BSEB Class 10th VVI Hindi Objective Question 2024 | बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा हिंदी क्वेश्चन पेपर

BSEB Class 10th VVI Hindi Objective Question 2024 :- दोस्तों यदि आप बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Bihar Board 10th Ka Hindi Ka Objective Question Paper दिया गया है जो आपके आने वाले मैट्रिक परीक्षा हिंदी क्वेश्चन पेपर के लिए काफी महत्वपूर्ण है | 10th Class Hindi Question Answer | Class 10th & 12th App


BSEB Class 10th VVI Hindi Objective 2024

1. अंबेदकर ने भारत की बेरोजगारी का प्रमुख एवं प्रत्यक्ष कारण किसे माना है ?

(A) जाति प्रथा

(B) कार्य – अकुशलता

(C) उद्योग धंधों की कमी

(D) प्रतिकूल परिस्थितियाँ

View Answer
(A) जाति प्रथा


2. सभ्य समाज की आवश्यकता है ?

(A) श्रम विभाजन

(B) जाति प्रथा

(C) अनु बम

(D) दूध पानी

View Answer
(B) जाति प्रथा


3. ‘हू आर शूद्राज’ किसकी रचना है ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) यतीन्द्र मिश्र

(C) भीमराव अंबेदकर

(D) मैक्स मूलर

View Answer
(C) भीमराव अंबेदकर


4. ‘विष के दाँत’ कहानी का प्रमुख पात्र कौन है ?

(A) गिरधर

(B) सेन साहब

(C) खोखा

(D) सेन साहब की पत्नी

View Answer
(C) खोखा


5. ‘झोपड़ी और महल’ की लड़ाई में अक्सर कौन जीतते हैं ?

(A) महल वाले

(B) झोपड़ी वाले

(C) दोनों 

(D) कोई नहीं

View Answer
(A) महल वाले


6. सच्चा भारत कहाँ बसता है ?

(A) गाँवों में 

(B) खलिहानों में

(C) बगीचे में 

(D) गलियों में

View Answer
(A) गाँवों में 


7. भारत से हम क्या सीखें, पाठ गद्य की कौन-सी विधा है ?

(A) भाषण

(B) निबंध

(C) कहानी

(D) रेखाचित्र

View Answer
(A) भाषण


8. दूसरे के इशारों पर भटकने वाले लोगों को क्या कहते हैं ?

(A) विद्वान

(B) ज्ञानी

(C) मूढ़

(D) भले लोग

View Answer
(C) मूढ़


9. मैक्समूलर के पिता का क्या नाम था

(A) विरहमूलर

(B) विल्हेम मूलर

(C) विल्हेल्म मूलर

(D) विदेनमूलर

View Answer
(C) विल्हेल्म मूलर


10. ‘कठ और केन’ का जर्मन भाषा में किसने अनुवाद किया ?

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी ने

(B) अशोक बाजपेयी ने

(C) अमरकांत ने

(D) मैक्समूलर ने

View Answer
(D) मैक्समूलर ने


11. ‘परंपरा का मूल्यांकन’ के रचनाकार है

(A) रामविलास शर्मा 

(B) गुणाकर मूले

(C) वाजपेयी

(D) महात्मा गाँधी

View Answer
(A) रामविलास शर्मा 


12. ‘एक पतंग अनंत में’ किनकी रचना है ?

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(B) विनोद कुमार शुक्ल

(C) यतीन्द्र मिश्र

(D) अशोक वाजपेयी

View Answer
(D) अशोक वाजपेयी


13. अशोक वाजपेयी का जन्म कब हुआ था ?

(A) 16 जनवरी 1942 ई० में

(B) 16 जनवरी 1941 ई० में

(C) 16 जनवरी 1940 ई० में

(D) 16 जनवरी 1943 ई० में

View Answer
(B) 16 जनवरी 1941 ई० में


14. ‘मछली’ शीर्षक पाठ के लेखक कौन हैं ?

(A) यतीन्द्र मिश्र

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) विनोद कुमार शुक्ल

(D) नलिन विलोचन शर्मा

View Answer
(C) विनोद कुमार शुक्ल


15. गुरु नानक कौन थे ?

