Class 12th Arts Political Science VVI Objective Question : बिहार बोर्ड 12th राजनीतिक विज्ञान क्वेश्चन आंसर

Class 12th Arts Political Science VVI Objective Question :- यहां पर Political Science का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में पूछे जाने की पूरी संभावना है कक्षा 12वीं Arts द्वितीय पाली राजनीतिक विज्ञान परीक्षा के लिए 100 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है यदि आप इंटरमीडिएट परीक्षा दे रहे हैं और आपका विषय Political Science है तो दिए गए सभी प्रश्न को ध्यान पूर्वक पढ़ ले | Bihar Board Inter Exam 2024 (6 February) Political Science Viral Question | BSEB Class 12th Political Science Guess Question 2024BSEB 10th & 12th App  

   INTERMEDIATE EXAMINATION – 2024

        इंटरमीडिएट परीक्षा – 2024 ( द्वितीय पाली )

       ( ANNUAL / वार्षिक ) 

              Political Science ( राजनीतिक विज्ञान )        Ɪ. A


1. 1989 में किसने राष्ट्रीय नार्वा सरकार का नेतृत्व किया ?

(a) वी० पी० सिंह

(b) इंदिरा गाँधी

(c) देवीलाल

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(a) वी० पी० सिंह


2. 1975 में राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था ?

(a) जयप्रकाश नारायण

(b) वी० पी० सिंह

(c) मोरारजी देसाई

(d) चन्द्रशेखर

View Answer
(a) जयप्रकाश नारायण


3. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई ?

(a) 1945 में

(b) 1950 में

(c) 1960 में

(d) 1970 में

View Answer
(a) 1945 में


4. मैकमोहन रेखा क्या है ?

(a) भारत एवं पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा

(b) चीन एवं पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा

(c) भारत एवं चीन के बीच की सीमा रेखा

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(c) भारत एवं चीन के बीच की सीमा रेखा


5. किस देश ने सुरक्षा परिषद् में सर्वाधिक बार निषेधाधिकार का प्रयोग किया ?

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका

(b) चीन

(c) रूस

(d) फ्रांस

View Answer
(c) रूस


6. ताशकन्द समझौता पर कब हस्ताक्षर हुआ था ?

(a) 1966 में

(b) 1972 में

(c) 1998 में

(d) 2002 में

View Answer
(a) 1966 में


7. अनुसूचित जाति संघ की स्थापना किसने की थी ?

(a) मायावती

(b) बी० आर अम्बेडकर

(c) पंडित नेहरू

(d) काशीराम

View Answer
(b) बी० आर अम्बेडकर


8. 11 सितम्बर, 2001 को निम्नलिखित में से कौन-सी घटना घटी ?

(a) भारतीय संसद पर आतंकवादी हमला

(b) होटल ताज पर आतंकवादी हमला

(c) विश्व व्यापार केन्द्र पर आतंकवादी हमला

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(c) विश्व व्यापार केन्द्र पर आतंकवादी हमला


9. किस संविधान संशोधन के द्वारा पंचायतों में महिलाओं को आरक्षण प्रदान किया गया ?

(a) 42aŤ

(b) 44वाँ

(c) 65वाँ

(d) 73वाँ

View Answer
(d) 73वाँ


10. ‘गरीबी हटाओ’ का नारा किसने दिया ?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) इंदिरा गाँधी

(c) सरदार पटेल

(d) जयप्रकाश नारायण

View Answer
(b) इंदिरा गाँधी


11. 1955 में किस शहर में एफ्रो-एशियाई सम्मेलन हुआ था ?

(a) जकार्ता में

(b) बांदुंग में

(c) सिंगापुर में

(d) हांगकांग में

View Answer
(b) बांदुंग में


12. भारत एवं चीन के बीच पंचशील समझौता पर हस्ताक्षर किस वर्ष हुआ था ?

(a) 1950 में

(b) 1952 में

(c) 1953 में

(d) 1954 में

View Answer
(d) 1954 में


13. योजना आयोग की स्थापना कब हुई ?

(a) 1950 में

(b) 1952 में

(c) 1955 में

(d) 1960 में

View Answer
(a) 1950 में


14. 1992 में किस शहर में पृथ्वी सम्मेलन हुआ था ?

