Bihar Board Inter Exam 2024 Physics VVI Question PDF | BSEB Class 12th Physics Viral Question Answer PDF Download

Bihar Board Inter Exam Physics VVI Question 2024 :- यहां पर भौतिक विज्ञान का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में पूछे जाने की पूरी संभावना है यदि आप इंटरमीडिएट परीक्षा दे रहे हैं और आपका विषय भौतिक विज्ञान है तो दिए गए सभी प्रश्न को ध्यान पूर्वक पढ़ ले | Bihar Board Inter Exam 2024 (2 February) Physics Viral Question | BSEB Class 12th Physics Guess Question

   INTERMEDIATE EXAMINATION – 2024

        इंटरमीडिएट परीक्षा – 2024

         ( ANNUAL / वार्षिक ) 

                                          PHYSICS ( भौतिक विज्ञान )                                Ɪ. Sc


BSEB Class 12th Physics Viral Question Answer PDF Download

1. एक पतले फिल्म के रंगीन दिखाने का कारण

(A) व्यतिकरण

(B) विवर्तन

(C) प्रकीर्णन

(D) वर्ण विक्षेपण

Ans – A

2. सेल का EMF मापा जाता है

(A) वोल्टमीटर से

(B) विभवमापी से

(C) एमीटर से

(D) वोल्टमीटर से

Ans – B

3. विद्युत हीटर में जिस तत्व का व्यवहार किया जाता है वह है

(A) तांबा

(B) प्लैटिनम

(C) टंगस्टन

(D) निक्रोम

Ans – D

4. ध्रुव प्रबलता का S.I मात्रक है –

(A) N

(B) N / A – M

(C) A-M

(D) T

Ans – C

5. डायनेमो के कार्य का सिद्धांत आधारित है –

(A) धारा के उष्मीय प्रभाव पर

(B) विद्युत चुंबकीय प्रेरण पर

(C) प्रेरित चुंबकत्व पर

(D) प्रेरित विद्युत पर

Ans – B

6. किस कारण से हवा का बुलबुला पानी के अंदर चमकता नजर आता है

(A) अपवर्तन

(B) प्रवर्तन

(C) पूर्ण आंतरिक परावर्तन

(D) विवर्तन

Ans – C

7. निकेल है

(A) प्रतिचुंबकीय

(B) अनुचुंबकीय

(C) लौहचुंबकीय

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – B

8. जब प्रकाश कांच में प्रवेश करता है तो इसका रंग लंबाई

(A) घट जाता है

(B) बढ़ जाता है

(C) अपरिवर्तित रहता है

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – A

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 प्रथम पाली भौतिक विज्ञान वायरल प्रश्न परीक्षा से पहले पढ़ ले यहीं से प्रश्न आएगा PDF Download
👇👇👇
              Download

9. तरंग लंबाई बढ़ाने पर अपवर्तनांक

(A) बढ़ता है

(B) घटता है

(C) अपरिवर्तित रहता है

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – B

Bihar board Physics question answer 2024

10. निम्नांकित में किसे महत्तम वेधन क्षमता है

(A) अल्फा किरणें

(B) बीटा किरणें

(C) गामा किरणें

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – C

11. P टाइप के अर्धचालक में मुख्यधारा वाहक होते हैं

(A) इलेक्ट्रॉन

(B) होल / छिद्र

(C) फोटॉन

(D) प्रोटॉन

Ans – B

12. OR गेट के लिए बूलियन व्यंजन होता है

(A) A + B = C

(B) A. B = O

(C) Ā = A

(D) C ĀB

Ans – A

13. टीवी प्रसारण के लिए जिस आवृत्ति प्राप्त का उपयोग होता है वह है

(A) 30 — 300 Hz

(B) 30 — 300 KHz

(C) 30 — 300 MHz

(D) 30 — 300 GHz

Ans – C

14. लेंज का नियम संबंध है

(A) आवेश से

(B) द्रव्यमान से

(C) उर्जा से

(D) संवेग के संरक्षण सिद्धांत

Ans – C

15. एंपियर घंटा मात्रक है

(A) शक्ति का

(B) आवेश का

(C) ऊर्जा का

(D) विभवांतर का

Ans – B

16. किसके लिए तरंगदैर्घ्य का मान अधिकतम है

(A) रेडियो तरंग

(B) एक्स किरणें

(C) पराबैगनी

(D) अवरक्त किरणें

Ans – C

17. प्रकाश तंतु संचार किस घटना पर आधारित है ?