(A) सिक्खों के दशम गुरु

(B) सिक्खों के प्रथम गुरु

(C) हिन्दुओं के प्रथम गुरु 

(D) मुस्लिमों के प्रथम गुरु

View Answer
(B) सिक्खों के प्रथम गुरु


16. ‘जपुजी’ किसकी रचना है ?

(A) कबीर 

(B) रहीम

(C) गुरू नानक

(D) घनानंद

View Answer
(C) गुरू नानक


17. ‘नाखून क्यों बढ़ते है’ हिन्दी की कौन विधा है ?

(A) ललित निबंध

(B) कहानी

(C) कविता

(D) उपन्यास

View Answer
(A) ललित निबंध


18. ‘विरहलीला’ किसकी रचना है ?

(A) रसखान

(B) कबीर

(C) घनानंद

(D) प्रेमघन

View Answer
(C) घनानंद


19. घनानंद का जन्म कब हुआ था ?

(A) 1680 ई० के आस-पास

(B) 1681 ई० के आस-पास

(C) 1682 ई० के आस-पास

(D) 1689 ई० के आस-पास

View Answer
(D) 1689 ई० के आस-पास


20. ‘स्वदेशी’ कविता किससे संकलित है ?

(A) प्रेमघन सर्वस्व

(B) जीर्ण जनपद से

(C) भारत प्रयाग से

(D) प्रयाग रामागमन से

View Answer
(A) प्रेमघन सर्वस्व

class 10 hindi question paper with answers


21. ‘दही वाली मंगम्मा’ किस भाषा से अनूदित कहानी है ?

(A) उड़िया

(B) कन्नड़ 

(C) भोजपुरी

(D) तमिल

View Answer
(B) कन्नड़ 


22. टॉल्स्टॉय कौन थे ?

(A) हिन्दी लेखक

(B) अंग्रेजी लेखक

(C) रूसी लेखक

(D) फ्रेंच लेखक

View Answer
(C) रूसी लेखक


23. ‘नौबतखाने में इबादत’ पाठ के केन्द्र में हैं

(A) महात्मा गाँधी 

(B) अशोक बाजपेयी

(C) बिस्मिल्ला खाँ

(D) गुणाकर मूले

View Answer
(C) बिस्मिल्ला खाँ


24. बिस्मिल्ला खाँ का प्रिय वाद्य यंत्र था

(A) शहनाई

(B) हारमोनियम

(C) तबला

(D) वीणा

View Answer
(A) शहनाई


25. ‘अक्षरों की कहानी’ किसकी रचना है ?

(A) मैक्समूलर

(B) गुणाकर मूले

(C) बिरजू महाराज

(D) रामविलास शर्मा

View Answer
(B) गुणाकर मूले


26. ‘शिक्षा और संस्कृति’ किनकी रचना है ?

(A) अशोक बाजपेयी

(B) रामविलास शर्मा

(C) महात्मा गाँधी

(D) यतीन्द्र मिश्र

View Answer
(C) महात्मा गाँधी


27. बहादुर को लेखक के घर कौन लाया था ?

(A) लेखक की बहन 

(B) लेखक का साला

(C) लेखक का भाई

(D) लेखक के चाचा

View Answer
(D) लेखक के चाचा


28. ‘सुजाता’ का वास्तविक नाम क्या है ?

(A) कर्णिका

(B) दीपशिखा

(C) एम० रामानुजय

(D) एस. रंगराजन

View Answer
(D) एस. रंगराजन


29. ‘सातकोड़ी होता’ कहाँ के प्रमुख कथाकार है ?

(A) बिहार के

(B) मद्रास के

(C) उड़ीसा के

(D) लखनऊ के

View Answer
(C) उड़ीसा के


30. ‘मंगम्मा’ किस शहर में दही बेचा करती थी ?

(A) मैसूर में

(B) महास में

(C) बंगलोर में

(D) उड़ीसा में

View Answer
(C) बंगलोर में


31. पूर्वज लक्ष्मी के लिए कितना खेत छोड़ गए थे ?