(a) क्योटो

(b) रियो दे जानीरो

(c) न्यूयार्क

(d) लंदन

View Answer
(b) रियो दे जानीरो


15. भारत एवं बांग्लादेश के बीच फरक्का समझौता पर हस्ताक्षर कब हुआ ?

(a) 1967 में

(b) 1971 में

(c) 1996 में

(d) 2000 में

View Answer
(c) 1996 में


16. विश्व श्रम संगठन का मुख्यालय अवस्थित है —

(a) जिनेवा में

(b) पेरिस में

(c) दिल्ली में

(d) लंदन में

View Answer
(a) जिनेवा में


17. भारत तथा पाकिस्तान के बीच 1972 में कौन-सी समझौता पर हस्ताक्षर हुआ ?

(a) शिमला समझौता

(b) लाहौर समझौता

(c) दिल्ली समझौता

(d) फरक्का समझौता

View Answer
(a) शिमला समझौता

intermediate exam Political Science question answer


18. निम्नलिखित में से किस देश ने ‘खुले द्वार की नीति अपनाई ?

(a) भारत

(b) ब्रिटेन

(c) पाकिस्तान

(d) चीन

View Answer
(d) चीन


19. विश्व महिला दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 10 दिसम्बर को

(b) 8 मार्च को

(c) 1 दिसम्बर को

(d) 2 अक्टूबर को

View Answer
(b) 8 मार्च को


20. निम्नलिखित में से कौन सा देश सार्क का सदस्य है ?

(a) मलेशिया

(b) इण्डोनेशिया

(c) जापान

(d) भारत

View Answer
(d) भारत


21. सिक्किम भारत का सहवर्ती राज्य कब बना ?

(a) 1974 में

(b) 1975 में

(c) 1980 में

(d) 1986 में

View Answer
(b) 1975 में


22. एम. एस. स्वामीनाथन का संबंध था—

(a) श्वेत क्रांति से

(b) नीली क्रांति से

(c) ऑपरेशन फ्लड

(d) हरित क्रांति से

View Answer
(d) हरित क्रांति से


23. भारत के प्रथम गृहमंत्री कौन थे ?

(a) के. एम. मुंशी

(b) डॉ० बी० आर अंबेडकर

(c) सरदार पटेल

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(c) सरदार पटेल


24. राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब हुई ?

(a) 1953

(b) 1955

(c) 1956

(d) 1957

View Answer
(c) 1956


25. गुटनिरपेक्ष देशों का प्रथम शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया ?

(a) नई दिल्ली

(b) काहिरा

(c) हवाना

(d) बेलग्रेड

View Answer
(d) बेलग्रेड


26. क्यूबा संकट किस वर्ष उत्पन्न हुआ ?

(a) 1960

(b) 1961

(c) 1962

(d) 1963

View Answer
(c) 1962


27. दक्षेस की स्थापना कब हुई थी ?

(a) 1984

(b) 1985

(c) 1986

(d) 1987

View Answer
(b) 1985


28. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है ?

(a) जेनेवा

(b) बर्लिन

(c) न्यूयार्क

(d) हेग

View Answer
(d) हेग


29. एमनेस्टी इंटरनेशनल किससे संबंधित है ?

(a) बाल श्रम

(b) मानवाधिकार

(c) पर्यावरण

(d) शिक्षा

View Answer
(b) मानवाधिकार


30. यू० एस० ए० के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला कब किया गया था ?

(a) 9 सितंबर, 2001

(b) 11 सितंबर, 2001

(c) 9 सितंबर, 2002

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) 11 सितंबर, 2001


31. ‘विश्व मानवाधिकार दिवस’ कब मनाया जाता है ?

(a) 10 दिसम्बर

(b) 1 मई

(c) 26 जनवरी

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(a) 10 दिसम्बर


32. “बीस सूत्री कार्यक्रम” किस प्रधानमंत्री से संबंधित है ?

(a) राजीव गाँधी

(b) इंदिरा गाँधी

(c) वी० पी० सिंह

(d) आई० के० गुजराल

View Answer
(b) इंदिरा गाँधी


33. ” संपूर्ण क्रांति” का नारा किसने दिया ?

(a) आचार्य कृपलानी

(b) राज नारायण

(c) चन्द्रशेखर

(d) जय प्रकाश नारायण

View Answer
(d) जय प्रकाश नारायण


34. भारत में किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रीय आपातकाल लगाया जाता है ?