(A) संपूर्ण आंतरिक परावर्तन

(B) प्रकीर्णन

(C) विवर्तन

(D) अपवर्तन

Ans – A

18. किलो वाट ( KWh) घंटा मात्रक है

(A) ऊर्जा का

(B) शक्ति का

(C) बल आघूर्ण का

(D) बल का

Ans – A

19. किरचॉफ का पाश नियम (द्वितीय नियम)किसके संरक्षण के सिद्धांत पर आधारित है ?

(A) आवेश

(B) संवेग

(C) ऊर्जा

(D) द्रव्यमान

Ans – C

class 12th physics guess question 2024

20. संचार उपग्रह का आवर्तकाल होता है ?

(A) 1 वर्ष

(B) 24 घंटे

(C) 27 घंटे

(D) कोई निश्चित नहीं है

Ans – B

21. सेल का विद्युत वाहक बल मापा जा सकता है

(A) वोल्टामापी द्वारा

(B) धारामापी ( अमीटर ) द्वारा

(C) गैल्वेनोमीटर द्वारा

(D) विभवमापी द्वारा

Ans – D

22. व्हीटस्टोन ब्रिज से मापा जाता है

(A) उच्च प्रतिरोध

(B) निम्न प्रतिरोध

(C) उच्चतम तथा निम्न प्रतिरोध

(D) विभवांतर

Ans – C

23. उत्तल लेंस द्वारा निम्नलिखित में कौन सा दृष्टि दोष दूर किया जाता है ?

(A) निकट दृष्टिता

(B) दूर दृष्टिता

(C) जरा दृष्टिता

(D) अबिंदुकता

Ans – B

24. एक P – प्रकार अर्धचालक होता है

(A) धनावेशित

(B) ऋणावेशित

(C) अनावेशित

(D) परम शून्य ताप पर अनावेशित

Ans – A

25. p टाइप का अर्थ चालक बनाने के लिए जर्मेनियम को डोप किया जाता है

(A)बोरॉन से

(B) गैलियम से

(C) एलुमिनियम से

(D) फास्फोरस से

Ans – B

26. प्रकाशीय तंतु के लिए समान्यतः क्रांतिक कोण का मान होता है

(A) 17°

(B) 20°

(C) 59°

(D) 77°

Ans – D

27. आयाम मॉडुलन का दोष नहीं है

(A) शोर

(B) श्रव्य गुणवत्ता में कमी

(C) दक्षता में कमी

(D) निर्गत सिग्नल चैनल की अधिक चौड़ाई

Ans – D

28. शुद्ध जर्मेनियम प्राप्त होता है जब उसे मिलाया जाता है

(A) इनडियम से

(B) सोना

(C) तांबा

(D) आरसेनिक

Ans – A

29. दाता अपद्रव्य परमाणु की संयोजकता होती है

(A) 3

(B) 4

(C) 5

(D) 6

Ans – C

bihar board 12th physics important question

30. निम्नलिखित में कौन विद्युत चुंबकीय तरंग नहीं है

(A) प्रकाश तरंगें

(B) एक्स किरणें

(C) ध्वनि तरंगे

(D) अवरक्त किरणें

Ans – C


Class 12th – Physics Objective 
 1विद्युत क्षेत्र तथा विद्युत आवेशClick Here
 2विद्युत विभव एवं धारिताClick Here
 3विद्युत धारा एवं परिपथClick Here
 4विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभावClick Here
 5चुंबकत्वClick Here
 6विद्युत चुंबकीय प्रेरणClick Here
 7प्रत्यावर्ती धाराClick Here
 8विद्युत चुंबकीय तरंगेClick Here
 9किरण प्रकाशिकीClick Here
 10तरंग प्रकाशिकीClick Here
 11प्रकाश विद्युत प्रभावClick Here
 12परमाणु एवं नाभिकClick Here
 13अर्द्ध – चालक युक्तियां : लॉजिक गेटClick Here
 14संचार तंत्रClick Here

Leave a Comment