(A) चार बीघा 

(B) दो बीघा 

(C) एक बीघा

(D) तीन बीघा

View Answer
(C) एक बीघा


32. मंगु कब से पागल है ?

(A) जन्म से 

(B) युवावस्था से

(C) बचपन से

(D) बहुत दिनों से

View Answer
(A) जन्म से 


33. गुरु नानक की भेंट किस मुगल बादशाह से हुई थी ? 

(A) बाबर से

(B) हुमायूँ से

(C) अकबर से

(D) जहाँगीर से

View Answer
(A) बाबर से


34. ‘मछली’ शीर्षक पाठ साहित्य की कौन विधा है ?

(A) निबंध

(B) कहानी

(C) संस्मरण 

(D) नाटक

View Answer
(B) कहानी


35. हम बार-बार नाखून क्यों काटते हैं ?

(A) स्वच्छ रहने के लिए

(B) बर्बरता समापन हेतु

(C) सुंदरता के लिए

(D) मजबूरी से

View Answer
(B) बर्बरता समापन हेतु


36. नागरी लिपि’ पाठ साहित्य की कौन विधा है ?

(A) निबंध

(B) डायरी

(C) नाटक

(D) कहानी

View Answer
(A) निबंध


37. पठित पाठ के आधार पर बतलाइये कि मोटरकार को खतरा किससे हो सकता है ?

(A) सीमा से

(B) रजनी से

(C) आली से

(D) खोखा से

View Answer
(D) खोखा से


38. भाईचारे का दूसरा नाम क्या है ?

(A) राजतंत्र

(B) लोकतंत्र

(C) श्रम

(D) सहयोग

View Answer
(B) लोकतंत्र


39. भारत की सर्वाधिक आबादी कहाँ बसती है ?

(A) नगरी में

(B) महानगरों में

(C) गाँवों में

(D) मंदिरों में 

View Answer
(C) गाँवों में


40. वारेन हेस्टिंग्स कहाँ का गवर्नर जनरल था ?

(A) इंगलैण्ड का

(B) भारत का

(C) अमेरिका का

(D) जापान का

View Answer
(B) भारत का

Class 10 Hindi NCERT Question Paper 2024


41. मानव मुक्ति के पुरोधा’ किसे कहा गया है ?

(A) नलिन विलोचन शर्मा

(B) यतीन्द्र मिश्र

(C) भीमराव अंबेदकर

(D) अमरकांत

View Answer
(C) भीमराव अंबेदकर


42. ‘मैं तो खोखा को इंजीनियर बनाने जा रहा हूँ’- यह कथन किसका है ?

(A) सेन साहब का 

(B) मिस्टर सिंह का

(C) गिरधर लाल का

(D) मुकर्जी साहब का

View Answer
(A) सेन साहब का 


43. ‘हितोपदेश’ का जर्मन भाषा में अनुवाद किसने प्रकाशित करवाया ?

(A) महात्मा गाँधी ने

(B) मैक्स मूलर ने

(C) गुणाकर मुले ने

(D) अमकांत ने

View Answer
(B) मैक्स मूलर ने


44. ‘नृवंश विद्या’ का संबंध किससे है ?

(A) खगोल विज्ञान से

(B) मानव विज्ञान से

(C) वनस्पति विज्ञान से

(D) भूगर्भ विज्ञान से

View Answer
(B) मानव विज्ञान से


45. किस देश के लोग बड़े-बड़े नख पसंद करते थे ? 

(A) अंगदेश के

(B) गांधार के

(C) कैकय देश के

(D) गौड़ देश के

View Answer
(D) गौड़ देश के


46. ‘सूर्य’ नामक पुस्तक किनकी रचना है ?

(A) मैक्स मूलर

(B) बिरजू महाराज

(C) गुणाकर मुले

(D) महात्मा गाँधी

View Answer
(C) गुणाकर मुले


47. नेवारी भाषाएँ किस लिपि में लिखी जाती हैं ?