(a) अनुच्छेद 352

(b) अनुच्छेद 356

(c) अनुच्छेद 360

(d) अनुच्छेद 368

View Answer
(a) अनुच्छेद 352

कक्षा 12 वीं राजनीतिक विज्ञान क्वेश्चन आंसर 


35. “जय जवान, जय किसान” किसका नारा था ?

(a) इंदिरा गाँधी

(b) मोरारजी देसाई

(c) राज गाँधी

(d) लाल बहादुर शास्त्री

View Answer
(d) लाल बहादुर शास्त्री


36. इंदिरा गाँधी ने भारत में आपातकाल किस वर्ष लगाया था ?

(a) 1975

(b) 1976

(c) 1977

(d) 1978

View Answer
(a) 1975


37. भारत में नई आर्थिक नीति की शुरुआत कब हुई ?

(a) 1989

(b) 1991

(c) 1992

(d) 1993

View Answer
(b) 1991


38. द्वितीय पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल क्या था ?

(a) 1951-1956

(b) 1956 -1961

(c) 1961-1966

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) 1956 -1961


39. राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब हुआ था ?

(a) 1950

(b) 1951

(c) 1952

(d) 1953

View Answer
(c) 1952


40. भारत में पहला परमाणु परीक्षण कब हुआ ?

(a) 1973 ई०

(b) 1974 ई०

(c) 1975 ई०

(d) 1976 ई०

View Answer
(b) 1974 ई०


41. गैर-काँग्रेसवाद का नारा किसने दिया ?

(a) राम मनोहर लोहिया

(b) कर्पूरी ठाकुर

(c) चन्द्रशेखर

(d) कामराज

View Answer
(a) राम मनोहर लोहिया


42. सूचना का अधिकार कानून किस वर्ष से लागू हुआ ?

(a) 2004 ई०

(b) 2005 ई०

(c) 2006 ई० ?

(d) 2007 ई०

View Answer
(b) 2005 ई०


43. भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री कौन थे ?

(a) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर

(b) सुचेता कृपलानी

(c) अबुल कलाम आजाद

(d) के० एम० मुंशी

View Answer
(d) के० एम० मुंशी


44. सर्वप्रथम किस राज्य में महिलाओं को पंचायतों में पचास प्रतिशत आरक्षण दिया गया ?

(a) पश्चिम बंगाल

(b) गुजरात

(c) बिहार

(d) तमिलनाडु

View Answer
(c) बिहार


45. किस संविधान संशोधन के द्वारा नगर निकायों को संवैधानिक दर्जा दिया गया ?

(a) 72वाँ

(b) 73वाँ

(c) 74वाँ

(d) 75 वाँ

View Answer
(c) 74वाँ


46. भारत में नई आर्थिक नीति की शुरुआत किस प्रधानमंत्री ने की ?

(a) मनमोहन सिंह

(b) नरसिम्हा राव

(c) राजीव गाँधी

(d) वी० पी० सिंह

View Answer
(b) नरसिम्हा राव


47. गुट निरपेक्ष देशों का शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में कब आयोजित किया गया था ?

(a) 1982 ई.

(b) 1983 ई०

(c) 1984

(d) 1985 ई०

View Answer
(b) 1983 ई०


48. सार्क का मुख्यालय कहाँ है ?

(a) इस्लामाबाद

(b) भारत

(c) भूटान

(d) काठमाण्डू

View Answer
(d) काठमाण्डू


49. निम्नलिखित में से कौन सा देश सार्क का सदस्य नहीं है ?

(a) भारत

(b) पाकिस्तान

(c) नेपाल

(d) जापान

View Answer
(d) जापान


50. विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 1 दिसम्बर

(b) 10 दिसम्बर

(c) 24 दिसम्बर

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(a) 1 दिसम्बर


51. भारत का संविधान किस वर्ष अंगीकृत किया गया ?

(a) 1948

(b) 1949

(c) 1950

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(c) 1950

Bihar Board Class 12th Political Science ( राजनीति विज्ञान ) Question


52. अमेरिका के किस राष्ट्रपति को शांति का नोबेल पुरस्कार प्रदान दिया गया है ?

(a) बराक ओबामा

(b) बिल क्लिंटन

(c) जॉर्ज बुश

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(a) बराक ओबामा


53. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ?

