञान | Click Here |
3 | संस्कृत | Click Here |
4 | गणित | Click Here |
5 | हिन्दी | Click Here |
6 | अंग्रेजी | Click Here |
7 | 10th Bank Solution | Click Here |
8 | 10th Online Test | Click Here |