(A) देवनागरी

(B) खरोष्ठी

(C) शौरसेनी

(D) ब्राह्मी

View Answer
(A) देवनागरी


48. ‘जिंदगी और जोंक’ किस लेखक की रचना है ?

(A) भीमराव अंबेदकर

(B) गुणाकर मुले

(C) अशोक वाजपेयी

(D) अमरकांत

View Answer
(D) अमरकांत


49. बहादुर कहाँ से भागकर आया था ?

(A) भोपाल से

(B) नेपाल से

(C) बंगाल से

(D) तिब्बत से

View Answer
(B) नेपाल से


50. लेखक रामविलास शर्मा के गाँव का क्या नाम था ?

(A) ऊँचगा सानी

(B) ऊँचगाँव सानी 

(C) उचकागाँव सैनी

(D) ऊँचागाँव सैनी

View Answer
(B) ऊँचगाँव सानी 


51. पंडित बिरजू महाराज किस घराने के वंशज थे ?

(A) बनारस घराने के 

(B) लखनऊ घराने के

(C) डुमराँव घराने के

(D) जयपुर घराने के

View Answer
(B) लखनऊ घराने के


52. ‘भौतिकवाद का अर्थ भाग्यवाद नहीं है’ किस निबंध की पंक्ति है ?

(A) नागरी लिपि

(B) परम्परा का मूल्यांकन

(C) श्रम विभाजन और जाति प्रथा

(D) नाखून क्यों बढ़ते हैं

View Answer
(B) परम्परा का मूल्यांकन


53. बिरजू महाराज का संबंध है

(A) तबला वादन से

(B) संतूर वादन से

(C) बाँसुरी वादन से 

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(D) इनमें से कोई नहीं


54. ‘बहादुर’ शीर्षक कहानी की निर्मला कौन थी ?

(A) लेखक की बहन 

(B) लेखक की पत्नी

(C) लेखक की रिश्तेदार

(D) लेखक की माँ

View Answer
(B) लेखक की पत्नी


55. ‘आसादीवार’ किस कवि की रचना है ?

(A) रसखान

(B) कुँवर नारायण

(C) रामधारी सिंह दिनकर

(D) गुरु नानक

View Answer
(D) गुरु नानक


56. किनके जन्म दिवस को अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद 

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) बाल गंगाधर तिलक

View Answer
(A) महात्मा गाँधी


57. गुरु नानक पंजाबी के अलावे और किस भाषा में कविताएँ लिखें ?

(A) उड़िया

(B) हिंदी

(C) मराठी

(D) बंगाली

View Answer
(B) हिंदी


58. सम्प्रदायमुक्त कृष्णभक्त कवि कौन थे ? 

(A) रसखान

(B) सुमित्रानंदन पंत

(C) प्रेमचन

(D) वीरेन डंगवाल

View Answer
(A) रसखान


59. रसखान का रचनाकाल था

(A) शाहजहाँ का शासन काल

(B) जहाँगीर का शासन काल

(C) हुमायूँ का शासन काल 

(D) अकबर का शासन काल

View Answer
(B) जहाँगीर का शासन काल


60. वियोग में सच्चा प्रेमी जो वेदना सहता है, उसके चित्त में जो विभिन्न तरंगे उठती हैं-का चित्रण किया है

(A) घनानंद ने

(B) अनामिका ने

(C) रेनर मारिया मिल्के ने

(D) वीरेन डंगवाल ने

View Answer
(A) घनानंद ने

Bihar Board Class 10th Hindi Question 2024


61. ‘पराजय’ में कौन-सा उपसर्ग है?