(a) अनुग्रह नारायण सिंह

(b) श्रीकृष्ण सिंह

(c) कर्पूरी ठाकुर

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) श्रीकृष्ण सिंह


54. विश्व मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 1 दिसम्बर

(b) 10 दिसम्बर

(c) 24 दिसम्बर

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) 10 दिसम्बर


55. बांग्लादेश का निर्माण किस वर्ष हुआ ?

(a) 1970

(b) 1971

(c) 1972

(d) 1973

View Answer
(b) 1971


56. यूरोपीय संघ के सदस्यों का मुद्रा क्या है ?

(a) यूरो

(b) डॉलर

(c) रुपया

(d) येन

View Answer
(a) यूरो


57. विश्व श्रम संगठन का मुख्यालय कहाँ है ?

(a) दिल्ली

(b) पेरिस

(c) लंदन

(d) जिनेवा

View Answer
(d) जिनेवा


58. योजना आयोग को भंग कर कौन-सा आयोग बना ?

(a) नीति आयोग

(b) वित्त आयोग

(c) राज्य वित्त आयोग

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(a) नीति आयोग


59. निम्न में से कौन सा देश आसियान का सदस्य नहीं है ?

(a) इण्डोनेशिया

(b) फिलीपीन्स

(c) सिंगापुर

(d) श्रीलंका

View Answer
(d) श्रीलंका


60. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष का मुख्यालय कहाँ है ?

(a) मनीला

(b) जकार्ता

(c) पेरिस

(d) वाशिंगटन

View Answer
(d) वाशिंगटन


61. भारतीय अर्थव्यवस्था है

(a) पूँजीवाद

(b) साम्यवाद

(c) मिश्रित

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(c) मिश्रित


62. राज्यों के पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे

(a) गोविन्द बल्लभ पन्त

(b) के एम० पन्निकर

(c) पण्डित हृदय नाथ कुंजरू

(d) न्यायमूर्ति फजल अली

View Answer
(d) न्यायमूर्ति फजल अली


63.  ग्राम कचहरी का प्रधान कौन होता है?

(a) सरपंच

(b) मुखिया

(c) वार्ड सदस्य

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(a) सरपंच


64. संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रथम एशियाई महासचिव कौन थे?

(a) बान की मून

(b) यू थांट

(c) कोफी अन्नान

(d) बुतरस घाली

View Answer
(b) यू थांट


65. भारत द्वारा दूसरा सफल परमाणु परीक्षण कब किया गया?

(a) 1971

(b) 1974

(c) 1980

(d) 1998

View Answer
(d) 1998


66. 18वाँ सार्क सम्मेलन कहाँ हुआ था?

(a) भारत

(b) काठमांडू

(c) पाकिस्तान

(d) श्रीलंका

View Answer
(b) काठमांडू


67. बिहार विधान परिषद के सदस्यों का कार्यकाल क्या है?

(a) 6 वर्ष

(b) 5 वर्ष

(c) 4 वर्ष

(d) 7 वर्ष

View Answer
(a) 6 वर्ष


68. भारत में वित्त आयोग का कार्यकाल कितना है?

(a) पाँच वर्ष

(b) चार वर्ष

(c) छः वर्ष

(d) कोई सीमा नहीं

View Answer
(a) पाँच वर्ष

Class 12 Political Science Question Answer


69. भारतीय संविधान के किस भाग में राज्य के नीति निर्देशक तत्व निहित हैं?

(a) भाग  II

(b) भाग III

(c) भाग IV

(d) भाग V

View Answer
(c) भाग IV


70. किस देश का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है?

(a) यू. एस. ए.

(b) रूस

(c) दक्षिणी अफ्रीका

(d) भारत

View Answer
(d) भारत


71. राज्यों के संवैधानिक प्रमुख कौन है ?

(a) राज्यपाल

(b) मुख्यमंत्री

(c) उप मुख्यमंत्री

(d) विधान सभा के अध्यक्ष

View Answer
(a) राज्यपाल


72. भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्त्तव्य हैं?

(a) 8

(b) 9

(c) 10

(d) 11

View Answer
(d) 11


73. संविधान के किस अनुच्छेद में केन्द्र और राज्य के बीच विधायी संबंधों का उल्लेख है?

