BSEB Class 12th Political Science Objective Question 2024 | Class 12th Arts All Chapter Objective Question

BSEB Class 12th Political Science Objective Question 2024 :-  दोस्तों यदि आप लोग इस बार Bihar Board 12th Political Science की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 12th Ka Political Science Objective Question 2024 दिया गया है जो आने वाले BSEB 12th Political Science Objective के लिए काफी महत्वपूर्ण है


most important questions of political science class 12 in hindi 2024

1.निम्नलिखित में से कौन एक पर्यावरणविद् नहीं हैं?

(A) सुनीता नारायण

(B) मेधा पाटकर

(C) आर० के० पचौरी

(D) अरविंद केजरीवाल

Answer ⇒ D

2. 1987 में हुए मांट्रियल समझौता में मुख्य परिणाम क्या आया?

(A) वर्ष 2000 तक सीएफसी (CFC) पर पूर्ण प्रतिबंध

(B) वर्ष 2000 तक CO, उत्सर्जन पर पूर्ण प्रतिबंध

(C) वर्ष 2000 तक मेथेन गैस उत्सर्जन पर पूर्ण प्रतिबंध

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ A

3. पर्यावरण सुरक्षा से संबंधी पृथ्वी सम्मेलन कब हुआ?

(A) 1990 में

(B) 1991 में

(C) 1992 में

(D) 1995 में

Answer ⇒ C

4. क्योटो प्रोटोकॉल 1997 का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?

(A) जलवायु संरक्षण से

(B) वायुमंडल संरक्षण से

(C) पर्यावरण संरक्षण से

(D) वन संरक्षण से

Answer ⇒ C

5. निम्नलिखित में से किसको बढ़ने पर वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि 50 वर्षों में वनस्पति और प्राणी जगत की हजारों प्रजाती लुप्त हो जाऐंगे।

(A) वायु प्रदूषण बढ़ने से

(B) वायुमंडलीय तापमान बढ़ने से

(C) ध्वनि प्रदूषण बढ़ने से

(D) उपर्युक्त सभी प्रदूषणों को बढ़ने से

Answer ⇒ B

6. ओजोन परत पृथ्वी के धरातल से कितनी ऊँचाई तक पाया जाता है?

(A) 1-50 किलोमीटर तक

(B) 10-50 किलोमीटर तक

(C) 20-80 किलोमीटर तक

(D) 1-100 किलोमीट तक

Answer ⇒ B

7. ओजोन परत का नुकसान निम्नलिखित में से किस गैस के ज्यादा उत्सर्जन से हो रहा है?

(A) ऑक्सीजन गैस

(B) क्लोरीन गैस

(C) हाइड्रोजन गैस

(D) नाइट्रोजन गैस

Answer ⇒ B

8. ओजोन परत के नुकसान से मानव को निम्नलिखित में किस प्रकार के रोग हो सकते हैं?

(A) मस्तिष्क ज्वर रोग

(B) एड्स रोग

(C) त्वचा कैंसर रोग

(D) किडनी संबंधी रोग

Answer ⇒ C

9. क्योटो प्रोटोकॉल पर भारत कब हस्ताक्षर किया?

(A) 1997 में

(B) 1998 में

(C) 2002 में

(D) 2005 में

Answer ⇒ C

10. प्रथम विश्व जलवायु सम्मेलन कहाँ हुआ?

(A) जेनेवा में

(B) वियना में

(C) माँट्रियल में

(D) क्योटो में

Answer ⇒ A


11. बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है?

(A) कोसी नदी को

(B) गंगा नदी को

(C) फल्गु नदी को

(D) गंडक नदी का

Answer ⇒ A

12. पृथ्वी के चारों ओर जैव सक्रियता का पतला आवरण क्या कहलाता है?

(A) वायुमंडल

(B) महासागर

(C) जैवमंडल

(D) समतापमंडल

Answer ⇒ C

13. जल प्रदूषण के जिम्मेदार कारण निम्नलिखित में से कौन है?

(A) मृत जानवर, मलमूत्र कूड़ा करकट, नदी-तालाबों में डाला जाना

(B) आयनिक तथा नाभिकीय ऊर्जा के प्रयोग में नदी के पानी का प्रयोग कर पुनः नदी में बहा देना

(C) औद्योगिक कारखानों के गंदे पानी नदी में बहा देना

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

14. अंतरराष्ट्रीय अणु ऊर्जा अभिकरण की स्थापना कब हुई?

(A) 1956 में

(B) 1957 में

(C) 1958 में

(D) 1959 में

Answer ⇒ B

15. किस कमिटी की रिपोर्ट पर भारत सरकार ने पर्यावरण विभाग स्थापित किया?

(A) तिवारी कमिटी

(B) सिंघवी कमिटी

(C) संथानम कमिटी

(D) स्वर्ण सिंह कमिटी

Answer ⇒ D

16. पर्यावरण पर पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कब हुआ था?

(A) 1972

(B) 1975

(C) 1984

(D) 1995

Answer ⇒ A

17. पर्यावरण और विकास पर होने वाला संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन जाना जाता है

(A) पृथ्वी सम्मेलन

(B) शिखर सम्मेलन

(C) वार्षिक अधिवेशन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

18. पर्यावरण सुरक्षा के लिए सबसे पहला अर्न्तराष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ हुआ? 

(A) रियो डी जेनेरियो

(B) क्योटो

(C) स्टॉकहोम

(D) न्यूर्याक

Answer ⇒ C

19. 1992 में किस शहर में पृथ्वी सम्मेलन हुआ?

(A) क्योटो

(B) रियो  डी जेनेरियो

(C) लंदन

(D) न्यूयार्क

Answer ⇒ B

BSEB Class 12th Political Science Question Answer


 BSEB Intermediate Exam 2022
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
 Class 12th Arts Question  Paper
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here
 7गृह विज्ञान Click Here

 

Leave a Comment