(A) प

(B) परा

(C) पर

(D) पराज

View Answer
(B) परा


62. शुद्ध वाक्य है

(A) राम ने पुस्तक खरीदा

(B) राम पुस्तक खरीदा

(C) राम ने पुस्तक खरीदी 

(D) इनमें से सभी

View Answer
(C) राम ने पुस्तक खरीदी 


63. परिमाणवाचक विशेषण है

(A) नया

(B) पाँच

(C) थोड़ा-सा

(D) सुंदर

View Answer
(C) थोड़ा-सा


64. शुद्ध वाक्य है

(A) वास्प निकल रहा है

(B) वाष्प निकल रहा है

(C) सिंघ दहाड़ रहा है

(D) संग्रहित किया गया है

View Answer
(B) वाष्प निकल रहा है


65. सर्वोत्तम का संधि-विच्छेद है

(A) सर + वोतम

(B) सर्वोत्तम

(C) सर्व + उत्तम

(D) सर्वोत्तम

View Answer
(C) सर्व + उत्तम


66. ‘गुस्सा पीना’ मुहावरे का अर्थ है

(A) गुस्सा होना 

(B) क्रोध दबाना

(C) गुस्से में पानी पीना

(D) क्रोधित होना

View Answer
(B) क्रोध दबाना


67. ‘अंगूठा दिखाना’ मुहावरे का अर्थ है

(A) समय पर धोखा देना

(B) बेइज्जत करना

(C) चालबाजी करना

(D) बेईमानी करना

View Answer
(A) समय पर धोखा देना


68. ‘गुप्त’ का विलोम है

(A) दिखाना

(B) पहचानना

(C) छुपाना

(D) प्रकट

View Answer
(D) प्रकट


69. ‘पर्वत’ का पर्यायवाची है।

(A) त्रिदश

(B) पद्यामर

(C) शैल

(D) गीर्वाण

View Answer
(C) शैल


70. ‘लम्बोदर’ कौन समास है ?

(A) तत्पुरुष

(B) कर्मधारय

(C) बहुब्रीहि

(D) अव्ययीभाव

View Answer
(C) बहुब्रीहि


71. ‘लड़का आया था’ कौन काल है ?

(A) वर्तमान काल 

(B) भूत काल

(C) भविष्यत काल

(D) इनमें से कोई

View Answer
(B) भूत काल


72. आम का पर्यायवाची होगा

(A) वाजि

(B) हथ

(C) सैधव

(D) आम्र

View Answer
(D) आम्र


73. ‘धनहीन’ कौन समास है ?

(A) तत्पुरुष

(B) अव्ययीभाव

(C) कर्मधारय

(D) द्वन्द्व

View Answer
(A) तत्पुरुष


74. माता-पिता कौन समास है ?

(A) द्विगु

(B) तत्पुरुष

(C) कर्मधारय

(D) इन्द्र

View Answer
(D) इन्द्र


75. ‘अनुराग’ में कौन उपसर्ग है ?

(A) अनु

(B) अ

(C) अभि

(D) सु.

View Answer
(A) अनु


76. ‘अस्मिता’ का सही अर्थ है

(A) पहचान ( अस्तित्व)

(B) मना करना

(C) बाहुबली

(D) कंजूस

View Answer
(A) पहचान ( अस्तित्व)


77. निम्नलिखित में से कौन वाक्य शुद्ध है ?

(A) मैं आपका दर्शन करने आया,

(B) मै आपके दर्शन करने को आया हूँ

(C) मैं आपका दर्शन चाहता हूँ

(D) मैं आपके दर्शन करने आया हूँ।

View Answer
(A) मैं आपका दर्शन करने आया,


78. संज्ञा के कितने भेद होते हैं ?

(A) दो

(B) चार

(C) पाँच

(D) आठ

View Answer
(C) पाँच


79. संसार का संधि-विच्छेद है

(A) सन + सार

(B) सम् + सार

(C) सं + सार

(D) समसा + र

View Answer
(B) सम् + सार


80. ‘इंद्र’ का पर्यायवाची है

(A) अतुल

(B) देवराज

(C) महाकाय

(D) मोददाता

View Answer
(B) देवराज

Class 10 Hindi most important Questions for 2024 exam


81. ‘वेदना’ में प्रत्यय है

(A) ना

(B) अना

(C) दना

(D) नआ

View Answer
(A) ना


82. ‘मनुष्य’ कौन संज्ञा है ?

(A) जातिवाचक

(B) व्यक्तिवाचक

(C) भाववाचक

(D) समूहवाचक

View Answer
(A) जातिवाचक


83. प्रत्यय के कितने भेद होते हैं ? 