(a) अनु. 245-255

(b) अनु. 240-250

(c) अनु. 352-360

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(a) अनु. 245-255


74. संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर में कितनी धाराएँ है?

(a) 111

(b) 112

(c) 115

(d) 120

View Answer
(a) 111


75. दक्षेस (सार्क) में कितने देश हैं?

(a) 5

(b) 6

(c) 7

(d) 8

View Answer
(d) 8


76. भारत संयुक्त राष्ट्र संघ का सदस्य कब बना?

(a) 1945 में

(b) 1947 में

(c) 1950 में

(d) 1952 में

View Answer
(a) 1945 में


77. संविधान द्वारा किस भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया गया है?

(a) अंग्रेजी

(b) उर्दू

(c) हिन्दी

(d) हिन्दुस्तानी

View Answer
(c) हिन्दी


78. भारतीय संविधान के किस भाग को संविधान की आत्मा कहा जाता है?

(a) प्रस्तावना

(b) मौलिक अधिकार

(c) निर्देशक सिद्धान्त

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(a) प्रस्तावना


79. निम्नलिखित में से कौन एक संवैधानिक संस्था नहीं है?

(a) नीति आयोग

(b) वित्त आयोग

(c) संघ लोक सेवा आयोग

(d) चुनाव आयोग

View Answer
(a) नीति आयोग


80. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद संसद के संयुक्त अधिवेशन की अनुमति देता है?

(a) अनु. 105

(b) अनु. 108

(c) अनुः 111

(d) अनु 113

View Answer
(b) अनु. 108


81. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?

(a) प्रधानमंत्री

(b) मंत्रिमंडल

(c) राष्ट्रपति

(d) उप राष्ट्रपति

View Answer
(c) राष्ट्रपति


82. भारतीय संविधान का 73वाँ संशोधन सम्बन्धित है—

(a) ग्राम पंचायत से

(b) पंचायती राज से

(c) नगरपालिका से

(d) नगर निगम से

View Answer
(b) पंचायती राज से


83. भारत में पहला नगर निगम स्थापित किया गया था?

(a) पटना

(b) मुंबई

(c) मद्रास

(d) कोलकाता

View Answer
(c) मद्रास


84. भारतीय संघीय व्यवस्था में किसे अधिक शक्तियाँ प्राप्त है?

(a) केन्द्र को

(b) राज्यों को

(c) जिलों को

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(a) केन्द्र को


85. भारत के लौहपुरुष के रूप में कौन जाने जाते हैं ?

(a) सरदार पटेल

(b) पंडित नेहरू

(c) महात्मा गाँधी

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(a) सरदार पटेल

Class 12th Arts Political Science VVI Objective Question


86. भारत में वित्तीय वर्ष होता है.

(a) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक

(b) 1 जुलाई से 30 जून तक

(c) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक

(d) 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक

View Answer
(c) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक


87. कांग्रेस में प्रथम विभाजन किस वर्ष हुआ था ?

(a) 1968

(b) 1969

(c) 1970

(d) 1971

View Answer
(b) 1969


88. बांग्लादेश का निर्माण किस वर्ष हुआ था ?

(a) 1970

(b) 1971

(c) 1972

(d) 1973

View Answer
(b) 1971


89. एमनेस्टी इन्टरनेशनल किससे संबंधित है ?

(a) बाल श्रम

(b) मानवाधिकार

(c) पर्यावरण

(d) शिक्षा

View Answer
(b) मानवाधिकार


90. विश्व महिला दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 8 फरवरी

(b) 8 मार्च

(c) 8 अप्रैल

(d) 8 मई

View Answer
(b) 8 मार्च


91. क्यूबा संकट किस वर्ष उत्पन्न हुआ ?

(a) 1960

(b) 1961

(c) 1962

(d) 1963

View Answer
(c) 1962


92. ए. आई. ए. डी. एम. के. किस राज्य की क्षेत्रीय पार्टी है ?

(a) बिहार

(b) तमिलनाडू

(c) ओड़िसा

(d) केरल

View Answer
(b) तमिलनाडू


93. किस प्रधानमंत्री ने मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू किया ?

(a) वी. पी. सिंह

(b) अटल बिहारी वाजपेयी

(c) इंदिरा गाँधी

(d) मोरारजी देसाई

View Answer
(d) मोरारजी देसाई


94. दक्षेस SAARC की स्थापना कब हुई थी ?

(a) 1984

(b) 1985

(c) 1986

(d) 1987

View Answer
(b) 1985


95. भारत में किस आधार पर नागरिकता प्राप्त की जा सकती है ?

(a) निश्चित निवास

(b) विवाह

(c) सरकारी सेवा

(d) इनमें से सभी

View Answer
(d) इनमें से सभी


96. ‘भारत मुख्यतः एकात्मक राज्य है, इस विचार का प्रतिपादक है

(a) डी. डी. वसु

(b) जी० एन. जोशी

(c) मॉरिस जोन्स

(d) अशोक चन्द्रा

View Answer
(a) डी. डी. वसु


97. संविधान में 42वाँ संशोधन कब पारित किया गया ?

(a) 1971 में

(b) 1976 में

(c) 1977 में

(d) 1978 में

View Answer
(b) 1976 में


98. ‘On liberty’ शीर्षक पुस्तक के लेखक कौन है ?

(a) जे. एस. गिल

(b) बेन्थम

(c) प्लेटो

(d) मार्क्स

View Answer
(a) जे. एस. गिल


99. ‘मनरेगा’ कार्यक्रम की शुरुआत किसके शासन काल में हुई ?

(a) अटल बिहारी वाजपेयी

(b) इन्द्र कुमार गुजराल

(c) मनमोहन सिंह

(d) एच. डी. देवगौड़ा

View Answer
(c) मनमोहन सिंह


100. राज्यसभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु क्या है ?

(a) 25 वर्ष

(b) 30 वर्ष

(c) 21 वर्ष

(d) 35 वर्ष

Class 12th Arts Political Science VVI Objective Question


भाग – A  स्वतंत्रता के समय से भारतीय राजनीति  OBJECTIVE 
 UNIT – IPolitical Science Chapter – 1
 UNIT – IIPolitical Science Chapter – 2
UNIT – IIIPolitical Science Chapter – 3
 UNIT – IVPolitical Science Chapter – 4
 UNIT – V Political Science Chapter – 5
 UNIT – VIPolitical Science Chapter – 6
 UNIT – VIIPolitical Science Chapter – 7
 UNIT – VIIIPolitical Science Chapter – 8
 UNIT – IXPolitical Science Chapter – 9
 UNIT – XPolitical Science Chapter – 10
भाग – B  स्वतंत्रता के समय से भारतीय राजनीति OBJECTIVE 
 UNIT – IPolitical Science Chapter – 1
 UNIT – IIPolitical Science Chapter – 2
 UNIT – IIIPolitical Science Chapter – 3
 UNIT – IVPolitical Science Chapter – 4
 UNIT – V Political Science Chapter – 5
 UNIT – VIPolitical Science Chapter – 6
 UNIT – VIIPolitical Science Chapter – 7
 UNIT – VIIIPolitical Science Chapter – 8
 UNIT – IXPolitical Science Chapter – 9
12th Political Science ( लघु उत्तरीय प्रश्न )
UNIT – I12th Political Science ( लघु उत्तरीय प्रश्न )
UNIT – II12th Political Science ( लघु उत्तरीय प्रश्न )
UNIT – III12th Political Science ( लघु उत्तरीय प्रश्न )
UNIT – IV12th Political Science ( लघु उत्तरीय प्रश्न )
UNIT – V12th Political Science ( लघु उत्तरीय प्रश्न )
UNIT – VI12th Political Science ( लघु उत्तरीय प्रश्न )
UNIT – VII12th Political Science ( लघु उत्तरीय प्रश्न )
UNIT – VIII12th Political Science ( लघु उत्तरीय प्रश्न )
UNIT – IX12th Political Science ( लघु उत्तरीय प्रश्न )
Class 12th Political Science ( दीर्घ उत्तरीय प्रश्न ) 
UNIT – I  12th Political Science ( दीर्घ उत्तरीय प्रश्न ) 
UNIT – II 12th Political Science ( दीर्घ उत्तरीय प्रश्न ) 
UNIT – III 12th Political Science ( दीर्घ उत्तरीय प्रश्न ) 
UNIT – IV 12th Political Science ( दीर्घ उत्तरीय प्रश्न ) 
UNIT – V 12th Political Science ( दीर्घ उत्तरीय प्रश्न ) 

Leave a Comment