BSEB Class 12th Physics Guess Question

BSEB Class 12th Physics Guess Question 2024 | Bihar Board Inter Exam 2024 Physics Viral Question 

Class 12th Physics

BSEB Class 12th Physics Guess Question 2024 :- यहां पर भौतिक विज्ञान का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में पूछे जाने की पूरी संभावना है यदि आप इंटरमीडिएट परीक्षा दे रहे हैं और आपका विषय भौतिक विज्ञान है तो दिए गए सभी प्रश्न को ध्यान पूर्वक पढ़ ले | Bihar Board Inter Exam 2024 Physics Viral Question | BSEB Class 12th Physics Guess Question

👉👉 Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now

   INTERMEDIATE EXAMINATION – 2024

        इंटरमीडिएट परीक्षा – 2024  

         ( ANNUAL / वार्षिक ) 

                                          PHYSICS ( भौतिक विज्ञान )                                Ɪ. Sc

Bihar Board Inter Exam 2024  Physics Viral Question 


1. कार्बन प्रतिरोध का रंग कोड में पीला रंग का मान होता है

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4


2. मोबिलिटी का S.I मात्रक है

(A) एंपीयर × मीटर / न्यूटन

(B) सेकंड / मीटर

(C) मीटर / सेकंड × एंपियर

(D) कोई नहीं


3. आदर्श एमीटर का प्रतिरोध होता है

(A) शून्य

(B) बहुत कम

(C) बहुत अधिक

(D) अनंत


4. दो सेल को जिनका विद्युत वाहक बल E1 व E2 तथा आंतरिक प्रतिरोध क्रमशः r1 व r2 समानांतर क्रम में जोड़ा गया है संयोजन का तुल्य विद्युत वाहक बल है

(A) E1 r1 + E2 r2 / r1 + r2

(B) E1 r1 + E2 r1 / r1 + r2

(C) E1 + E2 / 2

(D) √E1 + E2


5. किरचॉफ का विद्युत परिपथ संबंधी प्रथम नियम आधारित है

(A) ऊर्जा संरक्षण के नियम पर

(B) आवेश संरक्षण के नियम पर

(C) संवेग संरक्षण के नियम पर

(D) इनमें से कोई नहीं


6. सेल का विद्युत वाहक बल मापा जा सकता है

(A) वोल्टामापी द्वारा

(B) धारामापी (अमीटर) द्वारा

(C) गैल्वेनोमीटर द्वारा

(D) विभवमापी द्वारा


7. ताप बढ़ने के साथ अर्द्धचालक का प्रतिरोध

(A) बढ़ता है

(B) कभी बढ़ता है कभी घटता है

(C) घटता है

(D) अपरिवर्तित होता है


8. व्हीटस्टोन सेतु से तुलना करता है

(A) प्रतिरोधों का

(B) धाराओं का

(C) विभवांतरो का

(D) सभी का


9. चुम्बकीय क्षेत्र के फ्लक्स की S.I. इकाई होती है : 

(A) टेसला

(B) हेनरी

(C) वेबर

(D) जूल सेकेण्ड


10. समरूप वेग से चलायमान आवेश उत्पन्न करता है:

(A) केवल विद्युत क्षेत्र

(B) केवल चुम्बकीय क्षेत्र

(C) विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र

(D) इनमें से कोई नहीं


11. लॉरेन्ज बल की दिशा ज्ञात करने का नियम है :

(A) फ्लेमिंग के बायें हाथ का नियम

(B) फ्लेमिंग के दायें हाथ का नियम

(C) ऐम्पियर के तैरने का नियम

(D) मैक्सवेल के दायें हाथ के पेंच का नियम


12. साइक्लोट्रॉन किस कण को उच्च ऊर्जा तक त्वरित करने के लिए उपयुक्त नहीं है :

(A) प्रोटॉन

(B) इलेक्ट्रॉन

(C) ड्यूट्रॉन

(D) α कण


13.चुम्बकीय क्षेत्र में गतिमान आवेशित कण पर लगने वाले चुम्बकीय बल का सूत्र है : 

(A) F = qνB

(B) F = qvB sinθ

(C) F = q / vB

(D) F = q sinθ


14. एक गतिमान स्वतंत्र आवेश उत्पन्न करता है :

(A) केवल स्थिर विद्युत क्षेत्र

(B) केवल चुम्बकीय क्षेत्र

(C) स्थिर विद्युत क्षेत्र और चुम्बकीय क्षेत्र दोनों

(D)इनमें से कोई नहीं

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 भौतिक विज्ञान वायरल प्रश्न


15.चल कुण्डल धारामापी की सुग्राहता बढ़ाई जा सकती

(A) कुण्डली में फेरों की संख्या घटाकर

(B) चुम्बकीय फ्लक्स बढ़ाकर

(C) कुण्डली का क्षेत्रफल घटाकर

(D) प्रति एकांक ऐंठन को बढ़ाकर


16. निर्वात की चुम्बकीय प्रवृत्ति का मान होता है :

(A) 0.5 के बराबर

(B) अनन्त

(C) 1 के बराबर

(D) शून्य


17. लोहा होता है ? 