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच

View Answer
(A) दो


84. निम्नांकित में कौन शब्द शुद्ध है ?

(A) देवनागरी

(B) देवीनागरी

(C) देवनागरी

(D) देवनागरि

View Answer
(A) देवनागरी


85. निम्न में शुद्ध शब्द कौन है ?

(A) अनाधिकार

(B) अनधिकार

(C) नधिकार

(D) अनाधीकार

View Answer
(A) अनाधिकार


86. ‘आमरण’ शब्द में उपसर्ग है

(A) आ

(B) मा

(C) इमा

(D) ईमा

View Answer
(A) आ


87. निम्न में ‘निश्चय’ शब्द का विलोम कौन है ?

(A) उपनिश्चय

(B) ननिशिचय

(C) अनिश्चय

(D) वनिशिचय

View Answer
(C) अनिश्चय


88. ‘वास्तविक’ शब्द में प्रत्यय है

(A) ईक 

(B) विक

(C) क

(D) इक

View Answer
(D) इक


89. ‘रुचि’ शब्द का विशेषण है।

(A) रुचिकर

(B) रुचिक

(C) रुचि

(D) रुचना

View Answer
(A) रुचिकर


90. ‘महाशय’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?

(A) महाशयी

(B) महाशया

(C) महाशिनी

(D) महाशियी

View Answer
(B) महाशया


91. ‘भानुमती का पिटारा’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?

(A) भानुमती की अटैची

(B) अनावश्यक वस्तुओं का भंडार

(C) भानुमती की सम्पत्ति

(D) भानुमती का गुल्लक

View Answer
(B)


92. ‘अज्ञान’ शब्द कौन समास है ?

(A) बहुव्रीहि समास

(B) कर्मधारय समास

(C) नञ् समास

(D) तत्पुरुष समास

View Answer
(B) कर्मधारय समास


93. निम्न में भाववाचक संज्ञा कौन है ?

(A) बुढ़ापा

(B) पहाड़

(C) नदी

(D) राम

View Answer
(A) बुढ़ापा


94. ‘खेत’ शब्द है

(A) विदेशज

(B) तद्भव

(C) देशज

(D) तत्सम

View Answer
(B) तद्भव


95. ‘सत्य के लिए आग्रह’ के लिए एक शब्द है

(A) सत्यग्रह

(B) सत्य आग्रह

(C) सत्याग्रह

(D) सत्या आग्रह

View Answer
(C) सत्याग्रह


96. वह छत से गिर पड़ा’ – यह किस कारक का उदाहरण है ?

(A) अपादान कारक

(B) कर्त्ता कारक

(C) कर्म कारक

(D) अधिकरण कारक

View Answer
(A) अपादान कारक


97. ‘ग’ का उच्चारण स्थान क्या है ?

(A) तालु

(B) मूर्द्धा

(C) कंठ

(D) ओष्ठ

View Answer
(C) कंठ


98. ‘तुम क्या खा रहे हो ?’ रेखांकित शब्द कौन सर्वनाम है ?

(A) अनिश्चयवाचक

(B) प्रश्नवाचक

(C) संबंधवाचक

(D) निश्चयवाचक

View Answer
(B) प्रश्नवाचक


99. ‘चोर’ शब्द का विलोम है

(A) निर्दोष

(B) अच्छा

(C) गुणवान

(D) साधु

View Answer
(D) साधु


100. ‘भारत के प्रधानमंत्री’ किस पदबंध का उदाहरण है ?

(A) संज्ञा पदबंध का

(B) विशेषण पदबंध का

(C) सर्वनाम पदबंध का

(D) क्रिया पदबंध का

View Answer
(A) संज्ञा पदबंध का

BSEB Class 10th VVI Hindi Objective 2024


 S.N   BSEB MATRIC EXAM 2024  PDF 
 1  विज्ञान Click Here
 2  सामाजिक विज्ञान  Click Here
 3  संस्कृत  Click Here
 4  गणित  Click Here
 5  हिन्दी  Click Here
 6  अंग्रेजी  Click Here
 7 10th Bank Solution Click Here
 8 10th Online Test Click Here

 

Leave a Comment