(A) अनुचुम्बकीय

(B) प्रतिचुम्बकीय

(C) लौह चुम्बकीय

(D) अचुम्बकीय


18. विषुवत रेखा पर नमन कोण का मान होता है :

(A) 0

(B) 90°

(C) 180°

(D) कोई नहीं


19. एक लौह चुम्बकीय पदार्थ की चुम्बकशीलता (μ) है:

(A) μ >1

(B) μ = 1

(C) μ < 1

(D) μ =0


20. चुम्बकीय प्रेरण का S.I. मात्रक है

(A) वेबर (Wb)

(B) टेसला (T)

(C) फैराडे (F)

(D) ऐम्पियर x मीटर (Am)


21. अनुम्बकीय पदार्थ की प्रवृत्ति

(A) स्थिर

(B) शून्य

(C) अनंत

(D) चुम्बकीय क्षेत्र पर निर्भर


22. डायनेमो की क्रिया निम्नलिखित में से किस सिद्धांत पर आधारित है?

(A) विद्युत धारा का ऊष्मीय प्रभाव

(B) विद्युत चुंबकीय प्रेरण

(C) विद्युत धारा का रासायनिक प्रभाव

(D) इनमें से कोई नहीं


23. प्रेरण कुण्डली एक यंत्र है जिसके द्वारा उत्पन होती है।

(A) उच्च धारा

(B) उच्च वोल्टता

(C) अल्प धारा

(D) अल्प वोल्टता


24. लेंज का नियम पालन करता है

(A) बॉयो-सावर्त नियम का सिद्धांत

(B) संवेग संरक्षणता का सिद्धांत

(C) ऊर्जा संरक्षणता का सिद्धांत

(D) आवेश संरक्षणता का सिद्धांत


25. अन्योन्य प्रेरकत्व का मात्रक है:

(A) वेबर

(B) ओम

(C) हेनर

(D) गॉस


26. स्व-प्रेरकत्व का S.I. मात्रक है :

(A) कूलॉम

(B) वोल्ट

(C) ओम

(D) हेनरी


27. लेंज का नियम सम्बद्ध है

(A) आवेश से

(B) द्रव्यमान से

(C) ऊर्जा से

(D) संवेग से


28. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की घटना खोजी गई थीं

(A) फैराडे द्वारा

(B) फ्लेमिंग द्वारा

(C) लेंज द्वारा

(D) रूमकार्फ द्वारा

Bihar Board Inter Exam 2024 Physics Viral Question


29. 220 volt प्रत्यावर्ती परिपथ का शिखर मान होता है :

(A) 220 volt

(B) 220 √2 volt

(C) 300 volt

(D) 200 volt


30. ट्रांसफॉमर में विद्युत ऊर्जा का ऊष्मा का रूपांतरण को कहा जाता

(A) ताम्र क्षय

(B) लौह क्षय

(C) शैथिल्य क्षय

(D) इनमें से कोई नहीं


31. प्रतिरोध का मात्रक होता है:

(A) हेनरी

(B) ओम

(C) टेसला

(D) इनमें से कोई नहीं


32. हेनरी मात्रक होता है:

(A) अतिघात

(B) प्रेरकत्व

(C) प्रतिरोध

(D) कोई नहीं


33. प्रत्यावर्ती धारा निम्न में से कौन-सा प्रभाव प्रदर्शित करती है?

(A) रासायनिक

(B) ऊष्मीय

(C) चुम्बकीय

(D) इनमें से सभी


34. उच्चायी ट्रान्सफॉर्मर से प्राप्त होता है:

(A) उच्च विभव और निम्न धारा

(B) उच्च विभव और उच्च धारा

(C) निम्न विभव और निम्म धारा

(D) निम्म विभव और उच्च धारा


35. यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने वाला यंत्र कहलाता है:

(A) ट्रान्सफॉर्मर

(B) डायनेमो

(C) मोटर

(D) प्रेरण कुण्डली


36. रेडियो तरंग की उत्पत्ति किसके द्वारा होती है

(A) दोलित इलेक्ट्रॉन द्वारा

(B) क्लिस्ट्रॉन नली द्वारा

(C) ‘ A ’ तथा ‘ B ’ दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं है


37. विद्युत चुंबकीय तरंगों की प्रकृति होती है

(A) अनुप्रस्थ

(B) अनुदैर्ध्य

(C) अनुप्रस्थ एवं अनुदैर्ध्य दोनों

(D) यांत्रिक


38. β – किरणें विक्षेपित होती है

(A) गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र में

(B) केवल चुंबकीय क्षेत्र में

(C) केवल विद्युतीय क्षेत्र में

(D) चुंबकीय तथा विद्युतीय क्षेत्र में


39. कोहरे में फोटोग्राफी के लिए प्रयुक्त फिल्म होती है

(A) पोलेराॅइड

(B) पराबैंगनी

(C) साधारण

(D) अवरक्त


40. तरंगदैर्ध्य के बढ़ते क्रम में प्रकाश के रंग है

(A) लाल, पीला, नीला

(B) पीला, लाल, नीला

(C) नीला, लाल, पीला

(D) नीला, पीला, लाल


41. अवरक्त किरणों के अध्ययन के लिए जिस पदार्थ का प्रिज्म में प्रयुक्त करते हैं, वह है

(A) क्रॉन्कच

(B) रॉक साल्ट

(C) फ्लिण्ट काँच

(D) क्वार्ट्ज

Bihar Board 12th physics original viral question 2024


42. सबसे अधिक आवृत्ति होती है

(A) नीले प्रकाश की

(B) अवरक्त किरणों की

(C) पराबैंगनी विकिरण की

(D) γ किरणों की


43. विस्थापन धारा का मात्रक है

(A) ऐम्पियर

(B) Am

(C) OmA

(D) J


44. विद्युत चुंबकीय तरंगे विक्षेपित हो सकती है

(A) सिर्फ विद्युत क्षेत्र द्वारा

(B) सिर्फ चुंबकीय क्षेत्र द्वारा

(C) (A) और (B) दोनों के द्वारा

(D) इनमें से कोई नहीं


45. प्रकाश की अनुप्रस्थ तरंग प्रकृति पुष्टि करता है

(A) व्यतिकरण

(B) परावर्तन

(C) ध्रुवन

(D) वर्ण विक्षेपण


46. जीवाश्म की आयु पता की जाती है

(A) कार्बन डेटिंग से

(B) X – ray से

(C) गामा किरण से

(D) लेजर


47. साबुन का बुलबुला सूर्य के प्रकाश में रंगीन दिखाई देता है इसका कारण है

(A) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण

(B) प्रकाश का प्रकीर्णन

(C) प्रकाश का ध्रुवण

(D) प्रकाश का व्यतिकरण


48. स्वस्थ आँख की विभेदन सीमा होती है

(A) 1′

(B) 1”

(C) 1 °

(D) 0.5°


49. हाइगेन्स के अनुसार प्रकाश की तरंगे होती है

(A) यांत्रिक , अनुदैर्ध्य

(B) यांत्रिक , अनुप्रस्थ

(C) विद्युत चुंबकीय

(D) यांत्रिक गोलीय


50.उत्सर्जित फोटोइलेक्ट्रॉन की ऊर्जा निर्भर करती है

(A) प्रकाश की तीव्रता पर

(B) प्रकाश का तरंगधैर्य पर

(C) धातु के कार्य फलन पर

(D) इनमें किसी पर नहीं


51.कैथोड किरणें होती है

(A) इलेक्ट्रॉन

(B) प्रोटॉन

(C) न्यूट्रॉन

(D) फोटॉन

 


52. आइंस्टीन को निम्न कार्य के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया

(A) सापेक्षता का सिद्धांत

(B) लेजर सिद्धांत

(C) प्रकाश विद्युत प्रभाव

(D) धातुओं का विशिष्ट ऊष्मा है


53. इनमें से कौन आवेश रहित है

(A) अल्फा कण

(B) बीटा कण

(C) फोटॉन कण

(D) प्रोटॉन


54. द्रव्य तरंग सिद्धांत के प्रतिपादक थे

(A) डी ब्रोग्ली

(B) हाइगेन्स

(C) एच० ए० विल्सन

(D) फ्रेस्नेल


55. इलेक्ट्रॉन वोल्ट (eV ) द्वारा मापा जाता है

(A) आवेश

(B) विभवांतर

(C) धारा

(D) ऊर्जा

BSEB Class 12th Physics Guess Question 2024 PDF


56. प्लांक नियतांक का मान होता है

(A) 6.63 × 10–34 J.S

(B) 6.6 × 10–24 J.S–1

(C) 6.67 × 10–11 NKg–1

(D) इनमें से कोई नहीं


57. प्लांक नियतांक की विमा है

(A) ML2 T–1 

(B) ML2 T–2

(C) MLT–1

(D) MLT–2


58. 1 amu बराबर होता है

(A) 1.6 × 10–27 kg

(B) 1.6 × 1027 kg

(C) 1.6 × 10–31 kg

(D) 1.6 × 10–19 kg


59. रेडियो एक्टिव परमाणु के लिए कौन सा संबंध सही है

(A) अर्ध आयु = औसत आयु

(B) अर्ध आयु = 2 × औसत आयु

(C) अर्ध आयु = 1.6931 ×औसत आयु

(D) अर्ध आयु = 0.6931 × औसत आयु

BSEB 12th 2nd Shift Hindi Answer Key 2024 – PDF Download


60. नाभिक के अंदर दो प्रोटॉनों के बीच कार्यकारी बल है

(A) केवल विद्युतीय

(B) केवल नाभिकीय

(C) दोनों

(D) कोई भी नहीं


61. नाभिकीय रिएक्टर में नियंत्रक छड़े ( Controller rods ) बनी होती है :

(A) कैडमियम की

(B) यूरेनियम की

(C) ग्रेफाइट की

(D) प्लूटोनियम की


62. किसी खगोलीय दूरदर्शक में लेंसो की क्षमता 0.5 D एवं 20 D है। उसकी आवर्धन क्षमता होगी

(A) 50

(B) 10

(C) 100

(D) 40


63. प्रकाश का वेग महत्तम होता है

(A) हवा में

(B) शीशा में

(C) पानी में

(D) निर्वात में


64. हीरा का अपवर्तनांक करीब होता है

(A) 1

(B) 1.5

(C) 2.42

(D) 4.14


65. n अपवर्तनांक तथा A प्रिज्म कोण वाले पतले प्रिज्म का न्यूनतम विचलन कोण होता है

(A) ( 1 — n ) A

(B) (n — 1 ) A

(C) (n + 1) A

(D) ( 1 + n ) A2


66. कांच ( n = 1.5 ) के पतले प्रिज्म में न्यूनतम विचलन कोण δm तथा अपवर्तन कोण r में संबंध होगा

(A) δm = r

(B) δm = 1.5 r

(C) δm = 2r

(D) δm = 0.5 r


67. वायुमंडल की अनुपस्थिति में पृथ्वी से आसमान का रंग दिखाई देगा

(A) काला

(B) नीला

(C) नारंगी

(D) लाल


68. इंद्रधनुष का निर्माण जिस कारण से होता है वह है

(A) प्रकीर्णन

(B) विवर्तन

(C) वर्ण विक्षेपण

(D) अपवर्तन


69. जब प्रकाश की एक किरण स्लैब में प्रवेश करती है, तो इसका तरंगदैर्ध्य

(A) घटता है

(B) बढ़ता है

(C) अपरिवर्तित रहता है

(D) आंकड़े पूर्ण नहीं है


70. यदि नीले रंग के प्रकाश के फोटॉन की ऊर्जा E1 और पीले रंग के प्रकाश के फोटॉन की ऊर्जा E2 हो तो

(A) E1 = E2

(B) E1 > E2

(C) E1 < E2

(D) E1 = E2

BSEB Class 12th Physics Guess Question

 BSEB Intermediate Exam 2024
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
 Class 12th Arts Question  Paper
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here
 7गृह विज्ञान Click Here
 8दर्शनशास्त्रClick Here
 912th All Subject Online Test   Click Here
 10Class 12th Model Paper   Click Here
 Class 12th Commerce Question Paper
 1Business Studies  Click Here
2Accountancy  Click Here
3Entrepreneurship  Click Here
4Economics  Click Here
 S.N Class 12th Science Question Bank Solution
 1PHYSICS Click Here
 2CHEMISTRY Click Here
 3BIOLOGYClick Here
 4ENGLISHClick Here
 5HINDI Click Here
 S.N Class 12th Arts Question BankSolution
 1History ( इतिहास ) Click Here
 2Geography ( भूगोल ) Click Here
 3Pol. Science ( राजनितिक विज्ञान )Click Here
 4Economics ( अर्थ शास्त्र )Click Here
 5Sociology ( समाज शास्त्र )Click Here
 6Philosophy ( दर्शन शास्त्र )Click Here
 7Psychology ( मनोविज्ञान ) Click Here
 8Home Science ( गृह विज्ञान )Click Here

Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *